Apne Business Ko Google Par Kaise Dale | Google My Business

Apne Business Ko Google Par Kaise Dale | अपना बिज़नेस गूगल में कैसे डालें Google My Business 2023

दोस्तों क्या आपने हाल ही में कोई बिज़नेस शुरू किया है। Business Google Par Dale. और आप अपने शॉप या ऑफिस में ज्यादा ज्यादा से ग्राहक लाना चाहते है।  तो आपको थोड़ा मेहनत पड़ेगा।  दोस्तों कोई भी बिज़नेस हो अगर आप शुरू करेंगे तो उसमे परिश्रम करना ही पड़ेगा तभी आप सफल होने की उम्मीद कर सकते है।  दोस्तों आज कल आप जानते है की बिज़नेस को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का क्या महत्व है. लोग किसी भी चीज़ के बारे में जानना हो तो घर से बाद में निकलते है।  Google पर पहले सर्च करते है।  ताकि उन्हें उस चीज़ के बारे में पूरी जानकारी हो जाय ताकि वह उसके प्रयोग और सभी प्रकार की जानकारी ले सके. अगर आप कोई सर्विस प्रोवाइडर है जैसे ( रिपेयर सर्विस , लॉण्ड्री सर्विस ) और अन्य जरुरी सेवा प्रदाता है। तब आप उसे बढ़ाने के लिए अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लिस्टिंग और गूगल मैप में अपडेट करके अधिक से अधिक ग्राहक और रेटिंग उत्पन्न कर सकते है। अपना बिज़नेस गूगल में कैसे डालें? अपने बिज़नेस को गूगल में कैसे सबमिट करें? अपने बिज़नेस को गूगल सर्च इंजन में कैसे लाये?

Apne Business Ko Google Par Kaise Dale | अपना बिज़नेस गूगल में कैसे डालें Google My Business 2023
Apne Business Ko Google Par Kaise Dale | अपना बिज़नेस गूगल में कैसे डालें Google My Business 2023

क्या है Online Business Listing?

दोस्तों आइये पहले जानते है की ऑनलाइन लिस्टिंग क्या होती है।  दोस्तों जब हम कोई बिज़नेस स्टार्ट करते है। तो सबसे पहले हम अपने जिलाधिकारी या कलेक्टर से परमिशन लेते है। यानि इसके जरिये हम गवर्मेंट को बताते है की हमने यह बिज़नेस शुरू किया है।  तो उसी तरह उसके अपने बिज़नेस को ऑनलाइन जैसे (गूगल अथवा अन्य साइट पर दिखाने के लिए ) बारे में गूगल में अथवा अन्य वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करके उसको यह बताते है कि हमने यह बिज़नेस शुरू किया है।  तब गूगल हमारे बिज़नेस को ग्राहक की जरुरत के हिसाब से सर्च इंजन में प्रस्तुत करता है। उदाहरण के लिए नीचे दी गयी इमेज का अवलोकन करें। और साथ ही जहाँ आपकी शॉप या ऑफिस होगी वहां का लोकेशन अपडेट करके आप अपनी ऑफिस या शॉप की लोकेशन गूगल मैप में दिखा सकते है।  इससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपकी ऑफिस या शॉप पर विजिट करेंगे जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट होगा।

 

 

क्या इसके लिए पैसा देना होगा ?   

                                            

दोस्तों अब हमारे मन में सबसे बड़ा सवाल यह आता है की गूगल इतनी सारी सुविधाएं दे रहा है तो क्या वो इसके लिए कोई पैसा लेता है और लेता भी है तो कितना लेता होगा? तो दोस्तों आप जान लीजिये की गूगल आपसे इसके लिए कोई पैसा नहीं लेता हैं। यानि आपको इसके लिए कोई भी किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना है। यह बिलकुल फ्री ऑफ़ कॉस्ट हैं।

Google और किस किस वेबसाइट अथवा Search Engine में Listing कर सकते है?

दोस्तों वैसे तो विश्व में तक़रीबन 206 सर्च इंजन है।  जिसमे गूगल नंबर वन पर है।  यानि आप गूगल में लिस्टिंग कर देते है आपकी लिस्टिंग सभी सर्च इंजन में दिखने की सम्भवना रहती है।  इसके अलावा आप ( फेसबुक , टविटर , इंस्टाग्राम ) आदि पर अपना ऑफिस के नाम से पेज बनाकर लिस्टिंग कर सकते हैं।

Google में Listing करने के लिए किस किस चीज़ की आवश्यकता होती है?  क्या कोई डॉक्यूमेंट भी लगेगा? दोस्तों हमारे मन एक सवाल यह भी आता है की गूगल में लिस्टिंग करने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होगी। क्या कोई कागजात भी लगेगा। तो दोस्तों आपको गूगल आपसे लिस्टिंग के लिए किसी भी प्रकार का कोई कागज या कोई आईडी कार्ड की मांग नहीं करता है।  वह आपके एड्रेस को अपने पोस्टकार्ड के जरिये खुद ही वेरीफाई करता है।  वह आपके रजिस्टर्ड किये एड्रेस ओर एक पोस्ट कार्ड डाक के द्वारा भेजता है।  जिसमे पांच नंबर की OTP होती है।  जिसे आप अपने बिज़नेस अकाउंट में डालकर अपना एड्रेस वेरीफाई कर सकते हैं। इसके आपकी लिस्टिंग सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड हो जाएगी।

https://mysolutionhindi.com/how-to-verify-google-my-business-in-2022/

Google में आपकी Listing कैसे करें?

दोस्तों आशा करता हूँ आपका सारा डाउट क्लियर हो गया होगा अब मैं आपको बताऊंगा की आप अपने बिज़नेस की लिस्टिंग गूगल में कैसे करेंगे? सबसे पहले आप  Google My Business  पर क्लिक कर दीजिये। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी।  क्योकि आपका पहले आपका कोई अकाउंट नहीं है इसलिए आप पहली नयी बार लिस्टिंग करेंगे। तो आप Manage Now पर कर दीजिये

अब आपके सामने नयी विंडो खुलेगी जहाँ आपसे आपकी ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करने को कहा जायेगा। वहां आप अपना जीमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लीजिये।
लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगा। क्योकि आप पहली बार लिस्टिंग कर रहे है इसलिए आप Add your Business to Google पर क्लिक दीजिये।

अब आपके सामने एक नयी विंडो खुलेगी उसमे आपसे आपके बिज़नेस का नाम पूछा जाएगा। उसमे आप  का नाम डाल ( जो भी आपकी शॉप इस ऑफिस का नाम हो ) उसे डाल दीजिये। और Next बटन पर क्लिक कर दीजिये  ( उदाहरण के लिए इमेज देखिये ) Business Google Par Dale

अगले विंडो में आपसे आपकी बिज़नेस की केटेगरी पूछी जाएगी तो आप अपनी बिज़नेस की केटेगरी डाल दीजिये। ( जैसे Television Repair ) और Next कर दीजिये ( उदाहरण के लिए इमेज देखिये )

अगले विंडो मे आपसे पूछा जायेगा की क्या ( क्या आप कोई ऐसा स्थान जोड़ना चाहते हैं जिसे ग्राहक स्टोर या कार्यालय की तरह देख सकते हैं? ) तो यदि आप चाहते  है की कस्टमर आपके ऑफिस या शॉप पर भी आये तो Yes कर दे अन्यथा No कर दीजिये। Next कर दीजिये  ( उदाहरण के लिए इमेज देखिये )

https://mysolutionhindi.com/how-to-earn-money-online-in-hindi/

अब अगला पेज ओपन होगा वह आपसे आपके ऑफिस का सही एड्रेस पूछा जायेगा इस ऑप्शन को आपको सही सही भरना है। ( क्योकि आपके इसी दिए गए एड्रेस को वेरीफाई करने के लिए इसी पर गूगल , वेरिफिकेशन पोस्टकार्ड भेजेगा। अगर ये गलत होगा तो एड्रेस वेरीफाई नहीं हो पायेगा। ) Next कर दीजिये ( उदाहरण के लिए इमेज देखिये )

अब अगले विंडो में आपसे आपके ऑफिस की लोकेशन शेयर करने को कहा जायेगा। ( क्योकि आपकी यही लोकेशन Google Map में अपडेट होगी जो मैप में दिखाई देगी जिसे फॉलो करते हुए कस्टमर आपके ऑफिस तक पहुंच सकेंगे ) अब आप लोकेशन के लोगो पर क्लिक कर दीजिये और लोकेशन सर्विस को परमिशन दीजिये ताकि मैप आपकी लोकेशन का पता लगा सके। Next कर दीजिये ( उदाहरण के लिए इमेज देखिये )

अब अगले विंडो खुलेगी अब यहाँ आपसे पूछेगा की क्या आप अपनी सर्विस अपने ऑफिस के अलावा किसी अन्य एड्रेस पर भी प्रदान करते हैं? तो यदि आप किसी अन्य किसी एड्रेस पर भी अपनी सर्विस देते है तो Yes करें अन्यथा No पर क्लिक कर दें। और Next कर दीजिये ( उदाहरण के लिए इमेज देखिये )

https://mysolutionhindi.com/how-to-earn-money-online-in-hindi/

अब अगला पेज ओपन होगा उसमे आपसे आपकी कांटेक्ट डिटेल्स पूछी जाएगी जैसे ( फ़ोन नंबर आदि ) अब आप फर्स्ट ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर देंगे तथा दूसरे में आपको तीन अन्य ऑप्शन मिलेंगे। अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो आप नंबर वन ऑप्शन सेलेक्ट करके उसमे भर सकते है।  अगर आपको वेबसाइट की कोई आवश्यकता नहीं है तो सेकेंड नंबर ऑप्शन सेलेक्ट कर लीजिये। अगर आपको वेबसाइट की आवश्यकता है तो तीसरे ऑप्शन सेलेक्ट करके मनपसंद वेबसाइट सेलेक्ट कर सकते है। और Next कर दीजिये ( उदाहरण के लिए इमेज देखिये )

अब आपका सेटअप कम्पलीट हो चूका है अब आपजे शामे नई विंडो खुलेगी उसमे आपको Finish पर दीजिये। ( उदाहरण के लिए इमेज देखिये )

अब अगला पेज ओपन होगा ( उसमे आपसे सिर्फ आपसे इतना पूछा जायेगा की जो पोस्टकार्ड वह आपको भेजेंगे वह किसके नाम पर भेजे ) तो आप Contact नाम के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये और अपना नाम भर दीजिये और मेल कर दीजिये। और अगली विंडो खुलेगी वह आपको कुछ नहीं करना है बस Continue पर क्लिक दीजिये अब आपका सेटअप पूर्ण हो चूका है. Apne Business Ko Google Par Kaise Dale

                                                Image -1


                                             Image -2

                                            Image -3


अब आपको 12 से 14 दिन तक प्रतीक्षा करना हैं।  क्योकि यह पोस्ट कार्ड आने में समय लग सकता है।  पोस्ट कार्ड आने के बाद अपना डैशबोर्ड ओपन करके , पोस्ट कार्ड में दिए वेरिफिकेशन कोड को एंटर करके वेरीफाई कर दीजिये। फिर आपका लिस्टिंग गूगल सर्च इंजन में दिखने लगेगी और आपकी लोकेशन गूगल मैप में। Apne Business Ko Google Par Kaise Dale

आशा करता हूँ दोस्तों की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से संतुष्ट होंगे, यदि हाँ तो कमैंट्स में अपनी राय दीजिये। किसी भी टाइप की सहायता के लिए कमैंट्स या हमें मेल करें आपको तुरंत रिप्लाई मिलेगा।        धन्यवाद 

2 thoughts on “Apne Business Ko Google Par Kaise Dale | अपना बिज़नेस गूगल में कैसे डालें Google My Business 2023”

Leave a Comment