दोस्तों आजकल डिजिटल इंडिया का जमाना है। पहले लोग जहाँ कोई भी काम करवाने के लिए दफ्तरों एवं साइबर कैफे के चक्कर लगाते थे। वही अब अपने फ़ोन से घर/ऑफिस में बैठे कोई भी ऑनलाइन काम हो कर सकते है। चाहे बस, ट्रैन, फ्लाइट का टिकट निकलना हो या जॉब के लिए फॉर्म भरना या ऑनलाइन देश विदेश में पैसे भेजना। यहाँ तक की आप अपने बैंक अकाउंट खोल सकते है ऑनलाइन KYC के साथ साथ अब घर/ऑफिस में बैठे पैसे का लेन देन भी हो जाता है। और वह भी कुछ चंद मिनटों में। आज हम सीखेंगे की कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ट्रैन का टिकट निकाल सकते है। How To Book Train Tickets Online in 2023 | Online Train Ticket Kaise Book Karen in Hindi | 2022 में Online Train Ticket कैसे बुक करें? वह भी बिना कोई कमिशन या ब्रोकर चार्ज दिए हुए। तो चलिए समझते है Online Train Ticket बुक करने का आसान तरीका।
how to book train tickets online in 2023, online train ticket kaise book kare in Hindi how to book train tickets online in 2023 |
Online Train Ticket Kaise Book Karen in Hindi
दोस्तों जैसा की आप सब जानते है। की पहले ट्रैन टिकट ( चाहे रिजर्वेसन यानि आरक्षित हो या चालू यानि अनारक्षित ) को बुक करने के लिए स्टेशन पर जाकर लम्बी लम्बी लाइन लगानी पड़ती थी। कभी कभी तो एक टिकट के लिए दो दो दिन लग जाया करता था। और ऊपर से स्टेशन पर दलालों का बोलबाला रहता था। यह 500/- का टिकट यात्रियों की मज़बूरी का फायदा उठाकर 1500/- से 2000/- में बेंचा करते थे। यात्रियों की इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने 27 September 1999 को IRCTC यानि (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) की स्थापना की जो आपको ऑनलाइन घर बैठे ट्रैन टिकट की उपलब्धता, टिकट की वास्तविक कीमत और टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करती है। यहाँ तक की आप यहाँ से हर श्रेणी के टिकट और तत्काल टिकट भी निकल सकते है। और आपसे यह किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेती है। अब आपके मन मैं कई सवाल आ रहे होंगे जिनके जवाब हम नीचे स्टेप बाई स्टेप समझेंगे। तो चलिए आज हम समझते है की आप घर बैठे ट्रेन टिकट कैसे बुक कर सकते है।
Q. क्या IRCTC के टिकट भारतीय रेलवे की ट्रेनों में मान्य होंगे?
Ans. हाँ। क्योकिं IRCTC की स्थापना Ministry of Railways ने ही 27 September 1999 को किया था। इसलिए IRCTC के टिकट भारतीय रेलवे की सभी ट्रेनों में मान्य होंगे।
Q. क्या IRCTC में टिकट बुक करते समय कोई सरकारी दस्तावेज (Government Documents) देना पड़ता है?
Ans. जी नहीं। टिकट बुक करते समय कोई भी सरकारी दस्तावेज (Government Documents) नहीं देना पड़ता है। किन्तु जब TT ( टीटी ) ट्रैन में आपका टिकट चेक करता है। तब वह यह सत्यापित करने के लिए की आप अपने टिकट पर यात्रा कर रहे है या किसी और के इसलिए वह आपसे कोई एक Government ID ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड ) आदि मांगता है। ताकि PNR लिस्ट में दर्ज आपके नाम से मिलाकर कन्फर्म कर सकते की जिस सीट पर आप यात्रा कर रहे है। वह आपकी ही है।
Q. क्या IRCTC में टिकट की कीमत विंडो (खिड़की) से मिलने वाले टिकट की तुलना में ज्यादा होती है। यदि हाँ तो कितना अधिक चार्ज लगता है?
Ans. IRCTC में मिलने वाले टिकट की कीमत और विंडो (खिड़की) से मिलने वाले टिकट की कीमतों में अंतर तो रहता है। लेकिन वह भी नाम मात्रा का। जैसे विंडो (खिड़की) से आपको अगर 550/- में टिकट मिल रहा है तो वही टिकट आपको IRCTC में भी 550/- का ही मिलेगा। हाँ आपको ट्रांसक्शन चार्ज लग सकता है। क्योकि विंडो (खिड़की) से आप टिकट का भुगतान कैश में करते है। जबकि IRCTC में आपको ऑनलाइन भुगतान ( जैसे – क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, Paytm व् अन्य ऑनलाइन भुगतान प्रारूप ) का विकल्प दिया जाता है। जिसमे आपसे पांच या दस रुपये ट्रांसक्शन चार्ज लिया जाता है। और अन्य कोई चार्ज नहीं लगता है।
दोस्तों आशा है आपके सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। चलिए अब हम सीखते है की 2023 Mein Online Train Ticket Kaise Book Karen.
- सबसे पहले आपको आपको अपने लैपटॉप या मोबाइल में Google Chrome Browser को ओपन कर लेना है। Indian Railway Catering and Tourism Corporation की आधिकारिक वेबसाइट IRCTC.COM पर Visite करें। अन्यथा Book Train Tickets Online करें।
- अब आपके सामने IRCTC की वेबसाइट खुल जाएगी। आपको उपर Login के ऑप्शन पर क्लिक करें। हुए अपनी IRCTC की आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
उदाहरण के लिए ऊपर दी गयी इमेज का अवलोकन करें। |
( नोट: यदि आपका पहले से IRCTC अकाउंट नहीं है तो आपको अकाउंट बनाना होगा। निशुल्क IRCTC अकाउंट बनाने के लिए इस आर्टिकल का अवलोकन करें )
- अब नीचे सर्च बॉक्स में आपको BOOK TICKET का फॉर्म दिखेगा। अब आपको From में उस स्टेशन का नाम या कोड डालना है। जहाँ से आपकी यात्रा प्रारम्भ होने वाली है और To में उस स्टेशन का नाम या कोड डालना है। जहाँ आपको उतरना है। और अब आपको डेट सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको सर्च कर देना है। आपके स्टार्टिंग यात्रा से लास्ट स्टेशन तक की जितनी भी ट्रैन उस दिन जाने वाली रहेंगी आपको सभी की लिस्ट दिख जाएगी। आप अपने पसंद और सुविधा के अनुसार टाइम और टिकट का मूल्य देखकर टिकट बुक कर सकते है।
- अब आपको जिस ट्रैन का टिकट चाहिए उसके नीचे Book Now के ऑप्शन पर क्लिक करें। और Agree पर क्लिक करें।
उदाहरण के लिए ऊपर दी गयी इमेज का अवलोकन करें। |
- अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी उसमे आपको आपकी डिटेल्स ( पैसेंजर नाम, उम्र, भरना और Gender सीट का चुनाव करना है। यदि आपके साथ कोई और भी यात्रा करने वाला है। तो + Add Passenger के ऑप्शन पर क्लिक करके उसका भी डिटेल्स भर दें। और नीचे अपना फ़ोन नंबर भर दीजिये।
उदाहरण के लिए ऊपर दी गयी इमेज का अवलोकन करें। |
- अब अगले विंडो में आपको कैप्चा भरने का ऑप्शन दिखेगा आपको भर देना है। लेकिन इसके पहले आपको एक अपने भरे हुए डिटेल्स का मुआयना कर लेना है। क्योकि टिकट बुक होने के बाद कोई भी बदलाव संभव नहीं होता है।
- अब अगले विंडो में आपको भुगतान मोड ( Payment Methud ) का चुनाव करने को कहा जायेगा। आपको हमेशा पहले वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने को बोला जायेगा।
उदाहरण के लिए ऊपर दी गयी इमेज का अवलोकन करें। |
- अब आप Payment पेज पर आ जायेंगे। अब आप अपनी सुविधा अनुसार ( क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, Paytm व् अन्य ऑनलाइन भुगतान प्रारूपों द्वारा ) अपना पेमेंट कर सकते है। आप जैसे ही पेमेंट करेंगे आपको तुरंत रेलवे की वेबसाइट पर वापस भेज दिया जायेगा। और आपका टिकट बुक हो जायेगा। जिसे आप My Transaction के Booked Ticket History में जाकर देख सकते है। और वहां से अपना टिकट डाउनलोड कर सकते है।
उदाहरण के लिए ऊपर दी गयी इमेज का अवलोकन करें। |
दोस्तों आशा करता हूँ क्या आर्टिकल How To Book Train Tickets Online in 2023 आपको पसंद आया होगा। यदि आपके मन में कोई सवाल है तो कमैंट्स में लिखिए आपको रिप्लाई जरूर मिलेगा। धन्यवाद।
order prednisone 100g online without prescription: order Prednisone – prednisone tablets
where can i buy amoxicillin over the counter uk: buy amoxicillin – amoxicillin 500 mg capsule