How To Install Software in Any LED TV : LED TV में Software Install

LED TV में Software Install करने के 3 Best तरीके। How To Install Software in Any LED TV

LED TV में Software Install करने के 3 Best तरीके

Introduction  –  दोस्तों आज के समय में Television हर किसी के घर में है। और बात करें Television के जनरेशन की तो लकड़ी के बने बॉक्स में ब्लैक एंड वाइट पिक्चर के साथ शुरुआत होने वाले टेलीविज़न की पीढ़ी दर पीढ़ी विकास होता गया। जो की आज स्मार्ट टीवी , Android टीवी , 4K टीवी , और Ultra 4K टीवी तक पहुँच गया है। दोस्तों टीवी का चाहे बॉक्स हो या स्मार्ट 4K सभी एक पार्ट्स कॉमन और बहुत महत्वपूर्ण होता है। और वह है – टीवी का सॉफ्टवेयर। सॉफ्टवेयर को आप टीवी की आत्मा बोल सकते है। दोस्तों आज LCD और LED टीवी में सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें। या फिर LCD और LED टीवी में Software Install कैसे करें। यह सवाल हर किसी के पास है। तो आज हम सीखेंगे LED TV में Software Install करने के 3 Best तरीके। जिसकी मदद से आप अपने टीवी में नया सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर पाएंगे। और अगर अपडेट आया है। तो अपडेट भी कर पाएंगे। तो चलिए आज का टुटोरिअल शुरू करते है।

how-to-install-software-in-led-tv, software-free-download
how-to-install-software-in-led-tv

 

Old Normal TV को स्मार्ट TV कैसे बनाये Click Here

सॉफ्टवेयर क्या है? ( What is software? )

दोस्तों सॉफ्टवेयर एक प्रोग्राम होता है। जो अलग अलग हार्डवेयर सिस्टम के साथ मिलकर काम करता है। जैसे कंप्यूटर में विंडो सॉफ्टवेयर , मोबाइल में जावा सॉफ्टवेयर , और नार्मल या स्मार्ट LED टीवी में भी जावा सॉफ्टवेयर होता है। सॉफ्टवेयर को आप एक उदाहरण की मदद से समझ सकते है। जैसे – हार्डवेयर एक शरीर है। और सॉफ्टवेयर उसकी आत्मा है। सॉफ्टवेयर के बिना हार्डवेयर एक मृत शरीर के सामान है। इसलिए जैसे शरीर में कोई समस्या आने पर हम दवा लेते है। वैसे ही सॉफ्टवेयर में कोई समस्या ( जैसे वायरस , प्रोडक्ट का हैंग होना, स्लो चलना आदि ) आने पर उसका कंपनियां उसका समाधान करके आपको अपडेट भेज देती है। जिसे आपका सिस्टम अपडेट स्वयं कर सकता है।

Software Install और Software अपडेट में क्या अंतर है।

दोस्तों Software Install और Software अपडेट में कुछ भिन्नताएं ( Differences ) पाएं जाती है। जो नीचे लिस्ट में निम्लिखित है।
  • सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किसी टीवी Manufacture टीवी में किया जाता है। जबकि Software अपडेट हमेशा एक्टिवेट टीवी में आता है।
  • सॉफ्टवेयर इनस्टॉल मैनुअल होता है। इसके लिए दूसरे डिवाइस ( जैसे लैपटॉप या कंप्यूटर , पैन ड्राइव , VGA प्रोग्रामर या VGA एडॉप्टर ) की सहायता से होता है। जबकि सॉफ्टवेयर अपडेट करने में आपकी LED टीवी खुद सक्षम होती है। बस आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है।
  • किसी भी टीवी में दोबारा सॉफ्टवेयर तभी इनस्टॉल किया जाता है। जब पहला सॉफ्टवेयर Corrupt हो जाता है। लेकिन सॉफ्टवेयर अपडेट की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है।

सॉफ्टवेयर अपडेट क्यों आता है। ( Why a software update comes )

दोस्तों LED टीवी सॉफ्टवेयर अक्सर अक्सर दो कारणों से आता है।

  1. जब आपकी टीवी में कोई प्रॉब्लम जैसे – ( जैसे – टीवी में वायरस आ जाना , प्रोडक्ट का हैंग होना, स्लो चलना , जरूर साइबर सुरक्षा आदि ) जैसी कोई समस्या आती है। तब कंपनी आटोमेटिक उस प्रॉब्लम को सॉल्व करके आपके टीवी में अपडेट भेज देती है। जिसे अपडेट कर लेने के बाद टीवी की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है।
  2. जब कंपनी कोई नया फीचर लांच करती है। तब भी वह आपकी टीवी में अपडेट भेज देती है। जिसे अपडेट कर लेने के बाद आपकी टीवी में वह फीचर्स आ जाते है।

किसी भी टीवी में सॉफ्टवेयर कैसे अपडेट करें। ( How to update software in any TV )

दोस्तों किसी भी स्मार्ट टीवी में सॉफ्टवेयर अपडेट करना बहुत आसान है। फिर आपकी टीवी चाहे जिस भी कंपनी की हो। अपनी टीवी में सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए निम्नलिखित इंस्ट्रक्शन को फॉलो कीजिये।

  • सबसे पहले अपनी LED स्मार्ट टीवी को पावर ( इलेक्ट्रिक बोर्ड ) से कनेक्ट कीजिये। और टीवी का रिमोट लेकर टीवी को ऑन कीजिये।
  • बाद Home बटन Menu सेक्शन में में जाइये। वहां से Setting के ऑप्शन में जाइये।
  • Setting के ऑप्शन में जाने के बाद आपको वहां About का ऑप्शन मिलेगा। उसपर क्लिक कीजिये।
  • अब अगले विंडो में Check Software Update का ऑप्शन मिलेगा। उसपर क्लिक कीजिये।
  • क्लिक करने के बाद ( यदि सॉफ्टवेयर अपडेट आया होगा ) तो वहां Download Software का ऑप्शन आ जायेगा। आपको Download Software के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। और सॉफ्टवेयर के Download होने तक आपको प्रतीक्षा करनी है।
  • 100% डाउनलोड होने के बाद वहां Update Software का ऑप्शन आ जायेगा। आपको Update Software के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपका सॉफ्टवेयर अपडेट होने का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा। जिसमे कुछ समय लग सकता है। जैसे 15 मिनट से आधा घंटा। 100% अपडेट होने के बाद आपकी टीवी आटोमेटिक रीस्टार्ट होकर ऑन हो जाएगी। फिर आप उसे Use कर पाएंगे।
led-tv-software-update-in-mi-tv
How To Install Software in Any LED TV

उदाहरण के लिए इमेज का अवलोकन करें।

किसी भी टीवी में सॉफ्टवेयर कैसे इनस्टॉल करें। ( How to install software in any TV )

दोस्तों आइये अब समझते है की। LED टीवी में सॉफ्टवेयर कैसे इनस्टॉल करें। इसके लिए आपको कुछ टूल्स जैसे ( एक लैपटॉप या कंप्यूटर , पैन ड्राइव , VGA प्रोग्रामर या VGA एडॉप्टर ) आदि की जरुरत पड़ती है। आप जिस टीवी में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना चाहते है। उसका सॉफ्टवेयर ( New Updated Version ) आपके पास। Bin फाइल में होना चाहिए। अगर आपके पास सॉफ्टवेयर नहीं है। तो नीचे दिए Download All Software के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये। और अपने टीवी के Motherboard का नंबर डालकर उसका सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लीजिये। क्योंकि डाउनलोड किया हुआ सॉफ्टवेयर हमेशा। . Zip या Rar फाइल में होता है। और टीवी में इनस्टॉल करने के लिए आपको चाहिए Bin फाइल में। इसलिए सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद ( WinRAR या WinZip ) सॉफ्टवेयर की मदद से Extract कीजिये। और Bin फाइल को कॉपी करके अलग Folder में रख लीजिये।

          DOWNLOAD ALL LED LCD TV SOFTWARE

How To Install Software in Any LED TV
How To Install Software in Any LED TV

उदाहरण के लिए इमेज का अवलोकन करें।

 

अब आपको चेक करना होगा की आपकी टीवी में सॉफ्टवेयर किस Methud से इनस्टॉल होगा। ( पैन ड्राइव से , VGA प्रोग्रामर से , या फिर VGA एडॉप्टर से )

अब सवाल आता है की , हम पता कैसे लगाए की – टीवी में सॉफ्टवेयर किस Methud से इनस्टॉल होगा। तो यह पता करना एक कठिन काम है। आम व्यक्ति यह पता नहीं कर सकता है। इसको केवल एक्सपर्ट टेकनीशियन या इंजीनियर ही पता कर सकता है। लेकिन आप चिंता मत कीजिये। हमारे पास इसका भी समाधान है। हम आपको LED TV में Software Install करने के 3 Best तरीके बताएँगे। जिसमे से कोई एक आपकी टीवी में काम कर जायेगा। नीचे Software Install करने के सभी तरीके निम्लिखित है।

1. पेन ड्राइव द्वारा। 

दोस्तों पेन ड्राइव द्वारा Software Install करने का तरीका सबसे आसान और बेस्ट है। यह लगभग 80% टीवी में काम करता है। और लगभग आजकल आने वाली 99%  टीवी में पेन ड्राइव से ही सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होता है।

– सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको एक खाली पेन ड्राइव लेना है। और उसे लैपटॉप या कंप्यूटर में लगाकर उस सॉफ्टवेयर ( जिसको आपने एक्सट्रेक्ट करके अलग फोल्डर में रखा हुआ है। ) को पेन ड्राइव में कॉपी कर लीजिये।

( नोट – ध्यान रहे उस पेन ड्राइव में सॉफ्टवेयर के अतिरिक्त कोई फाइल नहीं होनी चाहिए। अन्यथा टीवी में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं होगा। इसलिए सॉफ्टवेयर को कॉपी करने से पहले पेन ड्राइव को फॉर्मेट कर लीजिये। फिर उसमे सॉफ्टवेयर रखें। )

Top 10 Important Software for Laptop or Computer in 2022 | PC Ke Liye 10 Best Software 2021 Mein

– अब इसके बाद पेन ड्राइव को अपने टीवी के USB पोर्ट में इंसर्ट कर दीजिये। और 20 सेकेंड प्रतीक्षा कीजिये। उसके बाद आपकी टीवी ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर को डिटेक्ट कर लेगी और सॉफ्टवेयर अपलोड होने लगेगा। आपको कुछ नहीं करना बस आपकी टीवी को छोड़ देना है। 100% इनस्टॉल होने के बाद आपकी टीवी आटोमेटिक ऑन हो जाएगी।

How To Install Software in Any LED TV
How To Install Software in Any LED TV

2. VGA प्रोग्रामर

टीवी में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के लिए दूसरा तरीका है RT809F का VGA ( Video Graphics Array ) प्रोग्रामर। दोस्तों VGA प्रोग्रामर एक डिवाइस होता है। जिसकी मदद से टीवी में सॉफ्टवेयर में इनस्टॉल किया जाता है। VGA प्रोग्रामर से सॉफ्टवेयर की मदद से सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के लिए निम्नलिखित सुझावों को फॉलो कीजिये।

1. सबसे पहले RT809F VGA प्रोग्रामर को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर और टीवी से कनेक्ट कीजिये ( नोट – लैपटॉप या कंप्यूटर में USB और टीवी में VGA कनेक्टर लगेगा )

How To Install Software in Any LED TV
How To Install Software in Any LED TV

 

How To Install Software in Any LED TV
How To Install Software in Any LED TV

 

How To Install Software in Any LED TV
How To Install Software in Any LED TV

2. इसके बाद RT809F- का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में ओपन कीजिये। ( नोट – RT809F- का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर आपको तब मिलता है जब आप नया RT809F का VGA ( Video Graphics Array ) प्रोग्रामर को खरीदते है। और आप इस सॉफ्टवेयर को गूगल से भी डाउनलोड कर सकते है। )

इसके बाद आपको सॉफ्टवेयर में बाएं साइड ऊपर Read का ऑप्शन दिखेगा। आपको उसपर क्लिक कर देना है। इसके बाद RT809F VGA प्रोग्रामर आपके टीवी के मदरबोर्ड में मौजूद EMMC ( Embedded Multi-Media Controller ) IC के डाटा को Read कर लेगा। लेकिन आपको उसे छठवें नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करके Erase कर देना है। क्योंकि आपका पहले का सॉफ्टवेयर डैमेज हो गया है। अब आपको तीसरे नंबर के ऑप्शन Open पर क्लिक करके वह सॉफ्टवेयर सेलेक्ट कर लेना है। जिसको आपने एक्सट्रेक्ट करके अलग फोल्डर में रखा हुआ था। अब सेलेक्ट करते ही VGA ( Video Graphics Array ) प्रोग्रामर उसे डिटेक्ट कर लेगा और आपकी टीवी में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर देगा। 100% इनस्टॉल होने के बाद आपकी टीवी आटोमेटिक ऑन हो जाएगी।

How To Install Software in Any LED TV
How To Install Software in Any LED TV

3. VGA एडॉप्टर

टीवी में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के लिए तीसरा तरीका है RT809F का VGA ( Video Graphics Array ) एडॉप्टर सिस्टम। ( इसका प्रयोग तब होता है जब आपकी टीवी के मदरबोर्ड में EMMC ( Embedded Multi-Media Controller ) IC तो होती है। लेकिन उसमे VGA कनेक्टर नहीं लगा रहता है। ऐसी स्थिति में आपको अपने टीवी के मदरबोर्ड में से EMMC ( Embedded Multi-Media Controller ) IC को आयरन की सहायता से निकलना होगा। और VGA एडॉप्टर में इंसर्ट करना होगा। इसके बाद VGA एडॉप्टर को RT809F का VGA ( Video Graphics Array ) प्रोग्रामर के जरिये उपरोक्त दूसरे नंबर के Same to Same इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके इनस्टॉल करना होगा। 100% इनस्टॉल होने के बाद आपकी टीवी आटोमेटिक ऑन हो जाएगी। इसके बाद आप मनोरंजन का लुफ्त उठा सकेंगे। बिना किसी ब्रेक के।

How To Install Software in Any LED TV
How To Install Software in Any LED TV

तो आशा करता हूँ दोस्तों यह आर्टिकल How To Install Software in Any LED TV आपको काफी पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सवाल है , तो कमैंट्स में लिखिए हम आपको जवाब अवश्य देंगे। और ऐसे ही आर्टिकल पाने के लिए हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद। 

2 thoughts on “LED TV में Software Install करने के 3 Best तरीके। How To Install Software in Any LED TV”

Leave a Comment