E Pass Ke Liye Kaise Apply Kare Online | Lockdown में घर बैठे E-Pass के लिए आवेदन करें, सिर्फ 5 मिनट में : Web insights

E Pass Ke Liye Kaise Apply Kare Online | Lockdown में घर बैठे E-Pass के लिए आवेदन करें, सिर्फ 5 मिनट में

E-Pass Apply Online in 5 Minute

LOCKDOWN  की वजह से घर में बैठे हैं? और बहुत ही जरूरी काम है और घर से निकलना है लेकिन पास नहीं है जाने के तब क्या करें? 
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ Suraj Pandey और आप देख रहे हैं SKP TECHNICAL दोस्तों आज हम सीखेंगे की घर बैठे अपने लैपटॉप या मोबाइल फोन से किस तरह हम E-Pass के लिए आवेदन कर सकते हैं. वह भी अपने घर मे बैठे हुए. तो चलिए शुरू करते हैं.

क्या है E-Pass?

दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि वैश्विक महामारी Corona (Covid-19) की वजह से सम्पूर्ण भारत में लॉक डाउन किया गया है यानी सभी प्रकार की गतिविधियों जैसे (ट्रेन, बस मेट्रो, शॉपिंग मॉल, होटल, लाज, शॉप आदि) पर अस्थाई रोक लगा दी गई है. ऐसी स्थिति में कोई भी व्यक्ति बिना वजह के घर से बाहर नहीं निकल सकता है. लेकिन कुछ विशेष लोगों को घर से निकलने की अनुमति है. जैसे (डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, सफाईकर्मी, आवश्यक सेवा प्रदाता, पुलिस, आर्मी) आदि अथवा जिनके पास राज्य व केंद्र की पुलिस विभाग से प्राप्त E-Pass है. सिर्फ उन्हें ही जाने की अनुमति होगी.


E Pass Ke Liye Kaise Apply Kare



E-Pass के लिए कौन कौन apply कर सकता है?


दोस्तों E-Pass हर व्यक्ति के लिए नहीं है वह सिर्फ उनके लिए है जो डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, आवश्यक सेवा प्रदाता, सफाईकर्मी इत्यादि को मिलेगा. लेकिन अगर आपको कहीं बहुत अधिक जरूरी काम से बाहर जाना हैं तब आप भी E-Pass के लिए आवेदन कर सकते हैं.

E-Pass के लिए आवेदन करने लिये कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्कता पड़ेगी?


दोस्तों E-Pass आवेदन के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्कता होगी जैसे आपको आवश्यक सेवा प्रदाता हैं तो आपको अपनी दुकान या मॉल का लाइसेन्स सर्टिफिकेट (जो कि राज्य सरकार, महानगर पालिका, या केंद्र सरकार) द्वारा जारी किया गया हो, अगर आप मेडिकल (डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ) से संबंधित है तो आपको अपनी वैध ID कार्ड, और मेडिकल सर्टिफिकेट Upload करना होगा. और एक फोटो (मोबाइल फोन से खींच सकते हैं) अपलोड करनी होगी.


E-Pass के लिए आवेदन कैसे करें?


दोस्तों E-Pass के आवेदन के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं. और पास भी आपको ऑनलाइन ही मिल जाएगा. तो चलिए शुरू करते हैं

सबसे पहले आप Apply for E-Pass पर click करे. इसके बाद आपके सामने एक New वेबसाइट ओपन होगी इनवेस्ट इंडिया नाम से. नीचे दिए गए image की तरह उसका इंटरफेस होगा. आपको थोड़ा scroll करके नीचे की तरफ जाएंगे तो आपके सामने इंडिया से सभी states (राज्य) के नाम आ जाएंगे और सभी राज्यों के सामने Apply Now का button होगा कुछ इस प्रकार से.

Image No.2



अब आप जिस राज्य के लिए E-Pass चाहते हैं उसके सामने लिखे Apply Here पर क्लिक करें. अब आपको उस राज्य की official website या पुलिस विभाग की official वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा. जैसे कि मैं महाराष्ट्र से हूं. और मुझे मुंबई से नवीं मुंबई तक के लिए पास चाहिए तो मैं अब Apply करूंगा. उस website के open होते ही आपके सामने दो option आयेंगे 

                           1. Apply for a new pass                                               2. Download Pass 



तो अभी तक आपने Apply किया नहीं है तो आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने एक विंडो open होगी. उसमे लिखा होगा कि क्या आप अपने राज्य से बाहर जाना चाहते हैं. तो यदि आप अपने राज्य से बाहर जाना चाहते हैं तो Yes करें अन्यथा No कर दें. 



अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा आपको इसे भरना है इसमे आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है जो आपसे पूछी जाएगी (नोट – जिस कॉलम में  * लगा हो उसे भरना जरूरी होता है) अब आप अपनी सारी जानकारी जैसे

1.अपना पुलिस स्टेशन सिलेक्ट करें.
2 अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, गाड़ी नंबर भरें, और गाड़ी प्रकार (4 व्हीलर or 2 व्हीलर) सिलेक्ट करें. 
3. आपको कहा से जाना हैं जिला/राज्य सिलेक्ट करे, जिस राज्य या जिले में जाना है वह सिलेक्ट करें.
4. अपना address डालें, आपके साथ और कोई और जाएगा तो कितने लोग हैं यह सिलेक्ट करें
5. कब से कब के लिए पास चाहिए वह डेट सिलेक्ट करें.
6. क्या आप containment zone में हैं ( यदि हाँ तो Yes अथवा No select करें)
7. क्या आप जहां जा रहे हैं वहा से वापस भी आयेंगे (यदि हाँ तो Yes अथवा No select करें)




  • Last में आप अपना फोटो और उपरोक्त बताये गये डॉक्यूमेंट (जो आपके पास मौजूद हो) उसे अपलोड करें. और Submit कर दे. अब आपका Application successfully submit हो चुका है, आपको एक टोकन No. मिलेगा use note करके रख लीजिए. फिर आपके Account का verification होगा अगर आपका application eligible होता है तो आपको तत्काल E-Pass उपलब्ध करा दिया जायेगा

  • अपने E-Pass Application का Status check करें




आशा करता हूं दोस्तों आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से पूरी तरह संतुष्ट होंगे. किसी प्रकार की कोई जानकारी या हेल्प चाहिए तो comments या Mail करें आपको तुरंत reply मिलेगा और ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए ईमेल ID से Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

3 thoughts on “E Pass Ke Liye Kaise Apply Kare Online | Lockdown में घर बैठे E-Pass के लिए आवेदन करें, सिर्फ 5 मिनट में”

  1. Fantastic perspective! The points you made are thought-provoking. For more information, I found this resource useful: FIND OUT MORE. What do others think about this?

Leave a Comment