दोस्तों आज के समय में टेक्नोलॉजी का क्षेत्र और उपयोग इतना बढ़ गया है। की आजकल 75% कार्य ऑनलाइन यानि आपके कंप्यूटर और मोबाइल से हो जाते है। जैसे “ऑनलाइन फॉर्म भरना , आधार बनवाना , रजिस्ट्री करवाना , प्रमाण पत्र बनवाना , और रेल , जहाज या बस का टिकट निकलवाना , ऑनलाइन गैस बुक करना , बिल का भुगतान करना” इत्यादि। वह भी घर या ऑफिस में बैठकर। इससे हमारी ऊर्जा , समय और धन की बचत होती है। आपको लाइन नहीं लगाना पड़ता है। न आपको जॉब या बिज़नेस के कार्य से छुट्टी लेने की जरुरत पड़ती है। दोस्तों आज IRCTC क्या है? और How To Create Free IRCTC Account in Hindi 2023 यानि IRCTC Account Kaise Banaye | हम सीखेंगे की रेलवे का ऑनलाइन टिकट निकालने के लिए IRCTC में अकाउंट कैसे बनाते है? IRCTC अकाउंट बनाने से क्या फायदा होता है? अकाउंट बनाने में क्या क्या डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी? अकाउंट को कितने दिन में अप्रूवल मिलेगा? अकाउंट बनाने के लिए क्या कोई डिपाजिट करना होगा यदि हाँ तो कितना?
IRCTC क्या है?
दोस्तों IRCTC यानि ( Indian Railway Catering and Tourism Corporation ) यह भारतीय रेलवे की वेबसाइट है। जो आपको ऑनलाइन रेजर्वेशन E-Ticket बुक करने की सुविधा उपलब्ध करवाती है। इसकी स्थापना Ministry of Railway ने 27 September 1999 को की थी। इसका Headquarter नै दिल्ली में है। IRCTC वेबसाइट की मदद से आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने लैपटॉप या मोबाइल से ऑनलाइन रेजर्वेशन E-Ticket बुक कर सकते है।
इसमें आपको ऑनलाइन रेजर्वेशन E-Ticket बुकिंग का भुगतान ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट से करना होता है। जिसमे आप क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड , या Bhim Pay , Paytm , Google Pay , Phone Pay इत्यादि की सहायता से कर सकते है।
IRCTC अकाउंट बनाने से क्या फायदा होता है?
दोस्तों आप सब जानते है की आजकल ट्रेनों में भीड़ बहुत होती है। और लम्बी दुरी ( जैसे मुंबई से दिल्ली आदि ) उसके टिकट की बहुत डिमांड रहती ही। जिसकी वजह से टिकट बहुत जल्दी बिक जाता है और सभी को प्राप्त नहीं हो पाता है। इसकी समस्या को देखते हुए Ministry of Railway ने 27 September 1999 को IRCTC यानि ( Indian Railway Catering and Tourism Corporation ) की स्थापना की थी।
इससे घर या ऑफिस में बैठकर ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है। इसके लिए आपको स्टेशन जाकर वह लाइन नहीं लगनी पड़ती यही और न कोई एक्स्ट्रा पैसा देना पड़ता है। इससे समय , ऊर्जा और धन की बचत होती है। इसके साथ साथ आप IRCTC की वेबसाइट से TRAINS, BUSES, FLIGHTS, HOTELS, HOLIDAYS, LOYALTY, MEALS के टिकट बुक कर सकते है या उनकी सर्विस ले सकते है।
How To Book Train Ticket Online in 2022
IRCTC अकाउंट बनाने में क्या क्या डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी?
दोस्तों IRCTC अकाउंट बनाने से पहले हमारे मन में सवाल आता है कि , IRCTC अकाउंट बनाने के लिए किन किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी।तो दोस्तों आपको बता दे की RCTC अकाउंट बनाने के लिए , आपके पास आधार कार्ड , और पैन कार्ड होना चाहिए। इसके अतरिक्त किसी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप वोटर आईडी या ( IRCTC अकाउंट बनाते समय जो डाक्यूमेंट्स की लिस्ट आपको दिखाई जाती है ) उसमे से कोई भी एक डाक्यूमेंट्स का प्रयोग कर सकते है।
IRCTC अकाउंट को कितने दिन में अप्रूवल मिलेगा?
दोस्तों कुछ लोग पूछते है कि , IRCTC अकाउंट बनाने के बढ़ उसको कितने दिन में अप्रूवल मिलेगा , तो मैं आपको बता दू की आपको यहाँ पर Instent Approval यानि तत्काल अप्रूवल मिलता है। जैसे ही आप अपना अकाउंट create करते है। और सारी जानकरी भरने के बाद सबमिट करते है। वैसे ही तुरंत आपको अप्रूवल मिल जाता है। इसमें जरा भी समय नहीं लगता है।
IRCTC अकाउंट बनाने के लिए क्या कोई डिपाजिट करना होगा यदि हाँ तो कितना?
दोस्तों IRCTC अकाउंट बनाते समय एक महत्वपूर्ण सवाल मन में आता है कि – क्या यहाँ पर अकाउंट बनाते समय किसी प्रकार का कोई एडवांस डिपाजिट जमा करना पड़ता है। या कोई एडवांस पेमेंट करनी पड़ती है? तो इसका जवाब होगा – नहीं। यह रेलवे की 100% फ्री सर्विस है। इसमें अकाउंट बनाने के लिए कोई एडवांस डिपाजिट या या कोई एडवांस पेमेंट नहीं करना होता है।
लेकिन अगर आप कोई टिकट बुक करते है तब आपको उस टिकट का (जो उस टिकट की कीमत होगी ) उसका भुगतान करना होगा।अब टिकट की कीमत की बात करें तो यह निर्भर करता है की आप कहाँ से कहाँ तक की यात्रा करना चाहते है और किस कैटेगरी की टिकट चाहते है ( उदाहरण के लिए – जैसे AC फर्स्ट , AC सेकेंड , AC थर्ड , स्लीपर , जनरल आदि ) उसके आधार पर टिकट की कीमत तय होती है।
https://mysolutionhindi.com/zero-balance-online-bank-account-%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ab-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%9f/
IRCTC में अकाउंट कैसे बनाते है, IRCTC Account Kaise Banaye?
आइये अब जानते है कि , IRCTC में अकाउंट कैसे बनाते है। दोस्तों IRCTC में अकाउंट बनाए के लिए नीचे दिए गए Instructions का अनुसरण ( step को फॉलो ) कीजिये।
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के Google Chrome Browser में रेलवे की वेबसाइट WWW.IRCTC.COM को Open कर लीजिये।
2. सबसे ऊपर आपको Register का ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर आप क्लिक कर दीजिये , अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
3. अब आपको उस फॉर्म में ( User-Name , Password , Confirm Password, Preferred Language पर क्लिक करके अपनी भाषा ( जो आप रखना चाहते है ) English / हिंदी ) को सेलेक्ट कर लीजिये।
4. अब आपके सामने Security Question का ऑप्शन आएगा। ( यह ऑप्शन इसलिए दिया जाता है की – कदाचित कभी आप अपना यूजर आईडी या पासवर्ड भूल जाते है। तो आपको रिकवर करने में आसानी होती है। ) उसमे आप कोई एक Question सेलेक्ट कर सकते है। उसके बाद नीचे के बॉक्स में आपको Security Answer लिखना होगा। ( उदाहरण के लिए – जैसे : What is your fathers middle name? मैंने सेलेक्ट किया। और मेरे Father ( पिता ) का नाम “सुरेश कुमार गुप्ता” है। तो मिडिल नाम “कुमार” होगा। तो आपको Security Answer में “कुमार” लिखना होगा।
5. अब सारी जानकारी भरने के बाद आपको Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
how-to-create-irctc-account-in-hindi |
उदाहरण के लिए इमेज का अवलोकन करें।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म का दूसरा पेज खुल जायेगा। IRCTC Account Kaise Banaye
1. अब इसमें सबसे पहले आपको अपनी पर्सनल जानकारी ( जैसे – नाम , पिनकोड , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर , Gender , Married व Unmarried ) सेलेक्ट व भरना होगा।
2. इसमें आपको एक ऑप्शन और मिलेगा। जिसमे आपको यह होगा की , आपकी आईडी की कैटेगरी क्या होगी। ( ऑप्शन के प्रकार – GOVERNMENT , PUBLIC , PRIVATE , PROFESSIONAL , SELF EMPLOYED , STUDENT , OTHER ) उसमे से कोई एक आप सेलेक्ट कर सकते है।
नीचे कुछ लिस्ट दी गयी है। जिसमे बताया गया है , कि किसके लिए कौन सा ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
GOVERNMENT – सरकारी विभाग के लिए।
PUBLIC – किसी संस्था , एजेन्सी या दुकान लिए।
PRIVATE – स्वयं या परिवार के लिए।
PROFESSIONAL – प्राइवेट ऑफिस के लिए।
SELF EMPLOYED – केवल स्वयं के लिए।
STUDENT – छात्रों के लिए।
OTHER – महिला , ज्येष्ठ नागरिक , विकलांग , बधिर , मूक , इत्यादि के लिए।
3. सारी जानकारी भरने व सेलेक्ट करने के पश्चात आपको पुनः Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
how-to-create-irctc-account-in-hindi |
उदाहरण के लिए इमेज का अवलोकन करें। IRCTC Account Kaise Banaye
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म का तीसरा पेज खुल जायेगा।
1. अब इसमें सबसे पहले आपको अपना एड्रेस ( जो आपके आधार या वोटर आईडी कार्ड में रजिस्टर हो ) भरना होगा।
2. इसके बाद “ Copy Residence to office Address “ में आपको Yes का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
3. इसके बाद आपको दोनों ” Terms & Condition’s “ के ऑप्शन को टिक मार्क कर लेना है।
4. अब इसके बाद आपको ” I’m not a robot “ के ऑप्शन क्लिक करके टिक मार्क कर लेना है।
5. अब इसके बाद आपको ” REGISTER “ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
how-to-create-irctc-account-in-hindi |
उदाहरण के लिए इमेज का अवलोकन करें।
अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म का चौथा और OTP Verification पेज खुल जायेगा। और आपके दी हुई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एक एक OTP आएगा आपको , OTP डालकर ” Complete Verification “ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। आपका अकाउंट Successfully Create हो जायेगा। और आपकी ” यूजर आईडी और पासवर्ड “ आपके ईमेल एड्रेस पर भेज दिया जायेगा।
इसके बाद आप WWW.IRCTC.COM की वेबसाइट पर जाकर ऊपर दिए गए Login के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये। और अपना ” आईडी और पासवर्ड “ डालकर Login कर सकते है।
how-to-create-irctc-account-in-hindi irctc sign up create new account in hindi |
उदाहरण के लिए इमेज का अवलोकन करें।
दोस्तों आशा करते है। की यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा। और आपके लिए helpful रहा होगा। अगर आपका कोई सवाल है। तो आप उसे कमैंट्स में पूछ सकते है। आपको तुरंत रिप्लाई मिलेगा। आपकी सहायता होगी। धन्यवाद।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.