How To Make Voter ID Card Online in India Hindi (2023) : Voter ID

How To Make Voter ID Card Online in India Hindi (2023) : सिर्फ पांच मिनट में वोटर आईडी कार्ड बनवाएं। Online Voter ID Kaise Banaye

सिर्फ पांच मिनट में वोटर आईडी कार्ड बनवाएं। How To Make Voter ID Card Online in India Hindi

दोस्तों आज के समय में हमारे पास पर्याप्त सरकारी दस्तावेजों का होना बहुत आवश्यक है। जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड , राशन कार्ड , और वोटर आईडी कार्ड।  इसका कार्य कब, कहाँ, कैसे, किस जगह, किस प्रकार लग जाये। कुछ कहा नहीं जा सकता है। चाहे कही अपना पहचान दिखाना हो। कोई सरकारी या प्राइवेट लाभ लेना हो , कही नौकरी में व अन्य किसी भी कार्य में सरकारी दस्तावेज ( डाक्यूमेंट्स ) बहुत जरुरी होते है। तो आज हम सीखेंगे की Online Voter ID Kaise Banaye. आप ऑनलाइन वोटर आईडी के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है। उसके लिए क्या क्या दस्तावेज ( डाक्यूमेंट्स ) लगेंगे। आवेदन करने की क्या क्या योग्यता होनी चाहिए। क्या आवेदन करने के लिए शुल्क ( Fees ) देनी पड़ेगी। और कितने दिन में अप्रूवल मिलेगा। तो दोस्तों आज हम वोटर आईडी कार्ड के बारें में बात करेंगे और सीखेंगे सिर्फ पांच मिनट में वोटर आईडी कार्ड बनवाएं। यानि, How To Make Voter ID Card Online in India Hindi कि उपरोक्त सभी सवालों के जवाब जानेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

how-to-make-voter-ID-card-online-in-india-hindi, make-voter-id-card-online
how-to-make-voter-ID-card-online-in-india-hindi
make-voter-id-card-online

 

वोटर आईडी कार्ड क्या है? ( What is a voter ID card? )

वोटर आईडी कार्ड ( मतदाता पहचान पत्र ) को भारतीय निर्वाचन आयोग ( Election Commission of India) जारी करता है। इसका कार्य उन मतदाताओं की (जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है ) की पहचान करना है। जो भारतीय निर्वाचन आयोग के पास रजिस्टर्ड है। जब कभी कोई मतदाता , मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर जाता है। तब वहां पर BLO ( Booth Level Officer ) उस मतदाता से उसका पहचान के लिए उसका वोटर आईडी कार्ड मांगता है। उसके बाद उसे मतदान की अनुमति मिलती है। ( आज के समय में आप वोटर आईडी की जगह अपना आधार कार्ड दिखाकर मतदान कर सकते है ) इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड ( मतदाता पहचान पत्र ) का कार्य अन्य सरकारी कार्य में , आपकी पहचान , आपके पते की पहचान ( Address Proof ) के तौर पर कार्य करता है। अब आइये समझते है की – वोटर आईडी के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है?

वोटर आईडी के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है। ( Online Voter ID Kaise Banaye )

दोस्तों वोटर आईडी ( मतदाता पहचान पत्र ) दो तरह से बनता है। एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। आइये जानते है यानि Online Voter ID Kaise Banaye दोनों का प्रोसेस क्या है।

  • ऑनलाइन आवेदन ( Online Application ) – इसमें आप घर बैठे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की सहायता से वोटर आईडी बनाने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
  • ऑफलाइन आवेदन ( Offline Application ) – यदि आप वोटर आईडी बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है। तो आपको अपने एरिया के BLO ( Booth Level Officer ) से मिलना पड़ेगा। वह आपसे , आपके कुछ कागजात जैसे – आधार कार्ड , और फोटो आदि लेंगे और आपके कार्ड का आवेदन अपने स्तर से करवा देंगे। और आपको पोस्ट ऑफिस के जरिये 15 से एक महीने के अंतराल में वोटर आईडी कार्ड मिल जायेगा।

 

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए किन किन दस्तावेज की आवश्यकता होती है। ( What documents are required to make a voter ID card )

दोस्तों हमारे मन में कॉमन सा सवाल आता है की – वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए जिस जिस दस्तावेज ( डाक्यूमेंट्स ) की आवश्यकता होती है। वह कौन कौन से है। तो इसका जबाब है। आपके पास वोटर आईडी बनवाने के लिए तीन तरह के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।

1. पहचान प्रमाण पत्र ( Identity certificate )

2. पते का प्रमाण पत्र ( Address certificate )

3. जन्म प्रमाण पत्र ( Birth certificate ) – 

4. एक फोटो ( One Photo ) – 

 

  • पहचान प्रमाण पत्र ( Identity certificate ) – इसमें आप आधार कार्ड , पैन कार्ड में से कोई एक लगा सकते है।
  • पते का प्रमाण पत्र ( Address certificate ) – इसमें आपको आधार कार्ड, गैस रिसीविंग , इलेक्ट्रिसिटी बिल , बैंक पासबुक , राशन कार्ड आदि में से कोई एक लगा सकते है।
  • जन्म प्रमाण पत्र ( Birth certificate ) – इसमें आप जिला अस्पताल से जारी हुआ जन्म प्रमाण पत्र ( Birth certificate ) या फिर 10th की मार्कशीट को लगा सकते है।
  • एक फोटो ( One Photo ) – आपको फोटो क्लियर होनी चाहिए। और चेहरा स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए।

आवेदन करने की क्या क्या योग्यता होनी चाहिए। ( What Eligibility to Apply? )

दोस्तों – आधार कार्ड की तरह वोटर आईडी कार्ड कभी भी नहीं बन सकता है। बल्कि उसके लिए आवेदक कुछ योग्यता होनी चाहिए। जो कि अनिवार्य है। नीचे लिस्ट में निम्नलिखित है।

  •  आवेदक की आयु ( Age ) कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उपरोक्त सभी वैध ( Legal ) दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।

क्या आवेदन करने के लिए शुल्क देनी पड़ेगी ( Do You Have to Pay a Fee to Apply )

दोस्तों अब मन में यह सवाल आता है की – वोटर आईडी चाहे ऑनलाइन बनवाएं या ऑफलाइन। क्या वोटर आईडी के लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार का शुल्क ( Fees ) लगती है क्या। तो इसका जवाब है – नहीं। वोटर आईडी के लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार का कोई भी शुल्क ( Fees ) नहीं लगता है। यह 100% फ्री सर्विस है। यदि कोई आपसे इसको लेकर पैसा मांगता है। तो यह कानूनन अपराध है। इसके लिए दंड का प्रावधान है। आप जिला निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत भी कर सकते है।

कितने दिन में अप्रूवल मिलेगा ( In How Many days will the Approval be Received )

दोस्तों अब हम समझेंगे की – वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने के कितने बाद हमें अप्रूवल मिलेगा। तो इसका उत्तर है – की आवेदन के 7 से 15 दिनों के भीतर आपके एप्लीकेशन पर करवाई होती है। चाहे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से अप्लाई करें। यदि आपका आवेदन सही पाया जाता है। आपके सभी दस्तावेज सही है तो आपको 15 से 30 दिनों में वोटर आईडी कार्ड प्राप्त हो जाता है।

वोटर आईडी के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है। ( How to apply for Voter ID )

दोस्तों जैसा की आपको ऊपर बताया जा चूका है कि , वोटर आईडी कार्ड बनवाने के दो तरीके है।

  • 1. ऑनलाइन आवेदन ( Online Application )
  • 2. ऑफलाइन आवेदन ( Offline Application )

यदि आप ऑफलाइन आवेदन ( Offline Application ) करना चाहते है। तो आपको अपने एरिया के BLO ( Booth Level Officer ) से मिलना होगा। और जरुरी दस्तावेज ( जो उनकी तरफ से मांगे जाते है। ) और बाकी की Formalities की पूरा करवाकर आपका वोटर आईडी कार्ड बनवाने में सहायता करेंगे।

Account बनाने की प्रक्रिया ( Account Creation Process )

यदि आप ऑनलाइन आवेदन ( Online Application ) करना चाहते है। तो सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल ( National Voter’s Service Portal ) पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताये गए Instructions को फॉलो कीजिये। जो की नीचे निम्नलिखित चरणों में दर्शाये गए है।

1. सबसे पहले आपको भारतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल ( National Voter’s Service Portal )  WWW.NVSP.IN  पर विजिट कीजिये।

2. इसके बाद बाएं साइड नीचे आपको Login / Ragister ला ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है। अब अगले विंडो में आपके सामने लॉगिन का डैशबोर्ड खुलेगा। आपको नीचे Register as a New User पर क्लिक करना है। उसके पास आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जायेगा। आपको मोबाइल नंबर और Captcha डालकर Send OTP पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके दिए नंबर पर एक OTP आयेगा। उसको डालकर वेरीफाई पर क्लिक कर देना है। अब आपका नीचे का ऑप्शन अनलॉक हो जायेगा।

Online Voter ID Kaise Banaye
Online Voter ID Kaise Banaye

 

उदाहरण के लिए इमेज का अवलोकन करें।

3. अब आपको नीचे अपनी व्यग्तिगत जानकारी ( जैसे – First Name, Last Name, Email, Password ) डालकर  Register के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो गया है। इससे आप सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि किसी के लिए भी वोटर आईडी बनाने के लिए आवेदन कर सकते है।

उदाहरण के लिए इमेज का अवलोकन करें।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ( Online Voter ID Kaise Banaye )

1. अब आपको लॉगिन के ऑप्शन पर जाकर ( अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड ) से लॉगिन कर लेना है। अब आपके सामने एक डैशबोर्ड का ऑप्शन आ जायेगा। आपको Forms के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया विंडो आएगा। उसमे आपको पहला ऑप्शन ( प्रारूप 1 , Form 1 ) को चुनना है। क्योंकि आप पहली पर आवेदन कर रहे है। ( प्रारूप 1 , Form 1 ) पर क्लिक करने के बाद एक नए विंडो में वोटर आईडी के लिए Application फॉर्म खुल जायेगा।

उदाहरण के लिए इमेज का अवलोकन करें।

 

2. सबसे ऊपर भाषा का ऑप्शन दिया गया है। आप अपनी भाषा ( हिंदी / English ) जिसमे चाहे सेलेक्ट कर सकते है। उसके बाद नीचे आपको अपना राज्य , जिला , विधान सभा/संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र , इत्यादि चुने। उसके बाद फॉर्म के दूसरे चरण ( आज्ञापक विशिष्‍टियां / Mandatory specifications ) में अपनी पूरी व्यग्तिगत जानकारी ( नाम , जन्मतिथि , सरनेम , और Gender ) भरें।

( नोट – नाम में एक तरफ इंग्लिश और एक हिंदी में भरना होता है। लेकिन यदि आप इंग्लिश में अपना नाम भरते है। तो हिंदी के बॉक्स में आपका नाम हिंदी में स्वतः ही टाइप हो जायेगा। या आप चाहे तो हिंदी लिखने के लिए Google Input Tool का प्रयोग कर सकते है। )

उदाहरण के लिए इमेज का अवलोकन करें।

 

3.  अब फॉर्म के तीसरे चरण ( डाक का पता जहां आवेदक को मूल निवासी है / Postal address where the applicant is ordinarily ) में अपना पूरा पता ( House No , Street/Area/Locality , Town/Village , Post Office , Pin Code ) और ( जिसका आपके पास प्रूफ है ) भरें।

उदाहरण के लिए इमेज का अवलोकन करें।

4.  अब अगले चरण ( आवेदक का स्थायी पता / Permanent address of the applicant ) में ऊपर दाएं साइड में बॉक्स में टिक कर दें। इससे आपका ऊपर का एड्रेस नीचे कॉपी हो जायेगा। ( नोट – ऐसा तभी करें जब आपका वर्तमान पता और स्थाई पता दोनों एक हो। अगल होने की स्थिति में नीचे के बॉक्स में फिर से भरें। ) 

उदाहरण के लिए इमेज का अवलोकन करें।

 

 

5.  अब फार्म के पांचवें चरण ( वैकल्पिक विवरण / Optional Particulars ) में आपको अपना मोबाइल नंबर , अपनी ईमेल आईडी देनी है। और यदि आपमें  किसी भी प्रकार से कोई विकलांगता ( जैसे – मूक , बधिर , अपाहिज , नेत्रहीन आदि ) है टी टिक करें अन्यथा छोड़ दें। ( नोट – पांचवां चरण केवल वैकल्पिक है। अनिवार्य नहीं। यदि आप इसे भी भरना चाहते है। तो मत भरें। अगला चरण देखें।

6.  अब फॉर्म के छठवें चरण में ( सहायक दस्तावेज़ / Supporting Documents ) यानि उपरोक्त बताये हुए दस्तावेज पहचान प्रमाण पत्र को अपलोड करना होगा।

डाक्यूमेंट्स के प्रकार –

1. पहचान प्रमाण पत्र ( Identity certificate ) – 

2. पते का प्रमाण पत्र ( Address certificate ) – 

3. जन्म प्रमाण पत्र ( Birth certificate ) – 

4. एक फोटो ( One Photo ) –

( नोट – दस्तावेज अपलोड के सामने , दस्तावेज के प्रकार के ऑप्शन में पर जाकर आप जिस दस्तावेज को अपलोड करना चाहते है। उसे सेलेक्ट कर लीजिये। )

 

7. अब फॉर्म के सातवें व अंतिम चरण ( Declaration / घोषणा ) में कुछ कॉमन जानकारी – जैसे ( Town/Village , राज्य , जिला और जिस तारीख को [ जैसे आज – 26-04-2021 है ] आवेदन कर रहे है )  उसको भरें। और आखिरी में आपको Place के ऑप्शन में अपने जिले का नाम भरना है। और लास्ट में नीचे Captcha भरने के के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Online Voter ID Kaise Banaye
Online Voter ID Kaise Banaye

 

आपका एप्लीकेशन जिला निर्वाचन अधिकारी के पास जायेगा वह वेरिफिकेशन करेंगे। यदि सबकुछ सही रहा है। तो सात से पंद्रह दिनों में आपको अप्रूवल मिल जायेगा।

तो दोस्तों आशा करता हूँ यह आर्टिकल How To Make Voter ID Card Online in India Hindi (2023) आपको पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेंट जरूर करें। हम आपको रिप्लाई देने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे। ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमें अवश्य फॉलो करें। धन्यवाद 

2 thoughts on “How To Make Voter ID Card Online in India Hindi (2023) : सिर्फ पांच मिनट में वोटर आईडी कार्ड बनवाएं। Online Voter ID Kaise Banaye”

Leave a Comment