How To Update Voter ID Card Online in All India 2023 : Voter ID

How To Update Voter ID Card Online in All India 2023 | Voter ID कार्ड में अपना नाम, नंबर और पता बदलें सिर्फ पांच मिनट में

भारत में जब भी कोई युवक या युवती जब 18 वर्ष के हो जाते है। तब उन्हें क़ानूनी तौर पर बालिग मान लिया जाता है। और उन्हें कई सारे व्यक्तिगत अधिकार मिल जाते है। उसमे से एक होता है। मत (Vote) का अधिकार। यानि कोई भी व्यक्ति (स्त्री / पुरुष) जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है। उसे मतदान करने का अधिकार प्राप्त हो जाता है। यानि वह व्यक्ति लोकसभा , विधानसभा , अथवा स्थानीय चुनाव में अपना वोट दे सकता है। जिसके लिए प्रत्येक मतदाता को उसके योग्य हो जाने पर एक मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) जारी किया जाता है। अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) है। और उसमे मौजूद कोई भी जानकारी ( जैसे – नाम, माता / पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो आदि ) गलत दर्ज हो गयी है। और आप उसे बदलना ( Correction ) चाहते है। तो यह काम आप घर बैठे ही कर सकते है। आज हम समझेंगे 2022 में घर बैठे Voter ID कार्ड में अपना नाम, नंबर और पता बदलने का आसान तरीका। यानि How To Update Voter ID Card Online in All India 2022 तो चलिए शुरू करते है।

how-to-update-voter-id card, how-to-update-voter-id card-online-in-all-india-2023
How To Update Voter ID Card Online in All India 2023
how-to-update-voter-id card-online-in-all-india-2022
how-to-update-voter-id card

 

Q. मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) क्या होता है?

मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) पहचान और पते का प्रूफ होता है। यह Election Commission of India ( भारतीय निर्वाचन आयोग ) द्वारा उस व्यक्ति (स्त्री / पुरुष) को जारी किया जाता है। जो कानूनन 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है। मतदान करने के लिए मतदान बूथ पर इसको ले जाना अनिवार्य होता है। जिससे व्यक्ति की पहचान हो सके और मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढ सके।

https://mysolutionhindi.com/how-to-make-voter-id-card/

Q. मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को कैसे अपडेट कर सकते है?

अगर आपके मतदाता पहचान पत्र में कोई त्रुटि है। तो आप उसे दो प्रकार तरीकों से अपडेट ( संशोधित ) कर सकते है।

  1. Offline
  2. Online
1. Offline –  मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को ऑफलाइन माध्यम से अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको  Electoral Roll  की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से अपनी भाषा (हिंदी / English) और सुविधा के अनुसार  Form 8  को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें। फिर उसे भरकर और उसके साथ ( आधार कार्ड / दसवीं का सर्टिफिकेट , फोटो ) आदि लगाकर अपने एरिया के BLO ( बूथ लेवल ) ऑफिसर के पास जमा करवा दें। आपके आवेदन के पश्चात् उसपर कार्यवाही होगी। और यदि आवेदन और संलग्न दस्तावेज सही पाए जाते है। तो लगभग 10 दिन के भीतर आपके वोटर आईडी में त्रुटि सॉल्व हो जाएगी।
सहायता के लिए नीचे इमेज में दर्शाये गए मापदंडो का अवलोकन करें।
 
How To Update Voter ID Card Online in All India 2023

2. Online –  आप मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को अपडेट करने के लिए खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसके लिए आपको Election Commission of India ( भारतीय निर्वाचन आयोग ) की आधिकारिक वेबसाइट NVSP यानि National Voter’s Service Portal ( राष्ट्रिय मतदाता सेवा पोर्टल ) पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और डोक्युमेंट्स सबमिट करना होगा। फॉर्म भरने के तरीका एवं डाक्यूमेंट्स सबमिट करने का पूरा तरीका विस्तारपूर्वक नीचे दिया गया है। कृपया ध्यान से पूरा आर्टिकल पढ़ें।

Q. मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को अपडेट करने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स लगते है?

मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को अपडेट करने के लिए दो तरह के दस्तावेजों की मांग जाती है। पहला पहचान, उम्र और जन्म का प्रमाण पत्र और दूसरा पते का प्रमाण पत्र। जिसकी पृर्ति के लिए आप निम्नलिखित दस्तावेजों को संलग्न कर सकते है। नीचे दी गयी सूचि को ध्यान से पढ़ें।

https://mysolutionhindi.com/pan-card-online-apply-2022/

1. पहचान, उम्र और जन्म का प्रमाण पत्र के रूप में।
  • Birth certificate issued by a Municipal Authority or district office of the Registrar of Births &
  • Deaths or Baptism certificate
  • Birth certificate from the school (Govt. / Recognized) last attended by the applicant or any other
  • recognized educational institution
  • If a person in class 10 or more passes, he should give a copy of the mark sheet of class 10, if it contains the date of birth as proof of date of birth
  • Marksheet of class 8 if it contains the date of birth
  • Marksheet of class 5 if it contains a date of birth
  • Indian Passport
  • PAN card
  • Driving License
  • Aadhar letter issued by UIDAI.
2. पते का प्रमाण पत्र के रूप में।
  1. Aadhar Card
  2. Bank / Kisan / Post Office current Pass Book
  3. Ration Card
  4. Passport
  5. Driving License
  6. Income Tax Assessment Order
  7. Latest rent agreement
  8. Latest Water / Telephone / Electricity / Gas Connection Bill for that address, either in the name of the applicant or that of his / her immediate relation like parents, etc.
  9. Any post/letter/mail delivered through the Indian Postal Department in the applicant’s name at the address of ordinary residence

नोट – दस्तवेजों के सम्बन्ध में या किसी भी जानकारी ( जिसमें आपको जानकारी चाहिए ) के सम्बन्ध में National Voter’s Service Portal की इस सुचना का अवलोकन करें।  यहाँ क्लिक  करें।
 

Q. मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को अपडेट करने के लिए कितने पैसे लगते है?

मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को अपडेट करने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता है। NVSP की सभी सेवाएं फ्री मिलती है। हाँ यदि आप किसी साइबर कैफे पर जाते है। तब वहां के व्यक्तिगत सर्विस चार्ज हो सकते है।

Q. मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को अपडेट करने के लिए आवेदन कैसे करें।

मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को अपडेट करने के लिए नीचे सभी तरीके स्टेप बाई स्टेप बताये गए है।
  1. सबसे पहले आप  NVSP  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, अथवा  यहाँ क्लिक  करें।
  2. अब बाएं से नीचे साइड में बने Login & Register के ऑप्शन पर क्लिक करें। ( नोट – अगर आपने इसके पहले अकाउंट बनाया है। तो लॉगिन करें। अगर आपने अकाउंट नहीं बनाया है। तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसलिए आप अकाउंट Login & Registe कर लीजिये और अकाउंट बना लीजिये )
  3. अब आपको दाएं साइड में बने My Profile के ऑप्शन पर जाकर अपना EPIC (Electoral Photo Identity Card) नंबर अपडेट कर लीजिये। क्योंकि बिना EPIC नंबर अपडेट आप वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन नहीं कर सकते है।

सहायता के लिए नीचे इमेज में दर्शाये गए मापदंडो का अवलोकन करें।
How To Update Voter ID Card Online in All India 2023
How To Update Voter ID Card Online in All India 2023
  1. इसके बाद स्थान और Captcha Code डालकर सबमिट कर दें। ( नोट – सबमिट करने के से पूर्व भरी हुई जानकारियों का अवलोकन कर ले की कही कोई जानकारी गलत तो नहीं भरी गयी है।)
  2. फाइनल सबमिट करने के बाद आपको एक Reference ID Number मिलेगा। जिसकी मदद से आप अपने आवेदन को ट्रैक कर सकेंगे। और अपने आवेदन की स्थिति जान सकेंगे।
  3. सबमिट करने के बाद आपके आवेदन की जांच होगी। आपके BLO Officer के पास दस्तावेज वेरीफाई होंगे। यदि सबकुछ सही रहा तो आपके आप्लिकेशन को Approve कर दिया जाता है। और आपकी नवीनतम जानकारी अपडेट कर दी जाती है।
आशा करते है दोस्तों यह आर्टिकल How To Update Voter ID Card Online in All India 2023 आपको पसंद आयी होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमैंट्स में लिखिए हम उसका रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

2 thoughts on “How To Update Voter ID Card Online in All India 2023 | Voter ID कार्ड में अपना नाम, नंबर और पता बदलें सिर्फ पांच मिनट में”

Leave a Comment