Google My Business को Verify करने के 4 Best आसान तरीके : Verify Google My Business
दोस्तों जैसा की आप जानते है। की अगर आप अपनी दुकान , ऑफिस , मॉल , या किसी भी पब्लिक सर्विस प्लेस को Google My Business Tool में Ragister करते है। तो आपको उस स्थान ( जहाँ आपकी दुकान , ऑफिस , मॉल स्थित है ) की लोकेशन को गूगल से Verify करना पड़ता है। इसके बाद ही आपकी दुकान , ऑफिस , मॉल Google और Google Map पर लाइव होता है। उसके बिना आपकी लिस्टिंग Google के किसी भी प्लेटफॉर्म पर लाइव नहीं होती है। तो आज मैं इस पोस्ट How To Verify Google My Business in 2023 में आपको Google My Business को Verify करने के 4 Best आसान तरीके बताऊंगा। जिसकी मदद से आप गूगल में अपना बिज़नेस 100% Verify Google My Business कर सकते है। सभी तरीके Genuine और गूगल के ही सुझाये हुए है। अब आपके मन में कुछ सवाल आ रहें होंगे , तो उनके उत्तर भी समझ लेते है। तो चलिए शुरू करते है, और आज कुछ नया सीखते है।
4 Best Easy Ways to Verify Google My Business
how-to-verify-google-my-business-in-Hindi google-my-business part 2 |
Q. क्या Google My Business को Verify करना जरुरी है? ( Is it necessary to Verify Google My Business? )
जी हाँ! Google My Business को Verify करना बहुत जरुरी और Google की तरफ से अनिवार्य है। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों है। तो आपको बता दें। की जब भी कोई व्यक्ति किसी भी स्थान ( दुकान , ऑफिस , मॉल , या किसी भी पब्लिक सर्विस प्लेस ) को Google My Business Tool में लिस्टिंग करता है। तब Google उस स्थान को अपने प्लेटफार्म ( Google Search Engine और Google Map ) पर Live करने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहता है की , जो स्थान ( दुकान , ऑफिस , मॉल ) उसके प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया गया है। वह वास्तव में वह मौजूद है या नहीं। इसकी प्रमाणिकता के लिए के लिए Google My Business में वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है।
अगर आप Google My Business में अपना ( दुकान , ऑफिस , घर , सोसाइटी , एरिया ) Add करना चाहते है। तो इस आर्टिकल को देखें।
Google My Business को अक्सर क्यों Verify नहीं हो पाता है? ( Why Google My Business Often does not Get Verify )
जब भी कोई व्यक्ति Google My Business में अपनी ( दुकान , ऑफिस , मॉल , या किसी भी पब्लिक सर्विस प्लेस ) को Google My Business Tool में लिस्टिंग करता है। तब Google उस स्थान को Verify करने के लिए एक एक लिफाफा ( Verification Postcard ) को लोकेशन और एड्रेस पर भेजता है। लेकिन अक्सर लोग कहते है। की उनको कोई पोस्टकार्ड या कोई लिफाफा मिला ही नहीं। ऐसी स्थिति में Google उस लिस्टिंग की वेरीफाई कर नहीं पाता है। और लिस्टिंग Verification की Pending ही रह जाती है। Google द्वारा भेजे गए Verification Postcard का ग्राहक के पास न पहुंचने के कुछ प्रमुख कारण है। जैसे -:
- Google के द्वारा भेजा गया वेरिफिकेशन पोस्ट कार्ड का 14 दिनों के अंदर न पहुंचना।
- Ragister किये हुए स्थान का पता सही से न भरना
- कार्ड का रास्ते में गुम या खो जाना।
- Covid-19 की वजह से – ( नोट – आज कल Covid-19 महामारी की वजह से Google My Business के द्वारा भेजे गए पोस्टकार्ड बहुत देर से मिलते है। या मिलते ही नहीं है। )
13 Best New Business Ideas in Hindi 2022 | Small Business Ideas with Low Investment in India
Google My Business को Verify करने के तरीके – ( 4 Best Easy Ways to Verify Google My Business )
दोस्तों यूजर की सहायता के लिए Google ने Google My Business में आपकी लिस्टिंग को वेरीफाई करने के लिए और भी तरीके बताये है। जिनसे आप अपने बिज़नेस को 100% सफलतापूर्वक वेरीफाई कर सकते है। Google My Business में आप 4 तरीकों से अपनी लिस्टिंग को वेरीफाई कर सकते है।
- पोस्टकार्ड के द्वारा
- Email के द्वारा
- मोबाइल No. के द्वारा
- Video Call के द्वारा
1. पोस्टकार्ड के द्वारा
Google My Busines में अपनी ( दुकान , ऑफिस , मॉल , या किसी भी पब्लिक सर्विस प्लेस ) को Google My Business Tool में लिस्ट करने के बाद आपको Google की तरफ से एक पोस्ट कार्ड भेजा जाता है। जो की आपको 14 दिन के अंदर प्राप्त हो जाता है। पोस्ट कार्ड मिलने के बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।
1. सबसे पहले Google की तरफ से प्राप्त हुए पोस्ट कार्ड को कैंची की सहायता से खोल लीजिये। खोलने के बाद आपको लिफाफे के अंदर पांच अंकों ( 5 Number ) का OTP Code दिखाई देगा।
2. अब आपको नीचे Verify My Business के बटन पर क्लिक देना है। आपके सामने Google My Business का विंडो खुल जायेगा। अब आपको वहां पर पोस्ट कार्ड में दर्शाये गये OTP Code को Enter कर देना है। उसके बाद Verify के बटन पर क्लिक देना है। आपकी लिस्टिंग वेरीफाई हो जाएगी। और एक से चार घंटे के अंदर ( Google Search Engine और Google Map ) में Live हो जाएगी।
![]() |
how-to-verify-google-my-business-in-hindi google-my-business |
![]() |
how-to-verify-google-my-business-in-hindi google-my-business |
2. Email के द्वारा
दोस्तों आपके लिस्टिंग करने के बाद अगर आपको 14 दिनों के अंदर पोस्टकार्ड नहीं मिलता है। तो आपको दोबारा अप्लाई करना है। अगर दोबारा या तीसरी बार नहीं आता है। तो आपको यह स्टेप का प्रयोग करना है। आपको नीचे Verify My Business with Email के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। और वहां आपको अपनी ईमेल आईडी Enter कर देना है। और सबमिट करना है। उसी ईमेल पर 6 नंबर का एक OTP Code प्राप्त होगा। उसे Enter कर देना होगा। आपका Business लिस्टिंग Successfully Verify हो जायेगा।
![]() |
how-to-verify-google-my-business-in-hindi google-my-business |
3. मोबाइल No. के द्वारा
दोस्तों आप Google की तरफ से भेजे हुये पोस्ट कार्ड और ईमेल के अतिरिक्त आप अपने Business लिस्टिंग को मोबाइल नंबर से भी वेरीफाई कर सकते है। लेकिन इसके लिए आप अपने मोबाइल में My Business के एप को Open कर लीजिये ( अगर आपके मोबाइल नहीं है। तो Play Store से करना होगा। आप नीचे Download My Business App के ऑप्शन पर क्लिक करके डायरेक्ट Download कर सकते है।
My Business App को Download करने के बाद आपको ओपन करके अपनी ईमेल आईडी से लोगों कर लेना है ) अब आपको Verify के ऑप्शन पर जाना है। वहां Phone Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और मोबाइल नंबर Enter करना है। आपके मोबाइल नंबर पर 6 नंबर का एक OTP Code आएगा। उसके बाद आपको OTP Code को Enter कर देना है। और Verify के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। आपका बिज़नेस वेरीफाई हो जायेगा।
Video Call के द्वारा
How To Verify Google My Business in 2023
दोस्तों अगर उपरोक्त तीनो स्टेप में भी आपका काम नहीं हो रहा है। तब आप Video Call के द्वारा अपनी लिस्टिंग को वेरीफाई करवा सकते है। उसके लिए आपको नीचे बताये गए कुछ स्टेप फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको नीचे Submit Form के बटन पर क्लिक करना है।
- Next विंडो में आपके सामने Google My Business के अधिकारीयों से Contact करने का एक फॉर्म आ जायेगा। उसको भर देना है।
- फॉर्म भरते समय Photo के ऑप्शन में आपको अपनी ( दुकान , ऑफिस , मॉल ) की सामने , अंदर , और प्रोडक्टस की अलग अलग 4 से 5 फोटो खींच लेनी है। और अपलोड कर देना है। ( हो सके तो आपका एक विजिटिंग कार्ड भी अपलोड कर दीजियेगा )
- Verification Type में आपको Video वेरिफिकेशन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- आप चाहे तो अपनी ( दुकान , ऑफिस , मॉल ) का लाइसेंस ( जो गवर्नमेंट या नगरपालिका ) के द्वारा जारी किया गया हो। इससे Google My Business के अधिकारीयों की कारवाई में हेल्प होगी।
- इसके बाद आपको फॉर्म के सभी भरे हुए कॉलम को एक बार पूरा चेक कर लेना है। यदि सब कुछ सभी है तो Submit पर क्लिक कर देंना है।
इसके बाद Google My Business के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि ( Customer Care Executive ) आपसे ईमेल या फ़ोन के जरिये आपसे संपर्क करेंगे। और आपसे वीडियो कॉल के लिए अपॉइंटमेंट लेंगे। आपको अपने अनुसार तारीख और समय निर्धारित कर लेना है। उसके बाद निर्धारित तारीख और समय पर वह आपको , आपके द्वारा फॉर्म में दिए हुए ईमेल पर एक Video Call का लिंक आएगा।
आप उसपर क्लिक करके Google My Business के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि ( Customer Care Executive ) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में जुड़ जायेंगे। वह आपसे कुछ सवाल पूछेंगे। और आपको अपनी ( दुकान , ऑफिस , मॉल ) को दिखाने के लिए बोलेंगे। आपको उनको वीडियो कॉल पर सब दिखा देना है। उसके बाद वह आपके Application की समीक्षा करेंगे। अगर सब कुछ सही रहा , तो आपका Business लिस्टिंग Instently वेरीफाई हो जाएगी। और गूगल के प्रत्येक प्लेटफॉर्म ( Google Search Engine और Google Map ) पर Live हो जायेगा।
दोस्तों आशा है यह आर्टिकल How To Verify Google My Business in 2023 आपको बहुत पसंद आया होगा। और आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा। अगर आपका कोई सवाल हो तो कमैंट्स में जरूर लिखे। आपको रिप्लाई जरूर मिलेगा। धन्यवाद।