दोस्तों आजकल सभी का बैंक में खाता ( Account ) बहुत ही आवश्यक है। फिर चाहे एक जगह से दूसरी जगह पैसा भेजना हो। सैलरी लेनी हो या कोई सरकारी लाभ लेना हो। इसके लिए आपका बैंक में खाता ( Account ) होना अनिवार्य है। और आज के आधुनिक समय में आर्थिक लेन देन ऑनलाइन शिफ्ट हो गया है। अगर कहें तो सारा बैंकिंग सिस्टम डिजिटल होता जा रहा है। लोगो के 80% काम घर पर कंप्यूटर या मोबाइल की सहायता से कम्पलीट हो जाते है। बैंक ऑफिस या ब्रांच के चक्कर व लाइन लगाने की जरुरत ही नहीं पड़ती है। घर बैठे बैलेंस चेक हो जाते है। ऑनलाइन अकाउंट खुल जाते है। ऑनलाइन एक जगह से दूसरी जगह पैसे ट्रांसफर हो जाते है। वह भी घर बैठे। तो आज हम बात करने वाले की – घर बैठे जीरो बैलेंस पर ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोले। Online Bank Account Opening With Zero Balance in Hindi यानि Zero Balance Online Bank Account खोलें सिर्फ पांच मिनट में. कौन कौन सी बैंक में ऑनलाइन बैलेंस पर अकाउंट खुलता है ? क्या ऑनलाइन अकाउंट खोलना सुरक्षित रहता है ? क्या इसमें भी MAB ( Monthly Average Balance) मेंटेन करना होगा ? ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने पर पर इसके लिए आपके पास क्या डाक्यूमेंट्स होना चाहिए? क्या ऑनलाइन अकाउंट खोलने के बाद कभी बैंक की ब्रांच जाने की आवश्यकता होती है ? ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने से क्या क्या नुकसान हो सकता है। तो चलिए सीखते है। की – जीरो बैलेंस पर ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोले ?
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सूरज पांडेय – और My Solution Hindi के इस ब्लॉग पृष्ठ पर आपका स्वागत है।
दोस्तों इन बैंकों का ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने का मकसद यह है की – इससे अधिक ग्राहक ( User बेस ) बढ़ाया जाय। और ग्राहक का समय , ऊर्जा , की बचत होती है। इसमें ग्राहक को बैंक विजिट करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। उसका 90% ऑनलाइन फ़ोन या कंप्यूटर से हो जाता है। तो आज हम आपको एक नहीं बल्कि ऐसी पांच बैंकों के बारें में बताएँगे जहाँ से आप ऑनलाइन घर बैठे जीरो बैलेंस पर अपना अकाउंट खोल सकते है।
1. कौन कौन सी बैंक में ऑनलाइन बैलेंस पर अकाउंट खुलता है ( Which bank opens an account on online balance )
दोस्तों वैसे तो बहुत सारी बैंकों में ऑनलाइन अकाउंट खोलने का सिस्टम है। लेकिन कुछ बैंक्स ज्यादा महत्वपूर्ण है। जैसे ICICI Bank , HDFC Bank , RBL Bank , Kotak Mahindra Bank , Axis Bank इत्यादि इसमें आप कई तरह के खाते ( Accounts ) खोल सकते है। जैसे प्रधानमंत्री जनधन खाता , Normal Saving Accounts , Premium Saving Accounts , Gold Saving Accounts , Diamond Saving Accounts इत्यादि।
2. क्या ऑनलाइन अकाउंट खोलना सुरक्षित रहता है – ( Is it safe to open an online account )
दोस्तों एक महत्वपूर्ण सवाल मन में आता है की – क्या ऑनलाइन अकाउंट खोलना सुरक्षित रहता है। हमारे पैसे तो गायब नहीं हो जायेंगे। तो इसका जवाब है बिलकुल नहीं। आपका ऑनलाइन ओपन किया हुआ अकाउंट न तो कभी हैक हो सकता है। न कभी बंद हो सकता है। और न कभी पैसे गायब होते है। क्योकि बैंक में सभी खाते ऑनलाइन ही खुलते है। बस अंतर इतना है। की जो खाते ( Accounts ) बैंक में जाकर खोले जाते है। उनको ऑनलाइन डालने का काम बैंक स्वयं करता है। लेकिन जो खाते ( Accounts ) आप खुद से घर बैठे ओपन करते है। उसको ऑनलाइन आप डालते है। बाकि सर्वर एक जैसा ही रहता है। जैसे आपके घर मैं वैसा ही बैंक में। इसलिए ऑनलाइन खाते ( Accounts ) खोलना 100% सुरक्षित ( Safe ) है।
3. क्या ऑनलाइन अकाउंट खोलने के बाद कभी बैंक की ब्रांच जाने की आवश्यकता होती है ( Is there ever a need to visit the bank branch after opening an online account )
दोस्तों अब मन में सवाल आता है की – अगर हम ऑनलाइन खाता ( Account ) खोलते है। तो क्या हमें कभी भी बैंक ब्रांच में जाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। तो इसका जवाब है – नहीं। यह सच है की ऑनलाइन खाता ( Account ) खोलने से आपका 90% काम घर बैठे हो जाता है। आपको 100% सर्विस नहीं दी जाती है। बल्कि 10% ऐसे काम रहते है। जिसके लिए आपको बैंक में जाना ही पड़ेगा। वह 10% कार्य नीचे लिस्ट में दिए गए है। आप उसका अवलोकन करें।
एड्रेस Change करना हो – दोस्तों यदि आपने ऑनलाइन खाता ( Account ) ओपन किया है। लेकिन किसी कारणवश आपको अपना एड्रेस / पता बदलना पड़ रहा है। तो इसके लिए आपको ( नए एड्रेस के डाक्यूमेंट्स के साथ ) बैंक में विजिट करना ही होगा।
नॉमिनी अपडेट – मान लीजिये आपने ऑनलाइन खाता ( Account ) खोला। और उसमे अपनी माता को आपने नॉमिनी बनाया। लेकिन किसी कारणवश आप माता को हटाकर पिता या अन्य किसी रिश्तेदार ( जैसे भाई , बहन , पति , पत्नी व अभिभावक ) को नॉमिनी बनाना चाहते है। तो उस व्यक्ति का डाक्यूमेंट्स लेकर आपको बैंक की ब्रांच में जाना पड़ेगा।
Internet बैंकिंग या क्रेडिट / डेबिट कार्ड ब्लॉक होने पर – दोस्तों यदि मान लीजिये किसी कारणवश आपका Internet बैंकिंग या क्रेडिट / डेबिट कार्ड ब्लॉक हो जाता है। तो उसे पुनः चालू करवाने या नया यूजर आईडी / पासवर्ड अथवा नया क्रेडिट / डेबिट कार्ड बनवाने के आवेदन के लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाना पड़ेगा। और वहां लिखित में फॉर्म के साथ देना होगा।
ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपके पास क्या डाक्यूमेंट होना चाहिए? ( What document do you need to open an online bank account? )
दोस्तों यह एक महत्वपूर्ण सवाल है। की आपके पास ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपके पास क्या डाक्यूमेंट्स होना चाहिए। तो इसका जवाब है – हाँ बिलकुल। क्योकि चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन डाक्यूमेंट्स का लगना तो अनिवार्य है। ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपके पास Aadhar Card , पैन कार्ड होना चाहिए। बस इन्ही दोनों से आपका अकाउंट खुल जाता है। और इन्ही दोनों डाक्यूमेंट्स की सहायता से आपका KYC Verification भी हो जाता है।
क्या इसमें गारंटर की आवश्यकता होती है? ( Does it require a guarantor? )
जी नहीं। ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको किसी भी व्यक्ति या संस्था की गवाही या गारंटर बनने की आवश्यकता नहीं होती है। उसके बिना ही आपका अकाउंट खुल जाता है।
क्या इसमें भी MAB ( Monthly Average Balance) मेंटेन करना होगा? ( Will MAB (Monthly Average Balance) be maintained in this too? )
दोस्तों सभी सोचते है कि – क्या इसमें भी MAB ( Monthly Average Balance) मेंटेन करना होगा। तो दोस्तों यह निर्भर करता है की आप कौन सा खता खोते है। मान लीजिये जैसे आप – प्रधानमंत्री जनधन खाता , या Kotak 811 वाला एकाउंट्स खोलते है। तो आपको किसी भी प्रकार MAB ( Monthly Average Balance) मेंटेन करने की जरुरत नहीं होती है। लेकिन यदि आप Normal Saving Accounts , Premium Saving Accounts , Gold Saving Accounts , Diamond Saving Accounts इसमें से कोई खाता खोलते है। तो आपको किसी में 1000/- किसी में 5000-/ तो किसी में 10000/- तक का MAB ( Monthly Average Balance) मेंटेन करना पड़ता है। यह अलग अलग बैंकों का अलग अलग MAB ( Monthly Average Balance) सिस्टम रहता है। इसके लिए आप उनकी वेबसाइट विजिट कर सकते है।
ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने से क्या क्या नुकसान हो सकता है। ( What can be the harm due to opening an online bank account? )
दोस्तों अभी तक हमने ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के बारे में सीखा। लेकिन ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के कुछ नुकसान कुछ नकारात्मक पहलु भी है। जो आपको जानना बहुत जरुरी है। इसके बाद ही आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए आगे बढे। क्योकि जो कार्य आप पहली बार करने जा रहे है। उसके बारे में सम्पूर्ण ज्ञान और जानकारी होना आवश्यक है। तो आइये नजर डालते है। और समझते है की – ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के क्या क्या नुकसान है ?
1. ग्रामीण इलाकों के लिए सही नहीं – दोस्तों हमारे देश में ज्यादातर जनसंख्यां गांव में रहती है। और वहां पर शिक्षा का स्तर काम होने के कारण लोग बैंक के बारें में काम जानते है। इसलिए उनके लिए ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना घातक हो सकता है। हो सकता है वह ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम का प्रयोग न कर पाएं।
2. धोखाधड़ी ( फ्रॉड ) होने का खतरा – दोस्तों गांव या शहर हो अगर किसी को ऑनलाइन बैंकिंग के बारें में नहीं मालूम होता है। तो वह किसी से मदद मांगता है। लेकिन ऐसा करना धोखाधड़ी ( फ्रॉड ) को निमंत्रण देना हो जाता है। जैसे किसी ने ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोल लेता है। लेकिन उसे कुछ न आता हो। तो वह किसी से मदद लेगा। और मदद करने वाला व्यक्ति उसकी काम जानकारी का फायदा उठा सकता है। अतः काम जानकारी वालों के लिए यह सही नहीं है।
3. MAB ( Monthly Average Balance ) की समस्या – दोस्तों अगर कोई ऐसा अकाउंट खुलवाया है। जिसमे MAB ( Monthly Average Balance ) मेंटेन करना होता है। और उसे इसकी जानकारी नहीं है। या वह MAB ( Monthly Average Balance ) मेंटेन नहीं कर पता है। ऐसे में बैंक उसके अकाउंट से चार्ज काट लेती है। जिससे उसका नुकसान होता है। अतः यह एक प्रकार से अपवाद है।
ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोले। ( How to open bank account online )
दोस्तों अब हम समझेंगे की आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोल सकते है। नीचे Top 6 बैंकों के नाम दिए गए है। आप उनमे से जिस बैंक में अपना खाता ( Account ) खोलना चाहते है। उसपर क्लिक करके उसकी वेबसाइट पर विजिट कीजिये।
1. ICICI Bank
2. HDFC Bank
5. Axis Bank
6. RBL Bank
अब आपको वहां पर Open Digital Savings Account का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके और वहां दी गयी जानकारी और नियम व शर्तों को आप पढ़ सकते है। इसके बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा उसमे आपसे आपका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर माँगा जायेगा। आप उस बॉक्स में अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भर दीजिये। और PROCEED के बटन पर क्लिक कर दीजिये। इसके बाद आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा उसमे एक OTP पासवर्ड ( आपके दिए हुए नंबर पर भेजा गया रहेगा ) माँगा जायेगा। आपको आपके दिए हुए नंबर पर भेजा गया OTP पासवर्ड एंटर करना है। और फिर PROCEED के बटन पर क्लिक कर दीजिये।
- इसके बाद अगला विंडो खुलेगा उसमे आपसे आपके डाक्यूमेंट्स ( आधार कार्ड और पैन कार्ड ) का नंबर माँगा जायेगा। आपको दिए हुए बॉक्स में अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड का नंबर डाल देना है। और PROCEED के बटन कर क्लिक कर देना है।
उदाहरण के लिए इमेज का अवलोकन करें।
इसके बाद अगला विंडो खुलेगा उसमे आपको अपना आधार वेरिफिकेशन के लिए OTP पासवर्ड ( जो आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा गया होगा ) डालना होगा।
उदाहरण के लिए इमेज का अवलोकन करें।
इसके बाद आपके सामने अगला विंडो खुलेगा उसमे आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी ( जैसे – नाम , माता पिता का नाम , एड्रेस , सैलरी , आपका पेशा , ) इत्यादि माँगा जायेगा आपको इन सभी को भरकर Terms and Condition’s को चेक कर देना है और SUBMIT के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके दिए हुए नंबर पर एक बार फिर OTP पासवर्ड आएगा। उसको डालकर वेरीफाई कर देना है। अब आपका अकाउंट ओपन हो चूका है। आप अभी से लेन देन कर सकते है। आने वाले 24 से 72 घंटे में बैंक के RO ( रिलेशनशिप आफिसर ) आपको वीडियो कॉल करके आपकी KYC भी कम्पलीट कर देंगे। और आपका खाता ( Account ) 100% एक्टिव हो जायेगा। और आने वाले 7 से 14 दिनों के भीतर आपको बैंक की तरफ से चेक बुक और आपका डेबिट ( एटीएम कार्ड ) आपके दिए हुए एड्रेस पर पहुंच जायेगा।
तो दोस्तों आशा करते है यह आर्टिकल आपको काफी पसंन्द आया होगा। और आपकी सहायता हुई होगी। अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो कमैंट्स करके बताएं। आपका कोई सवाल हो तो कमैंट्स करके बताएं। आपको जल्द ही रिप्लाई मिलेगा। ऐसे ही बेस्ट आर्टिकल के लिए हमें फॉलो करें। धन्यवाद।