Online Pan Card Kaise Banaye : Free Pan Card Online Apply 2023

Online Pan Card Kaise Banaye : Free Pan Card Online Apply 2023

PAN Card हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है। यह आप सभी अच्छी तरह से जानते है। चाहे बैंक में अकाउंट खोलना हो। या फिर कही पर पहचान का प्रूफ देना हो। कई बार जहाँ आधार कार्ड से काम नहीं होता वहां पैन कार्ड से काम होता है। PAN Card का फुल फॉर्म ( Permanent Account Number ) होता है। यह एक दस अंको का नंबर होता है। जिसे एक लैमिनेटेड कार्ड के रूप में भारतीय आयकर विभाग की मुख्य संस्था NSDL ( National Securities Depository Limited ) जारी करती है। अगर आप किसी बैंक या फाइनेन्स कंपनी में एक बार में पचास हजार या उससे अधिक अमाउंट जमा करते है। तो आपको पैन डिटेल्स देनी होती है। इसके अतिरिक्त पैन कार्ड पहचान पत्र के रूप में भी कार्य करता है। आज हम समझेंगे की 2023 में PAN Card Kaise Banaye (Free Pan Card Online Apply 2023) उसके लिए कैसे आवेदन करें | पैन कार्ड बनाने का सबसे आसान तरीका। और कितने दिन में मिलता है। क्या क्या डाक्यूमेंट्स देना होगा। और कितना पैसा लगेगा आदि सवालों के जवाब हम देखंगे।
 
 

Online Pan Card Kaise Banaye : Free Pan Card Online Apply 2023
Online Pan Card Kaise Banaye : Free Pan Card Online Apply 2023

 

नमस्कार दोस्तों मैं हु दोस्तों मैं हु सूरज पांडेय, MY SOLUTION HINDI के इस ब्लॉग पृष्ठ पर आप सभी का स्वागत करता हूँ। आज का हमारा टॉपिक है Online पैन कार्ड Kaise Banaye : Free Pan Card Online Apply 2023 | पैन कार्ड बनाने का सबसे आसान तरीका। तो चलिए शुरू करते है।

Q. पैन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स देना होगा?

दोस्तों पैन कार्ड बनाने के लिए आपसे चार प्रकार के दस्तावेज मांगे जाते है।
1. पहचान का प्रूफ।
2. पते का प्रूफ।
3. जन्मतिथि का प्रूफ।
4. दो पासपोर्ट साइज फोटो।

1. पहचान का प्रूफ –

इसमें आपको आधार कार्ड देना रहता है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी एक को संलग्न कर सकते है।
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड
  • फोटो वाला राशन कार्ड
  • आर्म्स लाइसेंस
  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी पीएसयू द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • तस्वीरों वाला पेंशन कार्ड
  • ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, सांसद या विधायक या पार्षद या गैजेटेड अफसर द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ पहचान पत्र
  • सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ सर्विस स्कीम कार्ड या एक्स सर्विसमेन कॉन्ट्रिब्यूट्री हेल्थ स्कीम फोटो कार्ड

Instant Pan Card Kaise Banaye 2023 : A Step-by-Step Guide to Making and Downloading a Pan Card in India

2. पते का प्रूफ –

पते के प्रूफ के लिए भी आप आधार कार्ड का प्रयोग कर सकते है। क्योंकि आधार कार्ड पहचान के साथ साथ पते के प्रूफ के तौर पर भी कार्य करता है।
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पोस्ट ऑफिस पासबुक जिसमें आवेदक का पता दिया हो
  • लेटेस्ट प्रॉपर्टी टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • पति/पत्नी का पासपोर्ट
  • सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • सांसद या विधायक या पार्षद या किसी गैजेटेड अफसर द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ एड्रेस सर्टिफिकेट
  • कंपनी द्वारा जारी किया गया ऑरिजनल सर्टिफिकेट
  • केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी किया एलोटमेंट लेटर ऑफ अकोमडेशन (3 साल से पुराना नहीं)
  • प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन

 

Note : यदि आपके पास इसमें से कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं है तो आप इन निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, पर यह तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।
 
  • पानी बिल
  • गैस कनेक्शन कार्ड या बुक
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
  • बिजली बिल
  • लैंडलाइल बिल या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • जमा खाता स्टेटमेंट

Pan Card Online Apply 2023

How To Update Aadhar Card Online in Hindi 2023 | आधार कार्ड में अपना नाम, नंबर और पता बदलें सिर्फ पांच मिनट में

जन्मतिथि का प्रूफ -:
इसमें आप निम्नलिखित दस्तावेजों का प्रयोग कर सकते है।
  • सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र।
  • आंगनवाड़ी या किसी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र।
  • नगर निगम द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र या जन्म और मृत्यु के रजिस्टरार द्वारा जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत किसी दफ्तर द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र।।
  • भारतीय कॉन्सलेट द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र।।
  • 10वीं क्लास का पासिंग ( अंकपत्र ) सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट
  • पेंशन पेमेंट ऑर्डर
  • रजिस्टरार ऑफ मैरेज द्वारा जारी किया गया शादी प्रमाणपत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मजिस्ट्रेट को दिया गया शपथ-पत्र जिसमें जन्मतिथि का जिक्र है
  • सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट

Pan Card Kaise Banaye Mobile se in Hindi

दो पासपोर्ट साइज फोटो।
इसमें आपको पैन कार्ड एप्लिकेशन के साथ नीले या सफ़ेद बैकग्राउंड में खींची गयी दो पासपोर्ट साइज की फोटो देनी होती है।

Q. पैन कार्ड बनाने में कितना पैसा लगेगा?

पैन कार्ड बनाने के लिए एप्लीकेशन फीस सिर्फ 120/- रुपये मात्र है। जिसे आप Credit / Debit कार्ड नेटबैंकिंग या UPI के जरिये भुगतान कर सकते है। इसके अतरिक्त कोई पैसा नहीं लगता है।

Q. पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के कितने दिन में मिलता है?

पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद आयकर विभाग की टीम आपके दस्तावेजों को वेरीफाई करती है। इसके बाद आपके पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया आरम्भ होती है। पैन कार्ड सफलतापूर्वक बन जाने के बाद इसे डाक ( पोस्ट ऑफिस ) द्वारा आपके घर भेजा जाता है। इन सब फोर्मलिटिस में दस से पचीस दिन का वक्त लग जाता है। यानि आवेदन करने के बाद एक माह के भीतर आपको पैन कार्ड प्राप्त हो जाता है।

Q. पैन कार्ड के लिए लिए कैसे आवेदन करें। PAN Card Kaise Banaye 2023 Pan Card Online Apply 2023?

दोस्तों आशा है, आपके सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। अब हम समझेंगे की पैन कार्ड के लिए लिए कैसे आवेदन करें। इसके लिए नीचे दिए निम्नलिखित इंस्ट्रक्शन को  फॉलो करें।
  • सबसे पहले आप NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। अथवा  यहाँ क्लिक  करें।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा। उस फॉर्म को ध्यान से पढ़ें।
  • अब पहले वाला ऑप्शन ( Application Type ) में New Pan Card – Indian Citizen (Form 49A) को सेलेक्ट करें। और ( Category ) में Individual सेलेक्ट करें।
  • अब Applicant information में अपनी पर्सनल डिटेल्स डालिए। और Accept Terms & Conditions पर टिक करके ( Captcha Code ) Fill करके Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आप फॉर्म भरना शुरू कर दीजिये। यदि कोई सवाल है। तो फॉर्म को अच्छे से पढ़ लीजिये।
  • आपका पहले फील्ड AO Code से शुरू होगा। अगर आप इसके विषय में नहीं जानते है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नंबर – 18001801961 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है।
  • फॉर्म को भरते समय आपको अपने मन से ( Name, Address, Gender, Date of Birth, ) आदि को अपने मन से नहीं भरना है। बल्कि आपके पास उन दस्तावेजों ( जिन्हे आप सबमिट करने वाले है। ) के आधार पर भरना है।
उदाहरण हेतु नीचे दी गयी इमेज का अवलोकन करें।
 

 

आशा करता हूँ दोस्तों यह आर्टिकल Pan Card Online Apply 2023 आपको पसंद आया होगा। यदि आपके मन में कोई सवाल है। तो कमैंट्स में बताएं। हम उसका रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

Leave a Comment