Online Shopping Se Paise Kaise Kamaye 2023 : 3 आसान तरीके

Online Shopping Paise Kamane के 3 आसान तरीके। Online Shopping Se Paise Kaise Kamaye 2023

ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) तो हम सभी करते है। जैसे Amazon, Flipkart, Meesho, Myntra, Snap deal, Shopcluse etc. लेकिन क्या आप जानते है की ऑनलाइन शॉपिंग करके प्रोडक्ट खरीदने के साथ साथ आप अच्छे पैसे भी कमा सकते है। अब आप सोंच रहें होंगे कि यह कैसे हो सकता है। सामान के बदले पैसे तो देने होते है। मिलेंगे है। तो चलिए आज हम समझते है। कि Online Shopping Paise Kamane के 3 आसान तरीके। (Online Shopping Se Paise Kaise Kamaye) और कमाएं हुए पैसे को बैंक में कैसे ट्रांसफर करें

 

online-shopping-se-paise-kaise-kamaye
online shopping se paise kaise kamaye, ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसे कैसे कमाए, how to earn money through online shopping in hindi

 

Online Shopping Se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों ऑनलाइन शॉपिंग कमाने के लिए कई तरीके है। लेकिन हम सबसे पॉपुलर और जल्दी पैसा देने वाले टॉपिक पर बात करेंगे। ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसा कमाने का सबसे बेस्ट सोर्स Affiliate Marketing है। Affiliate Marketing एक ऐसा टूल है जिसमें आप कंपनी के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन ( सोशल मीडिया के माध्यम से ) या ऑफलाइन ( किसी को सामने से बताकर ) सेल करते है। तब उस प्रोडक्ट की पूरी कीमत का कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है। यह कमीशन प्रोडक्ट की पूरी कीमत का दो से बीस प्रतिशत ( 2 to 20% ) हो सकता है। कंपनी द्वारा निर्धारित किये गए पेआउट को प्राप्त कर लेने के बाद आप अपने कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते है। जिसके लिए आपको अपने अकाउंट की डिटेल्स अपने Affiliate Marketing Tool प्रोवाइडर कंपनी के साथ शेयर करनी होती है। आपके मन में कई सारे सवाल आ रहे है। जिनके जवाब विस्तार से नीचे दिए गए है। उसे पूछ पढ़ें।

 

ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसा कमाने के कितने प्लेटफॉर्म है?

ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसे कमाने के बहुत सारे प्लेटफॉर्म है। जैसे Amazon Affiliate Marketing, Flipkart Affiliate Tool, Meesho Affiliate Tool, Cash Karo etc. इसके अलावां आप Amazon जैसी अन्य कंपनियों के Influencer Marketing सिस्टम का हिस्सा बनकर अच्छा पैसा कमा सकते है।

 

1. Influencer Marketing सिस्टम क्या होता है?

Influencer Marketing सिस्टम Affiliate Marketing जैसा ही एक टूल होता है। इसको आप आसान भाषा में अपनी ऑनलाइन शॉप ( दुकान ) बोल सकते है। Influencer marketing सिस्टम में रेजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको Influencer Marketing टूल प्रोवाइडर कंपनी की तरफ से एक डैशबोर्ड दिया जहाँ आप उसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को सेलेक्ट करके अपनी एक सेलर जैसी प्रोफाइल सेट कर सकते है। और उस प्रोफाइल के लिंक को आप शेयर कर सकते है। जब भी आपके दिए हुए लिंक पर कोई क्लिक करेगा तो उसके सामने बिलकुल एक Genuine Seller के जैसी आपकी प्रोफाइल खुलेगी। जिसमे से वह अपने मन पसंद की चीज़ें खरीद सकता है। जिसका आपको कमीशन मिलता है। लेकिन यह सबको नहीं मिलता है। इसके लिए आपके पास अच्छा ट्रैफिक सोर्स ( Youtube Channel, Facebook or Instagram Page, Telegram Channel ) आदि होना चाहिए। जिसमे कम से कम दो हजार सब्सक्राइबर्स या फॉलोवर्स होने चाहिए।

 

2. Online Shopping कंपनी की स्पोंसरशिप लेकर।

हर रोज बहुत सारी Online Shopping कम्पनियाँ मार्किट में कदम रख रही है। लेकिन नयी कंपनियों की जो सबसे बड़ी जरुरत है। वह है पब्लिक और ऑनलाइन मार्किट में अपनी पहचान बनाना। जिसके लिए वह प्रचार के हर हथकंडे अपनाती है। जिसमे से एक होता है। कंपनी की स्पोंसरशिप देकर। अगर आपके पास कोई अच्छा ट्रैफिक सोर्स है तो आप Online Shopping कंपनी की स्पोंसरशिप लेकर और उनके प्रोडक्ट्स का प्रचार करके अच्छा पैसा कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपके पास एक ऐसा प्लेटफॉर्म होना जरुरी है। जहाँ आपके पास अच्छा ट्रैफिक सोर्स हो। जिसमे से Youtube Channel सबसे बेस्ट माना जाता है।

 

3. Cash Karo और डिजिटल वॉलेट की मदद से।

दोस्तों Cash Karo एक ऐसा एप / वेबसाइट है। जिसपे आप फ्लिपकार्ट , अमेज़न जैसी बहुत सी वेबसाइट पर एक साथ शॉपिंग करके पैसा कमा सकते है। अगर आप सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर Affiliate Marketing अकाउंट बनाते है। तो आपको बहुत वक्त लग जायेगा। इसपर सिर्फ एक बार अकाउंट बनाइये  और पैसा सबसे कमाइए। Cash Karo एप पर रेजिस्ट्रेशन के लिए Register Now पर क्लिक करें।

 

दोस्तों आशा है। यह आर्टिकल आपके काम का रहा होगा एवं आपको पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमैंट्स में लिखे। आपको रिप्लाई मिलेगा। और आप ऊपर बताये हुए स्टेप को सही से फॉलो करेंगे तो अच्छा पैसा कमा सकते है।

1 thought on “Online Shopping Paise Kamane के 3 आसान तरीके। Online Shopping Se Paise Kaise Kamaye 2023”

Leave a Comment