Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi

Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi : Copyright Free Image Download Kaise Kare

दोस्तों फोटो ( Images ) उसकी जरूरत हम सभी को हमेशा ही पढ़ती रहती है। फिर चाहे फिर Commercial ( जैसे – YouTube वीडियो में , ब्लॉग / वेबसाइट में या फिर बिज़नेस में ) यूज करना हो या फिर नॉन कमर्शियल ( जैसे – फेसबुक पोस्ट , व्हाट्सप्प स्टेटस ) आदि के लिए प्रयोग करना हो। यदि आप नॉन कमर्शियल प्रयोग के लिए फोटो चाहते है तो आपको कोई भी , कही से भी डाउनलोड की हुई फोटो चलेगी। लेकिन अगर आप Commercial प्रयोग के लिए फोटो ( Image ) चाहते है। तो आज मैं आपको बताऊंगा | Copyright Free Image Download Kaise Kare, Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi

Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi : Copyright Free Image Download Kaise Kare

 

Copyright Free Images Provider Website in Hindi
Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi : Copyright Free Image Download Kaise Kare

 

तो उसके लिए आपको कॉपीराइट फ्री इमेज को लेना होगा। जिससे की भविष्य में आपको कोई परेशानी न आये। क्योकि अगर आप Commercial प्रयोग के लिए ऐसी फोटो का प्रयोग करेंगे जो कॉपीराइट फ्री नहीं है। या गूगल से डाउनलोड की गयी है। या किसी सोशल मीडिया हैंडल से कॉपी करके आपने प्रयोग किया है। तो ऐसे में आपके लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। वह इसलिए क्योंकि जिस इमेज का आप Commercial प्रयोग करेंगे कॉपीराइट फ्री नहीं है। तो उसका असली मालिक ( Author ) आपको कॉपीराइट स्ट्राइक अथवा Plagiarism ( साहित्यिक चोरी ) के आरोप में कम्प्लेन कर सकता है। इसलिए मैं हमेशा आपको सलाह दूंगा की आप हमेशा कॉपीराइट फ्री इमेज का ही प्रयोग करें।

कॉपीराइट फ्री फोटो क्या होता है? ( What is copyright free photo )

दोस्तों कॉपीराइट को हम एक उदाहरण से समझ सकते है। जैसे आपने अपनी किसी स्थान विशेष ( जैसे समुद्र , जंगल , कोई पब्लिक प्लेस आदि ) की फोटो अपने कैमरे या मोबाइल से खींचकर रख लिया। अब आप उस फोटो के मालिक है। आप उसका प्रयोग चाहे जहाँ कर कर सकते है। चाहे Commercial या Non Commercial प्रयोग कर सकते है। किन्तु उसका प्रयोग कोई और व्यक्ति तब तक नहीं कर सकता है। जब तक आप उसे अनुमति नहीं दे देते है। यदि वह बिना अनुमति के आपकी उस फोटो का प्रयोग करता है। तब आप उसके विरुद्ध कानूनी करवाई कर सकते है।

( नोट – कॉपीराइट का अधिकार सिर्फ फोटो पर ही नहीं अन्य कंटेंट जैसे – वीडियो , लेख , वेबसाइट , Logo आदि पर भी लागू होता है। )N

कॉपीराइट फ्री फोटो कहाँ से डाउनलोड करें ( Where to download copyright free photos )

दोस्तों – अब बात आती है। कॉपीराइट फ्री फोटो कहाँ से डाउनलोड करें? तो आज हम आपको Top 5 ऐसे वेबसाइट के बारें में बताएँगे। जहाँ से आप फ्री में Full HD / 4K और 100% कॉपीराइट फ्री फोटो डाउनलोड कर सकते है। और आप उसका Commercial या Non Commercial दोनों तरह से प्रयोग कर सकते है। और इसमें आपको किसी भी Author को क्रेडिट देने की भी आवश्यकता नहीं है। तो चलिए बिना समय गंवाए हुए शुरू करते है।

Top 5 Best Copyright Free Images Provider Free Website

1. PIXABAY

दोस्तों कॉपीराइट फ्री फोटो प्रोवाइड करने वाली वेबसाइटों में पहले नंबर पर PIXABAY का नाम आता है। यह 100% Genuine / Original फोटो वह भी HD / 4K Resolution में 100% कॉपीराइट फ्री। मैं अगर स्वयं की बात करू तो अपने YouTube चैनल और ब्लॉग के लिए सभी Photos यही से डाउनलोड करता हूँ। इसमें आपको 2.2 मिलियन से ज्यादा फोटो मिल जाती है। जिनका प्रयोग आप Commercial या Non Commercial दोनों तरह से कर सकते है। इसमें आपको सिर्फ कॉपीराइट फ्री फोटो ही नहीं बल्कि कॉपीराइट फ्री वीडियो फुटेज और म्यूजिक भी मिल जाता है जिसको आप फ्री में डाउनलोड करके प्रयोग कर सकते है। उसमे कोई दिक्कत नहीं आएगी।

( नोट – यहाँ पर आप HD Resolution की फोटो बिना अकाउंट बनाये डाउनलोड कर सकते है। लेकिन 4K Resolution की फोटो डाउनलोड करने के लिए अकाउंट बनाना अनिवार्य है )  

Importent -:  दोस्तों आपको यह वेबसाइट भले ही आपको कॉपीराइट फ्री फोटो , वीडियो फुटेज , म्यूजिक उपलब्ध करवाती है। लेकिन इनके कुछ नियम भी है। जिसके पालन की अपेक्षा आपसे की जाती है। जिसका उल्लंघन पर आपके ऊपर कॉपीराइट एक्ट के तहत क़ानूनी करवाई और दंड का प्रावधान है। जिसमे हर्जाना के साथ-साथ कारावास भी हो सकता है। इनके नियम व् शर्तें कुछ इस प्रकार से है।

Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi
Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi : Copyright Free Image Download Kaise Kare

 

नियम व् शर्तें –

  • आपको इनकी वेबसाइट से डाउनलोड किये हुए कंटेंट ( फोटो , वीडियो फुटेज , म्यूजिक ) को किसी अन्य प्लेटफार्म ( किसी अन्य फोटो प्रोवाइडर वेबसाइट पर ) पुनर्वितरित ( अपलोड ) या बेंचने की अनुमति नहीं है।
  • पहचानने वाले लोगों को खराब रोशनी में या आक्रामक तरीके से चित्रित न करें।
  •  किसी उत्पाद या सेवा के साथ भ्रामक संबंध बनाने के लिए पहचान योग्य ब्रांडों के साथ छवियों का उपयोग न करें।

2. PIXELS

दोस्तों बात करें कॉपीराइट फ्री फोटो प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट के बारें में तो दूसरे नंबर पर PIXELS का नाम आता है। यहाँ आपको 1 मिलियन से ज्यादा कॉपीराइट और Royalty Free Images मिल जाती है। जिसका उपयोग आप Commercial या Non Commercial दोनों तरह से कर सकते है। आप जैसा चाहे , उस तरह से फोटो को एडिट कर सकते है। और जिस प्लेटफॉर्म पर चाहें अपलोड या लगा सकते है। यहाँ भी आपको Author को क्रेडिट देना जरुरी नहीं रहता है। लेकिन यदि आप चाहे तो मानवता या सराहना के लिए इमेज के Author को क्रेडिट दे सकते है।

Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi : Copyright Free Image Download Kaise Kare
Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi : Copyright Free Image Download Kaise Kare

 

 

( नोट – यहाँ पर भी आप HD Resolution की फोटो बिना अकाउंट बनाये डाउनलोड कर सकते है। लेकिन 4K Resolution की फोटो डाउनलोड करने के लिए अकाउंट बनाना अनिवार्य है ) 

नियम व् शर्तें –

  • आपको इस वेबसाइट से डाउनलोड की हुई किसी भी फोटो या वीडियो को बेचने का अधिकार नहीं है। जबतक आप उसे संशोधित ( Edit ) नहीं कर देते है।
  • इमेजरी पर लोगों या ब्रांडों द्वारा अपने उत्पाद का समर्थन न करें।
  • अन्य स्टॉक फ़ोटो या वॉलपेपर प्लेटफ़ॉर्म ( किसी अन्य फोटो प्रोवाइडर वेबसाइट पर ) पर फोटो और वीडियो को फिर से वितरित या बेचने का प्रयत्न न करें।

3. UNSPLASH

दोस्तों UNSPLASH भी एक कॉपीराइट फ्री फोटो प्रोवाइडर वेबसाइट है। जहाँ आपको 2.8 मिलियन से जयादा कॉपीराइट फ्री फोटो मिल जाती है। और उसका प्रयोग Commercial या Non Commercial दोनों तरह से कर सकते है। उसको एडिट करके बेंच सकते है। आपको Author को क्रेडिट देना भी जरुरी नहीं रहता है। लेकिन यदि Author चाहे तो वह यह जानने का अधिकार रखता है। की आप उसके कंटेंट का उपयोग किस प्रकार कर रहे है।

नोट – इसके नियम व् शर्तें अधिक विस्तार पूर्वक दी गयी है अतः आप दी गयी इमेज का अवलोकन करें। अधिक जानकारी के लिए UNSPLASH की Terms & Condition पर क्लिक करके UNSPLASH की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें।

Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi : Copyright Free Image Download Kaise Kare
Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi : Copyright Free Image Download Kaise Kare

 

4. FREEIMAGES

दोस्तों कॉपीराइट फ्री फोटो प्रोवाइडर वेबसाइटों में चौथे नंबर पर नाम FREEIMAGES का आता है। यहाँ आपको 300K ( तीन लाख ) से अधिक कॉपीराइट फ्री इमेज मिल जाती है। लेकिन यहाँ पर इस कॉपीराइट फ्री फोटो प्रोवाइडर वेबसाइट में एक बात है। जो उपरोक्त कॉपीराइट फ्री फोटो प्रोवाइडर वेबसाइटों से इसको अलग करती है। आप इसकी सभी फोटो का प्रयोग कर सकते है। आप इसमें सभी सामग्री ( अपनी वेबसाइटों, ब्लॉग पोस्ट, सोशल मीडिया, विज्ञापनों, फिल्म और टेलीविजन प्रस्तुतियों, वेब और मोबाइल अनुप्रयोगों पर डिजिटल प्रारूप ) में उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही पत्रिकाओं, समाचार पत्रों, पुस्तकों, ब्रोशर, उड़नतश्तरी, उत्पाद पैकेजिंग जैसी मुद्रित सामग्रियों में और अपने घर, कार्यालय या किसी सार्वजनिक स्थान पर सजावटी उपयोग के लिए या व्यक्तिगत उपयोग के लिए भी कर सकते है। आपको जिस लाइसेंस के तहत इस वेबसाइट के कंटेंट के प्रयोग का अधिकार दिया जाता है। वह असीमित है। किन्तु आपको इनके कंटेंट का पूर्ण उपयोग के अधिकार आपके पास नहीं है।

Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi : Copyright Free Image Download Kaise Kare

 

https://mysolutionhindi.com/youtube-mein-copyright-kya-hota-hai-youtube-copyright-rules-in-hindi/

नियम व् शर्तें –

  • आप FREEIMAGES की फोटो को बेंच नहीं सकते है।
  • गैर-अनन्य, जिसका अर्थ है कि आपके पास सामग्री का उपयोग करने के लिए अनन्य अधिकार नहीं हैं।
  • FREEIMAGES आपको उसी सामग्री का अन्य ग्राहकों को लाइसेंस दे सकता है। असीमित, जिसका अर्थ है कि आप असीमित संख्या में परियोजनाओं और किसी भी मीडिया में सामग्री का उपयोग कर सकते हैं।

5. STOCKSNAP’S

दोस्तों कॉपीराइट फ्री फोटो प्रोवाइडर वेबसाइटों में पांचवें नंबर पर  STOCKSNAP’S  का नाम आता है। यह भी कॉपीराइट फ्री फोटो प्रोवाइडर वेबसाइटों में से एक है। लेकिन इसमें से 30% फोटो पर आपको वॉटरमार्क दिख जाता है। जो की अच्छा नहीं लगता है। ऐसा इसलिए होता है की जिन फोटो पर वॉटरमार्क आता है। वह प्रीमियम ( पैसे वाली ) फोटो होती है। लेकिन उसका फ्री वर्जन भी आपको मिलता है। वह भी कॉपीराइट फ्री। बस उसमे वॉटरमार्क होता है। जो थोड़ा ख़राब लगता है। लेकिन इनके बाकि के 70% फोटो को आप प्रयोग कर सकते है। वह भी बिना वॉटरमार्क के।

Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi : Copyright Free Image Download Kaise Kare

 

नियम व शर्तें –

StockSnap द्वारा उपयोग किया जाने वाला क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस CC0 लाइसेंस है। विशेष रूप से, उस लाइसेंस का मतलब है कि आप निम्न में से कोई भी और सभी कर सकते हैं:

  • आप फोटो को डाउनलोड कर सकते है।  और उस फोटो को प्रकाशित, संशोधित, कॉपी, परिवर्तित और साझा कर सकते है।
  • व्यक्तिगत और व्यावसायिक ( Commercial या Non Commercial ) दोनों संदर्भों में छवि का उपयोग कर सकते है।
  • इसके अलावा, आप स्टॉकसैप CC0 ( Creative Commons License ) फोटो को इनमें से किसी भी उपयोग में ला सकते हैं, इसे करने का अधिकार खरीदे बिना, छवि के निर्माता से लिखित अनुमति प्राप्त कर सकते हैं, या छवि निर्माता के लिए कार्य को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं।

 

तो दोस्तों यह थी Top 5 आशा कॉपीराइट फ्री फोटो प्रोवाइडर वेबसाइट्स। जो आपको असीमित समय के लिए कॉपीराइट फ्री कंटेंट ( जैसे – फोटो , वीडियो , म्यूजिक आदि ) प्रोवाइड करती है। तो आशा करता हु आपको यह आर्टिकल अच्छा और हेल्पफुल लगा होगा। अगर आपका कोई सवाल है तो कमैंट्स में लिखे। आपको रिप्लाई जरूर मिलेगा। धन्यवाद।