दोस्तों इंटरनेट की दुनिया कितनी बड़ी है। यह शायद बड़े से बड़ा सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी नहीं जनता है। बहुत सी जानकारी, एप, और वेबसाइट्स, ऐसी है। जो इंटरनेट पर फ्री सर्विस उपलब्ध करवाती है। साथ ही आपको मनोरंजन का भरपूर मौका भी उपलब्ध करवाती है। लेकिन आप शायद उनके बारे में नहीं जानते होंगे। तो आज हम आपको Top 5 Hidden Websites यानि 5 ऐसी छिपी हुई वेबसाइट ( जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे ) के बारे में बताएँगे। और आपको इनके फीचर्स भी समझायेंगे।
नमस्कार दोस्तों मैं Suraj Pandey – My Solution Hindi के इस ब्लॉग पृष्ठ पर आप सभी का बहुत बहुत स्वागत करता हूँ। चलिए शुरू करते है और आज कुछ नया सीखते है।
1. MyFlixer
दोस्तों MyFlixer.com पर आप नेटफ्लिक्स , और अमेज़न प्राइम की तरह फिल्मे , लाइव शो , नयी वेब सीरीज , सीरियल आदि फ्री में देख सकते है। आपको वह कोई भी किसी भी तरह का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन आदि नहीं लेना पड़ता है। बल्कि MyFlixer की सर्विस आपको लाइफटाइम के लिए मिलती है।
Website –
2. Old Games Download
दोस्तों Old Games Download या वेबसाइट आपको लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए पुराने से पुराना Game फ्री में उपलब्ध करवाती है। यदि किसी कोई भी PC गेम को इस वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई टास्क आदि को पूरा नहीं करना होता है। बस आप अकाउंट बनाकर इस वेबसाइट का आनंद ले सकते है।
Website Kaise Banaye in Hindi | Professional Busines, Blog वेबसाइट बनायें 2023 में
3. Music Map
आप सब लोग अपनी लाइफ में किसी न किसी कलाकार , एक्टर , या खिलाडी को पसंद करते होंगे। या उनके फैन होंगे। यदि आप किसी कलाकार , एक्टर , या खिलाडी को पसंद करते है। तो Music Map आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लाया है। Music Map वेबसाइट पर जाकर आप अपने पसंदीदा कलाकार , एक्टर , या खिलाडी का नाम लिख दीजिये। यह आपको उनके जैसे सभी कलाकार , एक्टर , या खिलाडीयों के नाम और उनकी डिटेल्स आपको दिखा देगी। तो है न कमाल का फीचर्स।
4. Temp Mail
दोस्तों आप सभी को ईमेल आईडी हम सभी के पास होती है। लेकिन कभी कभी हमें किसी जगह पर ईमेल की जरुरत पड़ती है। लेकिन वहां हम अपना ओरिजिनल ईमेल प्रयोग नहीं करना चाहते है। बल्कि हमको एक Temporary ईमेल आईडी की जरुरत पड़ जाती है। ऐसे में Temp Mail आपके लिए सबसे खास व हेल्पफुल साबित होगा। Temp Mail पर आप कही भी ( चाहे Individual हो या Business ) प्रयोग करने के लिए Temporary ईमेल आईडी बना सकते है। और उसे कोई पहचान नहीं सकता है, कि यह असली ईमेल है नकली। और उसे ट्रैक भी नहीं किया जा सकता है। यह सर्विस आपको लाइफटाइम के लिए फ्री मिलती है। आपको कोई चार्ज नहीं पड़ता है।
5. Photopea
दोस्तों फोटो की जरुरत हम सभी को पड़ती है। खासकर अगर आप कोई YouTuber या ब्लॉगर है। तो आपको अवश्य ही इसकी जरुरत पड़ेगी। दोस्तों Photopea एक ऐसी वेबसाइट है। जहाँ से आप फ्री में कोई भी फोटो को Edit कर सकते है। बिलकुल फोटोशॉप की तरह। इसमें आपको बस अकाउंट बनाना पड़ता है। और एक दिन में अनलिमिटेड फोटो को Edit कर सकते है। और उनको आकर्षक बना सकते है।
दोस्तों आशा करते है। यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। और आपने आज कुछ नया सीखा होगा , आज आपने क्या सीखा या जरूर बताइयेगा। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमैंट्स में लिखिए। आपको रिप्लाई मिलेगा। धन्यवाद।