भारत सरकार ने लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम मध्यम उद्यमों और व्यवसायों की आगे बढ़ने के लिए उद्योग आधार सिस्टम की शुरुआत की थी। जिसके तहत आपको 12 अंकों का एक विशिष्ट नंबर और एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। जिससे आपका व्यवसाय लीगल और समस्त सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं के लाभ लेने में काफी सहायता मिलती थी। इसकी शुरुआत 2015 में हुई थी। जिसका उद्देश्य था। लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम मध्यम उद्यमों और व्यवसायों को आगे बढ़ाना एवं लोकल फॉर वोकल को प्रमोट करना। तो आज हम समझेंगे की Udyog Aadhar Kya Hai | Udyam Registration Certificate Kaise Banaye | उद्योग आधार के फायदे एवं 2022 में आवेदन करने की प्रकिया सम्पूर्ण जानकारी। उद्योग आधार (जिसे अब सरकार ने बदलकर UDYAM REGISTRATION कर दिया है।) कैसे बनायें। उद्योग आधार और उद्यम आधार में क्या अंतर है? उद्योग आधार के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? उद्योग आधार की फीस कितनी है? तो चलिए समझते है सारी प्रक्रिया को।
नमस्कार दोस्तों मैं हु दोस्तों मैं हु सूरज पांडेय, MY SOLUTION HINDI के इस ब्लॉग पृष्ठ पर आप सभी का स्वागत करता हूँ। आज का हमारा टॉपिक है Udyog Aadhar Kya Hai | Udyam Registration Certificate Kaise Banaye | उद्योग आधार के फायदे एवं 2021 में आवेदन करने की प्रकिया सम्पूर्ण जानकारी। तो चलिए शुरू करते है।
उद्यम रजिस्ट्रेशन के फायदे।
दोस्तों जब भी आप कोई वैध व्यवसाय दुकान या कंपनी खोलते है। तो आपको अपने जिला कलेक्टर से परमिशन लेनी पड़ती है। इसी तरह उद्यम रजिस्ट्रेश के जरिये आप भारत सरकार को बताते है। की आपने यह व्यवसाय दुकान या कंपनी खोली है। तब आपको सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ( Ministry of Micro Small and Medium Enterprises) आपके व्यवसाय दुकान या कंपनी को एक रेजिस्ट्रेशन नंबर और एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। जो आपके लिए भविष्य में बहुत उपयोगी साबित होता है। जैसे बिजनेस लोन लेना, Current Account खोलना आदि।
उद्योग आधार और उद्यम आधार में क्या अंतर है?
उद्योग आधार एक ऑनलाइन प्रक्रिया थी। जिसके अंतर्गत कोई भी उद्यमी अपने वैध व्यवसाय दुकान या कंपनी के नाम पर रेजिस्ट्रेशन करते थे। लेकिन कुछ एक्स्ट्रा सुविधा और फीचर के साथ जुलाई 2020 में उद्योग आधार को उद्यम आधार में परिवर्तित कर दिया गया। उद्योग आधार और उद्यम आधार में कुछ महत्वपूर्ण अंतर है जिसका उल्लेख नीचे किया गया है। उन्हें ध्यान से पढ़े।
- उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। लेकिन उद्यम आधार रेजिस्ट्रेशन में सिर्फ आधार कार्ड ही लगता है।
- उद्योग आधार में आपको एक 12 अंकों का एक रेजिस्ट्रेशन नंबर मिलता था। लेकिन उद्यम आधार में 19 अंकों का एक रेजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है। जो की आपको किसी कंपनी के रेजिस्ट्रेशन नंबर जैसा दिखता है।
- उद्योग आधार सिर्फ आपको एक ही सेवा की अनुमति देता था। जैसे आप Service के रेजिस्ट्रेशन करते है। तो आप केवल Service ही दे सकते थे। लेकिन उद्यम आधार सर्टिफिकेट आपको Service के साथ साथ Selling की भी अनुमति देता है। जिससे आप अपने उद्योग को बढ़ा सके।
जीवन में सफलता के सूत्र | Safalta Kaise Paye in Hindi, सफलता कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?
उद्योग आधार के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
उद्योग आधार और उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज एवं जानकारियां होनी चाहिए। जो नीचे दी गयी है।
1. आधार कार्ड और पैन कार्ड – उद्योग आधार और उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास उद्योग के स्वामी के आधार कार्ड एवं पैन कार्ड होना चाहिए। यदि उद्योग के स्वामी दो या उससे अधिक है। तो सभी के आधार कार्ड एवं पैन कार्ड का होना अनिवार्य है।
2. घर व बिजनेस लोकेशन का पता। – उद्योग के स्वामी के पास उसके व्यवसाय का स्थाई पता होना अनिवार्य है।
3. बैंक अकाउंट – उद्योग के स्वामी के पास खुद का Saving Account या उद्योग के नाम का Current Account होना अनिवार्य है।
उद्योग आधार की फीस कितनी है?
आप सभी के मन में यह सवाल आता होगा की सरकार हमें इसके माध्यम से इतनी सुविधा दे रही है। तो क्या इसके लिए कोई शुल्क भी लेती है। यदि हाँ तो कितना, तो इसका जवाब है। नहीं। यह योजना निशुल्क है। इसके लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। यदि कोई आपसे उद्योग आधार रेजिस्ट्रेशन या सर्टिफिकेट या अपडेट करने के लिए किसी भी तरह के शुल्क की मांग करें तो यह अपराध की श्रेणी में आता है। जिसकी आप लिखित शिकायत भी कर सकते है।
उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे आवेदन करें?
दोस्तों यदि आप उद्योग आधार या उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना चाहते है। तो नीचे दिए गए निम्नलिखित दिशा निर्देशों को स्टेप by स्टेप को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम आप Ministry of Micro Small and Medium Enterprises की आधिकारिक वेबसाइट UDYAM REGISTRATION PORTAL पर जाएँ।
- अब आप (UDYAM REGISTRATION FORM – For New Enterprise who are not Registered yet as MSME) पर क्लिक करें। (यदि आपने पहले से उद्योग आधार बनाया है। तो आपको UDYAM REGISTRATION FORM – For those already having registration as UAM पर क्लिक करना है।) अब आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए फ़ोन नंबर पर एक OTP आएगी। आपको उसे डालकर वेरीफाई करना है। और अपना पैन कार्ड नंबर डालना है। और ऑटो वेरीफाई करना है।
- अब आप अपना आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड पर लिखा हुआ नाम एंट्री करना है। ( उदाहरण के लिए – मेरे आधार कार्ड का नंबर – 1234 5678 9101 है। और मेरा नाम Suraj Pandey है।)
- अब आपके सामने UDYAM REGISTRATION का पूरा FORM आ जायेगा। उसे आपको अपनी जानकारी, आपके पास मौजूद दस्तावेज एवं सुविधा के अनुसार भरना है
- फॉर्म को सफलता पूर्वक भरने के बाद सबमिट कर देना है। अब आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP आएगी। आपको उसे डालकर और CAPTcha भरकर वेरीफाई करना है। और वेरिफिकेशन के बाद Submit कर देना है।
नोट – सबमिट करने से पहले एक बार भरी हुई जानकारियों का अवलोकन करें। क्योंकि एक बार जानकारी सबमिट करने के पश्चात् आप उसमे कोई भी बदलाव नहीं कर पाएंगे।
- Submit करने के बाद आपका फॉर्म रिव्यु में जायेगा। और आपका रेजिस्ट्रेशन नंबर आपको ईमेल पर भेज दिया जाता है। जिसे लॉगिन करके आप अपने फॉर्म का स्टेटस जान सकते है।
आशा करता हूँ दोस्तों यह आर्टिकल Udyam Registration Certificate Kaise Banaye आपको पसंद आया होगा। और आपकी बहुत हेल्प हुई होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमैंट्स में लिखे। हम उसके रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।
buying amoxicillin online https://priligymaxpharm.com/# buy dapoxetine online
generic clomid without a prescription: clomid purchase online rex pharm – cost of cheap clomid
prednisone 30 mg coupon: generic Prednisone – prednisone 20 mg pill