Universal Pass क्या है। सिर्फ पांच मिनट में बनायें Universal Pass | How To Make Universal Pass After Complete Vaccination in 2021 : Web insights

Universal Pass क्या है। सिर्फ पांच मिनट में बनायें Universal Pass | How To Make Universal Pass After Complete Vaccination in 2021

Covid वैक्सीन की दोनों डोज लोगो के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। अब आप कही भी ( विदेश यात्रा, लोकल या सेंट्रल ट्रैन, बस, मॉल, सरकारी दफ्तर, ) आदि में बिना किसी रोक टोक के जाने के लिए बहुत आसानी से अपना Universal Pass बना सकते है। जिसपर आपकी पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ आपकी सारी निजी जानकारी ( Name, उम्र, Beneficiary ID, पहली और दूसरी डोज लेने की तारीख ) और आपके डबल वैक्सीनेटेड यानि Covid वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके होने की जानकारी रहती है। और एक Qr Code भी रहता है। जिसे स्कैन करके वेरीफाई भी किया जा सकता है। यह महाराष्ट्र के साथ साथ पुरे देश में मान्य होता है। आइये हम जानते है Universal Pass क्या है। और समझते है। Universal Pass कैसे बनायें। How To Make Universal Pass After Complete Vaccination in 2021

how-to-make-universal-pass-after-complete-vaccination-in-2021
how-to-make-universal-pass-after-complete-vaccination-in-2021
how-to-make-universal-pass


Universal Pass क्या है?

Universal Pass, महाराष्ट्र सरकार द्वारा लोगो की सुविधा के लिए जारी किया एक विशेष प्रकार का पहचान पत्र होता है। जिससे आपके डबल वैक्सीनेटेड यानि Covid वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके होने का पता चलता है। इससे यात्रियों को लोकल या सेंट्रल ट्रैन, मेट्रो ट्रैन, मोनो रेल, बस, मॉल, सरकारी दफ्तर, आदि में बिना किसी जाँच पड़ताल के जाने में आसानी होती है।

Universal Pass कैसे बनायें?

  1. Universal Pass बनाने के लिए सबसे पहले आप महाराष्ट्र सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट  Universal Pass  पर जांयें या  यहाँ क्लिक  करें।
  2. इसके बाद आपको चार ऑप्शन दिखेंगे। आपको दाएं तरफ बने ( Universal Pass For Double Vaccinated Citizens ) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
सहायता के लिए नीचे दिए गए इमेज का अवलोकन करें।
  1. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। ( नोट –  आपको मोबाइल नंबर के ऑप्शन में अपना वही मोबाइल नंबर डालना है। जो आपने वैकसीनेशन सेंटर पर दिया था। )
  2. अब आपके नंबर पर एक OTP जायेगा। आपको OTP डालकर वेरीफाई कर लेना है।
सहायता के लिए नीचे दिए गए इमेज का अवलोकन करें।

  1. अब आपके सामने Vaccinated होने का डाटा आ जायेगा। नीचे आपको बस अपना ( सामने से क्लिक किया हुआ ) एक पासपोर्ट साइज का फोटो अपलोड कर देना है। आप अपने अपने मोबाइल से फोटो क्लिक करके भी अपलोड कर सकते है। बस फोटो साफ व क्लियर होनी चाहिए।
  2. अब आपको चेक पर क्लिक करके Submit कर देना है।
  3. अब आपके सामने एक पॉपअप आएगा। जिसमे लिखा होगा – Your Universal Pass will be Issued in 24 Hours.


नोट – दोस्तों अप्लाई करने के 24 घंटे के अंदर ही आपको Universal Pass जारी कर दिया जायेगा। Universal Pass जारी होते ही आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा सूचित कर दिया जाता है। आप कॉलम No.1 को फॉलो करते हुए  वेबसाइट  पर जाकर , नंबर और OTP डालकर लॉगिन करके अपना Universal Pass डाउनलोड कर सकते है।

दोस्तों आशा है – यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके बहुत काम का रहा होगा। यदि आपके मन में कोई सवाल है तो कमैंट्स में लिखे आपको जल्द ही रिप्लाई मिलेगा। धन्यवाद।

Leave a Comment