YouTube Mein Copyright Kya Hota Hai | YouTube Copyright Rule

YouTube Copyright Rules in Hindi (2023) : YouTube Mein Copyright Kya Hota Hai

दोस्तों आपने अक्सर यह सुना या देखा होगा की किसी भी YouTuber के YouTube चैनल पर कभी न कभी कॉपीराइट क्लेम, कॉपीराइट स्ट्राइक या कम्युनिटी स्ट्राइक जैसी प्रॉब्लम आती है। कोई छोटा चैनल हो या कोई बड़ा चैनल हो स्ट्राइक सभी पर कभी भी आ सकती है। लेकिन यह अपने आप नहीं आती है। बल्कि यह हमारी ही गलती के कारण आती है। तो दोस्तों आज हम समझेंगे की YouTube Mein Copyright Kya Hota Hai और किस किस समाग्री पर लागु होता है। यह स्ट्राइक कितने दिन चैनल पर रहती है। क्या इससे हमारे चैनल पर या हमारे इनकम पर कोई असर पड़ता है साथ ही YouTube Copyright Rules in Hindi और अगर आपके चैनल पर कोई भी स्ट्राइक आ जाती है। तो उसे कैसे हटाएँ। आदि सभी सवालों के जवाब को हम समझेंगे.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सूरज पांडेय है – और मैं MY SOLUTION HINDI के इस आर्टिकल पृष्ठ पर आप सभी का स्वागत करता हूँ।

youtube-copyright-rules-in-hindi
YouTube Copyright Rules in Hindi
youtube-copyright-rules-in-Hindi

 

Q. YouTube Mein Copyright Kya Hota Hai ( What is copyright strike )

दोस्तों यूट्यूब का Algorithem कॉपीराइट एक्ट 1957 सेक्शन 63 के अंतर्गत काम करता है। इसलिए यूट्यूब में जब भी आप कोई कंटेंट ( जैसे – वीडियो , म्यूजिक , फोटो ) आदि ( जिसे आपने स्वयं बनाया Create किया है। ) तो वह आपकी संपत्ति मानी जाती है। यदि कोई व्यक्ति बिना आपकी अनुमति लिए आपके कंटेंट ( जैसे – वीडियो , म्यूजिक , फोटो ) आदि को अपने चैनल पर अपलोड करता है तो यह कॉपीराइट एक्ट 1957 सेक्शन 63 और यूट्यूब पालिसी का उल्लंघन माना जाता है। क्योकिं इसलिए उस चैनल पर नियम के उल्लंघन के दंडस्वरूप कॉपीराइट क्लेम या कॉपीराइट स्ट्राइक दे दिया जाता है।

Q. कॉपीराइट क्लेम, कॉपीराइट स्ट्राइक या कम्युनिटी स्ट्राइक इनमे क्या अंतर है। ( What is the difference between copyright claim, copyright strike or community strike. )

कॉपीराइट क्लेम, कॉपीराइट स्ट्राइक या कम्युनिटी स्ट्राइक ये तीनो लगभग लगभग मिलते जुलते नजर आते है। लेकिन तीनो के मतलब और काम अलग अलग है जिसे हम संक्षेप में समझेंगे।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2023 : YouTube Se Paise Kab Milte Hai

कॉपीराइट क्लेम –

यह आपके पुरे चैनल पर नहीं बल्कि उन वीडियोस पर लागु होता जिसमे आप किसी दूसरे व्यक्ति का कंटेंट ( जैसे – वीडियो , म्यूजिक , फोटो ) आदि को बिना उसकी अनुमति के प्रयोग कर लेते है। जिसका परिणाम ये होता है की – आपके जिस भी वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम आता है उसका रेवेन्यू यानि उस वीडियो से होने वाली कमाई का 50% हिस्सा उस व्यक्ति को जायेगा जिसका आपने कंटेंट प्रयोग किया है। कभी कभी या 100% भी हो जाता है। हालाँकि इससे आपके चैनल को कोई खतरा नहीं होता है।

कॉपीराइट स्ट्राइक –

यह आपके वीडियो के साथ साथ पुरे चैनल चैनल पर लागु होता है। अगर आपने बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति या संस्था कंपनी आदि का कंटेंट ( जैसे – वीडियो , म्यूजिक , फोटो ) प्रयोग किया है। तो वह आपको कॉपीराइट क्लेम, के साथ साथ कॉपीराइट स्ट्राइक भी दे सकते है। अगर किसी चैनल पर एक कॉपीराइट स्ट्राइक आती है। तो वह उस चैनल पर 90 दिन तक रहती है। 90 दिन के बाद वह अपने आप ही रिमूव हो जाती है। लेकिन अगर 90  दिन के अंदर किसी भी चैनल पर 3 स्ट्राइक लगातार आ जाती है। तो वह चैनल आने वाले 7 दिनों के भीतर रिमूव किया जाता है। उसके बाद यूट्यूब से आपका सारा डाटा डिलीट कर दिया जाता है। जिसके बाद यूट्यूब में कभी दोबारा चैनल नहीं बना सकते है।

कम्युनिटी स्ट्राइक –

दोस्तों कम्युनिटी स्ट्राइक ऊपर दोनों से बिलकुल अलग है। किसी भी चैनल पर कम्युनिटी स्ट्राइक किसी का कॉपी मटेरियल प्रयोग की वजह से बल्कि यूट्यूब के नियम और प्राइवेसी पालिसी के उल्लंघन के बाद आता है। जब भी आप कोई ऐसा कंटेंट अपलोड करते है। जो आपत्तिजनक हो या यूट्यूब पर प्रतिबंधित हो ( जैसे हैकिंग , चोरी , किसी भी Paid Software को Free में प्रयोग करना सीखना , ऐसे एप्लीकेशन को रिव्यु करना या उसके बारे में बताना हो प्ले स्टोर पर उपलब्ध न हो , ताश जुआ , सट्टा लगाने वाले आप्लिकेशन आदि का रिव्यु करना।) आदि YouTube Community Guidelines का उल्लंघन है।

YouTube Community Guidelines के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए YouTube Community Guidelines लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल का अवलोकन करें। अगर किसी के चैनल पर YouTube Community Guidelines  का उल्लंघन होता है।  तो उसे पहले वार्निंग स्ट्राइक दी जाती है। जिसे हटाने के लिए आप अपील भी कर सकते है। लेकिन अगर उसी चैनल पर दोबारा से YouTube Community Guidelines का उल्लंघन होता है तब उस चैनल पर कम्युनिटी स्ट्राइक दी जाती है। यह भी  90 दिन तक रहती है। जिसमे आपके चैनल को 3 महीने 1 वर्ष या हमेशा के लिए डेमोनेटाइज किया जा सकता है। और यदि 90 दिन के अंदर 3 कम्युनिटी स्ट्राइक आने पर आपका चैनल हमेशा के लिए हटाया जा

YouTube Copyright Rules in Hindi

Q. कॉपीराइट क्लेम, कॉपीराइट स्ट्राइक या कम्युनिटी स्ट्राइक को कैसे हटाएँ?

दोस्तों ऐसा नहीं है की कोई स्ट्राइक मिल गयी तो हमारा चैनल ख़राब हो जाता है। बल्कि यदि समय रहते प्रयास करें तो उसे हटाया भी जा सकता है। जब भी किसी चैनल पर कॉपीराइट क्लेम, कॉपीराइट स्ट्राइक या कम्युनिटी स्ट्राइक आती है। तो हम उसे रिमूव भी करवा सकते है। अगर आपके चैनल पर कॉपीराइट क्लेम, कॉपीराइट स्ट्राइक या कम्युनिटी स्ट्राइक में कोई भी आ गया है। तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

Copyright Free Image Download Kaise Kare [Top 5 Website]

कॉपीराइट क्लेम –

जब भी आपके किसी भी वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम लगे तो वीडियो के एडिट बॉक्स में जाकर चेक करे। वहां आपको कॉपीराइट क्लेम का ऑप्शन दिखेगा। उसपर क्लिक करें। इसके बाद आपके वीडियो की पूरी लेंथ दिखेगी। जितना हिस्सा आपने दूसरे का प्रयोग किया है। उसे रिमूव या blur कर दीजिये अगर आपने कोई म्यूजिक प्रयोग किया है। तो यूट्यूब म्यूजिक की हेल्प से म्यूजिक चेंज कर दीजिये। कॉपीराइट क्लेम 4 घंटे के भीतर हट जायेगा।

कॉपीराइट स्ट्राइक – 

अगर आपके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक आती है। और आपको लगता है की आपने कोई गलती नहीं की है। यह Fake कॉपीराइट स्ट्राइक है। तो इसके लिए आप YouTube को रिव्यु के लिए अप्लाई भी कर सकते है। अप्लाई करने के लिए आपको कही जाना नहीं पड़ता है। बल्कि जब यूट्यूब आपको कॉपीराइट स्ट्राइक देता है।  तो उसी समय आपको एक मेल भेजता है। जिसमे नीचे अप्लाई का ऑप्शन रहता है। अप्लाई करने के बाद YouTube की Team आपके एप्लीकेशन का रिव्यु करेगी। अगर किसी ने आपको सच में फेक होगा तो आपके चैनल से सभी स्ट्राइक हटा ली जाएगी।  आपको Fake स्ट्राइक दिया होगा उसे कम्युनिटी स्ट्राइक दे दी जाएगी। लेकिन अगर कॉपीराइट स्ट्राइक आपकी गलती से ही आया है। तो आपको 90 दिन तक झेलना ही होगा। बस इतना ध्यान रखना है। की कॉपीराइट स्ट्राइक आने के बाद 90 दिन तक कोई गलती नहीं करना है।

कम्युनिटी स्ट्राइक –

जब भी किसी चैनल पर पहली बार YouTube Community Guidelines का उल्लंघन होता है। तो उस चैनल को Warning Strick दिया जाता है। जिसे हटाने के लिए YouTube Studio से अपील भी किया जा सकता है। लेकिन दोबारा उल्लंघन होने पर कम्युनिटी स्ट्राइक मिलती है। जिसके लिए कोई अपील नहीं होती। 90 दिन के बाद वह खुद ही हट जाती है

Q. क्या कॉपीराइट सामग्री का उपयोग करने की अनुमति देता है?

दोस्तों कॉपीराइट सामग्री का उपयोग से YouTube को कोई परेशानी नहीं है। ( YouTube यह कभी नहीं कहता की आप कॉपीराइट कंटेंट मत प्रयोग करो , लेकिन वह करने को भी नहीं बोलता की आप करो। ) लेकिन जब कभी कोई व्यक्ति YouTube को कंप्लेंट करता है की, किसी चैनल ने मेरा कंटेंट प्रयोग किया है। तब YouTube उस चैनल के खिलाफ एक्शन जरूर लेगा।

Q. कॉपीराइट लाइसेंस कैसे प्राप्त करें?

दोस्तों अगर आप किसी भी कंटेंट ( जैसे – वीडियो , म्यूजिक , फोटो ) आदि का कॉपीराइट लेना चाहते है। तो आपको उस कंटेंट के निर्माता से लिखित रूप से अनुमति लेना होगा। अनुमति प्राप्त कर लेने के आप उस कंटेंट को निर्माता की शर्तों के अनुसार प्रयोग कर सकते है।

9 thoughts on “YouTube Copyright Rules in Hindi (2023) : YouTube Mein Copyright Kya Hota Hai”

  1. Right here is the right site for anyone who would like to understand this topic. You understand so much its almost tough to argue with you (not that I really would want to…HaHa). You certainly put a fresh spin on a subject that has been discussed for a long time. Wonderful stuff, just great.

  2. Having read this I thought it was rather informative. I appreciate you finding the time and energy to put this short article together. I once again find myself personally spending way too much time both reading and commenting. But so what, it was still worthwhile.

  3. Oh my goodness! Awesome article dude! Thank you, However I am going through troubles with your RSS. I don’t know why I am unable to join it. Is there anybody else having identical RSS issues? Anybody who knows the solution will you kindly respond? Thanks!

Leave a Comment