Currently Out of Stock For This Pincode Flipkart

Currently Out of Stock For This Pincode Flipkart | Product Currently Unavailable on Amazon in Hindi

भारत में महामारी को देखते हुए प्रसिद्ध ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेज़न ने घोषणा की है , कि वह ऐसे एरिया ( जैसे – कन्टेनमेंट ज़ोन , या जहाँ ज्यादा स्थिति ख़राब है। ) वहां सिर्फ जरुरी सामान ( Essential Product ) की ही डिलीवरी होगी। अन्य गैरजरूरी ( फ़ोन , लैपटॉप व इलेक्ट्रॉनिक्स अथवा अन्य सामान ) की डिलीवरी नहीं होगी। इसके लिए उन्होंने बाकायदा अपने वेबसाइट के Home Page पर एक बैनर लगाया है। और उसमे लिखा है. – ” कंपनी के अनुसार ” ऐसा सुरक्षा के लिहाज से किया गया है “ दोनों ही ईकॉमर्स कंपनियों ने ऐसे एरिया जरुरी सामानों की लिस्ट तैयार की है। जिसमे हैंड सेनेटाइजर , साबुन , और खाने पीने के सामान आदि सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रोडक्ट की डिलीवरी नहीं होगी। लेकिन कंपनी का कहना की यह सिर्फ गंभीर व हॉटस्पॉट एरिया में किया गया है। नार्मल एरिया में पहले की भांति डिलीवरी चालू रहेगी।

 

Currently Out of Stock For This Pincode Flipkart | Product Currently Unavailable on Amazon in Hindi
Currently Out of Stock For This Pincode Flipkart | Product Currently Unavailable on Amazon in Hindi

दोस्तों आजकल लोगो को ऑनलाइन शॉपिंग में बहुत परेशानी हो रही है। किसी को अपने पिनकोड पर Currently Out of Stock For This Pincode Flipkart या Product Currently Not Deliverable on Amazon और किसी ऑनलाइन शॉपिंग करते समय Cash on Delivery Not Available in Flipkart की समस्या आ रही है। तो आज हम आपको इन समस्यांओं का कारण और इसका समाधान बताएँगे। तो चलिए शुरू करते है। और सीखते है कि – Currently Out of Stock प्रोडक्ट को कैसे आर्डर करें।

Amazon Pay Balance To Bank Account Transfer | Amazon Pay Balance को Bank Account में कैसे Transfer करें?

Currently Out of Stock For This Pincode अथवा  Product Currently Not Deliverable on Amazon की समस्या क्यों आती है।

आम तौर पर यह समस्या ( Currently Out of Stock For This Pincode ) तब आती है जब आपके द्वारा सेव किये गए एड्रेस पिनकोड पर उस प्रोडक्ट का ( जिसपर आपको यह समस्या आ रही है ) कोई सेलर उपलब्ध नहीं रहता है। लेकिन इसके और भी कारण है। जो की नीचे लिस्ट में निम्नलिखित दिए गए है।

  • आपके द्वारा सेव किये गए एड्रेस पिनकोड पर उस प्रोडक्ट का ( जिसपर आपको यह समस्या आ रही है ) कोई सेलर उपलब्ध न होना।
  • सेलर के पास उस प्रोडक्ट का ( जिसपर आपको यह समस्या आ रही है ) उपलब्ध न होना।
  • आपके एरिया में कोई सामाजिक समस्या ( जैसे कर्फ्यू आदि ) के हालत होना आदि।

उपरोक्त कारणों की वजह से आपको यह समस्याएं आती है। लेकिन अभी इससे जुडी एक नयी समस्या इसके सामने आ गयी है। वह है। महामारी की समस्या। इसलिए अपने स्टाफ , डिलीवरी बॉय और ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर यह ईकॉमर्स कंपनियां बहुत अधिक संवेदनशील है। इसलिए उनके इस फैसले ( कि वह ऐसे एरिया ( जैसे – कन्टेनमेंट ज़ोन , या जहाँ ज्यादा स्थिति ख़राब है। ) वहां सिर्फ जरुरी सामान ( Essential Product ) की ही डिलीवरी करेंगी। अन्य गैरजरूरी सामान ( फ़ोन , लैपटॉप व इलेक्ट्रॉनिक्स अथवा अन्य सामान की डिलीवरी नहीं होगी। ) इसके चलते आपको यह समस्या देखने को मिल रही है। हालाँकि इस फैंसले के चलते ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

#StayHomeStaySafe India. 🏠😷

We are delivering all essentials with utmost safety right to your doorstep. ➡️🚪#homedelivery pic.twitter.com/xrnB7uuEV4

— Amazon India News (@AmazonNews_IN) April 27, 2021

इसका उपाय – दोस्तों अगर आपको Amazon या Flipkart में Cash on Delivery की समस्या आ रही है। तो नीचे दिए गए आर्टिकल का अवलोकन करें। आपको सम्पूर्ण समाधान मिलेगा।

Currently Out of Stock For This Pincode

दोस्तों चाहे अमेज़न हो या फ्लिपकार्ट अगर आपको यह समस्या आ रही है। तो आपको नीचे कुछ पिनकोड दिए जा रहे है। जिनकी मदद से आप चेक कर सकते है। कि आपको पार्सल मिलेगा या नहीं। सभी पिनकोड और टिप्स और ट्रिक्स नीचे निम्नलिखित है। उन्हें पढ़े और फॉलो करें।

  • Currently Out of Stock For This Pincode की समस्या आने पर सबसे पहले आपको ( फ्लिपकार्ट में My Account ) और ( Amazon में Your Account ) में जाना है। वहां आपको ( फ्लिपकार्ट में My Addresses ) और ( Amazon में Your Addresses ) का ऑप्शन मिलेगा। उसपर क्लिक कीजिये। और वहां सेव किये हुए किसी एक एड्रेस को Edit करके उसका पिनकोड चेंज करके वह पिनकोड डालिये को ऊपर आपको दिए गए है।
  • इसके बाद Home Page पर आ जाइये। फिर उस प्रोडक्ट को सर्च करके ओपन कीजिये ( जिसे आप लेना चाहते है ) अगर उस प्रोडक्ट पर Currently Out of Stock For This Pincode की समस्या नहीं आ रही है। तो समझ जाइये की आपका पिनकोड पर सिर्फ जरुरी सामान ( Essential Product ) की ही डिलीवरी होगी। अन्य सामने की नहीं। इसके लिए आपको इन ईकॉमर्स कंपनियों के अगले फैसले तक आपको प्रतीक्षा करनी होगी।

आशा है यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सवाल है तो कमैंट्स में जरूर बताएं। हम उसका जवाब और समाधान की रीप्ले जरूर करेंगे। और ऐसे ही अच्छे आर्टिकल्स के लिए हमें सब्सक्राइब और फॉलो अवश्य करें। धन्यवाद। 

35 thoughts on “Currently Out of Stock For This Pincode Flipkart | Product Currently Unavailable on Amazon in Hindi”

  1. Very informative article! I appreciate the depth of analysis. If you want to delve deeper, here’s a helpful resource: EXPLORE FURTHER. Eager to hear everyone’s thoughts!

Leave a Comment