दोस्तों क्या आप भी अपनी LED LCD या फिर स्मार्ट टीवी में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना चाह रहे है। लेकिन आप सोच रहे है की सॉफ्टवेयर कहाँ से लाया जाय। तो आज के इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की कैसे आप LED LCD या फिर स्मार्ट टीवी या किसी भी मॉडल की टीवी का सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है। वह भी बिलकुल फ्री में। दोस्तों कुछ कंपनी के ब्रांड्स अपने वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट्स के सॉफ्टवेयर को अपलोड रखते है। जिससे जरुरत पड़ने पर उन्हें डाउनलोड किया जा सके। लेकिन सभी के सॉफ्टवेयर आपको वह नहीं मिलते है। इसलिए आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे। की 2022 में LCD LED Update Software कैसे डाउनलोड करे ? LCD LED Update Software कैसे डाउनलोड करे? Download LED TV Software तो चलिए शुरू करते है।

LED LCD या फिर स्मार्ट टीवी का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने से पहले आपको अपने टीवी के Resolution जरूर चेक कर लेना है। उससे आपको पता लग जायेगा की आपकी टीवी में किस Resulation ( HD / Full HD / 4K ) का डिस्प्ले लगा हुआ है। यह आप अपने टीवी के मॉडल नंबर या डिस्प्ले के मॉडल नंबर से डाटा सीट निकलकर पता कर सकते है।
LCD LED Update Software कैसे डाउनलोड करे?
- सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप/कंप्यूटर अथवा Mobile में Google Chrome Berowser को ओपन कर लेना है। और Soft4LED वेबसाइट को ओपन कर लेना है अथवा यहाँ क्लिक करें।

LCD LED Update Software कैसे डाउनलोड करे?
- अब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाएगी। आपको ऊपर तीसरे कॉलम ( TV Firmware ) से अपने अपनी Requirement के लिंक ओपन करना है। और यहाँ आपको बहुत LED LCD या फिर स्मार्ट टीवी के बहुत सरे सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने को मिल जायेंगे। आप जिस टाइप का सॉफ्टवेयर / Firmware चाहते है। उसे वहां से डाउनलोड कर सकते है।
नोट : अगर आपको अपनी जरुरत का सॉफ्टवेयर / Firmware नहीं मिल है। तब आप वेबसाइट के लेफ्ट साइड में सर्च के आइकॉन पर क्लिक कीजिये। और वहां पर अपने टीवी के मदरबोर्ड का नंबर सर्च करें। वहां आपको सॉफ्टवेयर मिल जायेगा। उसे डाउनलोड करके एक्सट्रेक्ट करके प्रयोग कर सकते है।
दोस्तों आशा है यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है कोई कमैंट्स में जरूर लिखे आपको जवाब जरूर मिलेगा।