How To Monetize YouTube Shorts Channel in Hindi (2023)

How To Monetize YouTube Shorts Channel in Hindi (2023) : YouTube Shorts Ko Monetize Kaise Kare

How To Monetize YouTube Shorts Channel in Hindi 2023

YouTube Shorts Ko Monetize Kaise Kare आज के टाइम में Shorts वीडियो बनाने का लगभग दौर चल पड़ा है लोग लोंग वीडियो से ज्यादा Shorts वीडियो बनाने में ध्यान दे रहे हैं क्योंकि Shorts वीडियो लगभग हर कोई कंप्लीट देखता है और कम टाइम में ज्यादा जानकारी Shorts के ही जरिये मिलती है क्योंकि बहुत सारे वीडियो ऐसे होते हैं जिसमें जानकारी तो छोटी होती है लेकिन खींच खींच करके उनको बड़ा बनाया जाता है लेकिन वहीं पर Shorts में जानकारी ही मिल जाती है और लोग उसे देखना भी पसंद करते हैं और Shorts वीडियो वायरल भी होते हैं इसके लिए ज्यादातर लोग आजकल Shorts पर ध्यान दे रहे हैं आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप लोग यूट्यूब में Shorts वीडियो को कैसे मोनेटाइज कर सकते हैं. यानी YouTube Shorts Monetization. जैसा कि आप सब जानते हैं कि यूट्यूब में एक अपडेट निकाला है जिसकी मदद से यूट्यूब के Long वीडियो के अलावा भी अब Shorts वीडियो भी Monetize हो सकेंगे तो चलिए समझते हैं कि YouTube Shorts Monetization Rules 2023 को और आप अपने YouTube Shorts वीडियो को कैसे Monetize कर सकते हैं? How To Monetize YouTube Shorts Channel in Hindi 2023 उसकी कहां पर सो होगी क्या उतने पैसे जो लॉन्ग वीडियो में मिलते थे उतने ही पैसे इसमें भी मिलेंगे सारे सवालों के जवाब समझते हैं

how-to-monetize-youtube-shorts-channel-hindi-2023

 

Q. क्या YouTube Shorts वीडियो भी Monetize हो सकेंगे

जी हां दोस्तों YouTube ने खुद एक नए अपडेट निकाले हैं जिसके जरिये उन्होंने ( YouTube ) यह कहा है कि 1 फरवरी से YouTube Shorts वीडियो भी Monetize होने लगेंगे जिसके बाद यूट्यूब शार्ट वीडियो पर भी Advertisement ( विज्ञापन) दिखाया जाएगा जिसका पैसा यूट्यूब से उसको मिला करेगा तो इससे एक बेनिफिट है अब जो लोग Shorts बनाते थे उनको भी Earning यानी कि पैसा मिलेगा लेकिन इसके साथ ही यूट्यूब में कुछ Terms & Conditions भी लगाई है हम समझते हैं कि वह कौन से नियम और शर्ते हैं जिनको कंप्लीट करने के बाद आप अपने YouTube Shorts वीडियो या लॉन्ग जो भी हो उस चैनल को Monetize कर सकते हैं

YouTube Channel Ko Adsense Se Kaise Jode 2022 | YouTube Monetization Policy 2022

Terms & Conditions

YouTube Shorts Monetization Rules 2023

  1. सबसे पहले आपके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन से ज्यादा यूज होने चाहिए Shorts वीडियो पर यह काउंटिंग आपके एक वीडियो नहीं बल्कि टोटल अपलोड किए यह वीडियो के व्यूज काउंट होंगे और सिर्फ उन्हीं वीडियोस के व्यूज काउंट होंगे जो वीडियोस पब्लिक होंगे प्राइवेट या अनलिस्टेड वीडियो के व्यूज अकाउंट नहीं होंगे
  2. आपके यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे का वाच टाइम कंप्लीट होना चाहिए जैसा कि अभी तक आप जानते हुए आए हैं कि यूट्यूब पर अपने चैनल को मोनेटाइज कराने के लिए 4000 घंटे के वाच टाइम होने का जो लक्ष्य दिया गया था कि इतने टाइम का वॉच हावर आपके चैनल पर होना चाहिए तो शॉर्ट्स वीडियो में भी वही नियम यूट्यूब में रखा हुआ है
  3. आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइब होने चाहिए यह नियम पहले भी चैनल में था और यही नियम यूट्यूब में शॉट्स में भी लागू किए हैं
  4. आपके यूट्यूब चैनल पर टू स्टेप वेरीफिकेशन एक्टिवेटेड होना चाहिए इसके अलावा आपके युटुब चैनल पर कोई भी कॉपीराइट क्लेम कॉपीराइट स्ट्राइक या फिर कम्युनिटी गाइडलाइंस स्ट्राइक नहीं होना चाहिए.
  5. नोट – अतरिक्त जानकारी के लिए YouTube Shorts Monetization Rules 2023 पढ़े।

YouTube Shorts Monetization

YouTube Se Paise Kab Milte Hai | YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2022, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

यदि आपका चैनल यूट्यूब के उन सभी नियमों का पालन करता है जो कि यूट्यूब गाइडलाइन के कोडिंग जारी किए गए हैं तब आप अपने यूट्यूब चैनल को के शॉर्ट्स वीडियो को Monetization के लिए अप्लाई कर सकते हैं या प्रक्रिया 1 फरवरी से सभी चैनल पर सामान्यता लागू हो जाएगी इसके अलावा यह अभी तक सिर्फ उन्हीं चैनल्स के लिए एक्टिवेट की गई है जिनका चैनल पहले से ही मोनेटाइज हुआ है और उनके यूट्यूब चैनल के मोनेटाइजेशन सेक्शन में एक अलग से ऑप्शन जोड़ दिया गया है शॉर्ट्स मोनेटाइज का जिसको इनेबल करके पहले से मोनेटाइज किए हुए यूट्यूब चैनल के शॉर्ट्स वीडियो को भी मोनेटाइज किया जा सकता है लेकिन जिन का चैनल पहले से मोनेटाइज नहीं है और वह केवल शॉर्ट्स वीडियो बना रहे हैं तो उनके लिए 1 फरवरी तक वेट करना होगा तब तक आप उसको एक्टिवेट करके रख सकते हैं और 1 फरवरी या उसके बाद से आपके यूट्यूब चैनल पर शार्ट वीडियो के कंप्लीट मोनेटाइज होने के बाद उस पर भी विज्ञापन आने की ऐड दिखना शुरू हो जाएंगे इसके बाद आपकी इनकम स्टार्ट हो जाएगी. How To Monetize YouTube Shorts Channel in Hindi.

( 13 Best Ways ) YouTube Mein Views Kaise Badhaye 2022 | How To Get Views And Subscribers on YouTube in Hindi 2022

Q. कौन-कौन से YouTube Shorts चैनल मोनेटाइज नहीं होंगे?

दोस्तों आप सभी के मन में सवाल होगा कि क्या सभी प्रकार के YouTube Shorts वीडियोस के चैनल मोनेटाइज होंगे या फिर उसमें भी यूट्यूब में पहले जैसे Channels की Category के हिसाब से उनको डिवाइड किया है। तो मैं आपको बता दूं कि यू-ट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो को मोनेटाइज करने का वादा तो किया है। लेकिन यह सभी चैनल पर लागू नहीं होगा इसके लिए उन्होंने बाकायदा गाइडलाइंस जारी किया है जिसके मुताबिक आपका चैनल उनके नियम और शर्तों को मानता हो जैसे कि आपका चैनल पर केवल यूट्यूब की गाइडलाइंस YouTube Shorts Monetization Rules 2023 के हिसाब से जारी किए गए और उसके मुताबिक ही कंटेंट होने चाहिए यानी कि आपके चैनल पर कोई सेक्सुअल वीडियो या अश्लील वीडियोस नहीं होने चाहिए जो कि लोगों को उत्तेजित या आक्रामक करते हों।

Website Kaise Banaye in Hindi | Professional Busines, Blog वेबसाइट बनायें 2022 में

  • आपके चैनल पर ऐसे वीडियो नहीं होने चाहिए जिसके जरिए लोगों को हैकिंग या किसी को परेशान करना किसी भी Paid सॉफ्टवेयर को फ्री में कैसे यूज करें जैसे ट्रिक या टिप्स नहीं बताए गए हो रैगिंग करना किसी को परेशान हरासमेंट इत्यादि वाले कंटेंट मोनेटाइज नहीं होंगे YouTube Shorts Ko Monetize Kaise Kare
  • धार्मिक उत्पीड़न किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना, सामाजिक अपराध को बढ़ावा देने वाले कंटेंट, उत्तेजित करने वाले अथवा डरावने या फिर मार काट के वीडियो जिसको देखकर के लोगों में डर अथवा घबराहट या समाज में दंगा फसाद आदि फैलने का डर हो ऐसे वीडियोस मोनेटाइज नहीं होंगे
  • लोगों को गलत शिक्षा देना गाली गलौज समाज में अव्यवस्था फैलाने वाले कंटेंट मोनेटाइज नहीं होंगे किसी धर्म विशेष रंगभेद आदि को बढ़ावा देने वाले कंटेंट भी मोनेटाइज नहीं होंगे
  • Q. यूट्यूब में किस कैटेगरी पर यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाया जा सकता है

दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर कोई ना कोई खासियत रहती है या कोई न कोई हुनर रहता है उसी के हिसाब से ही व्यक्ति अपना क्षेत्र चुनता है कि उसे किस क्षेत्र में जाना है और क्या करना है यूट्यूब चैनल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि लोग अपने जानकारी और अपने हिसाब से यूट्यूब में अलग-अलग क्षेत्रों का चुनाव करते हैं जिसके विषय में उन्हें सबसे अधिक जानकारी होती है जैसे कोई यूट्यूब पर टेक्निकल एंड साइंस डिग्री को सेलेक्ट करता है तो कोई गेमिंग करता है तो कोई ब्लॉगर बनता है तो कोई फूड कैटेगरी को सेलेक्ट करता है तो यह अपने हुनर और अपने अंदर जानकारी कितनी है इसके अनुसार तय होता है कि कौन सा व्यक्ति किस क्षेत्र में सफल युवर बन सकता है अब यह एक बहुत बड़ा प्रश्न है कि यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए किस कैटेगरी का चुनाव किया जाए कि उसमें वह सफल हो सके तो इसका सबसे बड़ा उत्तर यही है कि जिस तरह एक Long वीडियो के यूट्यूब चैनल में अपनी जानकारी के हिसाब से कैटेगरी का चुनाव किया किया जाता है कि आपको किस क्षेत्र में अधिक जानकारी है उसी क्षेत्र में आप शॉर्ट्स वीडियो बना सकते हैं. YouTube Shorts Ko Monetize Kaise Kare

How To Monetize YouTube Shorts Channel in Hindi

How To Earn Money Online in Hindi | घर बैठे पैसा कैसे कमाए? ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?, घर बैठे डेली कमाए Rs.500 से Rs.2000 |

Q. YouTube Shorts वीडियो बनाने के लिए कॉपीराइट फ्री फोटो, इमेज, वीडियो आदि कहां से लाया जाए?

सबसे बड़ा सवाल लोगों के मन में आता है की शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए कॉपीराइट फ्री फोटो, इमेज, वीडियो आदि कहां से लाई जाएं। तो मैं आपको बता दूं कि गूगल पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगे। जहां पर आपको कॉपीराइट फ्री इमेज वीडियो ऑडियो और भी अन्य सामग्री बिल्कुल भी सीने में मिल जाती है। यहां तक कि उनको क्रेडिट भी देने की आवश्यकता नहीं होती है। आप बिना किसी रोक-टोक के उनका प्रयोग घरेलू अथवा कमर्शियल कार्य में यूज कर सकते हैं। और मैं आपको कुछ वेबसाइट के लिंक देना चाहूंगा जहां से आप बिल्कुल फ्री में कॉपीराइट फ्री इमेज वीडियो ऑडियो आदि सामग्री डाउनलोड कर सकते हैं। और शॉर्ट्स वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल में अपनी जरुरत की इमेज सर्च करके आप क्रिएटिव कामन लाइसेंस के अंदर मौजूद सारी फोटोस को यूज कर सकते हैं उसका अधिकार गूगल खुद आपको देता है उस पर कोई ऑब्जेक्शन भी नहीं ले सकता है। इसका दावा गूगल करता है। और गूगल की इमेजेस लगभग आज के समय में 99% यूट्यूब पर प्रयोग कर रहे हैं।

Q. यदि हम खुद शॉट्स वीडियो नहीं क्रिएट करना चाहते हैं तब भी क्या हम Shorts वीडियो के सेक्टर में सफल हो सकते हैं?

जी हां बिल्कुल यह संभव है। दूसरे चैनल के कंटेंट जी अपलोडिंग करके बहुत सारे यूट्यूब चैनल और पर क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस के जरिये अलग-अलग देशों से वीडियो अपलोड किए जाते हैं। उन वीडियोस को आप डाउनलोड करके उसमें अपने देश की भाषा में voice-over करके आप उसे पुनः अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं। उस पर किसी तरह का कोई कॉपीराइट स्ट्राइक या कॉपीराइट क्लेम नहीं आता है। क्योंकि उसका लाइसेंस गूगल ने आपको दे रखा है तो आप इस तरह से बिना कोई वीडियो क्रिएट किए दूसरे की वीडियो डाउनलोड करके मात्र अपनी वॉइस या म्यूजिक डाल करके उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं। या मोनेटाइज भी हो जाता है और उसे अच्छा पैसा भी कमाया जा सकता है। और गूगल की कम्यूनिटी गाइडलाइन के अंतर्गत यह आता है इसकी इजाजत गूगल खुद आपको देता है। और यूट्यूब शॉट्स में सबसे बेस्ट ऑप्शन रहता है। क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के द्वारा दी गई वीडियोस कोरियर लोड करके तो अगर आप अपनी वीडियोस नहीं बनाना चाहते हैं। तो आप क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस के वीडियोस कोरी अपलोड करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। और यूट्यूब में सफल बन सकते हैं। YouTube Shorts Ko Monetize Kaise Kare

Q. क्या यूट्यूब सर्च वीडियो को भी SEO (Search Engine Optimization) की जरूरत पड़ती है?

SEO यानी Search Engine Optimization इसकी जरूरत यूट्यूब के शॉर्ट्स वीडियो में नहीं पड़ती है। हालांकि आप Hashtag ( # ) का प्रयोग कर सकते हैं। ताकि आपके वीडियोस की पहुंच ज्यादा लोगों तक बनी रहे। और अगर अब वीडियो के Description में थोड़ी ज्यादा जानकारी देते हैं। तो इससे ज्यादा से ज्यादा संभावना बनती है। कि आपका वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा। क्योंकि शॉर्ट्स दो तरीके से वायरल होता है। पहला ज्यादा देर देखने और SEO के जरिये अथवा ट्रेंडिंग टॉपिक होने के कारण और दूसरा होता है। दूसरा सर्च इंजन के Through. अगर आपके वीडियोस को बार-बार कहीं पर देखा जा रहा है। तो ऐसा संभव है कि यूट्यूब उसे बहुत सारे लोगों तक Recommend करेगा और पहुंचाने की कोशिश करेगा।

How To Monetize YouTube Shorts Channel in Hindi

मैं उम्मीद करता हूं यहां आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा और आप समझ गए होंगे की YouTube Shorts Monetization Rules 2023. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें मैं रिप्लाई देने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा धन्यवाद।