Personal Loan Kaise Le Online : How To Get Online Loan in 2023

Personal Loan Kaise Le Online In Hindi | How To Get Online Loan in 2023

चाहे व्यापर आगे बढ़ाना हो उच्च शिक्षा प्राप्त करनी हो या कोई पर्सनल काम ( जैसे – शादी, स्वास्थ्य, अथवा कोई अन्य कार्य ) करना हो। लोन की आवश्यकता सभी में लगती है। लोग जिसके लिए लोन लेना भी चाहते है। लेकिन Personal Loan Kaise Le ( How To Get Online Loan )और उसके लिए क्या क्या दस्तावेज लगते है। और लोन लेते समय किन किन बताओं का ध्यान रखना पड़ता है। यह एक बड़ा मुद्दा है। जो सबको परेशान करता है। आज के इस आर्टिकल में हम लोग सीखेंगे की आप किसी प्रकार का लोन लें कैसे लें सकते है। लोन लेते समय आपको क्या क्या दस्तावेज प्रस्तुत करने होते है। और आपको लोन लेते समय किन किन बताओं का ध्यान रखना होगा। तो चलिए शुरू करते है।

 

Personal Loan Kaise Le Online In Hindi | How To Get Online Loan in 2023
Personal Loan Kaise Le Online In Hindi | How To Get Online Loan in 2023
Personal Loan Kaise Le Online In Hindi | How To Get Online Loan in 2023

 

दोस्तों लोन लेने के लिए आपके पास कुछ योग्यता और उद्देश्य होना चाहिए इनसे जुड़े कुछ बातों और सवालों के जवाब जानना जरुरी है। और शायद यह आपके मन में भी आया होगा। तो चलिए समझते है।

लोन के प्रकार – 

  1. पर्सनल लोन (Personal Loan)
  2. गोल्ड लोन (Gold Loan)
  3. होम लोन (Home Loan)
  4. सिक्यूरिटी के बदले मिलने वाला लोन (Loan against Securities)
  5. एजुकेशन लोन (Education Loan)
  6. वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan)

Ghar Baithe Loan Kaise Prapt Kare | घर बैठे लोन के लिए Apply करें। बिना किसी ब्याज दर के 4 घंटे में Approval – हिंदी

 

पर्सनल लोन (Personal Loan)

इसे व्यक्तिगत ऋण भी कहा जाता है। जैसे चिकित्सा, कोई सामान खरीदना, या कर्ज लौटना, या अन्य कोई इमरजेंसी खर्च के लिए व्यक्तिगत लोन लिया जाता है। इसपर बैंक 17% से 35% तक वार्षिक या मासिक व्याज लगाती है। एक विशेष बात पर्सनल लोन की ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में बहुत अधिक होती है।

गोल्ड लोन (Gold Loan)

यदि आपके पास सोने के गहने, बर्तन या अन्य कोई वस्तु है। तो आप गोल्ड लोन ले सकते है। लेकिन बदले में आपको अपने सोने की वस्तुओं को बैंक के पास गिरवी रखना होगा। इस लोन में ब्याज लगता है। और लोन चूका देने के बाद आपके आभूषण और सामान वापस मिल जाते है।

होम लोन (Home Loan)

यदि आपने कही पर जमीन खरीदी है। और आप वहां घर बनाना चाहते है। तो आप होम लोन ले सकते है। और यदि आप कोई घर ही खरीदना चाहते है। तो आप लोन ले सकते है। बैंक आपको आपकी प्रॉपर्टी की कीमत का 80% तक लोन देती है। होम लोन को चुकाने की अवधि बहुत मिलती है। जैसे – 10 वर्ष से 30 वर्ष तक। होम लोन की ब्याज दर 6% से लेकर 10 प्रतिशत तक होती है।

Online Fraud Loan App in India | फर्जी Online Loan एप के रिकवरी एजेंट के व्हाट्सएप और कॉल से बचने का सबसे आसान तरीका

सिक्यूरिटी के बदले मिलने वाला लोन (Loan against Securities)

यदि आपके पास कोई जमीन, घर, या अन्य कोई कीमती सामान है। तो आप उसके बदले लोन ले सकते है। लेकिन उसके लिए आपके उसके ( जमीन, घर, या अन्य कोई कीमती सामान ) वैध दस्तावेज होने चाहिए। वही दस्तावेज बैंक में जमा होते है।

एजुकेशन लोन (Education Loan)

यदि आप कोई उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है। जैसे मेडिकल या इंजीनियरिंग। लेकिन आपके पास पैसे की कमी है। तो आप एजुकेशन लोन (Education Loan) ले सकते है। इसमें बैंक आपके अभिभावक या आपकी आय देखती है। आप किस संसथान / विश्वविद्यालय में जा रहें है। आप क्या कोर्स करने वाले है। पढाई पूरी करने के बाद आपको जॉब मिलेगी भी या नहीं। आदि। इसमें एक गारंटर की जरुरत पड़ती है। गारंटर आपके घर के या रिश्तेदार हो सकते है। गारंटर के खुद का घर या जमीन होनी चाहिए।

वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan)

यदि आप कोई गाड़ी ( दो पहिया, चार पहिया, दस पहिया ) वहां खरीदना चाहते है। तो आप वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan) ले सकते है। इसमें आपको डायरेक्ट कैश या अकाउंट में पैसा नहीं मिलता है। बल्कि आपकी गाड़ी की EMI finence कर दी जाती है। जिसके बाद आपके बैंक से एक निश्चित रकम कट होती रहती है।

बिज़नेस लोन (Business Loan)

किसी भी तरह के व्यापर को शुरू करने के लिए आप बिज़नेस लोन (Business Loan ले सकते है। इसके लिए आपको अपना ITR दिखाना पड़ता है। इसमें बैंक आपके बिज़नेस प्लेस को देखती है। और आप क्या क्या सामान खरीदोगे वह सब देखती है।

How To Check Free CIBIL Score in 2023 | Free में Cibil Score Check करने के BEST 3 आसान तरीका।

लोन कैसे ले सकते है। लोन लेने का आसान तरीका।

दोस्तों लोन लेने के लिए दो प्रकार से आवेदन किया जाता है। पहला है – Online,  दूसरा है – Offline

1. Loan के लिए Online आवेदन।

आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर से बैंक या Financial कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। और सारे दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकते है। ऑनलाइन प्रोसेस में आपका लोन ऑनलाइन ही सेंक्शन हो जाता है। और इसके बाद आपके अकाउंट में डायरेक्ट लोन की रकम ट्रांसफर कर दी जाती जाती है।

2. Loan के लिए Offline आवेदन।

यदि आपको मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप कंप्यूटर से आवेदन करना सही नहीं लग रहा है। या आपको उससे सम्बन्धित काम जानकारी है। तो आप डायरेक्ट बैंक में जाइये वहां आपको लोन का फॉर्म मिलेगा। उसे भर दीजिये और जो दस्तावेज चाहिए उन्हें संलग्न करके जमा कर दीजिये। कर्मचारी आपके फॉर्म और दस्तावेजों की जाँच करेंगे। और आगे की करवाई करेंगी।

 

Q. लोन लेते समय आपको किन किन बताओं का ध्यान रखना होगा।

  • आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी कितना लोन देने का दवा कर रही है?
  • आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी कितने दिन में लोन प्रदान कर देगी?
  • आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी किसलिए लोन दे रही है?
  • आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी से लिया लोन कितने महीने / वर्ष में चुकाना होगा?
  • आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी से लिया लोन चुकाने के लिए प्रत्येक माह कितनी EMI ( आसान मासिक किश्त ) भरनी होगी?
  • आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी से लिया लोन की रकम पर कितने प्रतिशत का ब्याज देना होगा। साथ ही यह स्पष्ट करना होगा की  ब्याज मासिक/तिमाही/छमाही होगा या वार्षिक।
  • आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी द्वारा यह भी बताना होगा की यदि ग्राहक समय पर लोन नहीं चुकाया जाता है। तो क्या कोई विलम्ब शुल्क ( Fine ) लिया जायेगा। यदि हाँ तो कितना। Personal Loan Kaise Le Online In Hindi

 

इन सभी सवालों के जवाब जब आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी से जाय और आप उनके जवाब से संतुष्ट हो जाएँ। तभी आप सेंक्शन लेटर पर Signture करें। जब भी कोई बैंक या कोई लोन प्रदाता कंपनी आपको लोन देने को तैयार होती है तो वह आपको पहले एक सेंक्शन लेटर देती है। जिसमे उपरोक्त पूछे गए सभी सवालों के जवाब होते है। और आप पूरा लोन चूका देते है तो आपकोबैंक या लोन प्रदाता कंपनी की तरफ से Loan Closing Letter और NOC ( No Objection Certificate ) दिया जाता है। जो इस बात का सबूत होता है की आपने लोन चूका दिया है। और आपका कोई भी बकाया नहीं है।

 

3 thoughts on “Personal Loan Kaise Le Online In Hindi | How To Get Online Loan in 2023”

  1. This article is fantastic! The perspective you shared is very refreshing. For more details on this topic, visit: DISCOVER MORE. What do others think?

Leave a Comment