Professional Website Kaise Banaye | अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाये बिलकुल फ्री
दोस्तों क्या आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते है लेकिन अभी उतना बजट नहीं है की होस्टिंग के लिए पेमेंट कर सके। तो दोस्तों मैं आज आपके लिए लेकर आया हु ऐसा प्लेटफार्म जहाँ से आपको कोई होस्टिंग खरीदने की जरुरत ही नहीं पड़ती बल्कि आपकी खुद गूगल होस्ट करेगा। जी हाँ आप बिना कोई खर्च किये बना सकते है एक बेस्ट प्रोफेशनल वेबसाइट। जहा से आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते। और एक बात दोस्तों यहाँ आपको थीम भी फ्री में मिलेगी और वह प्लेटफॉर्म है ब्लॉगर सहायता से। तो दोस्तों चलिए शुरू करते है। Professional Website Kaise Banaye | अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाये बिलकुल फ्री, website kaise banaye in hindi
नमस्कार दोस्तों मैं सूरज पांडेय और आप देख रहे सकप टेक्निकल – तो चलिए शुरू करते है।
क्या है ब्लॉगर 2.0?
दोस्तों जैसा की आप जानते हैं। ब्लॉगर गूगल का ही प्रोडक्ट हैं। यहाँ पर गूगल सभी प्रकार की वेबसाइट और ब्लोग्स को फ्री ऑफ़ कॉस्ट होस्ट करता है। इसके लिए आपको चार्ज नहीं देना पड़ता। था ( पहले भी और अभी भी ) लेकिन उसी तरह है ब्लॉगर 2.0 दोस्तों यह भी गूगल का ही प्रोडक्ट है। जहा आप अपने वेबसाइट को फ्री ऑफ़ कॉस्ट होस्ट करवा सकते है। लेकिन इसमे ब्लॉगर से कही ज्यादा फीचर दिए गए है। जिसमे आप थीम भी फ्री मिलती है। तो दोस्तों आज हम जान लेते है कि हम ब्लॉगर 2.0 पर अपनी वेबसाइट कैसे बनायेंगे। दोस्तों हमें ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए कस्टम डोमेन की आवश्यकता नहीं नहीं पड़ती है। हाँ लेकिन जब कभी आप अपनी वेबसाइट को गूगल एडसेंस से कनेक्ट करना चाहेंगे तब आपको एक कस्टम डोमेन की आवश्यकता पड़ेगी।
ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए किस किस चीज़ की आवश्यकता पड़ेगी ?
दोस्तों ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए हमें कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ती है जैसे – एक लैपटॉप या एंड्राइड मोबाइल फ़ोन। अगर लगाना चाहे तो कस्टम डोमेन ( जो की आप Godaddy या Bigrox की साइट से खरीद सकते है) आदि। Professional Website Kaise Banaye.
Website Kaise Banaye in Hindi | Professional Busines, Blog वेबसाइट बनायें 2023 में
ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने से हमें क्या फायदा होगा ?
दोस्तों ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट बनाने से आपको कई फायदे मिलेंगे जैसे की आपको – होस्टिंग डोमेन जैसे खर्चो से बच जायेंगे। और यह गूगल का प्रोडक्ट होने के नाते इसके हैक या सर्वर डाउन होने खतरा बिलकुल नहीं होता , और आप गूगल एडसेंस से अपनी वेबसाइट लिंक करके इनकम भी कर सकते है।
और अन्य कंपनियों के साथ Affiliate Marketing के जरिये उनसे समझौता करके आप उनके प्रोडक्ट Sell करके उनसे भी अनलिमिटेड इनकम कर सकते।
ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाये ?
दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में कोई एक ब्राउज़र ओपन कर लीजिये मैं आपको सजेस्ट करूँगा की क्रोम ब्राउज़र के लिए। इस आर्टिकल पर दिए गए Create New Website पर क्लिक करे तो आपके सामने ब्लॉगर वेबसाइट ओपन हो गयी है अब आपको लाल बॉक्स में दिए गए क्रेट नई ब्लॉग पर क्लिक करें
अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी। यहाँ आपसे लॉगिन करने को कहा जायेगा। अब यहाँ आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना है। और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।
अब नई पेज खुलेगी जिसमे आपको कोई नाम डालकर अपनी प्रोफाइल डालकर कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा। आप उसमे कोई भी नाम दाल सकते है। ( उदाहरण के लिए निचे फोटो देखे। ) अब आपको Continue to Blogger पर क्लिक कर देना है.
अब अगला पेज ओपन होगा आपका ब्लॉग्गिंग अकाउंट ओपन होगा क्योकि आपका पहले से कोई वेबसाइट नहीं है इसलिए आपसे क्रीट करने को कहा जायेगा आप Create New Blog पर क्लिक कर देंगे है।
अब अगली
में आप अपनी वेबसाइट का नाम और जो वेबसाइट का यूआरएल रखना चाहते है वह भर दीजिये (उदाहरण के लीजिये इमेज देखे ) साथ ही कोई एक थीम सेलेक्ट कर लीजिये। और Create Blog पर क्लिक कर दीजिये नेक्स्ट विंडो में आपसे डोमिन सर्च करने को कहा जाएगा। अगर आपको गूगल से डोमेन लेना है तो वेबसाइट नाम डालकर सर्च करे अन्यथा कैंसिल कर दें।
अब आपकी वेबसाइट रेडी हो गयी है। अभी तक हम ब्लॉगर में थे अब हम ब्लॉगर 2.0 में चलेंगे। आप थोड़ा सा स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएंगे तो आपको वहां पर लाल कलर बॉक्स में बने Try the New Blogger पर क्लिक कर देंगे।
आपको ब्लॉगर 2.0 की तरफ Redirect कर दिया जायेगा अब आप देख सकते है इसका इंटरफ़ेस सबसे अलग है और आपके फ़ोन या लैपटॉप में सबसे अलग दिखा रहा है।
अब आप यहाँ अपने मन मुताबिक सेटिंग कर सकते है , अपनी थीम्स को कस्टमाइज़ कर सकते है। अपनी थीम का बैकग्राउंड चेंज सकते है। साथ ही कलर भी चेंज कर सकते और लेआउट के ऑप्शन पर जकार सभी प्रकार के डिटेल्स के साथ वेबसाइट को सेटअप कर सकते है। website kaise banaye in hindi
Image-1
Image-2
तो दोस्तों आशा करता हु आपको मैं सही जानकारी दिया हु अगर मन में कोई प्रश्न है. तो आप तुरंत पूछिए कमैंट्स करिये मुझे मेल करिये आपको तुरंत जवाब मिलेगा और ऐसे ही टेक्निकल आर्टिकल्स और वीडियो के लिए निचे सब्सक्राइब के ऑप्शन पर जाकर अपनी ईमेल आईडी डालकर सब्सक्राइब कर लीजिए तै आपको डेली अपडेट होने वाले आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिल सके – धन्यवाद website kaise banaye in hindi