youtube shorts monetization rules 2023 in hindi Archives : My Solution Hindi - Online Internet Ki Jankari, Technical, Lifestyle, Job,

YouTube Shorts Ko Monetize Kaise Kare | How To Monetize YouTube Shorts Channel in Hindi 2023

आज के टाइम में Shorts वीडियो बनाने का लगभग दौर चल पड़ा है. ( YouTube Shorts Monetization) लोग लोंग वीडियो से ज्यादा Shorts वीडियो बनाने में ध्यान दे रहे हैं क्योंकि Shorts वीडियो लगभग हर कोई कंप्लीट देखता है और कम टाइम में ज्यादा जानकारी Shorts के ही जरिये मिलती है क्योंकि बहुत सारे वीडियो ऐसे होते हैं जिसमें जानकारी तो छोटी होती है लेकिन खींच खींच करके उनको बड़ा बनाया जाता है लेकिन वहीं पर Shorts में जानकारी ही मिल जाती है और लोग उसे देखना भी पसंद करते हैं और Shorts वीडियो वायरल भी होते हैं इसके लिए ज्यादातर लोग आजकल Shorts पर ध्यान दे रहे हैं आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप लोग यूट्यूब में Shorts वीडियो को कैसे मोनेटाइज कर सकते हैं जैसा कि आप सब जानते हैं कि यूट्यूब में एक अपडेट निकाला है जिसकी मदद से यूट्यूब के Long वीडियो के अलावा भी अब Shorts वीडियो भी Monetize हो सकेंगे तो चलिए समझते हैं कि आप अपने YouTube Shorts वीडियो को कैसे Monetize कर सकते हैं? YouTube Shorts Ko Monetize Kaise Kare | How To Monetize YouTube Shorts Channel in Hindi 2023. उसकी कहां पर सो होगी क्या उतने पैसे जो लॉन्ग वीडियो में मिलते थे उतने ही पैसे इसमें भी मिलेंगे सारे सवालों के जवाब समझते हैं   Q. क्या YouTube Shorts वीडियो भी Monetize हो सकेंगे? जी हां दोस्तों YouTube ने खुद एक नए अपडेट निकाले हैं जिसके जरिये उन्होंने ( YouTube ) यह कहा है कि 1 फरवरी से YouTube Shorts वीडियो भी Monetize होने लगेंगे जिसके बाद यूट्यूब शार्ट वीडियो पर भी Advertisement ( विज्ञापन) दिखाया जाएगा जिसका पैसा यूट्यूब से उसको मिला करेगा तो इससे एक बेनिफिट है अब जो लोग Shorts बनाते थे उनको भी Earning यानी कि पैसा मिलेगा लेकिन इसके साथ ही यूट्यूब में कुछ Terms & Conditions भी लगाई है हम समझते हैं कि वह कौन से नियम और शर्ते हैं जिनको कंप्लीट करने के बाद आप अपने Monetize YouTube Shorts Channel वीडियो या लॉन्ग जो भी हो उस चैनल को Monetize कर सकते हैं How To Monetize YouTube Shorts Channel in Hindi (2023) : YouTube Shorts Ko Monetize Kaise Kare Terms & Conditions सबसे पहले आपके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन से ज्यादा यूज होने चाहिए Shorts वीडियो पर यह काउंटिंग आपके एक वीडियो नहीं बल्कि टोटल अपलोड किए यह वीडियो के व्यूज काउंट होंगे और सिर्फ उन्हीं वीडियोस के व्यूज काउंट होंगे जो वीडियोस पब्लिक होंगे प्राइवेट या अनलिस्टेड वीडियो के व्यूज अकाउंट नहीं होंगे आपके यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे का वाच टाइम कंप्लीट होना चाहिए जैसा कि अभी तक आप जानते हुए आए हैं कि यूट्यूब पर अपने चैनल को मोनेटाइज कराने के लिए 4000 घंटे के वाच टाइम होने का जो लक्ष्य दिया गया था कि इतने टाइम का वॉच हावर आपके चैनल पर होना चाहिए तो शॉर्ट्स वीडियो में भी वही नियम यूट्यूब में रखा हुआ है आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइब होने चाहिए यह नियम पहले भी चैनल में था और यही नियम यूट्यूब में शॉट्स में भी लागू किए हैं आपके यूट्यूब चैनल पर टू स्टेप वेरीफिकेशन एक्टिवेटेड होना चाहिए इसके अलावा आपके युटुब चैनल पर कोई भी कॉपीराइट क्लेम कॉपीराइट स्ट्राइक या फिर कम्युनिटी गाइडलाइंस स्ट्राइक नहीं होना चाहिए. youtube shorts monetization rules 2023, youtube shorts monetization requirements, youtube shorts monetization rules 2023 in hindi, youtube shorts monetization in hindi, youtube studio, youtube monetization rules 2023, youtube shorts fund kab milta hai, youtube shorts bonus eligibility, यदि आपका चैनल यूट्यूब के उन सभी नियमों का पालन करता है जो कि यूट्यूब गाइडलाइन के कोडिंग जारी किए गए हैं तब आप अपने यूट्यूब चैनल को के शॉर्ट्स वीडियो को Monetization के लिए अप्लाई कर सकते हैं या प्रक्रिया 1 फरवरी से सभी चैनल पर सामान्यता लागू हो जाएगी इसके अलावा यह अभी तक सिर्फ उन्हीं चैनल्स के लिए एक्टिवेट की गई है जिनका चैनल पहले से ही मोनेटाइज हुआ है और उनके यूट्यूब चैनल के मोनेटाइजेशन सेक्शन में एक अलग से ऑप्शन जोड़ दिया गया है शॉर्ट्स मोनेटाइज का जिसको इनेबल करके पहले से मोनेटाइज किए हुए यूट्यूब चैनल के शॉर्ट्स वीडियो को भी मोनेटाइज किया जा सकता है लेकिन जिन का चैनल पहले से मोनेटाइज नहीं है और वह केवल शॉर्ट्स वीडियो बना रहे हैं तो उनके लिए 1 फरवरी तक वेट करना होगा तब तक आप उसको एक्टिवेट करके रख सकते हैं और 1 फरवरी या उसके बाद से आपके यूट्यूब चैनल पर शार्ट वीडियो के कंप्लीट मोनेटाइज होने के बाद उस पर भी विज्ञापन आने की ऐड दिखना शुरू हो जाएंगे इसके बाद आपकी इनकम स्टार्ट हो जाएगी. YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2023 : YouTube Se Paise Kab Milte Hai Q. कौन-कौन से YouTube Shorts चैनल मोनेटाइज नहीं होंगे दोस्तों आप सभी के मन में सवाल होगा कि क्या सभी प्रकार के YouTube Shorts वीडियोस के चैनल मोनेटाइज होंगे या फिर उसमें भी यूट्यूब में पहले जैसे Channels की Category के हिसाब से उनको डिवाइड किया है। तो मैं आपको बता दूं कि यू-ट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो को मोनेटाइज करने का वादा तो किया है। लेकिन यह सभी चैनल पर लागू नहीं होगा इसके लिए उन्होंने बाकायदा गाइडलाइंस जारी किया है जिसके मुताबिक आपका चैनल उनके नियम और शर्तों को मानता हो जैसे कि आपका चैनल पर केवल यूट्यूब की गाइडलाइंस के हिसाब से जारी किए गए और उसके मुताबिक ही कंटेंट होने चाहिए यानी कि आपके चैनल पर कोई सेक्सुअल वीडियो या अश्लील वीडियोस नहीं होने चाहिए जो कि लोगों को उत्तेजित या आक्रामक करते हों। आपके चैनल पर ऐसे वीडियो नहीं होने चाहिए जिसके जरिए लोगों को हैकिंग या किसी को परेशान करना किसी भी Paid सॉफ्टवेयर को फ्री में कैसे यूज करें जैसे ट्रिक या टिप्स नहीं बताए गए हो रैगिंग करना किसी को परेशान हरासमेंट इत्यादि वाले कंटेंट मोनेटाइज नहीं होंगे धार्मिक उत्पीड़न किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना, सामाजिक अपराध को बढ़ावा देने वाले कंटेंट, उत्तेजित करने वाले अथवा डरावने या फिर मार काट के वीडियो जिसको देखकर के लोगों में डर अथवा घबराहट या समाज में दंगा फसाद आदि फैलने का डर हो ऐसे … Read more