Website Kaise Banaye in Hindi : Professional Blog वेबसाइट बनायें

Website Kaise Banaye in Hindi | Professional Busines, Blog वेबसाइट बनायें 2023 में

दोस्तों अगर आप भी अपने बिजनेस या ब्लॉग यह किसी काम के लिए प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते हैं। और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप Free Website Kaise Banaye in Hindi क्या क्या चीज उसमें लगेंगे? क्या वेबसाइट फ्री में बनेगी या उसके लिए कुछ पैसे लगेंगे और लगेंगे तो हां कैसे तो आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं कि आप बहुत ही कम पैसे में Professional Busines, Blog वेबसाइट बनायें 2023 और अपना बिजनेस उस पर लाइव ला सकते हैं जैसा कि आप सब जानते हैं कि आजकल इंटरनेट का जमाना है हम एक ही वर्ड सर्च कर देते हैं तो हमारे सामने उसके से संबंधित बहुत सारे ऑप्शन आ जाते हैं और आज के टाइम में लगभग कोई भी सर्विस हो या प्रोडक्ट लो ऑनलाइन ही पहले सर्च करते हैं इसके बाद ही मार्केट में जाते हैं और 99% लोग तो ऐसे ही आर्डर कर देते हैं तो उसके लिए जरूरी है कि आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाएं और अपनी एक Professional Busines, Blog वेबसाइट बनायें 2023 में.




Website Kaise Banaye in Hindi | Professional Busines, Blog वेबसाइट बनायें 2022 में
Website Kaise Banaye in Hindi | Professional Busines, Blog वेबसाइट बनायें 2022 में

1. वेबसाइट क्या है?

वेबसाइट इंटरनेट पर एक वेब पेज कलेक्शन होता है जहां पर आपके बिजनेस ब्लॉक या ई-कॉमर्स से रिलेटेड सारी इनफार्मेशन प्रोडक्ट की डिटेल्स अवेलेबल होती हैं . हम गूगल सर्च इंजन के जरिए गूगल को बताते हैं और जब गूगल के पास हमारे कंटेंट से संबंधित सर्च इंजन में क्वेरी आती है तो वह हमारे कांटेक्ट को यूजर्स के सामने प्रकट करता है. और कोई भी कस्टमर दुनिया के किसी भी कोने से उस पर विजिट करके आपके प्रोडक्ट उसकी डिटेल्स और सारी जानकारियों के बारे में आसानी से पढ़ सकता है वह सर्विस इसको ले सकता है और आपसे कांटेक्ट कर सकता है.




Old Normal TV Ko Smart TV Kaise Banaye | Old Normal TV को स्मार्ट कैसे बनाये। TV को स्मार्ट बनाये [हिंदी]

2. प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए क्या करना होगा? Website Kaise Banaye in Hindi

दोस्तों प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए चाहे वह कंपनी की वेबसाइट हो या आपका पर्सनल ब्लॉग दोनों के लिए कोई विशेष खर्च नहीं लगता है लेकिन हां अगर यह वेबसाइट आप किसी से बनवाते हैं तो शायद खर्चे ज्यादा लग सकता है लेकिन अगर आप उसे खुद बनाएंगे तो बहुत ही कम खर्च लगेगा दोस्तों एक वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास होना चाहिए एक बेस्ट डोमेन और एक अच्छी क्वालिटी की होस्टिंग दोस्तों होस्टिंग वह चीज होती है जिस पर आपकी वेबसाइट पोस्ट होती है जैसे अगर हम सिंपल सी लैंग्वेज में समझे तो रहने के लिए एक कमरा किराए पर लिया जाता है तो वैसे ही आप की वेबसाइट के सर्वर को होस्ट करने के लिए पोस्टिंग की जरूरत पड़ती है जिस पर आपकी वेबसाइट 24 घंटे Live पर रहती है




अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि होस्टिंग और डोमेन यह हमें कहां से मिलेगा कितने का मिलेगा और कैसे मिलेगा तो दोस्तों होस्टिंग और डोमेन को भाई करने के लिए आपके सामने नीचे तो लिंक दिए गए जहां पर जा करके आप जिस नाम से अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं उस नाम से डोमेन बाई कर सकते हैं और होस्टिंग का किसी भी कंपनी का ले सकते हैं और अगर आप चाहते हैं कि आपको एक बेस्ट और अच्छी क्वालिटी की होस्टिंग मिले जो कि आपकी वेबसाइट को काफी लाइटस्पीड में होस्ट कर सके और ज्यादा से ज्यादा लोड को कम कर सके तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर के होस्टिंग भाई कर सकते हैं

Ghar Baithe Loan Kaise Prapt Kare | घर बैठे लोन के लिए Apply करें। बिना किसी ब्याज दर के 4 घंटे में Approval – हिंदी

3. वेबसाइट कैसे बनाएं? Professional Blog वेबसाइट बनायें

Step 1. दोस्तों वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने होस्टिंग और डोमेन को कनेक्ट करना होगा क्योंकि डोमिन जो होता है वह आपकी कॉन्टेंट के ऊपर पहुंचने का एक रास्ता होता है तो क्योंकि दोनों अलग-अलग रहते हैं इसलिए दोनों का कनेक्ट होना जरूरी है क्योंकि जब भी आपके डोमेन कोई आपके वेबसाइट से रिलेटेड नाम को लेकर के कुछ सर्च करेगा तो आप उसके सामने जो लिंक आएगा उस लिंक पर क्लिक करेगा तो वह लिंक उसको ले जा कर के आप की वेबसाइट पर पोस्ट करेगा अगर सिंपल सा कहें तो जैसे एक घर होता है और उसका एक रास्ता होता है उस रास्ते पर चलकर के आदमी घर पर पहुंच जाते हैं.




Step 2. डोमेन और होस्टिंग के Successfully कनेक्ट होने पर आपको सबसे पहले अपने डोमेन के ऊपर एक SSL Certificate इंस्टॉल करना होगा SSL Certificate गूगल ने इस टाइम अनिवार्य कर दिया है अगर कोई भी वेबसाइट पर SSL Certificate एक्टिवेटेड नहीं है वह वेबसाइट Monetization नहीं होगी और अगर वेबसाइट Monetization नहीं होगी तो आपके ब्लॉक नहीं आएंगे तो पैसे की रनिंग नहीं होगी इसके लिए एसएसएल सर्टिफिकेट जरूरी एक्टिवेट करें दोस्तों जब भी आप होस्टिंग का प्लान ले रहे हो तो या ध्यान जरूर रखें कि वैसा ही प्लान आप सेलेक्ट करें जिसमें कि आपको एसएसएल सर्टिफिकेट फ्री आफ कॉस्ट मिलता हो क्योंकि अगर अब बाहर से SSL Certificate खरीदेंगे तो वह आपको बहुत ही महंगा पड़ेगा Website Kaise Banaye in Hindi

Step 3. अब आपका कस्टम डोमेन और होस्टिंग सक्सेसफुली कनेक्ट हो जाने के बाद और SSL Certificate के एक्टिवेट हो जाने के बाद आपको अपनी होस्टिंग पर एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा जिसको कि आमतौर पर वर्डप्रेस के नाम से जाना जाता है दोस्तों वर्डप्रेस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको लगभग लाखों नहीं बल्कि उससे भी ज्यादा आपको फ्री प्लगिंस मिल जाते हैं जिनके जरिए आप अपनी वेबसाइट को किसी भी तरह से डिजाइन कर सकते हैं चाहे वह कोई ई-कॉमर्स वेबसाइट हो या फिर कोई सिंपल ब्लॉग हो या कोई कंपनी के लिए प्रोफेशनल वेबसाइट तो ऐसे के लिए आप सबसे पहले वर्डप्रेस को इंस्टॉल करें और वर्डप्रेस के सक्सेसफुल इंस्टॉल हो जाने के बाद आप सबसे पहले अपनी वेबसाइट पर विजिट करके उसका इंटरफ़ेस चेक कर ले जब आप वर्डप्रेस को इंस्टॉल करते हैं तो बाय डिफ़ॉल्ट आपके वर्डप्रेस अकाउंट में कुछ डिफॉल्ट प्लगिंस एंड एक्टिवेटेड होती हैं जो कि देखने में शायद हमें अच्छी नहीं लगती हैं तो मैं आपको रिकमेंट करूंगा ki इस आर्टिकल के नीचे कुछ प्लगिंस और कुछ सजेस्ट किए गए हैं जिनको आप इंस्टॉल करके और चेक कर सकते हैं और आप उससे किसी भी तरह की प्रोफेशनल वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं चाहे वह कंपनी की हो या फिर प्रोफेशनल ब्लॉग की

Ghar Baithe Loan Kaise Prapt Kare | घर बैठे लोन के लिए Apply करें। बिना किसी ब्याज दर के 4 घंटे में Approval – हिंदी

वर्डप्रेस के बारे में डिटेल्स में जानने के लिए इस लिंक पर विजिट करें

Free Website Kaise Banaye in Hindi
Free Website Kaise Banaye in Hindi
Free Website Kaise Banaye in Hindi
Free Website Kaise Banaye in Hindi




4. वेबसाइट के कितने टाइप होते हैं? Professional Blog वेबसाइट बनायें

वेबसाइट ऑलमोस्ट 3 तरह की होती हैं

  1. सिंपल वेबसाइट
  2. प्रोफेशनल वेबसाइट
  3. इकॉमर्स वेबसाइट

Simple Website : जो बनाई जाती हैं अक्सर ब्लॉगर्स के लिए बनाई जाती हैं या न्यूज़ चैनल के लिए बनाई जाती है जिस पर आर्टिकल सोगरा लिखे जाते हैं और ज्यादातर कोई कंपनी भी उसका इस्तेमाल कर लेती हैं जिनको सिर्फ उस पर आर्टिकल से लिखने होते हैं या कोई मैसेज देना होता है

प्रोफेशनल वेबसाइट : दोस्तों यह वेबसाइट अक्सर बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए बनाई जाती है जो की सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां होती हैं या किसी प्रोडक्ट के बारे में उनको जानकारी देना होता है या खुद के लिए या खुद की सर्विस के लिए या खुद के पोर्टफोलियो को कस्टमर तक पहुंचाने के लिए ऐसी वेबसाइट का इस्तेमाल होता है और यह वेबसाइट का इंटरफेस जो होता है वह सिंपल वेबसाइट के मुकाबले काफी ज्यादा अट्रैक्टिव यानी कि काफी ज्यादा आकर्षक होता है जो कि देखने में अच्छा लगता है

ई-कॉमर्स वेबसाइट : नाम सुनकर लग गया होगा कि यह किस टाइप की वेबसाइट होगी दोस्ती का मतलब ही होता है ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट शॉपिंग वेबसाइट पर जाकर प्रोडक्ट परचेज करते हैं तो इन सब वेबसाइट को इकॉमर्स वेबसाइट कहा जाता है जहां पर ऑनलाइन ही आप प्रोडक्ट आर्डर कर सकते हैं कुछ वेबसाइट पर 200 फोन नंबर दिए रहते हैं फोन नंबर पर कॉल करके आ प्रोडक्ट करते हैं उनको ई-कॉमर्स नहीं कहा जाता है कॉमर्स वेबसाइट से उनको कहा जाता है जहां पर आप डायरेक्ट जा कर के अपने प्रोडक्ट को चेक आउट करके और उसको बाई कर सकें

2 thoughts on “Website Kaise Banaye in Hindi | Professional Busines, Blog वेबसाइट बनायें 2023 में”

Leave a Comment