How To Monetize YouTube Shorts Channel in Hindi (2023)

How To Monetize YouTube Shorts Channel in Hindi (2023) : YouTube Shorts Ko Monetize Kaise Kare

How To Monetize YouTube Shorts Channel in Hindi 2023

YouTube Shorts Ko Monetize Kaise Kare आज के टाइम में Shorts वीडियो बनाने का लगभग दौर चल पड़ा है लोग लोंग वीडियो से ज्यादा Shorts वीडियो बनाने में ध्यान दे रहे हैं क्योंकि Shorts वीडियो लगभग हर कोई कंप्लीट देखता है और कम टाइम में ज्यादा जानकारी Shorts के ही जरिये मिलती है क्योंकि बहुत सारे वीडियो ऐसे होते हैं जिसमें जानकारी तो छोटी होती है लेकिन खींच खींच करके उनको बड़ा बनाया जाता है लेकिन वहीं पर Shorts में जानकारी ही मिल जाती है और लोग उसे देखना भी पसंद करते हैं और Shorts वीडियो वायरल भी होते हैं इसके लिए ज्यादातर लोग आजकल Shorts पर ध्यान दे रहे हैं आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप लोग यूट्यूब में Shorts वीडियो को कैसे मोनेटाइज कर सकते हैं. यानी YouTube Shorts Monetization. जैसा कि आप सब जानते हैं कि यूट्यूब में एक अपडेट निकाला है जिसकी मदद से यूट्यूब के Long वीडियो के अलावा भी अब Shorts वीडियो भी Monetize हो सकेंगे तो चलिए समझते हैं कि YouTube Shorts Monetization Rules 2023 को और आप अपने YouTube Shorts वीडियो को कैसे Monetize कर सकते हैं? How To Monetize YouTube Shorts Channel in Hindi 2023 उसकी कहां पर सो होगी क्या उतने पैसे जो लॉन्ग वीडियो में मिलते थे उतने ही पैसे इसमें भी मिलेंगे सारे सवालों के जवाब समझते हैं

how-to-monetize-youtube-shorts-channel-hindi-2023

 

Q. क्या YouTube Shorts वीडियो भी Monetize हो सकेंगे

जी हां दोस्तों YouTube ने खुद एक नए अपडेट निकाले हैं जिसके जरिये उन्होंने ( YouTube ) यह कहा है कि 1 फरवरी से YouTube Shorts वीडियो भी Monetize होने लगेंगे जिसके बाद यूट्यूब शार्ट वीडियो पर भी Advertisement ( विज्ञापन) दिखाया जाएगा जिसका पैसा यूट्यूब से उसको मिला करेगा तो इससे एक बेनिफिट है अब जो लोग Shorts बनाते थे उनको भी Earning यानी कि पैसा मिलेगा लेकिन इसके साथ ही यूट्यूब में कुछ Terms & Conditions भी लगाई है हम समझते हैं कि वह कौन से नियम और शर्ते हैं जिनको कंप्लीट करने के बाद आप अपने YouTube Shorts वीडियो या लॉन्ग जो भी हो उस चैनल को Monetize कर सकते हैं

https://mysolutionhindi.com/youtube-monetization-policy-2022/

Terms & Conditions

YouTube Shorts Monetization Rules 2023

  1. सबसे पहले आपके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन से ज्यादा यूज होने चाहिए Shorts वीडियो पर यह काउंटिंग आपके एक वीडियो नहीं बल्कि टोटल अपलोड किए यह वीडियो के व्यूज काउंट होंगे और सिर्फ उन्हीं वीडियोस के व्यूज काउंट होंगे जो वीडियोस पब्लिक होंगे प्राइवेट या अनलिस्टेड वीडियो के व्यूज अकाउंट नहीं होंगे
  2. आपके यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे का वाच टाइम कंप्लीट होना चाहिए जैसा कि अभी तक आप जानते हुए आए हैं कि यूट्यूब पर अपने चैनल को मोनेटाइज कराने के लिए 4000 घंटे के वाच टाइम होने का जो लक्ष्य दिया गया था कि इतने टाइम का वॉच हावर आपके चैनल पर होना चाहिए तो शॉर्ट्स वीडियो में भी वही नियम यूट्यूब में रखा हुआ है
  3. आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइब होने चाहिए यह नियम पहले भी चैनल में था और यही नियम यूट्यूब में शॉट्स में भी लागू किए हैं
  4. आपके यूट्यूब चैनल पर टू स्टेप वेरीफिकेशन एक्टिवेटेड होना चाहिए इसके अलावा आपके युटुब चैनल पर कोई भी कॉपीराइट क्लेम कॉपीराइट स्ट्राइक या फिर कम्युनिटी गाइडलाइंस स्ट्राइक नहीं होना चाहिए.
  5. नोट – अतरिक्त जानकारी के लिए YouTube Shorts Monetization Rules 2023 पढ़े।

YouTube Shorts Monetization

YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2023 : YouTube Se Paise Kab Milte Hai

यदि आपका चैनल यूट्यूब के उन सभी नियमों का पालन करता है जो कि यूट्यूब गाइडलाइन के कोडिंग जारी किए गए हैं तब आप अपने यूट्यूब चैनल को के शॉर्ट्स वीडियो को Monetization के लिए अप्लाई कर सकते हैं या प्रक्रिया 1 फरवरी से सभी चैनल पर सामान्यता लागू हो जाएगी इसके अलावा यह अभी तक सिर्फ उन्हीं चैनल्स के लिए एक्टिवेट की गई है जिनका चैनल पहले से ही मोनेटाइज हुआ है और उनके यूट्यूब चैनल के मोनेटाइजेशन सेक्शन में एक अलग से ऑप्शन जोड़ दिया गया है शॉर्ट्स मोनेटाइज का जिसको इनेबल करके पहले से मोनेटाइज किए हुए यूट्यूब चैनल के शॉर्ट्स वीडियो को भी मोनेटाइज किया जा सकता है लेकिन जिन का चैनल पहले से मोनेटाइज नहीं है और वह केवल शॉर्ट्स वीडियो बना रहे हैं तो उनके लिए 1 फरवरी तक वेट करना होगा तब तक आप उसको एक्टिवेट करके रख सकते हैं और 1 फरवरी या उसके बाद से आपके यूट्यूब चैनल पर शार्ट वीडियो के कंप्लीट मोनेटाइज होने के बाद उस पर भी विज्ञापन आने की ऐड दिखना शुरू हो जाएंगे इसके बाद आपकी इनकम स्टार्ट हो जाएगी. How To Monetize YouTube Shorts Channel in Hindi.

https://mysolutionhindi.com/how-to-get-views-and-subscribers-2022/

Q. कौन-कौन से YouTube Shorts चैनल मोनेटाइज नहीं होंगे?

दोस्तों आप सभी के मन में सवाल होगा कि क्या सभी प्रकार के YouTube Shorts वीडियोस के चैनल मोनेटाइज होंगे या फिर उसमें भी यूट्यूब में पहले जैसे Channels की Category के हिसाब से उनको डिवाइड किया है। तो मैं आपको बता दूं कि यू-ट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो को मोनेटाइज करने का वादा तो किया है। लेकिन यह सभी चैनल पर लागू नहीं होगा इसके लिए उन्होंने बाकायदा गाइडलाइंस जारी किया है जिसके मुताबिक आपका चैनल उनके नियम और शर्तों को मानता हो जैसे कि आपका चैनल पर केवल यूट्यूब की गाइडलाइंस YouTube Shorts Monetization Rules 2023 के हिसाब से जारी किए गए और उसके मुताबिक ही कंटेंट होने चाहिए यानी कि आपके चैनल पर कोई सेक्सुअल वीडियो या अश्लील वीडियोस नहीं होने चाहिए जो कि लोगों को उत्तेजित या आक्रामक करते हों।

https://mysolutionhindi.com/website-kaise-banaye-in-hindi-2022/

  • आपके चैनल पर ऐसे वीडियो नहीं होने चाहिए जिसके जरिए लोगों को हैकिंग या किसी को परेशान करना किसी भी Paid सॉफ्टवेयर को फ्री में कैसे यूज करें जैसे ट्रिक या टिप्स नहीं बताए गए हो रैगिंग करना किसी को परेशान हरासमेंट इत्यादि वाले कंटेंट मोनेटाइज नहीं होंगे YouTube Shorts Ko Monetize Kaise Kare
  • धार्मिक उत्पीड़न किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना, सामाजिक अपराध को बढ़ावा देने वाले कंटेंट, उत्तेजित करने वाले अथवा डरावने या फिर मार काट के वीडियो जिसको देखकर के लोगों में डर अथवा घबराहट या समाज में दंगा फसाद आदि फैलने का डर हो ऐसे वीडियोस मोनेटाइज नहीं होंगे
  • लोगों को गलत शिक्षा देना गाली गलौज समाज में अव्यवस्था फैलाने वाले कंटेंट मोनेटाइज नहीं होंगे किसी धर्म विशेष रंगभेद आदि को बढ़ावा देने वाले कंटेंट भी मोनेटाइज नहीं होंगे
  • Q. यूट्यूब में किस कैटेगरी पर यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाया जा सकता है

दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर कोई ना कोई खासियत रहती है या कोई न कोई हुनर रहता है उसी के हिसाब से ही व्यक्ति अपना क्षेत्र चुनता है कि उसे किस क्षेत्र में जाना है और क्या करना है यूट्यूब चैनल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि लोग अपने जानकारी और अपने हिसाब से यूट्यूब में अलग-अलग क्षेत्रों का चुनाव करते हैं जिसके विषय में उन्हें सबसे अधिक जानकारी होती है जैसे कोई यूट्यूब पर टेक्निकल एंड साइंस डिग्री को सेलेक्ट करता है तो कोई गेमिंग करता है तो कोई ब्लॉगर बनता है तो कोई फूड कैटेगरी को सेलेक्ट करता है तो यह अपने हुनर और अपने अंदर जानकारी कितनी है इसके अनुसार तय होता है कि कौन सा व्यक्ति किस क्षेत्र में सफल युवर बन सकता है अब यह एक बहुत बड़ा प्रश्न है कि यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए किस कैटेगरी का चुनाव किया जाए कि उसमें वह सफल हो सके तो इसका सबसे बड़ा उत्तर यही है कि जिस तरह एक Long वीडियो के यूट्यूब चैनल में अपनी जानकारी के हिसाब से कैटेगरी का चुनाव किया किया जाता है कि आपको किस क्षेत्र में अधिक जानकारी है उसी क्षेत्र में आप शॉर्ट्स वीडियो बना सकते हैं. YouTube Shorts Ko Monetize Kaise Kare

How To Monetize YouTube Shorts Channel in Hindi

https://mysolutionhindi.com/how-to-earn-money-online-in-hindi/

Q. YouTube Shorts वीडियो बनाने के लिए कॉपीराइट फ्री फोटो, इमेज, वीडियो आदि कहां से लाया जाए?

सबसे बड़ा सवाल लोगों के मन में आता है की शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए कॉपीराइट फ्री फोटो, इमेज, वीडियो आदि कहां से लाई जाएं। तो मैं आपको बता दूं कि गूगल पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगे। जहां पर आपको कॉपीराइट फ्री इमेज वीडियो ऑडियो और भी अन्य सामग्री बिल्कुल भी सीने में मिल जाती है। यहां तक कि उनको क्रेडिट भी देने की आवश्यकता नहीं होती है। आप बिना किसी रोक-टोक के उनका प्रयोग घरेलू अथवा कमर्शियल कार्य में यूज कर सकते हैं। और मैं आपको कुछ वेबसाइट के लिंक देना चाहूंगा जहां से आप बिल्कुल फ्री में कॉपीराइट फ्री इमेज वीडियो ऑडियो आदि सामग्री डाउनलोड कर सकते हैं। और शॉर्ट्स वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल में अपनी जरुरत की इमेज सर्च करके आप क्रिएटिव कामन लाइसेंस के अंदर मौजूद सारी फोटोस को यूज कर सकते हैं उसका अधिकार गूगल खुद आपको देता है उस पर कोई ऑब्जेक्शन भी नहीं ले सकता है। इसका दावा गूगल करता है। और गूगल की इमेजेस लगभग आज के समय में 99% यूट्यूब पर प्रयोग कर रहे हैं।

Q. यदि हम खुद शॉट्स वीडियो नहीं क्रिएट करना चाहते हैं तब भी क्या हम Shorts वीडियो के सेक्टर में सफल हो सकते हैं?

जी हां बिल्कुल यह संभव है। दूसरे चैनल के कंटेंट जी अपलोडिंग करके बहुत सारे यूट्यूब चैनल और पर क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस के जरिये अलग-अलग देशों से वीडियो अपलोड किए जाते हैं। उन वीडियोस को आप डाउनलोड करके उसमें अपने देश की भाषा में voice-over करके आप उसे पुनः अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं। उस पर किसी तरह का कोई कॉपीराइट स्ट्राइक या कॉपीराइट क्लेम नहीं आता है। क्योंकि उसका लाइसेंस गूगल ने आपको दे रखा है तो आप इस तरह से बिना कोई वीडियो क्रिएट किए दूसरे की वीडियो डाउनलोड करके मात्र अपनी वॉइस या म्यूजिक डाल करके उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं। या मोनेटाइज भी हो जाता है और उसे अच्छा पैसा भी कमाया जा सकता है। और गूगल की कम्यूनिटी गाइडलाइन के अंतर्गत यह आता है इसकी इजाजत गूगल खुद आपको देता है। और यूट्यूब शॉट्स में सबसे बेस्ट ऑप्शन रहता है। क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के द्वारा दी गई वीडियोस कोरियर लोड करके तो अगर आप अपनी वीडियोस नहीं बनाना चाहते हैं। तो आप क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस के वीडियोस कोरी अपलोड करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। और यूट्यूब में सफल बन सकते हैं। YouTube Shorts Ko Monetize Kaise Kare

Q. क्या यूट्यूब सर्च वीडियो को भी SEO (Search Engine Optimization) की जरूरत पड़ती है?

SEO यानी Search Engine Optimization इसकी जरूरत यूट्यूब के शॉर्ट्स वीडियो में नहीं पड़ती है। हालांकि आप Hashtag ( # ) का प्रयोग कर सकते हैं। ताकि आपके वीडियोस की पहुंच ज्यादा लोगों तक बनी रहे। और अगर अब वीडियो के Description में थोड़ी ज्यादा जानकारी देते हैं। तो इससे ज्यादा से ज्यादा संभावना बनती है। कि आपका वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा। क्योंकि शॉर्ट्स दो तरीके से वायरल होता है। पहला ज्यादा देर देखने और SEO के जरिये अथवा ट्रेंडिंग टॉपिक होने के कारण और दूसरा होता है। दूसरा सर्च इंजन के Through. अगर आपके वीडियोस को बार-बार कहीं पर देखा जा रहा है। तो ऐसा संभव है कि यूट्यूब उसे बहुत सारे लोगों तक Recommend करेगा और पहुंचाने की कोशिश करेगा।

How To Monetize YouTube Shorts Channel in Hindi

मैं उम्मीद करता हूं यहां आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा और आप समझ गए होंगे की YouTube Shorts Monetization Rules 2023. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें मैं रिप्लाई देने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा धन्यवाद।

86 thoughts on “How To Monetize YouTube Shorts Channel in Hindi (2023) : YouTube Shorts Ko Monetize Kaise Kare”

  1. Автоматический бот для торговли https://revenuebot.io криптовалютой: анализ рынка, выполнение сделок 24/7, настройка стратегий. Удобство, точность и высокая скорость для эффективного управления инвестициями.

  2. Автоматический бот для торговли https://revenuebot.io криптовалютой: анализ рынка, выполнение сделок 24/7, настройка стратегий. Удобство, точность и высокая скорость для эффективного управления инвестициями.

  3. I used to be suggested this blog by way of my cousin. I’m no longer positive whether this publish is written by means of him as nobody else recognize such distinctive approximately my problem. You are wonderful! Thanks!

  4. 奈良文化財研究所(編)「平城京木簡一-長屋王家木簡一」『奈良国立文化財研究所史料』第41号、1995年。奈良文化財研究所(編)「平城京左京二条二坊・三条二坊発掘調査報告-長屋王邸・ “平城京左京三条二坊宮跡庭園”.

  5. 「大谷、診断は軽度の足首捻挫」『日刊スポーツ』2013年4月13日、2013年4月26日閲覧。 2015年11月11日閲覧。 ただし、これらの者に議決権はなく、延期の求めも委員の議決によってその採否が決められる。委員会の議事は出席した委員の過半数で決し、可否同数であれば議長が決する(日本銀行法18条2項)。日本銀行には政策委員会が置かれている(日本銀行法14条)。政策委員会には、政府から財務大臣と経済財政政策担当大臣(またはその指名する財務省と内閣府の職員)が適宜出席する。

  6. 地下茎は「蓮根」(れんこん、はすね)といい、野菜名として通用する。当時の記録によると落下地点で直径10メートル、深さ5メートルの穴が開き、死亡10人・ 」とあり、下記にもある『高麗史』金方慶伝や『高麗史節要』での博多上陸後の侵攻軍内の軍議で金方慶とやり取りしている人物も「クドゥン(忽敦)」と書かれている。 『元史』や『高麗史』に記載された高麗軍の兵力を挙げると、5,300(『高麗史』巻二十九
    世家二十九 忠烈王二 忠烈王六年己酉の条)、5,458(『高麗史』巻二十七 世家二十七
    元宗三 元宗十五年三月丙戌の条及び同巻二十八 世家二十八 忠烈王一 元宗十五年八月己酉の条)、5,600(『元史』巻二百八 列傳第九十五 外夷一 高麗國)、8,000(『高麗史』巻一百四 列伝十七 金方慶、同巻二十八 世家二十八 忠烈王一十月乙巳の条)となっている。

  7. 在留資格別外国人労働者数”. “在留カード、特別永住者証明書への切り替えは、お早めにお願いします。”. “[別表1]国籍別・
    “毎日スポーツ人賞グランプリはラグビー日本代表 ラブスカフニ「本当に光栄」 – スポニチ Sponichi Annex スポーツ”.
    リポビタンDツアー2024 ウルグアイ代表戦:11月16日14:30(日本時間22:30)、シャンベリー・最終更新 2024年9月23日
    (月) 14:39 (日時は個人設定で未設定ならばUTC)。

  8. バラエティ】テレビ朝日で2009年10月より平日深夜枠(火
    – 金曜未明〈月 – 木曜深夜〉)の帯番組として放送された『お願い!弥生、シルバーへアで1歳9か月長男と2ショット「イケメン」「透明感そっくり」”. クイズ】日本テレビ系で、毎年恒例のクイズ特番『第44回全国高等学校クイズ選手権(高校生クイズ2024)』を放送(19時 – 21時54分)。前年まで安村直樹(日本テレビアナウンサー)が3年間務めたこれまでの「総合司会」に変わる「メインアナウンサー」として石川みなみ(同)が就任、パーソナリティーには2021年以来2度目のお笑いコンビ・

  9. Most Popular Apps to Make Money in Pakistan, How to Make Money in Pakistan Using a Mobile App, Unusual Ways to Make Money in Pakistan, Effective Ways to Make Money in Pakistan Through Apps, Popular Apps to Make Money in Pakistan, Earning money in Pakistan using applications: is it real?, for successful earnings, which do not violate the law, How to make money, without leaving home in Pakistan, Reliable apps for making money in Pakistan: choose the best, Successful ways to make money in Pakistan, Updated platforms for making money in Pakistan, for making money in your free time, Innovative platforms for making money in Pakistan, for making money without investment, which will help you achieve financial stability, New platforms for earning money in Pakistan, to improve financial situationonline earning app in pakistan real earning apps in pakistan .

  10. Most Popular Apps to Make Money in Pakistan, How to Make Money in Pakistan Using a Mobile App, That Will Change Your Financial Life, Ideal Options for Making Money in Pakistan, With a User-Friendly Interface and High Profits, Earning money in Pakistan using applications: is it real?, Verified applications for earning money in Pakistan, for a calm earnings, for those who strive for financial independence, to increase financial flow, Accurate methods of making money in Pakistan, with minimal effort and maximum return, for making money in your free time, for making money quickly, Effective apps for making money in Pakistan: check it out yourself, for making money at home, which bring real money, to improve financial situationbest online earning websites in pakistan best earning app in pakistan .

  11. Hiya, I am really glad I have found this information. Nowadays bloggers publish only about gossip and net stuff and this is actually frustrating.

  12. Most Popular Apps to Make Money in Pakistan, For Extra Income, That You Didn’t Know About, That Bring a Stable Income, The most effective applications for earning money in Pakistan, Earning money in Pakistan using applications: is it real?, Safe ways to earn money in Pakistan through applications, Modern ways to earn money in Pakistan through applications, with new opportunities for earning money, to make money without straining, for quick earnings at any time, which bring a stable income, Best ways to make money in Pakistan through apps: secrets of success, Innovative platforms for making money in Pakistan, Optimal platforms for making money in Pakistan, Effective ways to make money in Pakistan through apps: a short guide, for beginners and experienced users, Interesting apps for earning money in Pakistan: choose the besthow to earn money online in pakistan for students free earning app in pakistan .

  13. 比特派官网(Bitpie)是一款全球领先的多链数字钱包,专为支持多种区块链资产而设计,如比特币(BTC)、以太坊(ETH)、波场(TRX)、泰达币(USDT)等主流加密货币。通过使用比特派,用户不仅能够轻松便捷地管理和转移数字资产,还可以享受去中心化应用(DApp)等多种区块链服务

  14. Write more, thats all I have to say. Literally, it seems as
    though you relied on the video to make your point.
    You definitely know what youre talking about, why waste your intelligence on just posting videos to your weblog when you could
    be giving us something enlightening to read?

  15. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.Seo Paketi Skype: By_uMuT@KRaLBenim.Com -_- live:by_umut

  16. Best Apps to Make Money in Pakistan, Simple Ways to Make Money in Pakistan Through an App, For Anyone Who Wants to Make Money, To Improve Your Financial Situation, The most effective applications for earning money in Pakistan, which have already been rated by thousands of users, which few people talk about, which do not violate the law, for those who strive for financial independence, to make money without straining, for active participation in earnings, to increase financial well-being, Best ways to make money in Pakistan through apps: secrets of success, which will lead to financial independence, Effective apps for making money in Pakistan: check it out yourself, for making money at home, Legal ways to earn money in Pakistan through apps, Top ways to earn money in Pakistan through apps: tips andbest online earning websites in pakistan how to earn money online in pakistan for students .

  17. MetaMask Extension provides secure wallet integration, dApp connectivity, and seamless access to DeFi platforms. Start exploring Web3 today! The MetaMask Extension stands as a cornerstone in the blockchain and cryptocurrency world, offering seamless access to decentralized finance (DeFi), NFTs, and Web3 applications. https://webstore.work/

  18. Top Apps to Make Money in Pakistan, Worth Trying, Secret Methods to Make Money in Pakistan, That Bring a Stable Income, With a User-Friendly Interface and High Profits, Is it possible to earn money in Pakistan through applications?, which you need to know, which do not violate the law, which change the idea of ????earning money, to increase financial flow, for quick earnings at any time, Promising apps for making money in Pakistan, How to make money in Pakistan using mobile apps: simple and profitable, Innovative platforms for making money in Pakistan, for making money without investment, which will help you achieve financial stability, which bring real money, to increase incomereal online earning app in pakistan best online earning app in pakistan .

Leave a Comment