Banking Archives - My Solution Hindi

बैंक खाता (Account) फ्रीज़ Freeze हो गया है तो अनफ्रीज़ Unfreeze कैसे करें? पूरी जानकारी हिंदी में!

आज के समय में बैंक अकाउंट हमारे जीवन का सबसे जरूरी हिस्सा बन चुका है। सैलरी आनी हो, ऑनलाइन पेमेंट करनी हो, या बिज़नेस का ट्रांज़ैक्शन — सब कुछ बैंक अकाउंट के जरिए ही होता है।लेकिन सोचिए, अगर एक दिन अचानक आपको पता चले कि आपका बैंक खाता फ्रीज़ (Freeze) हो गया है — यानी आप अपने ही पैसे निकाल नहीं सकते! 😨ऐसे में टेंशन होना लाज़मी है। इस ब्लॉग में हम विस्तार से समझेंगे — बैंक खाता फ्रीज़ क्यों होता है, इसे अनफ्रीज़ कैसे किया जा सकता है, और भविष्य में इसे दोबारा फ्रीज़ होने से कैसे बचाया जाए।   🔍 सबसे पहले समझते हैं – बैंक खाता फ्रीज़ होने का मतलब क्या है? जब किसी खाते को “Freeze” किया जाता है, तो उस पर किसी भी तरह का लेन-देन रोक दिया जाता है।मतलब – आप पैसे निकाल नहीं सकते, ट्रांसफर नहीं कर सकते, और कई बार तो बैंक बैलेंस भी नहीं देख पाते। आपका अकाउंट बैंक में तो बना रहता है, लेकिन temporarily inactive हो जाता है।बैंक इसे तब तक लॉक रखता है, जब तक समस्या सुलझ नहीं जाती। ⚠️ अब जानते हैं — बैंक खाता फ्रीज़ होने के कारण (Main Reasons) अकाउंट फ्रीज़ होना किसी एक वजह से नहीं होता। नीचे दिए गए कारण सबसे ज़्यादा आम हैं 👇 1. 🕵️‍♂️ साइबर क्राइम या फ्रॉड की शिकायत अगर किसी ट्रांज़ैक्शन से जुड़ी शिकायत Cyber Cell या Police तक पहुंच जाए — जैसे किसी ने कहा कि उसके पैसे आपके अकाउंट में गलत तरीके से आए —तो बैंक को कानूनी तौर पर उस अकाउंट को तुरंत फ्रीज़ करना पड़ता है। यह कदम पैसे के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए उठाया जाता है।इस स्थिति में अकाउंट धारक को बिना जांच पूरी हुए पैसे निकालने की अनुमति नहीं होती। 2. 📑 KYC पूरी न होना RBI के नियमों के अनुसार हर बैंक ग्राहक को अपनी KYC (Know Your Customer) अपडेट रखनी होती है।अगर आपने KYC डॉक्युमेंट (आधार, पैन, फोटो आदि) समय पर जमा नहीं किए, तो बैंक आपका अकाउंट “Limited” या “Freeze” कर सकता है। 3. 💸 टैक्स या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई कई बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को किसी व्यक्ति की suspicious income या unpaid tax का शक होता है।ऐसे में वो बैंक को नोटिस भेजते हैं कि अकाउंट फ्रीज़ किया जाए, ताकि जांच पूरी होने तक पैसे safe रहें। 4. ⚖️ कोर्ट या सरकारी ऑर्डर अगर किसी कोर्ट केस में बैंक खाते को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है या कोई रिकवरी चल रही है,तो कोर्ट के आदेश पर बैंक को अकाउंट फ्रीज़ करना पड़ता है। 5. 🪙 Suspicious Transactions या बड़ी रकम का अचानक ट्रांसफर कभी-कभी अचानक बड़े ट्रांज़ैक्शन या किसी unknown source से पैसे आने पर बैंक के सिस्टम को शक होता है।ऐसे में बैंक “Anti-Money Laundering” कानून के तहत अकाउंट को अस्थायी रूप से रोक सकता है। 🧾 कैसे पता करें कि बैंक अकाउंट फ्रीज़ हुआ है या नहीं? कई लोग तभी समझ पाते हैं जब ATM पर “Transaction Declined” दिखता है या UPI Payment Fail होने लगती है। कुछ मुख्य संकेत 👇 UPI ऐप (जैसे PhonePe, Paytm, GPay) पर “Bank Error” दिखना ATM से “Transaction not permitted” मैसेज आना Net Banking या App में “Account Inactive/Freeze” लिखा दिखना बैंक की तरफ से ईमेल या SMS आना कि आपका अकाउंट फ्रीज़ किया गया है अगर ऐसा कुछ भी होता है, तो घबराइए मत — नीचे बताई गई स्टेप्स फॉलो करें। 🧭 बैंक खाता अनफ्रीज़ (Unfreeze) कैसे करें? अब आते हैं सबसे जरूरी सवाल पर —Agar bank account freeze ho gaya hai toh usse unfreeze kaise karein? यह पूरी प्रक्रिया नीचे step-by-step दी गई है 👇 🥇 Step 1: कारण जानिए – Account क्यों फ्रीज़ हुआ सबसे पहले यह पता लगाना जरूरी है कि आपका खाता किस वजह से फ्रीज़ हुआ है।इसके लिए आपको दो जगह से जानकारी मिल सकती है: बैंक की कस्टमर केयर या शाखा (Branch) से पूछें अगर Cyber Cell या Police ने freeze किया है, तो बैंक आपको बताएगा कि “Order XYZ Police Station se aaya hai”. बिना कारण जाने आप आगे कुछ नहीं कर पाएंगे। 🥈 Step 2: बैंक ब्रांच में जाएं और लिखित एप्लिकेशन दें अब आपको अपनी बैंक शाखा में जाकर एक written application देनी होगी।उसमें लिखें कि आपका अकाउंट फ्रीज़ है और आप उसका कारण व समाधान जानना चाहते हैं। साथ में यह डॉक्युमेंट रखें: Aadhaar Card PAN Card Passbook Freeze Notice (अगर मिला हो) Complaint Reference Number (अगर Cyber Case है) 🥉 Step 3: अगर Cyber Crime की वजह से Freeze हुआ है तो आपको अपने जिले के Cyber Cell Office या Police Station में जाना होगा।वहां जाकर लिखित में बताएं कि आपका अकाउंट गलती से फ्रीज़ हुआ है, और अपनी पहचान बताएं। फिर Cyber Cell आपकी बात सुनकर एक जांच रिपोर्ट या Release Letter बैंक को भेजेगा।जैसे ही बैंक को वह पत्र मिलता है, अकाउंट अनफ्रीज़ हो जाता है। 📝 Tip: अगर आपने कोई legal transaction किया था, तो उसका पूरा proof (invoice, chats, receipt, etc.) साथ ले जाएं। 🏅 Step 4: अगर KYC की वजह से Freeze हुआ है तो बस अपना KYC तुरंत अपडेट कराएं।Aadhaar + PAN लेकर बैंक जाएं, या कुछ बैंक ऑनलाइन KYC भी allow करते हैं। 5 मिनट में आपका अकाउंट दोबारा चालू हो जाएगा। 💰 Step 5: अगर Income Tax या Court Order की वजह से Freeze हुआ है इसमें थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि ये legal प्रक्रिया होती है। आपको उस department या कोर्ट के आदेश की copy लेकर बैंक से बात करनी होगी।जब तक डिपार्टमेंट या कोर्ट बैंक को “Release Order” नहीं भेजती, तब तक बैंक कुछ नहीं कर सकता। ✅ Step 6: अकाउंट अनफ्रीज़ होने के बाद क्या करें? अपनी पासबुक में लेन-देन का पूरा हिसाब चेक करें किसी suspicious transaction की जानकारी तुरंत दें नया strong password/UPI PIN सेट करें अगर शक हो कि अकाउंट misuse हुआ था, तो अकाउंट क्लोज करके नया खोलें 🧠 महत्वपूर्ण बातें जो ध्यान में रखें बैंक खुद से आपका अकाउंट फ्रीज़ नहीं करता, हमेशा किसी कानून या शिकायत की वजह से होता है। Online complaint मत भरो, हमेशा branch जाकर लिखित में बात … Read more

Digital Banking Kya hai in Hindi | अब घर बैठे करें बैंक से लेन देन डायरेक्ट अपने अकाउंट से

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं की डिजिटल बैंकिंग के बारे में। इसे हम कैसे इस्तेमाल करेंगे। यह हमारे लिए क्यों जरूरी है। दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की बदलते ज़माने के साथ साथ हर चीज़ नया नया रूप ले लेती हैं। पहले लोग बैंक में लाइन लगाकर अपना लेन देन व अन्य कार्य करते थे। लेकिन आज घर बैठे ही आधुनिक तकनिकी द्वारा उनका लगभग 90% काम हो जाता हैं। इससे ऊर्जा और समय की बचत होती हैं। आज भी हमारे देश में काफी लोग इन चीज़ से अनजान हैं। और वह उन साधनो का प्रयोग नहीं करते हैं। जिससे उनको छोटे से छोटे काम के लिए भी घंटो लाइन में लगना पड़ता हैं। इससे उनका समय और ऊर्जा बेकार जाती हैं। वह ज्वाइन तो करना चाहते हैं। लेकिन उनके मन में कई तरह का सवाल आता है की कहीं बैंक हैक हो गया तो? अकाउंट से पैसे गायब हो गए तो? अगर मोबाइल चोरी हो गया तो? तो दोस्तों आज हम Digital Banking Kya hai पर बात करेंगे और ( digital banking in hindi ) आपके मन में आये सभी सवालों का जवाब देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं। अब घर बैठे करें बैंक से लेन देन डायरेक्ट अपने अकाउंट से.   नमस्कार दोस्तों मैं हु Suraj Pandey आप देख रहें हैं. My Solution Hindi आज का हमारा टॉपिक है Digital Banking Kya hai, उनका प्रयोग, और उनकी सुरक्षा व्यस्था। तो चलिए शुरू करते हैं।  दोस्तों आज कल आधा इंडिया कैशलेस हो चूका हैं। कैशलेस का मतलब हम कही भी किसी भी दुकान , शॉपिंग मॉल , होटल , आदि जगह पर पैसे का भुगतान करते समय कैश पैसा न देकर डिजिटल पेमेंट अर्थात (G-pay , PhonePay , Bhim , Credit ,Debit Card) आदि का प्रयोग करते हैं। लगभग इंडिया के हर छोटे बड़े शहरों में इसका प्रयोग होने लगा हैं। हर छोटे बड़े दुकानदार के पास पेमेंट Qr कोड लगा रहता हैं। लेकिन आज भी कुछ लोग इसका प्रयोग नहीं करते हैं। उनके मन में अलग अलग तरह के सवाल और दर रहता हैं।  तो आज हम इसी पर बात करके  सवालों का समाधान करके आपको इसके प्रयोग का तरीका बताएँगे। तो चलिए शुरू करते हैं। प्रश्न – क्या है डिजिटल बैंकिंग? Digital Banking Kya hai दोस्तों आजकल पहले लोग पैसे का लेनदेन करने के लिए बैंक में जाते थे। लेकिन आजकल 90% काम घर बैठे Internet Banking , और Debit Credit Card की मदत से घर बैठे कर सकते हैं। सिर्फ यही नहीं आज कल दुकान ,होटल ,लॉज ,शॉपिंग मॉल ,आदि में Qr कोड की मदद से कैशलेस भुगतान (G-pay , PhonePay , Bhim , Credit ,Debit Card) की सहयता से ऑनलाइन हो जाता हैं। सिर्फ यही नहीं किसी भी राज्य व् किसी भी देश विदेश से घर बैठे ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं। प्रश्न – डिजिटल बैंकिंग के क्या क्या फायदे हैं? दोस्तों आइये अब जानते है कि डिजिटल बैंकिंग के प्रयोग के क्या क्या फायदे हैं. दोस्तों डिजिटल बैंकिंग के से तरह तरह के फायदे होते है जो निचे दिए लाइन से गए हैं। 1. आप घर बैठे ऑनलाइन राज्य या अन्य देश विदेश से डिजिटल भुगतान प्राप्त कर सकते है।  2. कही भी किसी भी दुकान , शॉपिंग मॉल , होटल , आदि जगह पर अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं  3. घर बैठे अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।  4. यदि आप कोई दुकानदार हैं तो आप अपने Qr कोड से ग्राहक के द्वारा पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं।  5. आप Internet Banking की मदद से अपने लिए Cheque Book और ATM Card अप्लाई कर सकते हैं। आपको बैंक नहीं जाना पड़ेगा।  प्रश्न –क्या इनका प्रयोग पूरी तरह सुरक्षित है? क्या इन्हे हैक किया जा सकता हैं? दोस्तों यह एक बहुत महत्वपूर्ण सवाल है जो कि हर किसी के मन में होता हैं। की क्या इनका प्रयोग पूरी तरह सुरक्षित है? क्या इन्हे हैक भी किया जा सकता हैं? तो दोस्तों इसका जवाब है की हाँ इसका प्रयोग पूरी तरह सुरक्षित है। और डिजिटल बैंकिंग सिस्टम को हैक कर पाना नामुमकिन हैं। डिजिटल पेमेंट का सिक्योरिटी सिस्टम 4 लेयरनेस होता हैं। जिसको हैक कर पाना नामुमकिन होता हैं। हाँ यदि हम इसके प्रयोग में लापरवाही करें तो हमारे पैसे को नुकसान पहुंच सकता है। हमें हमारे डिजिटल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए हमें कुछ इमपोर्टेन्ट टॉपिक पर ध्यान देना बहुत जरुरी होता हैं। डिजिटल बैंकिंग से जुड़ने से पहले निचे दिए गए कुछ इंस्ट्रक्शंस को ध्यान से पढ़ लीजिये। 1. कभी भी अपने डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपाइरी डेट ,CVV कोड तथा इंटरनेट बैंकिंग से जुडी यूजर आईडी और पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर न करें।  2. बैंक किसी व्यक्ति को कॉल करके कभी भी कोई कॉल करके उनसे उनके अकाउंट से जुडी कोई जानकारी नहीं पूछता हैं। अतः अगर आपको कभी कोइ कॉल आये और कॉल करने वाला आपसे आपके अकाउंट से जुडी जानकारी जैसे (डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपाइरी डेट ,CVV कोड तथा इंटरनेट बैंकिंग से जुडी यूजर आईडी पासवर्ड और OTP ) पूछता हैं। तो आप कुछ न बताये बल्कि अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाएं।  प्रश्न – डिजिटल बैंकिंग से कैसे जुड़े? दोस्तों डॉउट क्लियर होने के बाद अब हम जानेंगे की आप डिजिटल बैंकिंग से कैसे जुड़ सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। दोस्तों सबसे पहले आप अपने अपने फ़ोन में (Google Pay , PhonePay , Bhim ) आदि में से कोई भी एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर में आसानी से मिल जायेंगे। 1.Download Now Bhim App 2.Download Now Google Pay App 3.Download Now PhonePe App इनस्टॉल करने के बाद आप वो एप्लीकेशन ओपन करके उसमें रजिस्ट्रेशन कर लीजिये। अब उसमे आपको अपना बैंक ऐड करना है ( यह सिर्फ एक बार करना होता हैं ) तो अब आप Add Your Bank पर क्लिक कर दीजिये अब अगले पेज पर बहुत सारे बैंक के नाम आ जायेंगे उनमे से आप अपना बैंक सेलेक्ट कर लीजिये।   अब बैंक सेलेक्ट कर लेने के बाद आपसे अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करने को बोला जायेगा। (Note – डिजिटल बैंकिंग से जुड़ने के लिए आपका मोबाइल … Read more

Swift Code क्या है (What is Swift Code in Hindi) और किसी भी Bank का Swift Code कैसे पता करे?

Swift Code क्या है (What is Swift Code in Hindi) और किसी भी Bank का Swift Code कैसे पता करे? किस किस बैंक में स्विफ्ट कोड होता है। और इसका वित्तीय संस्थानों में क्या महत्त्व है? दोस्तों स्विफ्ट कोड का पूरा नाम है Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication. जैसे हमें इंडिया के एक बैंक से किसी दूसरे बैंक में  पैसे ट्रांसफर करने के लिए IFSC कोड यानि इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड की आवश्यकता होती है उसी तरह जब आप देश के बाहर कोई लेन देन करते है तो आपको Swift Code की आवश्यकता होती है.और यह आपको आपका बैंक ही देता है। स्विफ्ट कोड की सुविधा हर बैंक के पास नहीं होती है। यह उन्ही के पास उपलब्ध होती। जिनका इंटरनेशनल लेवल पर लेन देन होता है। What is Swift Code in Hindi वित्तीय संस्थानों में क्या महत्त्व है? – दोस्तों स्विफ्ट कोड वित्तीय संस्थानों व बैंकों में महत्त्व बहुत बड़ा है। लेकिन इसका प्रयोग कभी कभी होता है। जैसे कोई अंतर्राष्ट्रीय लेन देन करना होता है। भारत में इसका प्रयोग ज्यादातर लोग गूगल अद्सेंसे से पेमेंट प्राप्त करने के लिए लेते है। और भारत व् अन्य देशों से होने वाले व्यापारिक व् गैर व्यापारिक लेन देन में भी स्विफ्ट कोड महत्वपूर्ण होता है। इसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है? – किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड बहुत ही आसानी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। स्विफ्ट कोड प्राप्त करने के २ तरीके है. What is Swift Code in Hindi 1. बैंक विजिट 2. ऑनलाइन  1. बैंक विजिट – आप अपने बैंक में कॉल करके या ब्रांच में जाकर ब्रांच मैनेजर से स्विफ्ट कोड की डिमांड कर सकते है। आपके बैंक का मैनेजर आपसे स्विफ्ट कोड को मांगने का कारन पूछ सकता है। आप उसे कारण बताकर स्विफ्ट कोड ले सकते है। 2. Online – दोस्तों आजकल इंटरनेट का जमाना है। हमें लगभग ७५% जानकारी इंटरनेट पर मिल जाती है। इसलिए आप इंटरनेट पर भी अपने बैंक का स्विफ्ट कोड आसानी से प्राप्त कर सकते है। ऑनलाइन अपने बैंक का स्विफ्ट कोड जानने के लिए नीचे Know your swift code के बटन पर क्लिक कीजिये और अपना बैंक , ब्रांच , सिटी , स्टेट सेलेक्ट करके सबमिट कर दीजिये आपके बैंक का स्विफ्ट कोड के साथ साथ समस्त जानकारी आपको दिख जाएगी।                                            Know Your Swift Code                                     उदाहरण के लिए इमेज का अवलोकन करें।    किस किस बैंक में स्विफ्ट कोड होता है? – दोस्तों अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की किस किस बैंक में स्विफ्ट कोड होता है? तो दोस्तों स्विफ्ट कोड सिस्टम की सुविधा भारत के लगभग सभी सरकारी व गैरसरकारी ( प्राइवेट ) बैंकों में है। लेकिन कुछ बैंक ऐसे है जो स्विफ्ट कोड सर्विस प्रोवाइड नहीं करते है। जैसे एयरटेल पेमेंट बैंक, Paytm पेमेंट बैंक इत्यादि। इसका कारण यह है की इन बैंकों का लेन देन और व्यापर सिर्फ भारत तक ही सीमित है। इसके लिए यह Banks अपने ग्राहकों को swift कोड की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाती है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की क्या आपका अकाउंट जिस बैंक में है उन बैंकों में स्विफ्ट कोड की सुविधा है तो दोस्तों निचे कॉलम में कुछ बैंक्स के नाम दिए गए है। जो अपने ग्राहकों को स्विफ्ट कोड सर्विस प्रोवाइड करते है। आप भी नीचे कॉलम में अपना बैंक का नाम चेक कर सकते है   Bank List – Allahabad Bank Ltd. Andhra Bank Ltd. Axis Bank Ltd. Bank of Bahrain and Kuwait Bank of Baroda – Corporate Banking Bank of Baroda – Retail Banking Bank of India Bank of Maharashtra Canara Bank Central Bank of India City Union Bank Corporation Bank Deutsche Bank Development Credit Bank Dhanlaxmi Bank Federal Bank HDFC Bank Ltd. ICICI Bank Ltd. IDBI Bank Indian Bank Indian Overseas Bank IndusInd Bank ING Vysya Bank Jammu and Kashmir Bank Karnataka Bank Ltd Karur Vysya Bank Kotak Bank Laxmi Vilas Bank Oriental Bank of Commerce Punjab National Bank – Corporate Banking Punjab National Bank – Retail Banking Punjab & Sind Bank RBL Bank Ltd. Shamrao Vitthal Co-operative Bank South Indian Bank State Bank of Bikaner & Jaipur State Bank of Hyderabad State Bank of India State Bank of Mysore State Bank of Patiala State Bank of Travancore Syndicate Bank Tamilnad Mercantile Bank Ltd. UCO Bank Union Bank of India United Bank of India Vijaya Bank Yes Bank Ltd   नोट यह सम्पूर्ण बैंकों की लिस्ट नहीं है। यदि आपका बैंक इनमे से नहीं है तो आप अपने बैंक का स्विफ्ट कोड और उसके बारे में इंटरनेट पर सर्च कर सकते है।    स्विफ्ट कोड और IFSC कोड में क्या अंतर होता है – दोस्तों अब आपके मन में सवाल आता होगा की स्विफ्ट कोड और IFSC कोड में क्या अंतर होता है। क्या ये दोनों एक सामान रूप से कार्य करते है या उनसे अलग है। तो दोस्तों आपको बता दें। स्विफ्ट कोड और IFSC कोड में काफी भिन्नता है जो आज आपको जरूर जानना चाहिए                          स्विफ्ट कोड और IFSC कोड में अंतर – 1. IFSC कोड से लेन देन का सीधा सम्बन्ध ग्राहक से होता है जबकि स्विफ्ट कोड से लेन देन का सीधा सम्बन्ध बैंक से होता है न की ग्राहक से। 2. IFSC कोड से लेन देन करने के बाद भुगतान सीधे ग्राहक के खाते में पहुँचता है जबकि स्विफ्ट कोड से लेन देन के बाद भुगतान पहले बैंक के पास आता है बाद में बैंक ग्राहक को सूचित करता है। और प्राप्त हुए भुगतान का कारण पूछता है। ( इसके लिए किसी किसी बैंक में ग्राहकों को कुछ formalities को भी पूरा करना पड़ता है ) ग्राहक द्वारा उचित कारण बताये जाने के बाद बैंक , प्राप्त हुए भुगतान को ग्राहक के बैंक कहते में ट्रांसफर कर देता है। 3. IFSC कोड का प्रयोग भारत में एक बैंक से दूसरे बैंक में लेन देन , … Read more

BIG News ! Paytm दे रहा है 2 लाख तक लोन , एक क्लिक पर मिलेगा इंस्टेंट अप्रूवल !

दोस्तों क्या आप Paytm  यूजर है। यदि हाँ तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब Paytm  आपको दे रहा है २ लाख तक का लोन वो भी एक निश्चित अवधि के इंट्रेस्ट फ्री सिस्टम के साथ। दोस्तों जैसा आप सब जानते है की इस कोरोना काल में लोगो के काम , बिज़नेस , जॉब इत्यादि पर बहुत बुरा असर पड़ा है। तो ऐसी स्थिति में अगर आपको Paytm  की तरफ से अगर आपको 2 लाख तक लोन मिल जाता है। तो आप आसानी के साथ कोई बिज़नेस , ऑफिस , या शॉप ओपन कर सकते है। और अपनी जीविका आसानी से चला सकते है। Paytm के मालिक विजय शेखर शर्मा का कहना है इस स्कीम का मकसद इस टाइम लोगो की हेल्प करना है और अपने ग्राहक बढ़ाना है। दोस्तों आप इस लोन के लिए Eligible है या नहीं यह जानने के लिए आपको कही जाने की या कोई डाक्यूमेंट्स देने की कोई आवश्यकता नहीं है। बल्कि यह काम आप अपने Paytm एप्लीकेशन में ही कर सकते है। अब आपके मन में सवाल आता होगा की Paytm से लोन लेने के लिए क्या प्रोसेस है।  क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे। कितने दिन में अप्रूवल मिलेगा।  कितने दिन में लौटना होगा। और Interest Rate यानि ब्याज दर कितनी होगी। तो आइये जानते है इन सभी सवालों के जवाब। BIG News ! Paytm दे रहा है २ लाख तक लोन , एक क्लिक पर मिलेगा इंस्टेंट अप्रूवल। Online Loan Kaise Apply Karen, mudra loan apply karen     नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सूरज पांडेय मैं एक ब्लॉगर और एक YouTuber हूँ। और My Solution Hindi के इस ब्लॉग पृष्ठ पर आप सभी का स्वागत करता हूँ।  Personal Loan Kaise Le Online In Hindi | How To Get Online Loan in 2023 Paytm से लोन लेने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे? दोस्तों कोई भी बैंक ,फाइनेंशियल कंपनी आपको तभी लोन देती है। जब आप उसके योग्य हो। यानि साफ शब्दों में कहे तो आप लोन वापस करने में सक्षम हो। इसलिए हमारे मन में सवाल आता है की Paytm से लोन लेने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे? तो दोस्तों मैं आपको दूँ , की Paytm से लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योकि Paytm की KYC करते समय आपके importent documents ( जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड ) इत्यादि पहले ही ले लिए जाते है। इसलिए बाद में किसी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं होती है। बल्कि Paytm खुद आपकी योग्यता तय करेगा। हालाँकि योग्यता में वह क्या क्या देखेंगे इसको लेकर Paytm ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है। अनुमान है की Paytm आपके द्वारा किये गए ट्रांसक्शन के आधार पर आपकी योग्यता तय करेगा की आप लोन लेने के लिए योग्य है या नहीं। Ghar Baithe Online Loan Kaise Prapt Kare | लोन के लिए Apply करें, बिना किसी ब्याज दर के 4 घंटे में Approval – हिंदी कितने दिन में अप्रूवल मिलेगा – दोस्तों यह एक बहुत ही महत्वूर्ण सवाल है की Paytm से लोन लेने के लिए अप्लाई करने के कितने दिन बाद अप्रूवल मिलेगा? क्योकि अक्सर देखता जाता है की जब भी आप किसी बैंक या फाइनेंशियल कंपनी में लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपके डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन इत्यादि में बहुत समय लग जाता है। कभी कभी तो 7 दिन से 15 दिन या महीने तक लग जाते है। तो ऐसी स्थिति में ग्राहक के मन में ये सवाल आता है की Paytm से लोन लेने के लिए अप्लाई करने के कितने दिन बाद अप्रूवल मिलेगा। लेकिन आपको बता दें की Paytm से लोन लेने के लिए अप्लाई करने के बाद अप्रूवल के लिए आपको अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि यदि आप लोन पाने के योग्य पाए जाते है तो आपको यहाँ इंस्टेंट अप्रूवल यानि 5 से 10 मिनट में आपको अप्रूवल मिल जाता है।                                      Apply for Online Loan in Hindi     Online Loan Kaise Prapt Karen? कितने दिन में लौटना होगा? –  दोस्तों Paytm से लोन लिया है तो लौटना तो पड़ेगा ही। तो ऐसे में Paytm से लोन लेने वालों के मन में एक और सवाल आता है की लोन को कितने समय में लौटना होगा? तो दोस्तों Paytm ने लोन में दी गयी राशि को वापस करने की जो अवधि तय की है वह 18 से 36 माह है। यानि 18 से 36 माह के भीतर आपको लोन की पूरी रकम ( राशि ) को लौटना होगा। अब तक सैकड़ो लोगो को इस योजना के तहत लोन दे चुके Paytm का कहना है की इस वर्ष के अंत तक करीब 10 लाख लोगो को लोन देने की उसकी योजना है। ऐसा करने का उसका मकसद अपने ग्राहक को बेहतर सुविधा और अपने ग्राहक की संख्यां के बढ़ोत्तरी करना बताया है। जिसके लिए Paytm ने NBFC और कई अन्य बैंको के साथ हाथ ( समझौता किया है ) मिलाया है Paytm से लोन लेने के लिए क्या प्रोसेस है? – दोस्तों अब सभी सवालों के मिलने के बाद मन में एक महत्वपूर्ण सवाल आता है कि , Paytm से लोन लेने के लिए अप्लाई ( आवेदन ) कैसे करें। तो दोस्तों यह हम आपको स्टेप by स्टेप बताएँगे की आप कैसे ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करेंगे। 1. सबसे पहले आपको अपने Paytm एप को ओपन करना है , और फाइनेंशियल सर्विस के ऑप्शन पर जाना है। 2. अब आपको ‘पर्सनल लोन’ के ऑप्शन पर क्लिक करके अप्लाई करना होगा। 3. अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा। उस फॉर्म आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी ( जैसे नाम , नंबर , पैन नंबर , आधार नंबर , बैंक अकाउंट नंबर , आपके कार्य क्या करते है Business , JOB , Self Employed ) भरना होगा। 4. इसके बाद आपकी योग्यता चेक की जाएगी। 5. यदि आप लोन पाने के योग्य पाए जाते है तो लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।                                     … Read more

Ghar Baithe Online Loan Kaise Prapt Kare | लोन के लिए Apply करें, बिना किसी ब्याज दर के 4 घंटे में Approval – हिंदी

लोन कैसे लें? घर बैठे लोन कैसे लें? बिज़नेस लोन कैसे लें? लोन के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? दोस्तों क्या आपको भी है लोन (पर्सनल लोन, होम लोन, या बिज़नेस लोन) की। तो आपके लिए लाये हैं ऐसा ही टुटोरिअल जिसमे आप खुद ही घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दोस्तों आज का हमारा टॉपिक हैं की घर बैठे लोन कैसे लेते हैं। Ghar Baithe Online Loan Kaise Prapt Kare. दोस्तों आज के टाइम में लोन हर किसी की जरुरत बन गयी है। अगर आपको कोई बिज़नेस शुरू करना हैं। घर बनाना है या फिर किसी पर्सनल काम से लोन ले रहे हैं। तो आपको बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। और जल्दी काम भी नहीं होता हैं। और तमाम तरह के डॉक्यूमेंट इकठ्ठा करों उनको वेरीफाई करवाओ फिर उसके बाद कोई एक गारंटर की आवश्यकता होती है। यह सबमें बहुत समय और ऊर्जा नष्ट होती हैं। दोस्तों इसी प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए आपके लिए ऐसा टुटोरिअल लाये है जिसमे आप जानेंगे की घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कैसे करते हैं। और लोन के लिए Apply करें, बिना किसी ब्याज दर के 4 घंटे में Approval किस किस डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है? और किस किस बैंक से लोन सैक्शन हो सकता है? तो चलिए शूरु करते है. (Personal Loan Kaise le)   नमस्कार दोस्तों मैं हु Suraj Pandey और आप देख रहें हैं। SKP Technical आज का हमारा टॉपिक है की घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कैसे करें। उसके लिए जरुरी डॉक्यूमेंट और उनकी ब्याज दर आदि। तो चलिए शुरू करते हैं।  दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की कोरोना वायरस की वजह से काफी लोगो के व्यवसाय पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा हैं। और उस नुकसान को रिकवर करने के लिए उन्हें लोन की सख्त जरुरत है ताकि वह अपने बिज़नेस को फिर से पटरी पर ला सकें। दोस्तों इसकेलिए उन्हें बैंको के चक्कर लगाने पड़ते हैं जिसमे समय और ऊर्जा बर्बाद होती हैं। तो इसलिए आज आपके लिए लाएं हैं एक ऐसा टॉपिक जिसकी मदद से घर बैठे आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। तो दोस्तों लोन को एप्प्लय करने से पहले कुछ प्रश्न हैं जिनका होंना स्वाभाविक है। तो चलिए जान लेते हैं। प्रश्न – Online Loan क्या होता हैं ? दोस्तों बहुत सी बैंक और फाइनेंस कंपनी लोगो को घर बैठे ऑनलाइन लोन उपलब्ध करवाती है। ऑनलाइन लोन वह है जो आपके बैंक में किये गए लेन देन के आधार पर बने हुए क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है। इसमें आपको अपने डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन ही अपलोड करना होता हैं। और ऑनलाइन ही अप्रूवल मिलने के बाद आपके अकाउंट में लोन का अमाउंट क्रेडिट कर दिया जाता है। इसमें आपके लोन के लिए कोई गारंटर की जरुरत नहीं होती हैं। बल्कि आपके द्वारा किये गए लेन देन के आधार पर बना हुआ क्रेडिट स्कोर ही आपका गारंटर का काम करता है। तो चलिए जानते हैं? प्रश्न – क्रेडिट स्कोर क्या होता हैं ? दोस्तों ऑनलाइन लोन लेते समय सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है हमारा क्रेडिट स्कोर। दोस्तों अब जानते है की क्रेडिट स्कोर क्या होता हैं। दोस्तों क्रेडिट स्कोर वह होता है। जो RBI (रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ) द्वारा हमारे बैंक में (कोई भी बैंक हो) हमारे लेन देन के विवरण को देखते हुए जारी किया जाता है। मतलब जितना अच्छा आपका क्रेडिट स्कोर होगा आपको लोन मिलने में उतनी आसानी होगी। दोस्तों एक बात बहुत ही महत्वपूर्ण है। कि जब भी आप ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करते हैं तब तब आपके क्रेडिट स्कोर का प्रयोग होता है उसमें कमी होती है। इसलिए एक बार में ज्यादा अप्लाई न करें। प्रश्न – लोन कितने प्रकार का होता है? दोस्तों अब हम यह जानेंगे की लोन कितने प्रकार का होता है। दोस्तों लोन बहुत प्रकार का होता हैं। आपको किस प्रकार का लोन चाहिए उसे आप सेलेक्ट करके अप्लाई कर सकते है लोन के प्रकार – 1. Home Loan  2. Car Loan  3. Business Loan  4. Personal Loan  प्रश्न – ऑनलाइन लोन के लिए किस किस प्रकार के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती हैं? दोस्तों ऑनलाइन लोन के लिए आपको सभी डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन ही अपलोड करने पड़ते हैं। और ऑनलाइन लोन के लिए जो भी डाक्यूमेंट्स लगते है वह इस प्रकार है 1. आधार कार्ड  2. पैन कार्ड  3. लास्ट 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट (जो इंटरनेट बैंकिंग से निकला गया हो) 4. यदि आपको बिज़नेस लोन चाहिए तो 2 साल का ITR (Income Tax Retune) नोट – एक सामान्य व्यक्ति को लोन लेने के लिए सिर्फ यही डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है। किन्तु कुछ विशेष परिस्थिति में आपसे और भी कुछ डॉक्युमेंट मांगे जा सकते हैं।  प्रश्न – क्या ऑनलाइन लोन लेने में कोई रिस्क रहता है क्या? दोस्तों बहुत से लोगो के मन में शंका होती है की क्या ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करने पर कोई रिस्क रहता है तो  दोस्तों आपको बता दें की ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करने पर कोई भी प्रकार का रिस्क नहीं रहता है। आप अगर ऑथोराइज बैंक या फाइनेंशल कंपनी में अप्लाई करते हैं तो वह आपको कोई रिस्क नहीं रहता है आपके सारे डाक्यूमेंट्स आदि सभी 100% सेफ रहते हैं। हाँ आप चाहे तो अधिक जानकारी के लिए उनकी प्राइवेसी पालिसी और टर्म्स कंडीशन को पढ़ सकते है। online loan prapt kare प्रश्न – ऑनलाइन लोन के लिए कैसे अप्लाई करें? दोस्तों सारे सवालों के जवाब मिलने के बाद अब चलते है यह जानने की ऑनलाइन लोन के लिए कैसे अप्लाई करें। दोस्तों आप जिस भी बैंक का इंटरनेट बैंकिंग प्रयोग करते हैं। वहां जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। उदाहरण के लिए इमेज देखें। Personal Loan Kaise le इसके अलांवा दोस्तों आप किसी भी बैंक की वेबसाइट से लोन के लिए अप्लाई कर सकते निचे कुछ बैंक में लोन के अप्लाई ले लिए लिंक दिए गए हैं आप उन्हें फॉलो करते हुए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही नीचे कुछ एंड्राइड ऐप्प के लिंक दिया गया हैं। आप उन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके Rs.10000  से लोन के लिए अप्लाई 5 लाख तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। … Read more

Online Banking फ्रॉड क्या है? How To Protect Yourself From Online Banking Fraud in Hindi

जहाँ आज के समय में सम्पूर्ण वित्तीय लेन देन प्रणाली ( Financial Transaction System ) लगभग डिजिटल हो गया है। आज लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन है। जिसमे वह Online Banking ( जैसे Google Pay , Phone Pay , Bhim UPI , Amazon Pay etc. ) का प्रयोग करतें है। जिसकी मदद से लाखों के Transaction सिर्फ कुछ ही सेकेंड में हो जाते है। फिर चाहे किसी को पैसा भेजना हो , किसी से पैसा लेना हो। सैलरी लेनी हो आदि। एक क्लिक में पैसा आपके अकाउंट में। लेकिन जहाँ पर Online Banking के इतने सारे फायदे है। वहीँ पर इसके कुछ नुकसान भी है। जिनके बारे में आपको जानना आवश्यक है। जिससे आपको Online Banking का सही प्रयोग करने की जानकारी हो सके। और साथ ही ऑनलाइन या ऑफलाइन होने वाले फ्रॉड से भी आप सुरक्षित रहें। तो चलिए समझते है की – Online Banking फ्रॉड कैसे होता है। आप इससे कैसे सुरक्षित रह सकते है। (Online Banking फ्रॉड क्या है। How To Protect Yourself From Online Banking Fraud in Hindi ) चलिए शुरू करते है। और आज कुछ नया सीखते है।   नमस्कार दोस्तों – मैं हूँ आपका दोस्त सूरज पांडेय , और My Solution Hindi के इस ब्लॉग पृष्ठ पर आप सभी का स्वागत करता हूँ। Online Banking फ्रॉड क्या है। ( What is online banking fraud ) दोस्तों सबसे पहले यह जानना होगा की Online Banking फ्रॉड क्या है।और इसके क्या क्या नुकसान होते है। दोस्तों Online Banking फ्रॉड कई तरीके के होते है। ऑफर फ्रॉड  – बैंक फ्रॉड – प्रमोशन फ्रॉड – विदेशी फंडिंग फ्रॉड –   1. ऑफर फ्रॉड. बहुत से साइबर अपराधी लोग आपको एक प्राइवेट नंबर से कॉल करेंगे और खुद को किसी ब्रांड या कंपनी का मैनेजर होने का दावा करते है। और कहते है की आपके नंबर पर कोई ऑफर चल रहा है। उसको पाने के लिए आपको कुछ स्टेप करने पड़ेंगे। और आपसे कुछ प्राइवेट डिटेल्स ( जैसे Credit / Debit / ATM कार्ड नंबर , एक्सपाइरी Date , CVV Number , OTP ) आदि। और यदि कोई व्यक्ति गलती से अपनी उपरोक्त निजी जानकारिया इन जालसाजों को दे देता है। तो वह लोग उसके अकाउंट से सारा पैसा गायब कर देते है। 2. बैंक फ्रॉड. इसमें भी अक्सर साइबर अपराधी लोग किसी व्यक्ति को बैंक ऑफिसर या बैंक मैनेजर बनकर प्राइवेट नंबर से कॉल करते है। और उस व्यक्ति को अपने कॉल करने का घटिया सा कारण बताते है। जो की असंभव है। ( जैसे – आपका Credit / Debit / ATM कार्ड ब्लॉक हो गया है /  या होने वाला है। अथवा आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है। या होने वाला है ) और उसको सही करने के लिए आपसे कुछ व्यक्तिगत जानकारी ( जैसे Credit / Debit / ATM कार्ड नंबर , एक्सपाइरी Date , CVV Number , OTP , अकाउंट नंबर , इंटरनेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड ) मांगते है। और यदि कोई व्यक्ति अपनी निजी जानकारियों को इन जालसाजों के साथ शेयर कर देता है। तो ये लोग एक बड़े फ्रॉड को अंजाम दे जाते है। जिससे आपका अकाउंट बैलेंस जीरो हो सकता है। 3. प्रमोशन स्पोंसरशिप या Brand Ambassador  फ्रॉड. क्योंकि आजकल बैंक और सरकार की तरफ किये जाने वाले प्रयास और अलर्ट की वजह से लोग थोड़ा जागरूक हो गए है। इसलिए अब कोई बैंक के नाम से कॉल करे तो लोग उसे कोई भी डिटेल्स नहीं देते है। इसके लिए इन जालसाजों ने एक नया पैतरा अपनाया है। वह है प्रमोशन फ्रॉड का। अब आप सोच रहे है की –  प्रमोशन फ्रॉड क्या होता है। दोस्तों आजकल हर वह व्यक्ति जो इंटरनेट चलाता है। वह फेसबुक , व्हाट्सप्प , इंस्ट्राग्राम और अन्य सोशल मीडिया साइट का प्रयोग करता ही रहता है। जहाँ पर वह अपनी कुछ जानकरियां ( जैसे – उसका नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , एड्रेस , वह काम क्या करता है आदि ) पब्लिक रखता है। जिसे कोई भी देख सकता है। और वहीँ से जालसाजों के लिये उसके बारे में जानकारी निकलना आसान हो जाता है। और आपकी जानकारी निकालने के बाद यह लोग आपको कॉल करेंगे। और किसी Paid Software , Paid Game , या Paid Service ( Paid अर्थात सशुल्क सेवा – यानि जिस एप , सॉफ्टवेयर , इस सर्विस के लिए आपको पैसा देना पड़ता है। ) की कंपनी का प्रतिनिधि या मैनेजर बताएँगे। और कहेंगे की हमारी कंपनी ने आपको हमारी प्रोडक्ट ( Paid Software , Paid Game , या Paid Service ) के प्रमोशन या Brand Ambassador के लिए चुना है। Online Fraud Loan App in India | फर्जी Online Loan एप के रिकवरी एजेंट के व्हाट्सएप और कॉल से बचने का सबसे आसान तरीका जिसमे आपको हमारे प्रोडक्ट का प्रचार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर करना है। जिसके लिए आपको हमारी कंपनी , रूपए या डॉलर देगी। क्योकि जालसाजों की बताई हुई रकम इतनी अधिक होती है। की कोई भी लालच में आ सकता है। अब जो व्यक्ति इसके लिए राजी हो जाता है। उससे यह कहते है। की प्रमोशन के लिए आपको हमारी कंपनी का एक एप डाउनलोड करना होगा। एप का लिंक आपको भेज दिया गया है। और आपके नंबर पर एक लिंक भेजेंगे और आपको वह सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए कहेंगे। बस यही से इनका खेला शुरू होता है। इसके द्वारा भेजे गए लिंक से जो एप या सॉफ्टवेयर आप डाउनलोड करते है। वह Malware Software ( Malicious Software ) होता है। ( Malware Software ( Malicious Software ) – यानि ऐसा सॉफ्टवेयर , जिसका उद्देश्य आपके फोन या कंप्यूटर से डाटा चुराना और किसी थर्ड पार्ट को भेजना होता है। ऐसे सॉफ्टवेयर आपकी अनुमति के बिना ऐसे कार्य करता है। जिससे आपके डिवाइस की परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है। ) जो आपके फ़ोन में बिना अनुमति के बैकग्राउंड में रन करता रहता है। जब भी आप कोई एप कोई खोलते है। या कही कोई यूजर आईडी पासवर्ड / पिन डालते है। तो यह उस यूजर आईडी पासवर्ड / पिन को कॉपी करके उस व्यक्ति को भेज देता है। यहाँ तक की जालसाज लोग Malware Software की मदद से आपके फोन … Read more

Paytm Wallet Transit Card क्या है? कैसे बनायें। इसके उपयोग और फायदे। Paytm Wallet Transit Card?

भारत की सबसे पॉपुलर ई-वॉलेट कंपनी Paytm ने Paytm Wallet Transit कार्ड लांच किया है। यह भारतीय रुपे डेबिट कार्ड की तरह एक प्रीपेड कार्ड है। जो कि आपके Paytm Wallet से जुड़ा रहता है। जिसका उपयोग आप ऑनलाइन लेन देन, रिचार्ज, व शॉपिंग के लिए कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन ट्रांसक्शन करते है।

Personal Loan Kaise Le Online In Hindi | How To Get Online Loan in 2023

चाहे व्यापर आगे बढ़ाना हो उच्च शिक्षा प्राप्त करनी हो या कोई पर्सनल काम ( जैसे – शादी, स्वास्थ्य, अथवा कोई अन्य कार्य ) करना हो। लोन की आवश्यकता सभी में लगती है। लोग जिसके लिए लोन लेना भी चाहते है। लेकिन Personal Loan Kaise Le ( How To Get Online Loan )और उसके लिए क्या क्या दस्तावेज लगते है। और लोन लेते समय किन किन बताओं का ध्यान रखना पड़ता है। यह एक बड़ा मुद्दा है। जो सबको परेशान करता है। आज के इस आर्टिकल में हम लोग सीखेंगे की आप किसी प्रकार का लोन लें कैसे लें सकते है। लोन लेते समय आपको क्या क्या दस्तावेज प्रस्तुत करने होते है। और आपको लोन लेते समय किन किन बताओं का ध्यान रखना होगा। तो चलिए शुरू करते है।   Personal Loan Kaise Le Online In Hindi | How To Get Online Loan in 2023   दोस्तों लोन लेने के लिए आपके पास कुछ योग्यता और उद्देश्य होना चाहिए इनसे जुड़े कुछ बातों और सवालों के जवाब जानना जरुरी है। और शायद यह आपके मन में भी आया होगा। तो चलिए समझते है। लोन के प्रकार –  पर्सनल लोन (Personal Loan) गोल्ड लोन (Gold Loan) होम लोन (Home Loan) सिक्यूरिटी के बदले मिलने वाला लोन (Loan against Securities) एजुकेशन लोन (Education Loan) वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan) https://mysolutionhindi.com/ghar-baithe-loan-kaise-prapt-kare-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%a0%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-apply-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87/   पर्सनल लोन (Personal Loan) इसे व्यक्तिगत ऋण भी कहा जाता है। जैसे चिकित्सा, कोई सामान खरीदना, या कर्ज लौटना, या अन्य कोई इमरजेंसी खर्च के लिए व्यक्तिगत लोन लिया जाता है। इसपर बैंक 17% से 35% तक वार्षिक या मासिक व्याज लगाती है। एक विशेष बात पर्सनल लोन की ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में बहुत अधिक होती है। गोल्ड लोन (Gold Loan) यदि आपके पास सोने के गहने, बर्तन या अन्य कोई वस्तु है। तो आप गोल्ड लोन ले सकते है। लेकिन बदले में आपको अपने सोने की वस्तुओं को बैंक के पास गिरवी रखना होगा। इस लोन में ब्याज लगता है। और लोन चूका देने के बाद आपके आभूषण और सामान वापस मिल जाते है। होम लोन (Home Loan) यदि आपने कही पर जमीन खरीदी है। और आप वहां घर बनाना चाहते है। तो आप होम लोन ले सकते है। और यदि आप कोई घर ही खरीदना चाहते है। तो आप लोन ले सकते है। बैंक आपको आपकी प्रॉपर्टी की कीमत का 80% तक लोन देती है। होम लोन को चुकाने की अवधि बहुत मिलती है। जैसे – 10 वर्ष से 30 वर्ष तक। होम लोन की ब्याज दर 6% से लेकर 10 प्रतिशत तक होती है। Online Fraud Loan App in India | फर्जी Online Loan एप के रिकवरी एजेंट के व्हाट्सएप और कॉल से बचने का सबसे आसान तरीका सिक्यूरिटी के बदले मिलने वाला लोन (Loan against Securities) यदि आपके पास कोई जमीन, घर, या अन्य कोई कीमती सामान है। तो आप उसके बदले लोन ले सकते है। लेकिन उसके लिए आपके उसके ( जमीन, घर, या अन्य कोई कीमती सामान ) वैध दस्तावेज होने चाहिए। वही दस्तावेज बैंक में जमा होते है। एजुकेशन लोन (Education Loan) यदि आप कोई उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है। जैसे मेडिकल या इंजीनियरिंग। लेकिन आपके पास पैसे की कमी है। तो आप एजुकेशन लोन (Education Loan) ले सकते है। इसमें बैंक आपके अभिभावक या आपकी आय देखती है। आप किस संसथान / विश्वविद्यालय में जा रहें है। आप क्या कोर्स करने वाले है। पढाई पूरी करने के बाद आपको जॉब मिलेगी भी या नहीं। आदि। इसमें एक गारंटर की जरुरत पड़ती है। गारंटर आपके घर के या रिश्तेदार हो सकते है। गारंटर के खुद का घर या जमीन होनी चाहिए। वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan) यदि आप कोई गाड़ी ( दो पहिया, चार पहिया, दस पहिया ) वहां खरीदना चाहते है। तो आप वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan) ले सकते है। इसमें आपको डायरेक्ट कैश या अकाउंट में पैसा नहीं मिलता है। बल्कि आपकी गाड़ी की EMI finence कर दी जाती है। जिसके बाद आपके बैंक से एक निश्चित रकम कट होती रहती है। बिज़नेस लोन (Business Loan) किसी भी तरह के व्यापर को शुरू करने के लिए आप बिज़नेस लोन (Business Loan ले सकते है। इसके लिए आपको अपना ITR दिखाना पड़ता है। इसमें बैंक आपके बिज़नेस प्लेस को देखती है। और आप क्या क्या सामान खरीदोगे वह सब देखती है। How To Check Free CIBIL Score in 2023 | Free में Cibil Score Check करने के BEST 3 आसान तरीका। लोन कैसे ले सकते है। लोन लेने का आसान तरीका। दोस्तों लोन लेने के लिए दो प्रकार से आवेदन किया जाता है। पहला है – Online,  दूसरा है – Offline 1. Loan के लिए Online आवेदन। आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर से बैंक या Financial कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। और सारे दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकते है। ऑनलाइन प्रोसेस में आपका लोन ऑनलाइन ही सेंक्शन हो जाता है। और इसके बाद आपके अकाउंट में डायरेक्ट लोन की रकम ट्रांसफर कर दी जाती जाती है। 2. Loan के लिए Offline आवेदन। यदि आपको मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप कंप्यूटर से आवेदन करना सही नहीं लग रहा है। या आपको उससे सम्बन्धित काम जानकारी है। तो आप डायरेक्ट बैंक में जाइये वहां आपको लोन का फॉर्म मिलेगा। उसे भर दीजिये और जो दस्तावेज चाहिए उन्हें संलग्न करके जमा कर दीजिये। कर्मचारी आपके फॉर्म और दस्तावेजों की जाँच करेंगे। और आगे की करवाई करेंगी।   Q. लोन लेते समय आपको किन किन बताओं का ध्यान रखना होगा। आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी कितना लोन देने का दवा कर रही है? आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी कितने दिन में लोन प्रदान कर देगी? आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी किसलिए लोन दे रही है? आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी से लिया लोन कितने महीने / वर्ष में चुकाना होगा? आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी से लिया लोन चुकाने के लिए प्रत्येक माह कितनी EMI ( आसान मासिक किश्त ) भरनी होगी? आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी से लिया लोन की रकम पर कितने प्रतिशत का ब्याज देना होगा। … Read more

Online Fraud Loan App in India | फर्जी Online Loan एप के रिकवरी एजेंट के व्हाट्सएप और कॉल से बचने का सबसे आसान तरीका

Online Fraud Loan App in India फर्जी Online Loan एप के रिकवरी एजेंट के व्हाट्सएप और कॉल से बचने का सबसे आसान तरीका। आधुनिक समय में धीरे धीरे सब कुछ ऑनलाइन शिफ्ट होता जा रहा है। चाहे ऑनलाइन बैंक ट्रांसक्शन हो या फिर किसी बैंक में लोन लेना हो। एक समय था जब लोगो को बड़ी बड़ी लाइनों में लगना पड़ता था। चाहे बैंक में पासबुक प्रिंट करना हो या फिर लोन के लिए फॉर्म जमा करना हो। लेकिन अब सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। घर बैठे ही आपका दस्तावेज वेरिफिकेशन हो जाता है। और इंस्टेंट आपके बैंक अकाउंट में आपका लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाता है। लेकिन जहाँ लोगो की सुविधा के लिए तमाम बैंक अपने सुविधाओं को ऑनलाइन के माध्यम से आसान बनती जा रही है। वही कुछ जालसाज लोगो की काम जानकारी का फायदा उठाकर ठगी और फ्रॉड को अंजाम दे रहे है। और यह सब हो रहा है फर्जी लोन एप और वेबसाइट के माध्यम से। गूगल और फेसबुक विज्ञापन के माध्यम से ये अपने Online Fraud Loan App in India फर्जी लोन प्रोवाइडर स्कीम को उपभोक्ता तक पहुंचते है। और अपने स्कीम में ये जालसाज लुभावनी और असंभव सर्विस (जैसे – पांच मिनट में दो लाख का लोन पाएं। बिना किसी पेपर वर्क या सैलरी स्लिप या बिना किसी ITR के) देने का वादा करते है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नियमों के मुताबिक कोई भी बैंक या फाइनेंशल कंपनी किसी भी ग्राहक को एक दिन में लोन नहीं दे सकती है। और लोन देने से पहले ग्राहक को सेंक्शन और एग्रीमेंट लेटर देना अनिवार्य होता है। जिसमे नियमों और शर्तों के तौर पर यह तय किया जाता है। https://mysolutionhindi.com/%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%82/ ग्राहक को लोन प्रदाता कंपनी कितना लोन देने का दवा कर रही है? ग्राहक को लोन प्रदाता कंपनी कितने दिन में लोन प्रदान कर देगी? ग्राहक को लोन प्रदाता कंपनी किसलिए लोन दे रही है? ग्राहक को लोन प्रदाता कंपनी से लिया लोन कितने महीने / वर्ष में चुकाना होगा? ग्राहक को लोन प्रदाता कंपनी से लिया लोन चुकाने के लिए प्रत्येक माह कितनी EMI ( आसान मासिक किश्त ) भरनी होगी? ग्राहक को लोन प्रदाता कंपनी से लिया लोन की रकम पर कितने प्रतिशत का ब्याज देना होगा। साथ ही यह स्पष्ट करना होगा की  ब्याज मासिक/तिमाही/छमाही होगा या वार्षिक। ग्राहक को लोन प्रदाता कंपनी द्वारा यह भी बताना होगा की यदि ग्राहक समय पर लोन नहीं चुकाया जाता है। तो क्या कोई विलम्ब शुल्क ( Fine ) लिया जायेगा। यदि हाँ तो कितना। https://mysolutionhindi.com/big-news-paytm-%e0%a4%a6%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-2-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%8d/ How To Check Free CIBIL Score in 2023 | Free में Cibil Score Check करने के BEST 3 आसान तरीका। Q. ग्राहक के साथ धोखाधड़ी ( फ्रॉड ) कैसे होती है? दोस्तों अब हम यह समझते है की आखिर इतने सारे नियम कांईं के बावजूद भी कोई भी व्यक्ति इनका शिकार कैसे हो जाता है। तो इसका उत्तर यह है की सबसे पहले पहले जालसाज लोग Google विज्ञापन टूल और फेसबुक विज्ञापन टूल अथवा अन्य थर्ड पार्टी विज्ञापन टूल कंपनी की मदद से सस्ता और इंस्टेंट लोन देने का विज्ञापन देते है। लोग इनके विज्ञापन देखकर इनके वेबसाइट पर आते है या एप को डाउनलोड करते है। उसके बाद एप को ओपन करते ही आपके फ़ोन में Location, Contact, Storage, Calander, और अन्य एप को एक्सेस करने की परमिशन लेते है। हम बिना सोंचे समझे सभी को Allow करते जाते है। परमिशन देते ही हमारे फ़ोन में जितने भी कांटेक्ट नंबर ( बिज़नेस, दोस्त, रिश्तेदार) का नंबर सेव होता है। वह उनके पास चला जाता है। अब शुरू होता है असली खेल। अब अगले स्टेप में आपके सामने एक फर्जी रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा। जिसे आपको भरने को बोला जायेगा जिसमे आपसे आपकी व्यक्तिगत व सार्वजानिक जीवन की जानकारियां ( जैसे – आपका पैन कार्ड की तर्ज पर नाम, जन्मतिथि, आप जॉब करते है या बिज़नेस, आपकी मासिक वेतन, आदि ) मांगी जाती है। अब अगले पेज पर आपसे आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक लाइव सेल्फी अपलोड करने को कहा जायेगा। आप अपलोड कर देते है। जो की तुरंत इनके पास चला जाता है। और यह जालसाज लोग उस दस्तावेज को अपने कंप्यूटर में सेव कर लेते है। अब दस्तावेज अपलोड कर लेने के ले बाद आखिरी पेज पर आपसे आपका बैंक अकाउंट नंबर , IFSC कोड, आदि माँगा जाता है। अब आपका फॉर्म सबमिट हो गया है। अब अगले पेज पर आपको दिखेगा की आपको Rs.3000-/ या Rs.5000-/ का लोन मिल सकता है। आप अप्लाई कर देते है। अब वहां पर एक मैसेज आ जायेगा। ( Your form has been submitted. after review we will inform you.) लेकिन आपको किसी तरह का कोई लोन सेंक्शन लेटर या कोई एग्रीमेंट लेटर नहीं मिलेगा। और अचानक से एक या दो दिन बाद आपके अकाउंट 1800-/ या 2900-/ का अमाउंट भेज दिया जायेगा। अब पैसा आने के बाद जब आप एप्लीकेशन खोलेंगे तो उसमे दिखेगा की आपको 5000-/ का भुगतान करना है। वह भी 7 दिन के भीतर। अब इनके जाल में फंस जायेंगे। और सात दिन के बाद इनके रिकवरी एजेंट आपको कॉल पे कॉल / मैसेज पे मैसेज करके आपको परेशान करना शुरू कर देंगे। मानसिक तौर पर परेशान करना शुरू कर देंगे। और अगर आप जरा भी विरोध किये तो गली गलौज भी देना शुरू कर देंगे। इस तरह आपको मानसिक तौर पर इतना परेशान करना शुरू कर देंगे की आपको समझ नहीं आएगा की अब क्या करें। इतना ही नहीं आपके प्राइवेट डाक्यूमेंट्स ( जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, सेल्फी फोटो और आपके फ़ोन से चुराए हुए कॉन्टेक्ट्स के फ़ोन नंबर ) आदि को वायरल करने, और पुलिस में फंसाने की धमकी देने लगते है। जिससे लोग डर जाते है और लिया पैसा वापस लौटा देते है। पर इतना ही नहीं लोन वापस करने के बाद भी ये जालसाज आपको ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ते। ये आपको और पैसे देने का दबाव बनाते है। इन जालसाजों की वजह से कई लोगो ने अपनी प्रॉपर्टी बेंच दी। कई लोगों से अपने घर, फ़ोन नंबर, बदल दिए और कई लोगों ने … Read more