चाहे लोन लेना हो या क्रेडिट कार्ड अथवा कोई इमरजेंसी क्रेडिट फण्ड की आवश्यकता हो। आपका CIBIL स्कोर इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आपका CIBIL स्कोर बहुत ही कम है। भले ही आपके पास पर्याप्त दस्तावेज क्यों न हो। फिर भी आपको लोन मिलना मुश्किल हो जाता है। लेकिन वही अगर आपका CIBIL स्कोर अच्छा है तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है। आज हम समझेंगे कि CIBIL स्कोर क्या है। फ्री में CIBIL स्कोर कैसे चेक करें। How To Check Free CIBIL Score in 2023 | Free में Cibil Score Check करने के BEST 3 आसान तरीका। CIBIL कितने दिन में अपडेट होता है। ख़राब CIBIL कैसे ठीक होगा? और लोन के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए? How To Check Cibil Score Online Free, तो चलिए शुरू करते है।
Q. CIBIL स्कोर क्या है।
दोस्तों CIBIL स्कोर का पूरा नाम Credit Information Bureau (India) Limited है। यह तीन अंकों की एक संख्या होती है। जो भी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भारत के प्रत्येक वित्तीय ग्राहकों के लेन देन की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है। यह प्रत्येक दो या 6 माह में बदलता रहता है। इसी आधार पर ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड या लोन प्रदान किया जाता है। और यह भी निर्धारित होता की आपको कितना लोन दिया जायेगा। आपकी बैंक, और आपसे जुडी अन्य वित्तीय संस्थाए ( जैसे – LIC, Insurance Company, क्रेडिट प्रोवाइडर कंपनी आदि ) आपके क्रेडिट की जानकारी ब्यूरो को देते है। इसी के आधार पर सिबिल एक रिपोर्ट ( CIR यानि Credit Information Report ) जारी करता है। और आपको तीन अंकों का स्कोर मिलता है।
Q. CIBIL कितने दिन में अपडेट होता है?
CIBIL स्कोर सामान्यतः 30 दिन में अपडेट होता है। लेकिन अक्सर बैंक या Financial कंपनियां आपको इसकी जानकारी प्रत्येक 3 अथवा 6 माह के उपरांत देती है। सिबिल के मुताबिक आपका CIBIL स्कोर 30 से 45 दिन में अपडेट होता है।
Q. खराब CIBIL कैसे ठीक होगा?
जब भी आप कोई लोन, क्रेडिट कार्ड अथवा कोई इमरजेंसी क्रेडिट फण्ड लेते है। तो उसको चुकाने के लिए एक मासिक किश्त कुछ महीनें अथवा वर्षों के लिए निर्धारित की जाती है। जिसे EMI ( Equated Monthly Instalment ) कहा जाता है। जिससे आपको प्रत्येक माह को उसी डेट को अपना EMI भरना होता है। कभी कभी लोग जब EMI नहीं भरते है। या लोन ले लेते है लेकिन चुकता नहीं करते है। या क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरते है। तो ऐसे में CIBIL स्कोर ख़राब हो जाता है। उसे ठीक करने के लिए आपको अपने जहाँ जहाँ से लोन, क्रेडिट कार्ड अथवा कोई इमरजेंसी क्रेडिट फण्ड लिया है। उस सेवा प्रदाता से संपर्क करें। और जुर्माने के साथ सारी बकाया राशि का भुगतान करें। आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो जायेगा।
खराब सिबिल स्कोर को ठीक करने के लिए नीचे कुछ इम्पोर्टेन्ट टिप्स दिए गए है। उन्हें पढ़े, समझे और जरूर अपनाये।
- बकाया को तय तारीख पर जमा करें
- क्रेडिट कार्ड की बिलों का समय पर भुगतान करें
- बकाया के भुगतान में आनाकानी न करें।
- क्रेडिट की रेटिंग खराब न होने दें
- सालभर सिबिल क्रेडिट स्कोर चेक करते रहे
- एक साथ कई लोन न लें
- क्रेडिट स्कोर की जाँच करें और गलती होने पर ठीक करने के लिए आवेदन करें
- कैसे बनता है सिबिल स्कोर-
- क्रेडिट स्कोर उच्च रखने के लिए इन 5 बातों का पालन करें
- अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जाँच करें
- अपने क्रेडिट कार्ड का बकाया कम करें
- क्रेडिट स्कोर की गलतियों को ठीक कराइये
- एक लोन चुकाने के बाद ही दुसरे लोन के लिए आवेदन करें
- समय पर ईएमआई का भुगतान करें
Q. लोन के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए
सिबिल के मुताबिक सिबिल स्कोर लोन लेने के लिए लोन आवेदनकर्ता का सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
Q. फ्री में CIBIL स्कोर कैसे चेक करें।
दोस्तों फ्री में Check Cibil Score Online करने के तीन तरीके है। जिनके जरिये आप अपने CIBIL स्कोर को चेक कर सकते है।
- बैंक द्वारा।
- ऑनलाइन Cibil Website से।
- Paytm से।
- बैंक द्वारा।
- Check Cibil Pan Card
अगर आपको मोबाइल या लैपटॉप में अपना सिबिल स्कोर चेक नहीं करना है। तो आप डायरेक्ट अपने बैंक जाकर अपना सिबिल स्कोर पता कर सकते है। उसके लिए कोई चार्ज नहीं पे करना है।
-
ऑनलाइन Cibil Website से।
सबसे पहले आपको Cibil की आधिकारिक Website पर जाना है। अथवा यहाँ क्लिक Check Cibil Score Online करें।
उसके बाद GET YOUR CIBIL SCORE NOW पर क्लिक करना है। और ऊपर Login पर क्लिक करें।
अगर आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है तो Username & Password की मदद से लॉगिन करें। अन्यथा Register पर क्लिक करें।
अब आपको अपनी अपना व्यक्तिगत विवरण ( नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड टाइप करें। एक आईडी प्रूफ (पासपोर्ट नंबर, पैन कार्ड, आधार या वोटर आईडी) संलग्न करें। फिर अपना पिन कोड, जन्मतिथि और अपना फोन नंबर डालें और सेव करें और जारी रखें’ पर क्लिक करें।
आपको अपने मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए चार अंकों का ओटीपी प्राप्त होगा। OTP में टाइप करें और ‘जारी रखें’ चुनें
डैशबोर्ड पर जाएं’ चुनें और अपना क्रेडिट स्कोर जांचें
‘सदस्य लॉगिन’ पर क्लिक करें और लॉग इन करने के बाद, आप अपना CIBIL स्कोर देख सकते हैं।
Paytm से।
सबसे पहले आप Paytm एप ओपन कर लीजिये। आपको होम पेज पर ही CIBIL स्कोर का ऑप्शन दिखेगा। उसपे क्लिक कीजिये। और अपना पैन कार्ड नंबर, पैन कार्ड पर दर्ज नाम, पैन कार्ड पर दर्ज आपकी जन्मतिथि, आपका मोबाइल नंबर, और ईमेल आदि दर्ज करें। आपको आपका CIBIL स्कोर दिखा देगा।
नोट : Paytm में आप अपना CIBIL स्कोर 6 माह में केवल एक बार ही देख सकते है।
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल How To Check Cibil Score Online Free पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमैंट्स में लिखे। आपको जवाब जरूर मिलेगा। धन्यवाद।