January 2022 : My Solution Hindi - Online Internet Ki Jankari, Technical, Lifestyle, Job,

How To Activate Amazon Pay Later Service in 2023 | Amazon Pay Later Service क्या है?

How To Activate Amazon Pay Later Service in 2023 पॉपुलर ईकॉमर्स कंपनी Amazon ने अपने ग्राहकों की सुविधा और उनकी सहूलियत के लिए Activate Amazon Pay Later Service की शुरुआत की है। जिसमे Amazon कंपनी अपने ग्राहकों को Pay Later Service प्रोवाइड करेगी। जिसके लिए Amazon ने आईसीआईसीआई बैंक और IDFC बैंक के साथ समझौता किया है। जिसमे ग्राहक को अधिकतम 70 हजार की क्रेडिट लिमिट दी जाएगी। जिसकी मदद से ग्राहक कभी भी किसी भी समय अमेज़न से अधिकतम 70 हजार की शॉपिंग कर सकते है। आज हम समझेंगे की Amazon Pay Later Service क्या है? Amazon Pay Later Service Activate करने का आसान तरीका। How To Activate Amazon Pay Later Service in 2023. तो चलिए शुरू करते है। how-to-activate-amazon-pay-later how-to-activate-amazon-pay-later-service-in-2023 Amazon Pay Later Service Activate करने की Eligibility क्या है? आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए। आपका सिविल स्कोर अच्छा ( 750 से ऊपर ) होना चाहिए। आपका अमेज़न अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर आधार कार्ड / पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए। Amazon Pay Balance To Bank Account Transfer | Amazon Pay Balance को Bank Account में कैसे Transfer करें? Note: अगर आपको सिविल स्कोर के बारे कोई जानकारी नहीं है। तो आप अपने बैंक में जाकर सिविल स्कोर के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है।     Our other articles-:   1. Paytm Wallet Transit Card क्या है? Amazon Pay Later Service कैसे Activate करें? सबसे पहले आप अपने फोन में Google Play Store से Amazon का एप डाउनलोड कर लें। अथवा यहाँ  क्लिक करें। उसके बाद आप अपने Amazon अकाउंट को ( फ़ोन / ईमेल ) से लॉगिन करें। और एप को ओपन करें। अब आपको दाएं तरफ नीचे तीन स्लाइड लाइन के आइकॉन पर क्लिक करें। अब ऊपर Amazon Pay के बॉक्स पर क्लिक करें। अब आपको Amazon Pay Later का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें। और Activate Amazon Pay Later Service पर क्लिक करें। Pay On Delivery Not Available On Amazon in Hindi | Cash on delivery का ऑप्शन कैसे चालू करें अब आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने का ऑप्शन आएगा। आपको अपना पैन कार्ड का नंबर ( जैसे – ABCDE1234F) डालना है। और सबमिट कर देना है। आपका डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होने के बाद आपकी क्रेडिट लिमिट ( आपके सिकिल स्कोर ) के हिसाब से दिख जाएगी। अब आपको Agree & Continue के बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने अगला विंडो खुल जायेगा। अब आपके बैंक डिटेल्स ऐड करने का ऑप्शन आएगा। अब आपको वहां पर आपके उस बैंक अकाउंट की डिटेल्स ( A/C  Name, Account No, IFSC Code, Branch Name, Bank Name ) जिससे आप अपने Amazon Pay Later की इस्तेमाल की हुई Credit का भुगतान करोगे। How To Activate Amazon Pay Later Service in 2023 अगले स्टेप में आपको अपने बैंक से कनेक्टेड Debit Card के लास्ट चार अंक भरने होंगे और सबमिट कर दीजिये। अब अगले पेज में आपको आपके बैंक की फुल डिटेल्स दिख जाएगी। और वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। और प्रोसेसिंग के कम्पलीट होने तक प्रतीक्षा करना है। आपके अकाउंट में Amazon से Rs.1/- भेजकर वेरीफाई किया जायेगा। एक Rs.1/- आ जाने के बाद आपका बैंक अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा। अगले पेज पर आपको अपने डेबिट कार्ड ( ATM Card ) की डिटेल्स ( 16 अंको का नंबर / एक्सपायरी डेट , CVV ) आदि भरना होगा। और Agree Terms & Conditions पर क्लिक करके सबमिट कर दें। अब आपका काम पूरा हो गया। लगभग आधे घंटे के बाद आपके अकाउंट में Amazon Pay Later Service Activate हो जाएगी। और आपके पेमेंट मेथड में दिखने लग जाएगी। जिसे आप 24 घंटे प्रयोग कर सकते है। How To Change Shipping Address on Amazon and Flipkart After Order in Hindi 2022 | Amazon Aur Flipkart Me Address Kaise Change Kare दोस्तों आशा करता हूँ यह आर्टिकल How To Activate Amazon Pay Later Service in 2023 आपको पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमैंट्स में लिखे आपको रिप्लाई जरूर मिलेगा। धन्यवाद।

How To Update Voter ID Card Online in All India 2023 | Voter ID कार्ड में अपना नाम, नंबर और पता बदलें सिर्फ पांच मिनट में

भारत में जब भी कोई युवक या युवती जब 18 वर्ष के हो जाते है। तब उन्हें क़ानूनी तौर पर बालिग मान लिया जाता है। और उन्हें कई सारे व्यक्तिगत अधिकार मिल जाते है। उसमे से एक होता है। मत (Vote) का अधिकार। यानि कोई भी व्यक्ति (स्त्री / पुरुष) जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है। उसे मतदान करने का अधिकार प्राप्त हो जाता है। यानि वह व्यक्ति लोकसभा , विधानसभा , अथवा स्थानीय चुनाव में अपना वोट दे सकता है। जिसके लिए प्रत्येक मतदाता को उसके योग्य हो जाने पर एक मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) जारी किया जाता है। अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) है। और उसमे मौजूद कोई भी जानकारी ( जैसे – नाम, माता / पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो आदि ) गलत दर्ज हो गयी है। और आप उसे बदलना ( Correction ) चाहते है। तो यह काम आप घर बैठे ही कर सकते है। आज हम समझेंगे 2022 में घर बैठे Voter ID कार्ड में अपना नाम, नंबर और पता बदलने का आसान तरीका। यानि How To Update Voter ID Card Online in All India 2022 तो चलिए शुरू करते है। how-to-update-voter-id card-online-in-all-india-2022 how-to-update-voter-id card   Q. मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) क्या होता है? मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) पहचान और पते का प्रूफ होता है। यह Election Commission of India ( भारतीय निर्वाचन आयोग ) द्वारा उस व्यक्ति (स्त्री / पुरुष) को जारी किया जाता है। जो कानूनन 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है। मतदान करने के लिए मतदान बूथ पर इसको ले जाना अनिवार्य होता है। जिससे व्यक्ति की पहचान हो सके और मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढ सके। सिर्फ पांच मिनट में वोटर आईडी कार्ड बनवाएं। How To Make Voter ID Card Online in India Hindi, Online Voter ID Kaise Banaye Q. मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को कैसे अपडेट कर सकते है? अगर आपके मतदाता पहचान पत्र में कोई त्रुटि है। तो आप उसे दो प्रकार तरीकों से अपडेट ( संशोधित ) कर सकते है। Offline Online 1. Offline –  मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को ऑफलाइन माध्यम से अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको  Electoral Roll  की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से अपनी भाषा (हिंदी / English) और सुविधा के अनुसार  Form 8  को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें। फिर उसे भरकर और उसके साथ ( आधार कार्ड / दसवीं का सर्टिफिकेट , फोटो ) आदि लगाकर अपने एरिया के BLO ( बूथ लेवल ) ऑफिसर के पास जमा करवा दें। आपके आवेदन के पश्चात् उसपर कार्यवाही होगी। और यदि आवेदन और संलग्न दस्तावेज सही पाए जाते है। तो लगभग 10 दिन के भीतर आपके वोटर आईडी में त्रुटि सॉल्व हो जाएगी। सहायता के लिए नीचे इमेज में दर्शाये गए मापदंडो का अवलोकन करें।   2. Online –  आप मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को अपडेट करने के लिए खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसके लिए आपको Election Commission of India ( भारतीय निर्वाचन आयोग ) की आधिकारिक वेबसाइट NVSP यानि National Voter’s Service Portal ( राष्ट्रिय मतदाता सेवा पोर्टल ) पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और डोक्युमेंट्स सबमिट करना होगा। फॉर्म भरने के तरीका एवं डाक्यूमेंट्स सबमिट करने का पूरा तरीका विस्तारपूर्वक नीचे दिया गया है। कृपया ध्यान से पूरा आर्टिकल पढ़ें। Q. मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को अपडेट करने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स लगते है? मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को अपडेट करने के लिए दो तरह के दस्तावेजों की मांग जाती है। पहला पहचान, उम्र और जन्म का प्रमाण पत्र और दूसरा पते का प्रमाण पत्र। जिसकी पृर्ति के लिए आप निम्नलिखित दस्तावेजों को संलग्न कर सकते है। नीचे दी गयी सूचि को ध्यान से पढ़ें। PAN Card Kaise Banaye 2022 Pan Card Online Apply 2022 | पैन कार्ड बनाने का सबसे आसान तरीका। 1. पहचान, उम्र और जन्म का प्रमाण पत्र के रूप में। Birth certificate issued by a Municipal Authority or district office of the Registrar of Births & Deaths or Baptism certificate Birth certificate from the school (Govt. / Recognized) last attended by the applicant or any other recognized educational institution If a person in class 10 or more passes, he should give a copy of the mark sheet of class 10, if it contains the date of birth as proof of date of birth Marksheet of class 8 if it contains the date of birth Marksheet of class 5 if it contains a date of birth Indian Passport PAN card Driving License Aadhar letter issued by UIDAI. 2. पते का प्रमाण पत्र के रूप में। Aadhar Card Bank / Kisan / Post Office current Pass Book Ration Card Passport Driving License Income Tax Assessment Order Latest rent agreement Latest Water / Telephone / Electricity / Gas Connection Bill for that address, either in the name of the applicant or that of his / her immediate relation like parents, etc. Any post/letter/mail delivered through the Indian Postal Department in the applicant’s name at the address of ordinary residence नोट – दस्तवेजों के सम्बन्ध में या किसी भी जानकारी ( जिसमें आपको जानकारी चाहिए ) के सम्बन्ध में National Voter’s Service Portal की इस सुचना का अवलोकन करें।  यहाँ क्लिक  करें।   Q. मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को अपडेट करने के लिए कितने पैसे लगते है? मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को अपडेट करने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता है। NVSP की सभी सेवाएं फ्री मिलती है। हाँ यदि आप किसी साइबर कैफे पर जाते है। तब वहां के व्यक्तिगत सर्विस चार्ज हो सकते है। Q. मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को अपडेट करने के लिए आवेदन कैसे करें। मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को अपडेट करने के लिए नीचे सभी तरीके स्टेप बाई स्टेप बताये गए है। सबसे पहले आप  NVSP  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, अथवा  यहाँ क्लिक  करें। अब बाएं से नीचे साइड में बने Login & Register के ऑप्शन पर क्लिक करें। ( नोट – अगर आपने इसके पहले अकाउंट बनाया है। तो लॉगिन करें। अगर आपने अकाउंट नहीं बनाया है। तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। … Read more

How To Update Aadhar Card Online in Hindi 2023 | आधार कार्ड में अपना नाम, नंबर और पता बदलें सिर्फ पांच मिनट में

how to update aadhar card in hindi 2022

How To Update Aadhar Card Online in Hindi 2023 अगर आपके द्वार कार्ड में आपकी व्यक्तिगत जानकारी ( जैसे – नाम, पिता का नाम, एड्रेस, जन्मतिथि, नंबर, ईमेल आदि ) आदि गलत दर्ज हो गयी है। और अब आप अपने आधार कार्ड में ( नाम, पिता, एड्रेस, जन्मतिथि आदि ) त्रुटियों को अपडेट करके बदलना यानि सही करना चाहते है। तो यह काम आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप / कंप्यूटर की मदद से कर सकते है। अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।   आधार कार्ड में अपना नाम, नंबर और पता बदलें सिर्फ पांच मिनट में और बताये गए सभी इंस्ट्रक्शंस को सही से फॉलो करें। आज हम समझेंगे कि How To Update Aadhar Card Online in Hindi 2023 यानि आधार कार्ड में अपना नाम, नंबर और पता बदलें सिर्फ पांच मिनट में how-to-update-aadhar-card-in-2023 Q. आधार कार्ड क्या है? जैसा की आप सब जानते है की आधार कार्ड भारत सरकार की संस्था UIDAI यानि Unique Identification Authority of India ( भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण ) जारी किया गया एक पहचान और पते का प्रूफ होता है। जिसकी जरुरत हमें प्रत्येक सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों में पड़ती रहती है। यदि आधार कार्ड में दर्ज कोई भी जानकारी गलत एवं वास्तविकता से भिन्न पायी जाती है। तो हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तो दोस्तों आज हम समझेंगे की 2022 में आधार कार्ड में अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, नंबर और पता बदलने का आसान तरीका। How To Update Aadhar Card in Hindi 2022. तो चलिए शुरू करते है। नोट – आधार में कोई भी जानकारी अपडेट करने के लिए आगे बढ़ने से पहले यह जान लेना आवश्यक है की आप अपने आधार कार्ड में किस किस जानकारी और डाटा को अपडेट यानि बदल सकते है। 1. क्या क्या अपडेट कर सकते है। आप अपने आधार कार्ड में नाम, पिता का नाम, एड्रेस, जन्मतिथि, ईमेल आदि जानकारियों को खुद से अपडेट कर सकते है। आपके द्वारा अपडेट की जानकारियों प्रमाणित करने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जो की नीचे बताये गए है। 2. क्या क्या अपडेट नहीं कर सकते है। आप अपने आधार में फिंगरप्रिंट बायोमैट्रिक (ऊँगली के निशान), आई स्कैन (आँखों के निशान), फोटो, फोन नंबर, आदि को खुद से अपडेट नहीं कर सकते है। इसके लिए आपको UIDAI द्वारा अधिकृत Aadhar Card Enrollment Center पर ही जाना होगा। Aadhar Card Enrollment Center पर अपडेट की गयी जानकारियों को प्रमाणित करने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि। How To Update Voter ID Card Online in All India 2023 | Voter ID कार्ड में अपना नाम, नंबर और पता बदलें सिर्फ पांच मिनट में Q. आधार कार्ड अपडेट करने में क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगते है? दोस्तों आधार कार्ड में आप जो जानकारी अपडेट करते है। वह सत्य है या नहीं इसकी पुष्टि के लिए कुछ सरकारी एवं गैर सरकारी किन्तु वैध दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। नीचे कुछ दस्तावेजों की लिस्ट दी गयी। अधिक जानकारी एवं दस्तावेजों के प्रकार देखने के लिए लिस्ट का  अवलोकन करें पहचान का प्रमाण के रूप में। Passport PAN Card Ration/ PDS Photo Card Voter ID Driving License Government Photo ID Cards/ Service photo identity card issued by PSU NREGS Job Card Photo ID issued by Recognized Educational Institution Arms License Photo Bank ATM Card Photo Credit Card Pensioner Photo Card Freedom Fighter Photo Card Kissan Photo Passbook CGHS/ ECHS Photo Card Address Card having Name and Photo issued by Department of Posts Certificate of Identify having photo issued by Gazetted Officer or Tehsildar on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update Disability ID Card/ handicapped medical certificate issued by the respective State/ UT Governments/ Administrations Bhamashah Card/Jan-Aadhaar card issued by Govt. of Rajasthan Certificate from Superintendent/ Warden/ Matron/ Head of Institution of recognized shelter homes or orphanages etc. on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update Certificate of identifying having photo issued by MP or MLA or MLC or Municipal Councilor on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update Certificate of identifying having a photo issued by Village Panchayat head or Mukhiya or its equivalent authority (for rural areas) on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update Gazette notification for a name change  Marriage certificate with photograph RSBY Card SSLC book having candidates photograph ST/ SC/ OBC certificate with photograph School Leaving Certificate (SLC)/ School Transfer Certificate (TC), containing name and photograph Extract of School Records issued by Head of School containing name and photograph Bank Pass Book having name and photograph Certificate of Identity containing name and photo issued by Recognized Educational Institution signed by Head of Institute on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update. PAN Card Kaise Banaye 2022 Pan Card Online Apply 2022 | पैन कार्ड बनाने का सबसे आसान तरीका। पते के प्रमाण के रूप में। Passport Bank Statement/ Passbook Post Office Account Statement/ Passbook Ration Card Voter ID Driving License Government Photo ID cards/ service photo identity card issued by PSU Electricity Bill (not older than 3 months) Water Bill (not older than 3 months) Telephone Landline Bill (not older than 3 months) Property Tax Receipt (not older than 1 year) Credit Card Statement (not older than 3 months) Insurance Policy Signed Letter having Photo issued by registered Company on letterhead Signed Letter having Photo issued by Recognized Educational Institution on letterhead or Photo ID having address issued by Recognized Educational Institution NREGS Job Card Arms License Pensioner Card Freedom Fighter Card Kissan Passbook CGHS/ ECHS Card Certificate of Address having photo issued by MP or MLA or MLC or Gazetted Officer or Tehsildar on UIDAI Standard Certificate Format For Enrolment / Update नोट – यह सम्पूर्ण डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नहीं है। डाक्यूमेंट्स के सम्बन्ध में जानकारी के लिए  UIDAI  की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहाँ  क्लिक करें। Udyog Aadhar Kya Hai | Udyam Registration Certificate Kaise Banaye | उद्योग आधार के फायदे एवं 2022 में आवेदन करने की प्रकिया सम्पूर्ण जानकारी। Q. क्या आधार कार्ड अपडेट करने में पैसा लगता है यदि हाँ तो कितना। … Read more