June 2022 : My Solution Hindi - Online Internet Ki Jankari, Technical, Lifestyle, Job,

How To Download Free LED LCD TV New Best Software in 2023 | LCD LED Update Software कैसे डाउनलोड करे?

दोस्तों क्या आप भी अपनी LED LCD या फिर स्मार्ट टीवी में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना चाह रहे है। लेकिन आप सोच रहे है की सॉफ्टवेयर कहाँ से लाया जाय। तो आज के इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की कैसे आप LED LCD या फिर स्मार्ट टीवी या किसी भी मॉडल की टीवी का सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है। वह भी बिलकुल फ्री में। दोस्तों कुछ कंपनी के ब्रांड्स अपने वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट्स के सॉफ्टवेयर को अपलोड रखते है। जिससे जरुरत पड़ने पर उन्हें डाउनलोड किया जा सके। लेकिन सभी के सॉफ्टवेयर आपको वह नहीं मिलते है। इसलिए आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे। की 2022 में LCD LED Update Software कैसे डाउनलोड करे ? LCD LED Update Software कैसे डाउनलोड करे? Download LED TV Software तो चलिए शुरू करते है। How To Download Free LED LCD TV New Software   LED LCD या फिर स्मार्ट टीवी का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने से पहले आपको अपने टीवी के Resolution जरूर चेक कर लेना है। उससे आपको पता लग जायेगा की आपकी टीवी में किस Resulation ( HD / Full HD / 4K ) का डिस्प्ले लगा हुआ है। यह आप अपने टीवी के मॉडल नंबर या डिस्प्ले के मॉडल नंबर से डाटा सीट निकलकर पता कर सकते है। LCD LED Update Software कैसे डाउनलोड करे? सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप/कंप्यूटर अथवा Mobile में Google Chrome Berowser को ओपन कर लेना है। और Soft4LED वेबसाइट को ओपन कर लेना है अथवा यहाँ क्लिक करें। अब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाएगी। आपको ऊपर तीसरे कॉलम ( TV Firmware ) से अपने अपनी Requirement के लिंक ओपन करना है। और यहाँ आपको बहुत LED LCD या फिर स्मार्ट टीवी के बहुत सरे सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने को मिल जायेंगे। आप जिस टाइप का सॉफ्टवेयर / Firmware चाहते है। उसे वहां से डाउनलोड कर सकते है। all led tv software free download नोट : अगर आपको अपनी जरुरत का सॉफ्टवेयर / Firmware नहीं मिल है। तब आप वेबसाइट के लेफ्ट साइड में सर्च के आइकॉन पर क्लिक कीजिये। और वहां पर अपने टीवी के मदरबोर्ड का नंबर सर्च करें। वहां आपको सॉफ्टवेयर मिल जायेगा। उसे डाउनलोड करके एक्सट्रेक्ट करके प्रयोग कर सकते है। दोस्तों आशा है यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है कोई कमैंट्स में जरूर लिखे आपको जवाब जरूर मिलेगा।

UP Board Class 10th High School Result 2022 | Download Class 12th Result 2022

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP, इलाहाबाद) कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) वार्षिक परीक्षा परिणाम 2022 जारी करने जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में पंजीकरण कराया है, वे अब परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 तथ्य विवरण उत्तर प्रदेश बोर्ड, इलाहाबाद ने वार्षिक परीक्षा 2022 आयोजित की है। सभी नामांकित उम्मीदवार (कक्षा 10 वीं) – 29,94,312 उम्मीदवार। सभी नामांकित उम्मीदवार (कक्षा 12 वीं) – 26,09,501 उम्मीदवार। परिणाम 2022 कैसे डाउनलोड करें महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग में जाएं और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें (परिणाम डाउनलोड करें)। अपना नामांकन संख्या / पंजीकरण संख्या / रोल नंबर भरें। सबमिट / व्यू रिजल्ट बटन पर क्लिक करें। अपना रिजल्ट देखें और आगे की प्रक्रिया के लिए उसका प्रिंट आउट लें। आवेदन शुल्कसामान्य, ओबीसी उम्मीदवार  रु. 0/- एससी, एसटी उम्मीदवार रु. 0/- पीएच उम्मीदवार रु. 0/- भुगतान का प्रकारकिसी भी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं महत्वपूर्ण तिथियाँ – कक्षा 10वीं परीक्षा  24 मार्च से 11 अप्रैल 2022 कक्षा 12वीं परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल 2022 10वीं का रिजल्ट घोषित 18 जून 2022 Server 1 Server 2 Server 3 Official Site – Download Class 12th Result 2022

Top Best 10 Free Software For PC in Hindi 2023 | Free Software Computer or Laptop

जब भी हम कोई नया या पुराना Computer or Laptop खरीदते है। तो हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है। कंप्यूटर या लैपटॉप में कौन कौन सा सॉफ्टवेयर होना चाहिए? (Which Software Should Be in Computer or Laptop?) कुछ सॉफ्टवेयर Pre Installed रहते है यानि पहले से हो कंपनी की तरफ से प्रोग्राम किये रहते है। आप उन्हें हटा नहीं सकते है। कौन सा सॉफ्टवेयर किस काम में आता है। क्योकिं Computer or Laptop के ज्यादातर सॉफ्टवेयर Paid होते है। यानि उसकी सुविधाएँ प्रयोग करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते है। इसलिए लोग ज्यादातर ऐसे सॉफ्टवेयर की तलाश करते है जो की फ्री यानि निशुल्क होते है और उनका काम भी हो जाता है। दोस्तों आज मैं आपको आपके Computer or Laptop के लिए 10 ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जो की 100% Free है। Top Best 10 Free Software For PC और आपको इस सभी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल भी करना चाहिए। आपके Computer or Laptop में इनका होना बहुत जरुरी है। तो चलिए शुरू करते है। top 10 best free antivirus software for pc Top-best-10-free-software-for-pc-in-2022 Which Software Should Be in Computer or Laptop? Top Best 10 Free Software For PC in Hindi 2023 दोस्तों कोई भी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने से पहले आप यह जरूर देख लें की आपने जो Computer or Laptop ख़रीदा है। उसका उद्देश्य क्या है। क्या आप उसे अपने पर्सनल घर में प्रयोग करेंगे। या ऑफिस के लिए ख़रीदा है। या अपनी दुकान या साइबर कैफे आदि के लिए ख़रीदा है। यह तय हो जाने के बाद नीचे दी गयी लिस्ट में से आप देखकर आप यह समझ जायेंगे की आपको कौन सा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहिए। 1. Google Chrome Web Browser यह एक Web Browser सॉफ्टवेयर है। जो आपको 100% सुरक्षित Browsing सर्विस प्रदान करता है। और इसे खुद गूगल ने ही बनाया है। इसमें आपको Incognito मोड सर्च का ऑप्शन मिलता है। जिसमे आप कोई भी वेबसाइट या जानकारी बिना ट्रैकिंग के सर्च कर सकते है। यहाँ तक की Incognito Mode की हिस्ट्री भी Genrate नहीं होती है। इसकी सबसे खासियत यह है की जब भी आप कोई संदिग्ध / वायरस / मैलवेयर फ़ैलाने वाली वेबसाइट पर विजिट करते है। तो आप यह अलर्ट करता है। और उस वेबसाइट को पहले ब्लॉक कर देता है। इससे आपका Computer or Laptop, संदिग्ध / वायरस / मैलवेयर से सुरक्षित रहता है। Google Chrome Web Browser को आप Google Chrome की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। अथवा यहाँ क्लिक करें। Download Chrome 2. WinRAR दोस्तों कई बार इंटरनेट से हम कोई सॉफ्टवेयर या फाइल डाउनलोड करते है तो वह हमें Zip या Rar फाइल में मिलती है। इसलिए WinRAR सॉफ्टवेयर की मदद से आप किसी भी Zip या Rar फाइल को आसानी से एक्सट्रेक्ट कर सकते है। और उसे ओपन कर सकते है। यह सॉफ्टवेयर 100% फ्री है। आप इसे WinRAR की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। अथवा यहाँ क्लिक करें। Download WinRAR 3. Mozilla Firefox यह यह भी एक Fast Web Browser सॉफ्टवेयर है। जो की Google Chrome Web Browser की तरह ही आपको 100% सुरक्षित Browsing सर्विस प्रदान करता है। लेकिन इसको प्रयोग का अनुभव Google Chrome से बिलकुल अलग है। इसमें आपको Google Chrome Web Browser से ज्यादा ऑप्शन मिलते है। और साथ ही आप गूगल के अतिरिक्त अन्य सर्च इंजन (जैसे – Yahoo, Bing) आदि में सर्च का ऑप्शन देता है। आपके पासवर्ड / पिन / और पेमेंट कार्ड डिटेल्स को काफी सिक्योर रखता है। हालाँकि यह साडी सेवाएं आपको Google Chrome Web Browser भी देता है। आप इसको Mozilla Firefox की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। अथवा यहाँ क्लिक करें। Download Mozilla Firefox कंप्यूटर या लैपटॉप में कौन कौन सा सॉफ्टवेयर होना चाहिए?   4. Good Antivirus दोस्तों जैसे बड़ी बड़ी सोसाइटी / कंपनी अक्सर सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी रखती है। ऐसे Computer or Laptop की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी बहुत जरुरी होती है। और यह काम करता है एक अच्छा सा Antivirus. क्योकि अगर आप अपने लैपटॉप में Internet चलाते है। या कोई External Divice ( जैसे -Pandrive, Card-Reader, Hard Disk, CD Drive) को कनेक्ट करते है। तो ऐसी स्थिति में वायरस का आदान प्रदान होता है। और यह वायरस आपके Computer or Laptop के अंदर Hard Disk में जाकर सेव हो जाती है। और इससे आपके Computer or Laptop में प्रॉब्लम आनी शुरू हो जाती है। जैसे – Computer or Laptop का स्लो हो जाना, हैंग हो जाना, Window Crash हो जाना आदि ऐसे में आपके Computer or Laptop के लिए एक अच्छा Antivirus रखना जरुरी है। इसके लिए आप McAfee, Norton जैसे Antivirus को चुन सकते है। Download Norton Antivirus   5. VLC Media Player अगर आपको Computer or Laptop में Movies देखना / गाने सुनना पसंद है। तो आप VLC Media Player को डाउनलोड करें। इसमें आप किसी भी देश की किसी भी भाषा में बानी Movies को अपनी भाषा में देख सकते है। और इसमें आप MP4, AVI, MKV, WMV, MOV, AVCHD और अन्य किसी भी फॉर्मेट में वीडियो और ऑडियो को प्ले कर सकते है। और सबसे बड़ी बात यह सॉफ्टवेयर 100% फ्री है। आप इसे VideoLAN की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। अथवा यहाँ क्लिक करें। Download VLC Media Player Which Software Should Be in Computer or Laptop? 6. FocusWriter दोस्तों हर किसी को आज के टाइम में Computer or Laptop एक नोटपैड रखना ही पड़ता है। डायरी का जमाना अब चला गया। FocusWriter एक फ्री नोटपैड सॉफ्टवेयर है। जो की आपको अनलिमिटेड Text लिखने की सर्विस देता है। आप इसमें जितना चाहे उतना नोट लिख सकते है। यह एक ऑफलाइन टूल है। यानि आपको इसके प्रयोग के लिए अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को Internet से कनेक्ट करने की भी जरुरत नहीं है। आप इसे Graeme Gott की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। अथवा यहाँ क्लिक करें। Download FocusWriter 7. Free Snipping Tool दोस्तों वैसे तो Computer or Laptop में Screenshot लेने का फंक्शन पहले से दिया रहता है। लेकिन कभी कभी हमें फुल Screen की Screenshot की नहीं बल्कि स्क्रीन के किसी खास हिस्से की Screenshot की जरुरत पड़ती है। ऐसे में आपको में आपको काफी दिक्कत … Read more

Personal Loan Kaise Le Online In Hindi | How To Get Online Loan in 2023

चाहे व्यापर आगे बढ़ाना हो उच्च शिक्षा प्राप्त करनी हो या कोई पर्सनल काम ( जैसे – शादी, स्वास्थ्य, अथवा कोई अन्य कार्य ) करना हो। लोन की आवश्यकता सभी में लगती है। लोग जिसके लिए लोन लेना भी चाहते है। लेकिन Personal Loan Kaise Le ( How To Get Online Loan )और उसके लिए क्या क्या दस्तावेज लगते है। और लोन लेते समय किन किन बताओं का ध्यान रखना पड़ता है। यह एक बड़ा मुद्दा है। जो सबको परेशान करता है। आज के इस आर्टिकल में हम लोग सीखेंगे की आप किसी प्रकार का लोन लें कैसे लें सकते है। लोन लेते समय आपको क्या क्या दस्तावेज प्रस्तुत करने होते है। और आपको लोन लेते समय किन किन बताओं का ध्यान रखना होगा। तो चलिए शुरू करते है।   Personal Loan Kaise Le Online In Hindi | How To Get Online Loan in 2023   दोस्तों लोन लेने के लिए आपके पास कुछ योग्यता और उद्देश्य होना चाहिए इनसे जुड़े कुछ बातों और सवालों के जवाब जानना जरुरी है। और शायद यह आपके मन में भी आया होगा। तो चलिए समझते है। लोन के प्रकार –  पर्सनल लोन (Personal Loan) गोल्ड लोन (Gold Loan) होम लोन (Home Loan) सिक्यूरिटी के बदले मिलने वाला लोन (Loan against Securities) एजुकेशन लोन (Education Loan) वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan) https://mysolutionhindi.com/ghar-baithe-loan-kaise-prapt-kare-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%a0%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-apply-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87/   पर्सनल लोन (Personal Loan) इसे व्यक्तिगत ऋण भी कहा जाता है। जैसे चिकित्सा, कोई सामान खरीदना, या कर्ज लौटना, या अन्य कोई इमरजेंसी खर्च के लिए व्यक्तिगत लोन लिया जाता है। इसपर बैंक 17% से 35% तक वार्षिक या मासिक व्याज लगाती है। एक विशेष बात पर्सनल लोन की ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में बहुत अधिक होती है। गोल्ड लोन (Gold Loan) यदि आपके पास सोने के गहने, बर्तन या अन्य कोई वस्तु है। तो आप गोल्ड लोन ले सकते है। लेकिन बदले में आपको अपने सोने की वस्तुओं को बैंक के पास गिरवी रखना होगा। इस लोन में ब्याज लगता है। और लोन चूका देने के बाद आपके आभूषण और सामान वापस मिल जाते है। होम लोन (Home Loan) यदि आपने कही पर जमीन खरीदी है। और आप वहां घर बनाना चाहते है। तो आप होम लोन ले सकते है। और यदि आप कोई घर ही खरीदना चाहते है। तो आप लोन ले सकते है। बैंक आपको आपकी प्रॉपर्टी की कीमत का 80% तक लोन देती है। होम लोन को चुकाने की अवधि बहुत मिलती है। जैसे – 10 वर्ष से 30 वर्ष तक। होम लोन की ब्याज दर 6% से लेकर 10 प्रतिशत तक होती है। Online Fraud Loan App in India | फर्जी Online Loan एप के रिकवरी एजेंट के व्हाट्सएप और कॉल से बचने का सबसे आसान तरीका सिक्यूरिटी के बदले मिलने वाला लोन (Loan against Securities) यदि आपके पास कोई जमीन, घर, या अन्य कोई कीमती सामान है। तो आप उसके बदले लोन ले सकते है। लेकिन उसके लिए आपके उसके ( जमीन, घर, या अन्य कोई कीमती सामान ) वैध दस्तावेज होने चाहिए। वही दस्तावेज बैंक में जमा होते है। एजुकेशन लोन (Education Loan) यदि आप कोई उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है। जैसे मेडिकल या इंजीनियरिंग। लेकिन आपके पास पैसे की कमी है। तो आप एजुकेशन लोन (Education Loan) ले सकते है। इसमें बैंक आपके अभिभावक या आपकी आय देखती है। आप किस संसथान / विश्वविद्यालय में जा रहें है। आप क्या कोर्स करने वाले है। पढाई पूरी करने के बाद आपको जॉब मिलेगी भी या नहीं। आदि। इसमें एक गारंटर की जरुरत पड़ती है। गारंटर आपके घर के या रिश्तेदार हो सकते है। गारंटर के खुद का घर या जमीन होनी चाहिए। वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan) यदि आप कोई गाड़ी ( दो पहिया, चार पहिया, दस पहिया ) वहां खरीदना चाहते है। तो आप वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan) ले सकते है। इसमें आपको डायरेक्ट कैश या अकाउंट में पैसा नहीं मिलता है। बल्कि आपकी गाड़ी की EMI finence कर दी जाती है। जिसके बाद आपके बैंक से एक निश्चित रकम कट होती रहती है। बिज़नेस लोन (Business Loan) किसी भी तरह के व्यापर को शुरू करने के लिए आप बिज़नेस लोन (Business Loan ले सकते है। इसके लिए आपको अपना ITR दिखाना पड़ता है। इसमें बैंक आपके बिज़नेस प्लेस को देखती है। और आप क्या क्या सामान खरीदोगे वह सब देखती है। How To Check Free CIBIL Score in 2023 | Free में Cibil Score Check करने के BEST 3 आसान तरीका। लोन कैसे ले सकते है। लोन लेने का आसान तरीका। दोस्तों लोन लेने के लिए दो प्रकार से आवेदन किया जाता है। पहला है – Online,  दूसरा है – Offline 1. Loan के लिए Online आवेदन। आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर से बैंक या Financial कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। और सारे दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकते है। ऑनलाइन प्रोसेस में आपका लोन ऑनलाइन ही सेंक्शन हो जाता है। और इसके बाद आपके अकाउंट में डायरेक्ट लोन की रकम ट्रांसफर कर दी जाती जाती है। 2. Loan के लिए Offline आवेदन। यदि आपको मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप कंप्यूटर से आवेदन करना सही नहीं लग रहा है। या आपको उससे सम्बन्धित काम जानकारी है। तो आप डायरेक्ट बैंक में जाइये वहां आपको लोन का फॉर्म मिलेगा। उसे भर दीजिये और जो दस्तावेज चाहिए उन्हें संलग्न करके जमा कर दीजिये। कर्मचारी आपके फॉर्म और दस्तावेजों की जाँच करेंगे। और आगे की करवाई करेंगी।   Q. लोन लेते समय आपको किन किन बताओं का ध्यान रखना होगा। आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी कितना लोन देने का दवा कर रही है? आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी कितने दिन में लोन प्रदान कर देगी? आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी किसलिए लोन दे रही है? आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी से लिया लोन कितने महीने / वर्ष में चुकाना होगा? आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी से लिया लोन चुकाने के लिए प्रत्येक माह कितनी EMI ( आसान मासिक किश्त ) भरनी होगी? आपको बैंक या लोन प्रदाता कंपनी से लिया लोन की रकम पर कितने प्रतिशत का ब्याज देना होगा। … Read more