जब भी हम कोई नया या पुराना Computer or Laptop खरीदते है। तो हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है। कंप्यूटर या लैपटॉप में कौन कौन सा सॉफ्टवेयर होना चाहिए?(Which Software Should Be in Computer or Laptop?) कुछ सॉफ्टवेयर Pre Installed रहते है यानि पहले से हो कंपनी की तरफ से प्रोग्राम किये रहते है। आप उन्हें हटा नहीं सकते है। कौन सा सॉफ्टवेयर किस काम में आता है। क्योकिं Computer or Laptop के ज्यादातर सॉफ्टवेयर Paid होते है। यानि उसकी सुविधाएँ प्रयोग करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते है। इसलिए लोग ज्यादातर ऐसे सॉफ्टवेयर की तलाश करते है जो की फ्री यानि निशुल्क होते है और उनका काम भी हो जाता है। दोस्तों आज मैं आपको आपके Computer or Laptop के लिए 10 ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जो की 100% Free है। Top Best 10 Free Software For PC और आपको इस सभी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल भी करना चाहिए। आपके Computer or Laptop में इनका होना बहुत जरुरी है। तो चलिए शुरू करते है। top 10 best free antivirus software for pc
Top-best-10-free-software-for-pc-in-2022
Which Software Should Be in Computer or Laptop?
Top Best 10 Free Software For PC in Hindi 2023
दोस्तों कोई भी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने से पहले आप यह जरूर देख लें की आपने जो Computer or Laptop ख़रीदा है। उसका उद्देश्य क्या है। क्या आप उसे अपने पर्सनल घर में प्रयोग करेंगे। या ऑफिस के लिए ख़रीदा है। या अपनी दुकान या साइबर कैफे आदि के लिए ख़रीदा है। यह तय हो जाने के बाद नीचे दी गयी लिस्ट में से आप देखकर आप यह समझ जायेंगे की आपको कौन सा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहिए।
1. Google Chrome Web Browser
यह एक Web Browser सॉफ्टवेयर है। जो आपको 100% सुरक्षित Browsing सर्विस प्रदान करता है। और इसे खुद गूगल ने ही बनाया है। इसमें आपको Incognito मोड सर्च का ऑप्शन मिलता है। जिसमे आप कोई भी वेबसाइट या जानकारी बिना ट्रैकिंग के सर्च कर सकते है। यहाँ तक की Incognito Mode की हिस्ट्री भी Genrate नहीं होती है। इसकी सबसे खासियत यह है की जब भी आप कोई संदिग्ध / वायरस / मैलवेयर फ़ैलाने वाली वेबसाइट पर विजिट करते है। तो आप यह अलर्ट करता है। और उस वेबसाइट को पहले ब्लॉक कर देता है। इससे आपका Computer or Laptop, संदिग्ध / वायरस / मैलवेयर से सुरक्षित रहता है। Google Chrome Web Browser को आप Google Chrome की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। अथवा यहाँ क्लिक करें।
दोस्तों कई बार इंटरनेट से हम कोई सॉफ्टवेयर या फाइल डाउनलोड करते है तो वह हमें Zip या Rar फाइल में मिलती है। इसलिए WinRAR सॉफ्टवेयर की मदद से आप किसी भी Zip या Rar फाइल को आसानी से एक्सट्रेक्ट कर सकते है। और उसे ओपन कर सकते है। यह सॉफ्टवेयर 100% फ्री है। आप इसे WinRAR की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। अथवा यहाँ क्लिक करें।
यह यह भी एक Fast Web Browser सॉफ्टवेयर है। जो की Google Chrome Web Browser की तरह ही आपको 100% सुरक्षित Browsing सर्विस प्रदान करता है। लेकिन इसको प्रयोग का अनुभव Google Chrome से बिलकुल अलग है। इसमें आपको Google Chrome Web Browser से ज्यादा ऑप्शन मिलते है। और साथ ही आप गूगल के अतिरिक्त अन्य सर्च इंजन (जैसे – Yahoo, Bing) आदि में सर्च का ऑप्शन देता है। आपके पासवर्ड / पिन / और पेमेंट कार्ड डिटेल्स को काफी सिक्योर रखता है। हालाँकि यह साडी सेवाएं आपको Google Chrome Web Browser भी देता है। आप इसको Mozilla Firefox की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। अथवा यहाँ क्लिक करें।
कंप्यूटर या लैपटॉप में कौन कौन सा सॉफ्टवेयर होना चाहिए?
4. Good Antivirus
दोस्तों जैसे बड़ी बड़ी सोसाइटी / कंपनी अक्सर सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी रखती है। ऐसे Computer or Laptop की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी बहुत जरुरी होती है। और यह काम करता है एक अच्छा सा Antivirus. क्योकि अगर आप अपने लैपटॉप में Internet चलाते है। या कोई External Divice ( जैसे -Pandrive, Card-Reader, Hard Disk, CD Drive) को कनेक्ट करते है। तो ऐसी स्थिति में वायरस का आदान प्रदान होता है। और यह वायरस आपके Computer or Laptop के अंदर Hard Disk में जाकर सेव हो जाती है। और इससे आपके Computer or Laptop में प्रॉब्लम आनी शुरू हो जाती है। जैसे – Computer or Laptop का स्लो हो जाना, हैंग हो जाना, Window Crash हो जाना आदि ऐसे में आपके Computer or Laptop के लिए एक अच्छा Antivirus रखना जरुरी है। इसके लिए आप McAfee, Norton जैसे Antivirus को चुन सकते है।
अगर आपको Computer or Laptop में Movies देखना / गाने सुनना पसंद है। तो आप VLC Media Player को डाउनलोड करें। इसमें आप किसी भी देश की किसी भी भाषा में बानी Movies को अपनी भाषा में देख सकते है। और इसमें आप MP4, AVI, MKV, WMV, MOV, AVCHD और अन्य किसी भी फॉर्मेट में वीडियो और ऑडियो को प्ले कर सकते है। और सबसे बड़ी बात यह सॉफ्टवेयर 100% फ्री है। आप इसे VideoLAN की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। अथवा यहाँ क्लिक करें।
दोस्तों हर किसी को आज के टाइम में Computer or Laptop एक नोटपैड रखना ही पड़ता है। डायरी का जमाना अब चला गया। FocusWriter एक फ्री नोटपैड सॉफ्टवेयर है। जो की आपको अनलिमिटेड Text लिखने की सर्विस देता है। आप इसमें जितना चाहे उतना नोट लिख सकते है। यह एक ऑफलाइन टूल है। यानि आपको इसके प्रयोग के लिए अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को Internet से कनेक्ट करने की भी जरुरत नहीं है। आप इसे Graeme Gott की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। अथवा यहाँ क्लिक करें।
दोस्तों वैसे तो Computer or Laptop में Screenshot लेने का फंक्शन पहले से दिया रहता है। लेकिन कभी कभी हमें फुल Screen की Screenshot की नहीं बल्कि स्क्रीन के किसी खास हिस्से की Screenshot की जरुरत पड़ती है। ऐसे में आपको में आपको काफी दिक्कत है जैसे – पहले फुल स्क्रीन की Screenshot लेना पड़ता है। फिर फोटो एडिटर की मदद से उसे क्रॉप करना पड़ता है। ऐसे में फोटो की Quality ( गुणवत्ता ) घाट जाती है। इसके लिए आपको Computer or Laptop में Free Snipping Tool सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना है। यह बहुत ही काम MB का और 100% फ्री सॉफ्टवेयर है। आप इसे Free Snipping Tool की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। अथवा यहाँ क्लिक करें।
दोस्तों WhatsApp को और इसकी जरुरत को कौन नहीं जनता है। चाहे Chatting करना , फोटो , वीडियो , ऑडियो भेजना हो या फिर कोई डाक्यूमेंट्स भेजना हो। WhatsApp की जरुरत पड़ती है। अब सवाल आता है की WhatsApp फ़ोन में तो installed है तो लैपटॉप में क्या जरुरत है। तो आपको बता दें की जब भी आपको कोई भी डाटा अपने फ़ोन से Computer or Laptop में या Computer or Laptop से फोन में ट्रांसफर करते है तो आपको डाटा केबल या पैन ड्राइव की आवश्यकता होती है। लेकिन Web WhatsApp की मदद से आप बिना डाटा केबल या पैन ड्राइव के डाटा इधर से उधर कर सकते है। इसके लिए आप Web WhatsApp को अपने Computer or Laptop में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है। WhatsApp की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। अथवा यहाँ क्लिक करें। top 10 best free antivirus software for pc
अगर आप एक ब्लॉगर या YouTuber है। तो आप वीडियो जरूर ही क्रिएट करते होंगे। ऐसे में आपको एक Free Video Editor सॉफ्टवेयर की जरुरत होगी। आप अपने Computer or Laptop में एक अच्छा सा Free Video Editor सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है। नीचे कुछ Free Video Editor सॉफ्टवेयर की लिस्ट दी गयी है। आप अपने मर्जी से किसी को भी चुन सकते है। यह सारे सॉफ्टवेयर 100% फ्री है। top 10 best free antivirus software for pc
VideoProc Vlogger – Best for Action Cam Footage
Windows Video Editor – Best for Slideshows
Movie Maker Online – Best for Online Use
Lightworks – Best for Professionals
Shotcut – Best for Intermediate Users
PowerDirector Essential – Best Overall
Blender – Best for Animation
HitFilm Express – Best for VFX
DaVinci Resolve – Best for Experts
VSDC – Best for Presentations
VideoPad – Best for Beginners
Avid Media Composer First – Best for Budding Professionals
Adobe Premiere Elements – Best for Organizing Media
Movavi Video Editor – Best for Vlogging
OpenShot – Best for Beginners With Advanced Features
नोट – ऊपर दिए गए सभी Free Video Editor सॉफ्टवेयर को उनकी आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। अथवा यहाँ क्लिक करें।
10. Free Screen Video Recorder
जैसे हम Computer or Laptop में स्क्रीनशॉट लेते है। ऐसे ही कभी कभी हमें Screen Video Recording की जरुरत पड़ जाती है। लेकिन स्क्रीनशॉट की तरह Screen Video Recording की सुविधा Computer or Laptop में नहीं होती है। ऐसे में आपको एक्सटर्नल सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है। खासकर अगर आप एक ब्लॉगर या YouTuber है। तो आप वीडियो जरूर ही क्रिएट करते होंगे। ऐसे में आपको कोई भी प्रैक्टिकल टुटोरिअल बनाने के लिए एक Screen Video Recording सॉफ्टवेयर की जरुरत होगी। आप अपने Computer or Laptop में एक अच्छा सा Free Screen Video Recorder सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है। नीचे कुछ Free Screen Video Recorder सॉफ्टवेयर की लिस्ट दी गयी है। आप अपने मर्जी से किसी को भी चुन सकते है। यह सारे सॉफ्टवेयर 100% फ्री है। top 10 best free antivirus software for pc
prednisone sale: buy prednisone – prednisone 20mg prescription cost
how much is prednisone 10mg: raypharm – prednisone 10 mg coupon