Suraj Pandey – Page 2 – My Solution Hindi – Online Internet Ki Jankari, Technical, Lifestyle, Job,

इम्यूनिटी बढ़ाने के 8 रामबाण उपाय | 8 Immunity System Booster Foods in Hindi

दोस्तों आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में शरीर का स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए जरुरी है की आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immunity ) मजबूत हो। क्योकि हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता ही हमारे शरीर को अन्य रोगों से बचाती है। Immune System Booster Foods. जब भी हमारे शरीर पर किसी रोग या वायरस का आक्रमण होता है। तब हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता ही उससे लड़ती है। और उससे हमें बचाती है। घरेलु और आयुर्वेदिक औषधि से Immunity कैसे बढ़ाएं? इम्यूनिटी बढ़ाने के 8 रामबाण उपाय, 8 Immunity System Booster Foods in Hindi लेकिन यदि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत नहीं होगी तो वह रोग या वायरस का आक्रमण से हर जाएगी और शरीर बीमार हो जाता है। इसके लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत व सुदृढ़ होना आवश्यक है। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में शरीर का अच्छे से ख्याल रखना थोड़ा मुश्किल हो गया। जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता पर असर पड़ता है। और वह अपनी रोगो से लड़ने की शक्ति खोने लगती है। जिसका मुख्य कारण निम्नलिखित है।     दोस्तों हमारे इंडिया में एक कहावत है की – “फैमिली डॉक्टर रखने से अच्छा फैमिली किसान रखा जाय। फिर कभी डॉक्टर की जरुरत नहीं पड़ेगी।” इसलिए आज हम बात करेंगे की क्या क्या खाने व करने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immunity ) पर बुरा असर पड़ता है और वह कमजोर होती है। और आपको क्या क्या करना और क्या क्या नहीं करना चाहिए। हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immunity ) कब कमजोर होती है। 1. खाने पीने का कोई उचित समय न होना – दोस्तों आज के समय में और भाग दौड़ भरे जीवन में दिनचर्या को मैनेज करना बहुत मुश्किल हो गया है। समय और काम की वजह से लोग खान पान पर ध्यान नहीं दे पाते है। उदाहरण के लिए – जैसे कभी दिन में 2 बजे खाना , कभी 5 बजे। इससे हमारी पाचन शक्ति पर विपरीत असर पड़ता है। जिससे हमारे पेट में गैस , एसिडिटी इत्यादि की समस्या उत्पन्न होने लगी है। 2. पौष्टिक आहार लेने की तुलना में – फ़ास्ट फ़ूड , ब्रेड , बिस्कुट ,चिप्स इत्यादि का अधिक मात्रा में सेवन करना – दोस्तों आजकल मार्किट में फास्ट फूड , ब्रेड , बिस्कुट , चिप्स , चाउमीन , बर्गर , इत्यादि का सेवन अधिक होने लगा है। लोग खाना काम कहते है फ़ास्ट फ़ूड ज्यादा। लेकिन इनका ज्यादा सेवन करने के कारण हमारी बड़ी आंत प्रभावित होती है। जिसके कारन पेट इत्यादि साफ नहीं होते है। जिससे गंभीर बिमारियों के होने का खतरा रहता है। 3. सोने व उठने का उचित व सही समय न होना – दोस्तों जो लोग जॉब करते है , या बिज़नेस करते है। उनके लिए सोने का समय बहुत ख़राब रहता है। शहर में रहने वाले लोग अक्सर रात 2 बजे , 3 बजे सोते है। जी की सही नहीं है। इससे हमारे फेफड़े , गुर्दा , लीवर पर बुरा असर पड़ता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immunity ) को कैसे बढ़ायें। – दोस्तों अब हम जानेंगे की रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immunity ) को कैसे बढ़ाया जा सकता है। नीचे कुछ टिप्स दिए गए है उन्हें ध्यान से पढ़े जो निम्नलिखित है। गर्म पानी और काढ़ा पिए – दोस्तों आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immunity ) को बढ़ाने व् मजबूत करने में गर्म पानी और काढ़ा का नियमित सेवन बहुत ही कारगर सिद्ध हो सकता है। इसका सेवन करने का तरीका – रोज सुबह शाम एक एक बार गर्म पानी और काढ़ा का सेवन अवश्य करें।     काली मिर्च का सेवन – दोस्तों अक्सर अपने देखा होगा की काली मिर्च का उपयोग सब्जी बनाने व कभी कभी चाय बनाने में किया जाता है। जो खुशबु के साथ साथ पोषक तत्व भी प्रदान करता है। इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immunity ) में काफी बृद्धि होती है। काली मिर्च में पिपराइन नामक कंपाउंड पाया जाता है जो शरीर की  प्रतिरोधक क्षमता को पोषण और विटामिन प्रदान करता है। इसका सेवन स्वास्थ्य क लिए लाभदायक रहता है। आप इसका सेवन पानी व चाय में डालकर कर सकते है। सेब और लहसुन का सेवन – दोस्तों सेब को तो आप सब जानते ही होंगे। इसके बहुत से पाये जाते है। सेब में इम्यूनोमॉड्यूलेटर नाम का तत्व पाया जाता है। जो आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immunity ) और शरीर को मजबूत बनाने में सहायता करते है। यदि सम्भव हो सके तो सेब के सिरके में 2 लहसुन की कलियाँ डालकर उसका सेवन अवश्य करें। दोस्तों सेब और लहसुन दोनों में ही इम्यूनोमॉड्यूलेटर नाम का तत्व पाया जाता है। जो आपको एक ताकतवर ऊर्जा प्राप्त करता है। immune system booster foods       चना का सेवन –  दोस्तों चना कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम दूसरे मिनरल्स और भी बहुत से गुणों से भरपूर होता है। इसका सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immunity ) और शरीर को ऊर्जा व ताकतवर बनाने में सहायता करता है। मांसपेशियों को मजबूत बनता है। इसके साथ साथ यह , ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है। लेकिन यदि अंकुरित काला चना हो तो और भी ज्यादा फायदेमंद होता है। सुबह चने खाने का तरीका – चने खाने का उपयुक्त समय सुबह का होता है। चने को और ज्यादा पौष्टिक और स्वादिष्ट बनाने के लिए आप इसमें प्याज , मिर्च , गाजर , खीरा , और नीबू का प्रयोग कर सकते है। immune system booster foods   हल्दी पाउडर और शहद का सेवन। दोस्तों हल्दी में प्रकृति का दिया एक से बढ़कर खजाना होता है। जो कई सारे रोगो से लड़ने में सहायक होता है। इसको रोजाना दूध में मिलकर पिने से पाचन शक्ति , व हड्डी दोनों मजबूत होती है। इसमें प्रोटीन , कार्बोहाइड्रेट समेत कई गुण मौजूद होते है। ( सावधानी – हल्दी का ज्यादा सेवन पीलिया जैसी बीमारी को जन्म दे सकता है अतः इसका सेवन आवश्यकतानुसार ही करें। ) Immunity System Booster Foods in hindi इम्युनिटी पावर कैसे बढ़ाएं क्या खाएं छुहारा का सेवन –  दोस्तों छुहारा में  विटामिन बी पाया जाता है। इसकी तासीर गर्म होती है , जो … Read more

युवाओं के लिए रोजगार का अवसर | NTPC, UPSC, UPPRPB ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन। ऐसे करें आवेदन।

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। NTPC , UPSC , ASRB NET / ARS / STO , और UPPRPB ने अलग अलग पदों पर भर्ती लिए विज्ञापन जारी कर दिए गए है। आवेदन की आखिरी तारीख मई 2021 तक है। अब आइये जानते है की कौन से विभाग में कितने पदों पर आवेदन लिए जा रहे है। और आवेदन के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए इत्यादि। नीचे सभी विभागों के नाम , पद , योग्यता , और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी है। 1. NTPC ET ( National Thermal Power Corporation ) ने Engineering Executive Trainee EET Through GATE के 50 अलग अलग पदों पर भर्ती की घोषणा की है। सभी पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। योग्यता –  1. अभ्यर्थी के पास सम्बंधित पोस्ट से BE / B.Tech 4 Year Engineering Degree होनी चाहिए। 2. अभ्यर्थी की उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 3. सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ” निशुल्क ” है।  4. भर्ती होने के बाद न्यूनतम वेतन 40,000 से 1,40,000 है।  5. आवेदनकर्ता के पास टेक्नोलॉजी और मकैनिकल के क्षेत्र से फुल टाइम बैचलर डिग्री ( Genral के अभ्यर्थियों के लिए 65% SC , ST , OBC के लिए न्यूनतम 55% ) के साथ होनी चाहिए।  अधिक जानकरी के लिए NTPC द्वारा जारी की गयी Notification को डाउनलोड करके उसका अवलोकन करें।  कैसे आवेदन करें – दोस्तों इस जॉब के लिए यदि आप योग्य है और आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए Apply Now के बटन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है। या आप NTPC की आधिकारिक वेबसाइट भी विजिट कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई 2021 तक है।                                                     Apply Now 2. UPPRPB ( Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board ) ने अलग अलग पदों के लिए आवेदन मांगे है। कुल पद 9534 है। जिसमे SI सहायक निरीक्षक ( Sub Inspector ) के 9027 पद है। Platoon Commander के 484 पद है और Fire Officer के 23 पद है। योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग है। आवेदन का शुल्क 400-/ ( सभी वर्गों के लिए ) है।  योग्यता –  1. उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। ( सभी वर्गों के लिए ) 2. SI सहायक निरीक्षक ( Sub Inspector ) और Platoon Commander ( दोनों ) के पद लिए किसी भी भारत के विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 3. Fire Officer के पद लिए भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से Science विषय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। शारीरिक दक्षता ( Physical Eligibility ) – 1. Male अभ्यर्थीयों के लिए ( GEN/OBC/SC ) लिए 168 CMS लम्बाई और , सीना 79-84 के बीच होना चाहिए। और 4.8 KM की दौड़ को 28 मिनट में पूरा करना होगा। वहीँ ST अभ्यर्थीयों के लिए 160 CMS लम्बाई और , सीना 77-82 के बीच होना चाहिए। और 4.8 KM की दौड़ को 28 मिनट में पूरा करना होगा 2. Female अभ्यर्थीयों के लिए ( GEN/OBC/SC ) लिए 168 CMS लम्बाई और , सीना 79-84 के बीच होना चाहिए। और 2.4 KM की दौड़ को 16 मिनट में पूरा करना होगा। वहीँ ST महिला अभ्यर्थीयों के लिए 147 CMS लम्बाई और 2.4 KM की दौड़ को 16 मिनट में पूरा करना होगा अधिक जानकरी के लिए UPPRPB द्वारा जारी की गयी Notification को डाउनलोड करके उसका अवलोकन करें।  कैसे आवेदन करें – दोस्तों इस जॉब के लिए यदि आप योग्य है और आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए Apply Now के बटन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है। या आप UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट भी विजिट कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 तक है।                                                      Apply Now 3. UPSC ( Union Public Service Commission ) ने अलग अलग पदों के लिए आवेदन मांगे है। कुल पद 159 है। जिसमे BSF ( बॉर्डर सेक्यूरिटी फोर्स ) के 35 पद है। CRPF केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 36 पद है। ( CISF ) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 67 पद है। ( ITBP ) इंडियन तिब्बत आर्डर पुलिस के 20 पद और SSB सीमा सुरक्षा बल के केवल 01 पद है। योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग है। आवेदन का शुल्क 400-/ ( सभी वर्गों के लिए ) है। एप्लीकेशन फीस General / OBC के लिए 200/- SC / ST के लिए निशुल्क 00/- है। और सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क 00/- है। आप क्रेडिट , डेबिट या ऑनलाइन नेटबैंकिंग के जरिये पेमेंट कर सकते है। योग्यता –  1. उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। ( सभी वर्गों के लिए ) 2. सभी पदों ( BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB ) के लिए भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री और शारीरिक दक्षता का होना अनिवार्य है। शारीरिक दक्षता ( Physical Eligibility ) – 1. Male अभ्यर्थीयों के लिए ( सभी वर्गों के ) लिए 165 CMS लम्बाई और , सीना 81-86 के बीच होना चाहिए। और 100 मीटर की दौड़ को 16 सेकेंड में पूरा करना होगा। और 800 मीटर की रेस को 3 मिनट 45 सेकेंड में पूरा करना होगा। और ऊँची कूद , 3.5 Meter और भाला फेंक 7.26 Kg 4.5 Meter है।  2. Female अभ्यर्थीयों के लिए ( सभी वर्गों के ) लिए 157 CMS लम्बाई और 100 Meters की रेस को 18 सेकेंड में और 800 मीटर की दौड़ को 4 Min 45 Second में पूरा करना होगा। ऊँची कूद 3 Meter है।  कैसे आवेदन करें – दोस्तों इस जॉब के लिए यदि आप योग्य है और आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए Apply Now के बटन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है। या आप UPPC की आधिकारिक … Read more

Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi : Copyright Free Image Download Kaise Kare

copyright free image download kaise kare

दोस्तों फोटो ( Images ) उसकी जरूरत हम सभी को हमेशा ही पढ़ती रहती है। फिर चाहे फिर Commercial ( जैसे – YouTube वीडियो में , ब्लॉग / वेबसाइट में या फिर बिज़नेस में ) यूज करना हो या फिर नॉन कमर्शियल ( जैसे – फेसबुक पोस्ट , व्हाट्सप्प स्टेटस ) आदि के लिए प्रयोग करना हो। यदि आप नॉन कमर्शियल प्रयोग के लिए फोटो चाहते है तो आपको कोई भी , कही से भी डाउनलोड की हुई फोटो चलेगी। लेकिन अगर आप Commercial प्रयोग के लिए फोटो ( Image ) चाहते है। तो आज मैं आपको बताऊंगा | Copyright Free Image Download Kaise Kare, Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi : Copyright Free Image Download Kaise Kare     तो उसके लिए आपको कॉपीराइट फ्री इमेज को लेना होगा। जिससे की भविष्य में आपको कोई परेशानी न आये। क्योकि अगर आप Commercial प्रयोग के लिए ऐसी फोटो का प्रयोग करेंगे जो कॉपीराइट फ्री नहीं है। या गूगल से डाउनलोड की गयी है। या किसी सोशल मीडिया हैंडल से कॉपी करके आपने प्रयोग किया है। तो ऐसे में आपके लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। वह इसलिए क्योंकि जिस इमेज का आप Commercial प्रयोग करेंगे कॉपीराइट फ्री नहीं है। तो उसका असली मालिक ( Author ) आपको कॉपीराइट स्ट्राइक अथवा Plagiarism ( साहित्यिक चोरी ) के आरोप में कम्प्लेन कर सकता है। इसलिए मैं हमेशा आपको सलाह दूंगा की आप हमेशा कॉपीराइट फ्री इमेज का ही प्रयोग करें। कॉपीराइट फ्री फोटो क्या होता है? ( What is copyright free photo ) दोस्तों कॉपीराइट को हम एक उदाहरण से समझ सकते है। जैसे आपने अपनी किसी स्थान विशेष ( जैसे समुद्र , जंगल , कोई पब्लिक प्लेस आदि ) की फोटो अपने कैमरे या मोबाइल से खींचकर रख लिया। अब आप उस फोटो के मालिक है। आप उसका प्रयोग चाहे जहाँ कर कर सकते है। चाहे Commercial या Non Commercial प्रयोग कर सकते है। किन्तु उसका प्रयोग कोई और व्यक्ति तब तक नहीं कर सकता है। जब तक आप उसे अनुमति नहीं दे देते है। यदि वह बिना अनुमति के आपकी उस फोटो का प्रयोग करता है। तब आप उसके विरुद्ध कानूनी करवाई कर सकते है। ( नोट – कॉपीराइट का अधिकार सिर्फ फोटो पर ही नहीं अन्य कंटेंट जैसे – वीडियो , लेख , वेबसाइट , Logo आदि पर भी लागू होता है। )N कॉपीराइट फ्री फोटो कहाँ से डाउनलोड करें ( Where to download copyright free photos ) दोस्तों – अब बात आती है। कॉपीराइट फ्री फोटो कहाँ से डाउनलोड करें? तो आज हम आपको Top 5 ऐसे वेबसाइट के बारें में बताएँगे। जहाँ से आप फ्री में Full HD / 4K और 100% कॉपीराइट फ्री फोटो डाउनलोड कर सकते है। और आप उसका Commercial या Non Commercial दोनों तरह से प्रयोग कर सकते है। और इसमें आपको किसी भी Author को क्रेडिट देने की भी आवश्यकता नहीं है। तो चलिए बिना समय गंवाए हुए शुरू करते है। Top 5 Best Copyright Free Images Provider Free Website 1. PIXABAY दोस्तों कॉपीराइट फ्री फोटो प्रोवाइड करने वाली वेबसाइटों में पहले नंबर पर PIXABAY का नाम आता है। यह 100% Genuine / Original फोटो वह भी HD / 4K Resolution में 100% कॉपीराइट फ्री। मैं अगर स्वयं की बात करू तो अपने YouTube चैनल और ब्लॉग के लिए सभी Photos यही से डाउनलोड करता हूँ। इसमें आपको 2.2 मिलियन से ज्यादा फोटो मिल जाती है। जिनका प्रयोग आप Commercial या Non Commercial दोनों तरह से कर सकते है। इसमें आपको सिर्फ कॉपीराइट फ्री फोटो ही नहीं बल्कि कॉपीराइट फ्री वीडियो फुटेज और म्यूजिक भी मिल जाता है जिसको आप फ्री में डाउनलोड करके प्रयोग कर सकते है। उसमे कोई दिक्कत नहीं आएगी। ( नोट – यहाँ पर आप HD Resolution की फोटो बिना अकाउंट बनाये डाउनलोड कर सकते है। लेकिन 4K Resolution की फोटो डाउनलोड करने के लिए अकाउंट बनाना अनिवार्य है )   Importent -:  दोस्तों आपको यह वेबसाइट भले ही आपको कॉपीराइट फ्री फोटो , वीडियो फुटेज , म्यूजिक उपलब्ध करवाती है। लेकिन इनके कुछ नियम भी है। जिसके पालन की अपेक्षा आपसे की जाती है। जिसका उल्लंघन पर आपके ऊपर कॉपीराइट एक्ट के तहत क़ानूनी करवाई और दंड का प्रावधान है। जिसमे हर्जाना के साथ-साथ कारावास भी हो सकता है। इनके नियम व् शर्तें कुछ इस प्रकार से है।   नियम व् शर्तें – आपको इनकी वेबसाइट से डाउनलोड किये हुए कंटेंट ( फोटो , वीडियो फुटेज , म्यूजिक ) को किसी अन्य प्लेटफार्म ( किसी अन्य फोटो प्रोवाइडर वेबसाइट पर ) पुनर्वितरित ( अपलोड ) या बेंचने की अनुमति नहीं है। पहचानने वाले लोगों को खराब रोशनी में या आक्रामक तरीके से चित्रित न करें।  किसी उत्पाद या सेवा के साथ भ्रामक संबंध बनाने के लिए पहचान योग्य ब्रांडों के साथ छवियों का उपयोग न करें। 2. PIXELS दोस्तों बात करें कॉपीराइट फ्री फोटो प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट के बारें में तो दूसरे नंबर पर PIXELS का नाम आता है। यहाँ आपको 1 मिलियन से ज्यादा कॉपीराइट और Royalty Free Images मिल जाती है। जिसका उपयोग आप Commercial या Non Commercial दोनों तरह से कर सकते है। आप जैसा चाहे , उस तरह से फोटो को एडिट कर सकते है। और जिस प्लेटफॉर्म पर चाहें अपलोड या लगा सकते है। यहाँ भी आपको Author को क्रेडिट देना जरुरी नहीं रहता है। लेकिन यदि आप चाहे तो मानवता या सराहना के लिए इमेज के Author को क्रेडिट दे सकते है।     ( नोट – यहाँ पर भी आप HD Resolution की फोटो बिना अकाउंट बनाये डाउनलोड कर सकते है। लेकिन 4K Resolution की फोटो डाउनलोड करने के लिए अकाउंट बनाना अनिवार्य है )  नियम व् शर्तें – आपको इस वेबसाइट से डाउनलोड की हुई किसी भी फोटो या वीडियो को बेचने का अधिकार नहीं है। जबतक आप उसे संशोधित ( Edit ) नहीं कर देते है। इमेजरी पर लोगों या ब्रांडों द्वारा अपने उत्पाद का समर्थन न करें। अन्य स्टॉक फ़ोटो या वॉलपेपर प्लेटफ़ॉर्म ( किसी अन्य फोटो प्रोवाइडर वेबसाइट पर ) पर फोटो और वीडियो को फिर से वितरित या बेचने का … Read more

Covid Vaccine Registration का सबसे Best और आसान तरीका। How To Do Registration For Covid Vaccine

Covid Vaccine Registration का सबसे Best और आसान तरीका। भारत में कोरोना की दूसरी लहर से बढ़ते हुए संक्रमण के मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने Covid Vaccination के तीसरे चरण ( तीसरे फेज ) की घोषणा कर दी है। इसमें 18 वर्ष या उससे ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति की Covid Vaccine की पहली डोज दी जाएगी। इसके लिए तारीख 1 मई 2021 से Covid Vaccine का Registration आरम्भ हो रहा है। लोग आरोग्य सेतु एप या गवर्नमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Covid Vaccine के लिए Registration कर सकते है। और आप Vaccination की तारीख और टाइम Schedule कर सकते है। Vaccine के लिएरजिस्ट्रेशन निशुल्क है। आज आपको बताएँगे Covid Vaccine Registration का सबसे Best और आसान तरीका। तो चलिए शुरु करते है। Covid Vaccination में दो तरह की वैक्सीन शामिल है। पहला Covishield जिसे Oxford-AstraZeneca और Serum Institute of India (SII) की सहायता से तैयार किया गया है। और दूसरा है। Covaxin जिसे भारत बायोटेक ने तैयार किया है। भारत सरकार ने लगभग 14 करोड़ डोज का आर्डर दिया है। MyGovIndia के एक ट्वीट के मुताबिक – आगामी 1 मई 2021 से 18 वर्ष और उससे ऊपर के लोगो को कोरोना की वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। फ़िलहाल जमीनी स्तर पर यह कार्यक्रम आगे लुढ़कता हुआ दिखाई दे रहा है। Looking for the latest stats of vaccination availability? Here we have it for you! Take a look at the detailed vaccine consumption and availability stats as on 30th April 2021. #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/RS9dFQEaxT — MyGovIndia (@mygovindia) April 30, 2021 Covid Vaccine Registration कैसे करें ? ( How to do Covid Vaccine Registration? ) Covid Vaccine Registration करने के दो तरीके है। 1. आरोग्य सेतु एप 2. CoWIN पोर्टल आरोग्य सेतु एप से ऐसे करें Registration. 1. सबसे पहले आरोग्य सेतु एप को Open कर लीजिये ( अगर डाउनलोड नहीं है , तो प्ले स्टोर से अपने फ़ोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर लेना है। ) 2. इसके बाद ऊपर से चौथे नंबर पर CoWIN के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 3. अब दूसरे नंबर पर Login / Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और मोबाइल नंबर भर देना है। इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा। उसे डालकर वेरीफाई कर देना है। 4. अब आपके सामने सेलेक्ट डॉक्यूमेंट का ऑप्शन आएगा। उसमे जो डॉक्यूमेंट आप देना चाहे , उसे चुन सकते है। डॉक्यूमेंट प्रकार – आधार कार्ड वोटर कार्ड  पैन कार्ड  ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट  INR स्मार्ट कार्ड / आदि। 5. अब आपको चुने गए डॉक्यूमेंट का नंबर भरिये ( जैसे – आधार नंबर 1234 – 4321 – 1234 – 4321 आदि ) 6. अब आपका नाम ( जैसा उपरोक्त चुनी गयी आईडी में है ) भरें। और अपना Gender ( Male / Female ) सेलेक्ट करें। और वेरीफाई पर क्लिक कर दें। 7. अगले पेज पर जाकर अपने राज्य / जिला चुने। और वैक्सीन लगवाने का दिन / तारीख और समय निर्धारित कर सकते है।                                         Download Aarogya Setu App 2. CoWIN पोर्टल से ऐसे करें Registration – CoWIN पोर्टल पर Registration करने के लिए आप CoWIN पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कीजिये। और Registration फॉर्म को उपरोक्त ( आरोग्य सेतु एप की तरह ) को भरिये। और वैक्सीन लगवाने का दिन / तारीख और समय निर्धारित कर लीजिये।                                             Registration CoWIN पोर्टल दोस्तों – हम आशा करते है। यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है। तो कमैंट्स में बताइये। आपको जरूर रिप्लाई करेंगे। धन्यवाद।

Pay On Delivery Not Available On Amazon in Hindi 2023 | Cash on delivery का ऑप्शन कैसे चालू करें

दोस्तों ऑनलाइन शॉपिंग तो आप सभी लोग करते होंगे। और जब से लॉक डाउन लगा है तब से सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग पर डिपेंड होकर रह गए है। लेकिन फ्रेंड्स अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अक्सर बहुत सारी समस्या आती है। उनमे से एक समस्या है Cash on delivery न मिलना। दोस्तों अक्सर लोग जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है तब अपने सामान को Cash on delivery मंगवाना पसंद करते है। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है जब उन्हें Cash on delivery का ऑप्शन मिलता ही नहीं। Cash on delivery का ऑप्शन कैसे चालू करें खासकर सबसे ज्यादा दिक्कत उन्हें आती है जिनके पास ऑनलाइन पेमंट करने का कोई ऑप्शन नहीं होता है। तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आया हु और आशा करूँगा की मेरे बताये हुए स्टेप को फॉलो करने के बाद आपको 99% Cash on delivery का ऑप्शन मिलेगा। तो चलिए जान लेते है पूरा समाधान क्या है। Pay On Delivery Not Available On Amazon in Hindi   Cash on Delivery का ऑप्शन कैसे चालू करें दोस्तों Cash on delivery का ऑप्शन न मिलने की समस्या ज्यादातर Amazon में आती है। और फ्लिपकार्ट में ज्यादातर आर्डर कैंसिल होने की प्रॉब्लम आती है। इसलिए हम अमेज़न और फ्लिपकार्ट दोनों पर Cash on delivery की प्रॉब्लम और उसका Solution बताऊंगा सबसे पहले जान लेते है की आपको Cash on delivery का ऑप्शन क्यों नहीं मिलता है। Flipkart में Cash on Delivery का ऑप्शन कैसे चालू करें | Cash on Delivery Not Available in Flipkart in Hindi Cash on delivery न मिलने का कुछ महत्वपूर्ण कारण  – 1- अच्छा और Genuine एड्रेस सेव न करना – Pay on delivery न मिलने का एक महत्वपूर्ण कारण यह भी है की , जब भी शॉपिंग करते है तब आप एड्रेस सही से सेव नहीं करते है। या आधा अधूरा सेव करते है तब भी आपको Cash on delivery न मिलने की सम्भावना कम हो जाती है क्योकि सही एड्रेस न सेव करना या आधा अधूरा एड्रेस सेव करना , डाउटफुल एड्रेस में चला जाता है। इससे भी आपको Pay on delivery नहीं मिलता है ,इसलिए एड्रेस को अच्छे से सेव करे। Amazon Me Pay on Delivery Kaise Kare 2- ओल्ड या प्रोडक्ट Cancelled अकाउंट प्रयोग करना  कुछ लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते समय काफी ओल्ड या ऐसा अकाउंट प्रयोग करते है जिसमे पहले से उनके बहुत सरे आर्डर कांसेल्लेड हुए रहते है। इसलिए ऐसे अकाउंट का क्रेडिट ख़राब रहता है इसलिए ऐसे अकाउंट में Cash on delivery का ऑप्शन नहीं मिलता है। अब आप सोच रहे होंगे की कंपनी के साथ क्रेडिट कैसे ख़राब होता है। तो मैं आपको बताना चाहूंगा की ,अमेज़न और फ्लिपकार्ट इंडिया की टॉप इ कॉमर्स कंपनी ही जो अपने कस्टमर की एक्टिविटी और व्यव्हार पर नज़र रखती है। इसलिए जब आप किसी अकाउंट से बहुत सारे आर्डर करे और बाद में लेने से इंकार कर दे या आधे रास्ते में कैंसिल कर दे तब कंपनी के साथ आपका क्रेडिट ख़राब होता है। और आपके अकाउंट में Cash on delivery का ऑप्शन ब्लॉक कर देती है , क्योंकि इससे उन्हें लगता है की यह व्यक्ति सिर्फ एक इंवाइल्ड यूजर है। इसे हमारे प्रोडक्ट में कोई रूचि नहीं है। यह सिर्फ कंपनी को परेशान करने के लिए आर्डर करता है बाद में कैंसिल कर देता है। फिर आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन बचता है ,वह इसलिए की ऑनलाइन पैमेंट करने के बाद आर्डर कैंसिल का चांस काम होता है।   3- रजिस्टर पिनकोड पर Cash on delivery का उपलब्ध न होना जैसा की आप जानते है की आजकल कोरोना वायरस की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग जैसे चीजों पर फोकस किया जा रहा है , इसलिए कंपनी ऐसे पिनकोड या ऐसे एड्रेस जो रेड जोन या कन्टेनमेंट एरिया में है। इसलिए पर Cash on delivery का ऑप्शन ब्लॉक किया है। इसकी कन्फर्मेशन के लिए आप पिनकोड और एड्रेस चेंज करके देख सकते है। How To Change Shipping Address on Amazon and Flipkart After Order in Hindi 2022 | Amazon Aur Flipkart Me Address Kaise Change Kare 4- Seller के द्वारा ब्लॉक किया गया  दोस्तों कुछ लोग बोलते है की मेरा एरिया रेड जोन या कन्टेनमेंट एरिया में भी नहीं है। और एड्रेस भी सही से सेव किया हु फिर भी मुझे Cash on delivery का ऑप्शन रहा है। तो दोस्तों यह एक इम्पोर्टेन्ट प्रश्न है – दोस्तों यदि आपने सब कुछ सही से किया है ( Genuine एड्रेस , ग्रीन एरिया , गुड अकाउंट ) फिर भी आपको Cash on delivery का ऑप्शन नहीं मिला तो दोस्तों ऐसा तब होता सेलर की तरफ से ऑप्शन ब्लॉक किया जाता है। जी हाँ दोस्तों जैसा की आप जानते है, की आजकल कोरोना वायरस का दौर चल रहा है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग और बचाव के लिए ऑनलाइन पेमेंट पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। जिससे इस वायरस से आप या डिलीवरी बॉय संक्रमित न हो सके। लेकिन दोस्तों यह सभी प्रोडक्ट पर लागु नहीं होता है। कुछ प्रोडक्ट पर ही रहता है। बाकि पर Cash on delivery है। इसकी कन्फर्मेशन के लिए आप अलग अलग प्रोडक्ट को चेक आउट करके देख सकते है।   तो दोस्तों यह थे वो कारण जिनकी वजह से हमें अक्सर Cash on delivery का ऑप्शन नहीं मिलता है। अब आइये जान लेते है की इसका सलूशन क्या है।    Pay On Delivery Not Available On Amazon in Hindi दोस्तों Cash on delivery की समस्या से बचने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना है। जो आपको नीचे निम्नलिखित रूप में दिए गए है।  1- दोस्तों सबसे पहले आपको एक अच्छा फ्रेश और Genuine अकाउंट का प्रयोग करना है। जिसमे १ से ज्यादा आर्डर कैंसिल न हुए हो। क्योकि यदि किसी अकाउंट में एक से ज्यादा आर्डर कैंसिल हुए हो तो उसमे Cash on delivery का ऑप्शन ब्लॉक कर दिया जाता है। क्योंकि इससे उन्हें लगता है की यह व्यक्ति सिर्फ एक इंवाइल्ड यूजर है। इसे हमारे प्रोडक्ट में कोई रूचि नहीं है। यह सिर्फ कंपनी को परेशान करने के लिए आर्डर करता है बाद में कैंसिल कर देता है। 2- दोस्तों Cash on delivery न मिलने का एक महत्वपूर्ण कारण … Read more

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye : Affiliate Marketing क्या होता हैं?

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

जी हाँ दोस्तों आज मैं बात करने वाला हूँ इंडिया की टॉप टॉप 6 Affiliate Marketing प्रोवाइडर कम्पनीज़ जो आपको देती हैं घर बैठे Affiliate Marketing से अच्छा पैसा कमाने का मौका। दोस्तों Affiliate Marketing वह प्लेटफॉर्म जहाँ आप जुड़कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। और सबसे बड़ी बात यह दोस्तों की आपको यहाँ पर कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत भी नहीं हैं बस आप फ्री में ही जुड़ सकते हैं। और इसपर ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से काम कर सकते हैं। तो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा Affiliate Marketing होता हैं? Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye , और वो कौन सी बेस्ट कम्पनीज़ हैं जो देती हैं आपको बेस्ट कमीशन। तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं। Affiliate Marketing kya hai Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye : Affiliate Marketing क्या होता हैं?   नमस्कार दोस्तों मैं हु सूरज पांडेय और आप देख रहें हैं SKP Technical आपका बहुत बहुत स्वागत हैं हमारे पेज पर। जहाँ पर आपको मिलता है हर प्रॉब्लम का बेस्ट सोल्युशन। तो दोस्तों आज हम एफ्लीट मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं।  Affiliate Marketing Progrem क्या होता हैं ? दोस्तों सबसे पहले हम यह जानेंगे की Affiliate Marketing क्या होती हैं। दोस्तों Affiliate Marketing वह प्रोग्राम होता हैं जिसमे बड़ी बड़ी अपने प्रोडक्ट सेल करने के लिए लोगो से जुडते हैं।  इस प्रोग्राम के जरिये कंपनीस आपको अपना प्रोडक्ट सेल करने के लिए देती हैं जब आप उन प्रोडक्ट को सेल करते हैं तब वह आपको उस पर कुछ परसेंट कमीशन देती हैं यह कमीशन उस प्रोडक्ट की वैल्यू पर आधारित होता हैं। (जैसे आप एक हजार का फ़ोन सेल करते हैं। और उसपर दस प्रतिशत का कमीशन हैं तो आपको सौ रुपये मिलेंगे।) सभी प्रोडक्ट की अलग अलग वैल्यू होती हैं। और सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग कमीशन होता हैं. Affiliate Marketing kya hai कौन कौन सी कंपनी Affiliate Marketing Program’s कंपनी हैं? दोस्तों अब हम टॉप 6 एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम कंपनी के बारे में जानेंगे। नीचे सभी एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम कंपनी के नाम, उनकी कार्यप्रणाली , पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताई गयी हैं।  1. Amazon Associates – दोस्तों एफ्लीट मार्केटिंग में सबसे पहले नाम आता हैं Amazon का। दोस्तों आपने भी इसका नाम सुना होगा।  यहाँ पर पांच हजार से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर एफ्लीट मार्केटिंग सिस्टम के जरिये कमीशन प्रदान करती हैं। दोस्तों अगर आपके पास यूट्यूब चैनल या कोई ब्लॉग या वेबसाइट हैं तो वह पर आप इनके आकर्षक बैनर भी लगा सकते हैं। जिससे कोई विज़िटर अगर वह से कोई प्रोडक्ट परचेस करता हैं तब आपको इनकम होगी। Amazon एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ने के लिए ज्वाइन नाउ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Affiliate Marketing kya hai Join Now with Amazon   2. Flipkart – दोस्तों फ्लिपकार्ट बहुत ही फेमस और लोगो की बहुत ही पसंदीदा ई कॉमर्स कंपनी हैं। लोग यहाँ से सुई से लेकर हाथी तक की चीज़ें यही से खरीदते हैं। यह भी एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम ऑर्गनाइज करती है। आज फ्लिपकार्ट एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम से लाखों लोग जुड़कर पैसा कमा रहें हैं। यहाँ पर आपको सभी प्रोडक्ट पर हाई लेवल कमीशन दिया है। दोस्तों यहाँ पर भी अगर आपके पास यूट्यूब चैनल या कोई ब्लॉग या वेबसाइट हैं तो वह पर आप इनके द्वारा दिए गए आकर्षक बैनर भी लगा सकते हैं। जिससे कोई विज़िटर अगर वह से कोई प्रोडक्ट परचेस करता हैं तब आपको इनकम होगी। फ्लिपकार्ट एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ने के लिए ज्वाइन नाउ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Join Now with Flipkart 3. Godaddy – दोस्तों Godaddy का नाम तो सुना ही होगा। यह बहुत ही फेमस होस्टिंग और डोमेन प्रोवाइडर कंपनी हैं। जिससे लोग अपना बिज़नेस स्टार्ट करते हैं। आज के ज़माने में हर काम ऑनलाइन हो गया हैं। लोग अपना बिज़नेस ऑनलाइन शिफ्ट कर रहें हैं। दोस्तों आप इनके एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़कर काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं। इसकी एक खासियत यह है की इस सिस्टम आपको अपने एफ्लीट प्रोडक्ट को डिलीवर होने का वेट नहीं करना पड़ता हैं। जैसे ही कोई आपके द्वारा दिए गए एफ्लीट लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता हैं वैसे ही आपका कमीशन आपके डैशबोर्ड में दिख जायेगा। दोस्तों अगर आपका यूट्यूब चैनल या कोई ब्लॉग या वेबसाइट जो टेक्निकल से जुड़ा हो तो वहां पर आप इनका बैनर जरूर लगाए। जिससे आपके विज़िटर वह से आपके एफ्लीट प्रोडक्ट को परचेस करे तो आपको इनकम हो। Godaddy एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ने के लिए ज्वाइन नाउ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Join Now with Godaddy 4. Snapdeal – दोस्तों अगर आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक रहता हैं तो आप Snapdeal एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़कर काफी अच्छा कमिशन कमा सकते हैं। यह अपने सभी प्रोडक्ट पर काफी ज्यादा परसेंट कमीशन देता हैं। इसके बैनर आप वेबसाइट पर लगा सकते हैं और दिए गए लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करके इनकम कर सकते हैं। स्नैपडील पर लगभग सभी प्रोडक्ट्स पर एफ्लीट कमीशन मिलता हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप उनका कमीशन चार्ट देख सकते हैं। Snapdeal एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ने के लिए ज्वाइन नाउ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Join Now with Snapdeal 5. Jabong – दोस्तों जबोंग सबसे अलग कंपनी हैं। फ्रेंड्स आप जानते हैं की आजकल हर कोई कपडे का शौकीन होता हैं। इस पर कपडे और शूस और अन्य प्रोडक्ट्स मिलते है। दोस्तों आप जबोंग के जबोंग एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़कर अच्छी इनकम कर सकते हैं। इसके बैनर को वेबसाइट पर लगा सकते हैं।  और लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। आप तो जानते ही है की कपडे हर किसी की जरुरत होती है। अगर आप किसी के लिए या साथ ही आप खुद के लिए भी लेते हैं तो भी आपको इनकम होगी। यह कंपनी आपको पांच से दस परसेंट तक कमीशन तक कमीशन देती हैं। Jabong एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ने के लिए ज्वाइन नाउ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Join Now with Jabong 6. Make My Trip – दोस्तों यह एक पॉपुलर और सबसे एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम हैं। अगर आप टिकट बुकिंग ,होटल ,फ्लाइट टिकट , रिचार्ज , DTH रिचार्ज आदि … Read more

Apne Business Ko Google Par Kaise Dale | अपना बिज़नेस गूगल में कैसे डालें Google My Business 2023

दोस्तों क्या आपने हाल ही में कोई बिज़नेस शुरू किया है। Business Google Par Dale. और आप अपने शॉप या ऑफिस में ज्यादा ज्यादा से ग्राहक लाना चाहते है।  तो आपको थोड़ा मेहनत पड़ेगा।  दोस्तों कोई भी बिज़नेस हो अगर आप शुरू करेंगे तो उसमे परिश्रम करना ही पड़ेगा तभी आप सफल होने की उम्मीद कर सकते है।  दोस्तों आज कल आप जानते है की बिज़नेस को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का क्या महत्व है. लोग किसी भी चीज़ के बारे में जानना हो तो घर से बाद में निकलते है।  Google पर पहले सर्च करते है।  ताकि उन्हें उस चीज़ के बारे में पूरी जानकारी हो जाय ताकि वह उसके प्रयोग और सभी प्रकार की जानकारी ले सके. अगर आप कोई सर्विस प्रोवाइडर है जैसे ( रिपेयर सर्विस , लॉण्ड्री सर्विस ) और अन्य जरुरी सेवा प्रदाता है। तब आप उसे बढ़ाने के लिए अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लिस्टिंग और गूगल मैप में अपडेट करके अधिक से अधिक ग्राहक और रेटिंग उत्पन्न कर सकते है। अपना बिज़नेस गूगल में कैसे डालें? अपने बिज़नेस को गूगल में कैसे सबमिट करें? अपने बिज़नेस को गूगल सर्च इंजन में कैसे लाये? क्या है Online Business Listing? दोस्तों आइये पहले जानते है की ऑनलाइन लिस्टिंग क्या होती है।  दोस्तों जब हम कोई बिज़नेस स्टार्ट करते है। तो सबसे पहले हम अपने जिलाधिकारी या कलेक्टर से परमिशन लेते है। यानि इसके जरिये हम गवर्मेंट को बताते है की हमने यह बिज़नेस शुरू किया है।  तो उसी तरह उसके अपने बिज़नेस को ऑनलाइन जैसे (गूगल अथवा अन्य साइट पर दिखाने के लिए ) बारे में गूगल में अथवा अन्य वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करके उसको यह बताते है कि हमने यह बिज़नेस शुरू किया है।  तब गूगल हमारे बिज़नेस को ग्राहक की जरुरत के हिसाब से सर्च इंजन में प्रस्तुत करता है। उदाहरण के लिए नीचे दी गयी इमेज का अवलोकन करें। और साथ ही जहाँ आपकी शॉप या ऑफिस होगी वहां का लोकेशन अपडेट करके आप अपनी ऑफिस या शॉप की लोकेशन गूगल मैप में दिखा सकते है।  इससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपकी ऑफिस या शॉप पर विजिट करेंगे जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट होगा।   Top Best 10 Free Software For PC in 2022  How To Get Online Loan in 2022 Google My Business को Verify करने के 4 Best आसान तरीके 2022 में   क्या इसके लिए पैसा देना होगा ?                                                 दोस्तों अब हमारे मन में सबसे बड़ा सवाल यह आता है की गूगल इतनी सारी सुविधाएं दे रहा है तो क्या वो इसके लिए कोई पैसा लेता है और लेता भी है तो कितना लेता होगा? तो दोस्तों आप जान लीजिये की गूगल आपसे इसके लिए कोई पैसा नहीं लेता हैं। यानि आपको इसके लिए कोई भी किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना है। यह बिलकुल फ्री ऑफ़ कॉस्ट हैं। Google और किस किस वेबसाइट अथवा Search Engine में Listing कर सकते है? दोस्तों वैसे तो विश्व में तक़रीबन 206 सर्च इंजन है।  जिसमे गूगल नंबर वन पर है।  यानि आप गूगल में लिस्टिंग कर देते है आपकी लिस्टिंग सभी सर्च इंजन में दिखने की सम्भवना रहती है।  इसके अलावा आप ( फेसबुक , टविटर , इंस्टाग्राम ) आदि पर अपना ऑफिस के नाम से पेज बनाकर लिस्टिंग कर सकते हैं। Google में Listing करने के लिए किस किस चीज़ की आवश्यकता होती है?  क्या कोई डॉक्यूमेंट भी लगेगा? दोस्तों हमारे मन एक सवाल यह भी आता है की गूगल में लिस्टिंग करने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होगी। क्या कोई कागजात भी लगेगा। तो दोस्तों आपको गूगल आपसे लिस्टिंग के लिए किसी भी प्रकार का कोई कागज या कोई आईडी कार्ड की मांग नहीं करता है।  वह आपके एड्रेस को अपने पोस्टकार्ड के जरिये खुद ही वेरीफाई करता है।  वह आपके रजिस्टर्ड किये एड्रेस ओर एक पोस्ट कार्ड डाक के द्वारा भेजता है।  जिसमे पांच नंबर की OTP होती है।  जिसे आप अपने बिज़नेस अकाउंट में डालकर अपना एड्रेस वेरीफाई कर सकते हैं। इसके आपकी लिस्टिंग सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड हो जाएगी। Google My Business को Verify करने के 4 Best आसान तरीके 2022 में | How To Verify Google My Business in 2022 Google में आपकी Listing कैसे करें? दोस्तों आशा करता हूँ आपका सारा डाउट क्लियर हो गया होगा अब मैं आपको बताऊंगा की आप अपने बिज़नेस की लिस्टिंग गूगल में कैसे करेंगे? सबसे पहले आप  Google My Business  पर क्लिक कर दीजिये। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी।  क्योकि आपका पहले आपका कोई अकाउंट नहीं है इसलिए आप पहली नयी बार लिस्टिंग करेंगे। तो आप Manage Now पर कर दीजिये अब आपके सामने नयी विंडो खुलेगी जहाँ आपसे आपकी ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करने को कहा जायेगा। वहां आप अपना जीमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लीजिये। लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगा। क्योकि आप पहली बार लिस्टिंग कर रहे है इसलिए आप Add your Business to Google पर क्लिक दीजिये। अब आपके सामने एक नयी विंडो खुलेगी उसमे आपसे आपके बिज़नेस का नाम पूछा जाएगा। उसमे आप  का नाम डाल ( जो भी आपकी शॉप इस ऑफिस का नाम हो ) उसे डाल दीजिये। और Next बटन पर क्लिक कर दीजिये  ( उदाहरण के लिए इमेज देखिये ) Business Google Par Dale अगले विंडो में आपसे आपकी बिज़नेस की केटेगरी पूछी जाएगी तो आप अपनी बिज़नेस की केटेगरी डाल दीजिये। ( जैसे Television Repair ) और Next कर दीजिये ( उदाहरण के लिए इमेज देखिये ) अगले विंडो मे आपसे पूछा जायेगा की क्या ( क्या आप कोई ऐसा स्थान जोड़ना चाहते हैं जिसे ग्राहक स्टोर या कार्यालय की तरह देख सकते हैं? ) तो यदि आप चाहते  है की कस्टमर आपके ऑफिस या शॉप पर भी आये तो Yes कर दे अन्यथा No कर दीजिये। Next कर दीजिये  ( उदाहरण के लिए इमेज देखिये ) How To Earn Money Online in Hindi | घर बैठे पैसा कैसे कमाए? ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?, घर बैठे डेली कमाए Rs.500 से Rs.2000 | अब अगला पेज ओपन … Read more

Free Mein IPL 2021 Kaise Dekhe in Hindi | लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें फ्री में

Free Mein IPL 2021 Kaise Dekhe in Hindi | लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें फ्री में  दोस्तों आप सब जानते है की आईपीएल का १४ वां संस्करण 9 अप्रैल, 2021 से शुरू हो चूका है। BCCI के टाइम Schedule के अनुसार इसका आयोजन भारत के 6 अलग अलग शहरों में होगा। और इसका लाइव प्रसारण टेलीविज़न पर स्टार स्पोर्ट्स  और मोबाइल तथा स्मार्ट टीवी में Disney+ Hotstar पर होगा। इस बार BCCI और Disney+ Hotstar ने एक समझौता किया है। जिसमे आईपीएल को लाइव प्रसारित करने का अधिकार Disney+ Hotstar के पास होगा। और दोस्तों आईपीएल का आनंद तो हम सभी को लेना पसंद होता है। लेकिन हमारे सामने एक बहुत बड़ी समस्या आती है की Disney+ Hotstar पर जब हम आईपीएल को लाइव देखने की कोशिस करते है तब वहां पर हमसे प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने को बोलै जाता है। साधारण भाषा में कहें तो। 300-/ या 400-/ का रिचार्ज करने को बोलै जाता है। इसे फ्री में लाइव आईपीएल कैसे देखें। जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ।   Free Mein IPL 2021 Kaise Dekhe in Hindi दोस्तों नमस्कार मैं हु सूरज पांडेय और my सलूशन हिंदी में आप सभी का स्वागत है। आज हम जानेंगे की आप आईपीएल का सीजन २०२१ के १४ वे संस्करण को कैसे लाइव देख सकते है। बिना कोई पेमेंट किये वो भी लीगल तरीके से तो चलिए शुरू करते है।  IPL सीजन 2021 को लाइव कैसे देखें  दोस्तों IPL सीजन 2021 को लाइव देखने के लिए आज हम आपको टॉप ५ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आप फ्री में IPL सीजन 2021 को लाइव देख सकते है। इसमें आपको किसी प्रकार का एक्स्ट्रा पैक या सब्क्रिप्शन लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी।  Disney+ Hotstar पर लाइव आईपीएल कैसे देखें।  दोस्तों जैसा की आप सब जानते है की इस बार आईपीएल को लाइव प्रसारित करने का अधिकार Disney+ Hotstar के पास है। जो की एक प्रीमियम ऍप है यानि यहाँ पर आपको आईपीएल को लाइव देखने के लिए Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पैक लेना पड़ेगा और उसके लिए पैसे का भुगतान करना होगा लेकिन अगर आप जिओ , एयरटेल या VI यूजर है तो आप इसको फ्री में देख सकते है। आइये जानते है कैसे। दोस्तों आप लोग अपने फ़ोन में रिचार्ज तो करते ही होंगे तो आप अपने मोबाइल नंबर पर ( जिओ , एयरटेल या VI या कोई भी ऑपरेटर हो ) अनलिमिटेड पैक का रिचार्ज करके ३ महीने से लेकर एक वर्ष तक के लिए Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पैक फ्री में प्राप्त कर सकते है। आपको अलग अलग पैसे का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। सिंपल भाषा में कहे तो आप सिर्फ रिचार्ज यानि डाटा का पैसा देंगे Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पैक तो आपको फ्री मिलेगा। इस तरह आप Disney+ Hotstar पर सभी आईपीएल मैच को लाइव देख सकते है।  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Disney+ Hotstar को डाउनलोड कीजिये। 2. इसके बाद होने मोबाइल नंबर से sign in कीजिये।  3. अपनी भाषा हिंदी / इंग्लिश सेलेक्ट करें।  4. उसके बाद आपको फ्रंट पेज पर लाइव आईपीएल का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करके आप लाइव आईपीएल मैच देख सकते है।                                                     Download Hotstar Airtel टीवी पर लाइव आईपीएल कैसे देखें।  दोस्तों अगर आप एक एयरटेल यूजर है तो आप IPL सीजन 2021 को लाइव देख सकते है। इसके लिए आपके पास एयरटेल का सिम होना चाहिए। इसमें भी आपको अनलिमिटेड रिचार्ज पैक के साथ IPL सीजन 2021 को लाइव देखने की सुविधा मिलती है। Airtel टीवी पर लाइव आईपीएल देखने के नीचे दिए गए निम्नलिखित इंस्ट्रक्शन को फॉलो किजिये।  1. गूगल प्ले स्टोर से एयरटेल टीवी एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिये।  2. उसके बाद उसको open करके उसमे अपने एयरटेल के नंबर से लॉगिन कीजिये।  3. अपनी भाषा हिंदी / या Other इंग्लिश सेलेक्ट करें। 4. उसके बाद उसमे खेल सेक्शन में जाकर IPL सीजन 2021 के मैच को लाइव देख सकते है।                                                         Airtel TV App Thop TV में लाइव आईपीएल कैसे देखें – दोस्तों Thop TV आईपीएल देखने के लिए सबसे बेस्ट और शानदार एप्लीकेशन है। इसके 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है। इसका सबसे ज्यादा फायदा यह है की यह आपको 200 चैनल तक आपको फ्री में दिखता है। जिसमे आप स्टार स्पोर्ट्स जैसे चैनल भी देख सकते है जिसमे आईपीएल का लाइव प्रसारण होता है Thop TV में लाइव आईपीएल देखने के लिए आपको कोई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ता है। आप इसे प्ले स्टोर या डायरेक्ट गूगल से भी डाउनलोड कर सकते है। Thop TV में लाइव आईपीएल देखने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित इंस्ट्रक्शन को फॉलो किजिये।  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से या नीचे बने download के बटन पर क्लिक करके थोप टीवी अप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये।  2. इसके बाद उसको ओपन करके उसमे अकाउंट बनाइये या लॉगिन कीजिये। 3. अपनी भाषा हिंदी / या Other इंग्लिश सेलेक्ट करें। ( यह आपको 22 अलग अलग भाषा चुनने का ऑप्शन देता है ) 4. इसके बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके स्टार स्पोर्ट्स सर्च करके उसमे आईपीएल मैच देख सकते है बिना किसी ब्रेक के।                                                        Thoptv App Videobuddy में लाइव आईपीएल कैसे देखें – दोस्तों Videobuddy एप्लीकेशन में आन डिमांड शो दिखाए जाते है।  यह काफी कमाल की एप है। इसमें आईपीएल देखने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है बल्कि यह 100% फ्री एप्लीकेशन है। इसके साथ इस एप में मूवी , वेब सीरीज , सांग सुन और डाउनलोड कर सकते है। Videobuddy में लाइव आईपीएल देखने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Videobuddy एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये। और लाइव आईपीएल और अन्य फीचर्स … Read more

E Pass Ke Liye Kaise Apply Kare Online | Lockdown में घर बैठे E-Pass के लिए आवेदन करें, सिर्फ 5 मिनट में

E-Pass Apply Online in 5 Minute LOCKDOWN  की वजह से घर में बैठे हैं? और बहुत ही जरूरी काम है और घर से निकलना है लेकिन पास नहीं है जाने के तब क्या करें? नमस्कार दोस्तों मैं हूँ Suraj Pandey और आप देख रहे हैं SKP TECHNICAL दोस्तों आज हम सीखेंगे की घर बैठे अपने लैपटॉप या मोबाइल फोन से किस तरह हम E-Pass के लिए आवेदन कर सकते हैं. वह भी अपने घर मे बैठे हुए. तो चलिए शुरू करते हैं. क्या है E-Pass? दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि वैश्विक महामारी Corona (Covid-19) की वजह से सम्पूर्ण भारत में लॉक डाउन किया गया है यानी सभी प्रकार की गतिविधियों जैसे (ट्रेन, बस मेट्रो, शॉपिंग मॉल, होटल, लाज, शॉप आदि) पर अस्थाई रोक लगा दी गई है. ऐसी स्थिति में कोई भी व्यक्ति बिना वजह के घर से बाहर नहीं निकल सकता है. लेकिन कुछ विशेष लोगों को घर से निकलने की अनुमति है. जैसे (डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, सफाईकर्मी, आवश्यक सेवा प्रदाता, पुलिस, आर्मी) आदि अथवा जिनके पास राज्य व केंद्र की पुलिस विभाग से प्राप्त E-Pass है. सिर्फ उन्हें ही जाने की अनुमति होगी. E Pass Ke Liye Kaise Apply Kare E-Pass के लिए कौन कौन apply कर सकता है? दोस्तों E-Pass हर व्यक्ति के लिए नहीं है वह सिर्फ उनके लिए है जो डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, आवश्यक सेवा प्रदाता, सफाईकर्मी इत्यादि को मिलेगा. लेकिन अगर आपको कहीं बहुत अधिक जरूरी काम से बाहर जाना हैं तब आप भी E-Pass के लिए आवेदन कर सकते हैं. E-Pass के लिए आवेदन करने लिये कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्कता पड़ेगी? दोस्तों E-Pass आवेदन के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्कता होगी जैसे आपको आवश्यक सेवा प्रदाता हैं तो आपको अपनी दुकान या मॉल का लाइसेन्स सर्टिफिकेट (जो कि राज्य सरकार, महानगर पालिका, या केंद्र सरकार) द्वारा जारी किया गया हो, अगर आप मेडिकल (डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ) से संबंधित है तो आपको अपनी वैध ID कार्ड, और मेडिकल सर्टिफिकेट Upload करना होगा. और एक फोटो (मोबाइल फोन से खींच सकते हैं) अपलोड करनी होगी. E-Pass के लिए आवेदन कैसे करें? दोस्तों E-Pass के आवेदन के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं. और पास भी आपको ऑनलाइन ही मिल जाएगा. तो चलिए शुरू करते हैंसबसे पहले आप Apply for E-Pass पर click करे. इसके बाद आपके सामने एक New वेबसाइट ओपन होगी इनवेस्ट इंडिया नाम से. नीचे दिए गए image की तरह उसका इंटरफेस होगा. आपको थोड़ा scroll करके नीचे की तरफ जाएंगे तो आपके सामने इंडिया से सभी states (राज्य) के नाम आ जाएंगे और सभी राज्यों के सामने Apply Now का button होगा कुछ इस प्रकार से. Image No.2 अब आप जिस राज्य के लिए E-Pass चाहते हैं उसके सामने लिखे Apply Here पर क्लिक करें. अब आपको उस राज्य की official website या पुलिस विभाग की official वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा. जैसे कि मैं महाराष्ट्र से हूं. और मुझे मुंबई से नवीं मुंबई तक के लिए पास चाहिए तो मैं अब Apply करूंगा. उस website के open होते ही आपके सामने दो option आयेंगे                            1. Apply for a new pass                                               2. Download Pass  तो अभी तक आपने Apply किया नहीं है तो आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने एक विंडो open होगी. उसमे लिखा होगा कि क्या आप अपने राज्य से बाहर जाना चाहते हैं. तो यदि आप अपने राज्य से बाहर जाना चाहते हैं तो Yes करें अन्यथा No कर दें.  अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा आपको इसे भरना है इसमे आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है जो आपसे पूछी जाएगी (नोट – जिस कॉलम में  * लगा हो उसे भरना जरूरी होता है) अब आप अपनी सारी जानकारी जैसे1.अपना पुलिस स्टेशन सिलेक्ट करें.2 अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, गाड़ी नंबर भरें, और गाड़ी प्रकार (4 व्हीलर or 2 व्हीलर) सिलेक्ट करें. 3. आपको कहा से जाना हैं जिला/राज्य सिलेक्ट करे, जिस राज्य या जिले में जाना है वह सिलेक्ट करें.4. अपना address डालें, आपके साथ और कोई और जाएगा तो कितने लोग हैं यह सिलेक्ट करें5. कब से कब के लिए पास चाहिए वह डेट सिलेक्ट करें.6. क्या आप containment zone में हैं ( यदि हाँ तो Yes अथवा No select करें)7. क्या आप जहां जा रहे हैं वहा से वापस भी आयेंगे (यदि हाँ तो Yes अथवा No select करें) Last में आप अपना फोटो और उपरोक्त बताये गये डॉक्यूमेंट (जो आपके पास मौजूद हो) उसे अपलोड करें. और Submit कर दे. अब आपका Application successfully submit हो चुका है, आपको एक टोकन No. मिलेगा use note करके रख लीजिए. फिर आपके Account का verification होगा अगर आपका application eligible होता है तो आपको तत्काल E-Pass उपलब्ध करा दिया जायेगा अपने E-Pass Application का Status check करें आशा करता हूं दोस्तों आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से पूरी तरह संतुष्ट होंगे. किसी प्रकार की कोई जानकारी या हेल्प चाहिए तो comments या Mail करें आपको तुरंत reply मिलेगा और ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए ईमेल ID से Subscribe जरूर करें. धन्यवाद