My Solution Hindi - Online Internet Ki Jankari, Technical, Lifestyle, Job,

Professional Website Kaise Banaye | अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाये बिलकुल Free

Professional Website Kaise Banaye | अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाये बिलकुल फ्री दोस्तों क्या आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते है लेकिन अभी उतना बजट नहीं है की होस्टिंग के लिए पेमेंट कर सके।  तो दोस्तों मैं आज आपके लिए लेकर आया हु ऐसा प्लेटफार्म जहाँ से आपको कोई होस्टिंग खरीदने की जरुरत ही नहीं पड़ती बल्कि आपकी  खुद गूगल होस्ट करेगा। जी हाँ आप बिना कोई खर्च किये बना सकते है एक बेस्ट प्रोफेशनल वेबसाइट। जहा से आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते।  और एक बात दोस्तों यहाँ आपको थीम भी फ्री में मिलेगी और वह प्लेटफॉर्म है ब्लॉगर सहायता से। तो दोस्तों चलिए शुरू करते है।  Professional Website Kaise Banaye | अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाये बिलकुल फ्री, website kaise banaye in hindi   नमस्कार दोस्तों मैं सूरज पांडेय और आप देख रहे सकप टेक्निकल – तो चलिए शुरू करते है।   क्या है ब्लॉगर 2.0? दोस्तों जैसा की आप जानते हैं।  ब्लॉगर गूगल का ही प्रोडक्ट हैं।  यहाँ पर गूगल सभी प्रकार की वेबसाइट और ब्लोग्स को फ्री ऑफ़ कॉस्ट होस्ट करता है। इसके लिए आपको चार्ज नहीं देना पड़ता। था  ( पहले भी और अभी भी ) लेकिन उसी तरह है ब्लॉगर 2.0 दोस्तों यह भी गूगल का ही प्रोडक्ट है।  जहा आप अपने वेबसाइट को फ्री ऑफ़ कॉस्ट होस्ट  करवा सकते है।  लेकिन इसमे ब्लॉगर से कही ज्यादा फीचर दिए गए है।  जिसमे आप थीम भी फ्री मिलती है।  तो दोस्तों आज हम जान लेते है कि हम ब्लॉगर 2.0 पर अपनी वेबसाइट कैसे बनायेंगे। दोस्तों हमें ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए कस्टम डोमेन की आवश्यकता नहीं नहीं पड़ती है।  हाँ लेकिन जब कभी आप अपनी वेबसाइट को गूगल एडसेंस से कनेक्ट करना चाहेंगे तब आपको एक कस्टम डोमेन की आवश्यकता पड़ेगी।   ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए किस किस चीज़ की आवश्यकता पड़ेगी ?  दोस्तों ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए हमें कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ती है जैसे – एक लैपटॉप या एंड्राइड मोबाइल फ़ोन।  अगर लगाना चाहे तो कस्टम डोमेन ( जो की आप Godaddy या Bigrox  की साइट से खरीद सकते है) आदि। Professional Website Kaise Banaye. Website Kaise Banaye in Hindi | Professional Busines, Blog वेबसाइट बनायें 2023 में ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने से हमें क्या फायदा होगा ? दोस्तों ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट बनाने से आपको कई फायदे मिलेंगे जैसे की आपको – होस्टिंग  डोमेन जैसे खर्चो से बच जायेंगे।  और यह गूगल का प्रोडक्ट होने के नाते इसके हैक या सर्वर डाउन होने  खतरा बिलकुल नहीं होता , और आप गूगल एडसेंस से अपनी वेबसाइट लिंक करके इनकम भी कर सकते है। और अन्य कंपनियों के साथ Affiliate Marketing के जरिये उनसे समझौता करके आप उनके प्रोडक्ट Sell करके उनसे भी अनलिमिटेड इनकम कर सकते। ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाये ? दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में कोई एक ब्राउज़र ओपन कर लीजिये मैं आपको सजेस्ट करूँगा की क्रोम ब्राउज़र के लिए।   इस आर्टिकल पर दिए गए Create New Website पर क्लिक करे तो आपके सामने ब्लॉगर वेबसाइट ओपन हो गयी है अब आपको लाल बॉक्स में दिए गए क्रेट नई ब्लॉग पर क्लिक करें अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी।  यहाँ आपसे लॉगिन करने को कहा जायेगा।  अब यहाँ आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना है। और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।   अब नई पेज  खुलेगी जिसमे आपको कोई नाम डालकर अपनी प्रोफाइल डालकर कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा।  आप उसमे कोई भी नाम दाल सकते है। ( उदाहरण के लिए निचे फोटो देखे। ) अब आपको Continue to Blogger पर क्लिक कर देना है. Old Normal TV Ko Smart TV Kaise Banaye | Old Normal TV को स्मार्ट कैसे बनाये। TV को स्मार्ट बनाये [हिंदी] अब अगला पेज ओपन होगा आपका ब्लॉग्गिंग अकाउंट ओपन होगा क्योकि आपका पहले से कोई वेबसाइट नहीं है इसलिए आपसे क्रीट करने को कहा जायेगा आप Create New Blog पर क्लिक कर देंगे  है। अब अगली     में आप अपनी वेबसाइट का नाम और जो वेबसाइट का यूआरएल रखना चाहते है वह भर दीजिये (उदाहरण के लीजिये इमेज देखे )  साथ ही कोई एक थीम सेलेक्ट कर लीजिये। और Create Blog पर क्लिक कर दीजिये नेक्स्ट विंडो में आपसे डोमिन सर्च करने को कहा जाएगा।  अगर आपको गूगल से डोमेन लेना है तो वेबसाइट नाम डालकर सर्च करे अन्यथा कैंसिल कर दें।   अब आपकी वेबसाइट रेडी हो गयी है।  अभी तक हम ब्लॉगर में थे अब हम ब्लॉगर 2.0 में चलेंगे।  आप थोड़ा सा स्क्रॉल डाउन करके नीचे  आएंगे तो आपको वहां पर लाल कलर बॉक्स में बने Try the New Blogger पर क्लिक कर देंगे। आपको ब्लॉगर 2.0 की तरफ Redirect कर दिया जायेगा अब आप देख सकते है इसका इंटरफ़ेस सबसे अलग है और आपके फ़ोन या लैपटॉप में सबसे अलग दिखा  रहा है। अब आप यहाँ अपने मन मुताबिक सेटिंग कर सकते है , अपनी थीम्स को कस्टमाइज़ कर सकते है।  अपनी थीम का बैकग्राउंड चेंज सकते है।  साथ ही कलर भी चेंज कर सकते और लेआउट के ऑप्शन पर जकार सभी प्रकार के डिटेल्स के साथ वेबसाइट को सेटअप कर सकते है। website kaise banaye in hindi             Image-1   Image-2 तो दोस्तों आशा करता हु आपको मैं सही जानकारी दिया हु अगर मन में कोई प्रश्न है. तो आप तुरंत पूछिए कमैंट्स करिये मुझे मेल करिये आपको तुरंत जवाब मिलेगा और ऐसे ही टेक्निकल आर्टिकल्स और वीडियो के लिए निचे सब्सक्राइब के ऑप्शन पर जाकर अपनी ईमेल आईडी डालकर सब्सक्राइब कर लीजिए तै आपको डेली अपडेट होने वाले आर्टिकल की नोटिफिकेशन  मिल सके     –  धन्यवाद  website kaise banaye in hindi  

E Pass Ke Liye Kaise Apply Kare Online | Lockdown में घर बैठे E-Pass के लिए आवेदन करें, सिर्फ 5 मिनट में

E-Pass Apply Online in 5 Minute LOCKDOWN  की वजह से घर में बैठे हैं? और बहुत ही जरूरी काम है और घर से निकलना है लेकिन पास नहीं है जाने के तब क्या करें? नमस्कार दोस्तों मैं हूँ Suraj Pandey और आप देख रहे हैं SKP TECHNICAL दोस्तों आज हम सीखेंगे की घर बैठे अपने लैपटॉप या मोबाइल फोन से किस तरह हम E-Pass के लिए आवेदन कर सकते हैं. वह भी अपने घर मे बैठे हुए. तो चलिए शुरू करते हैं. क्या है E-Pass? दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि वैश्विक महामारी Corona (Covid-19) की वजह से सम्पूर्ण भारत में लॉक डाउन किया गया है यानी सभी प्रकार की गतिविधियों जैसे (ट्रेन, बस मेट्रो, शॉपिंग मॉल, होटल, लाज, शॉप आदि) पर अस्थाई रोक लगा दी गई है. ऐसी स्थिति में कोई भी व्यक्ति बिना वजह के घर से बाहर नहीं निकल सकता है. लेकिन कुछ विशेष लोगों को घर से निकलने की अनुमति है. जैसे (डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, सफाईकर्मी, आवश्यक सेवा प्रदाता, पुलिस, आर्मी) आदि अथवा जिनके पास राज्य व केंद्र की पुलिस विभाग से प्राप्त E-Pass है. सिर्फ उन्हें ही जाने की अनुमति होगी. E Pass Ke Liye Kaise Apply Kare E-Pass के लिए कौन कौन apply कर सकता है? दोस्तों E-Pass हर व्यक्ति के लिए नहीं है वह सिर्फ उनके लिए है जो डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, आवश्यक सेवा प्रदाता, सफाईकर्मी इत्यादि को मिलेगा. लेकिन अगर आपको कहीं बहुत अधिक जरूरी काम से बाहर जाना हैं तब आप भी E-Pass के लिए आवेदन कर सकते हैं. E-Pass के लिए आवेदन करने लिये कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्कता पड़ेगी? दोस्तों E-Pass आवेदन के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्कता होगी जैसे आपको आवश्यक सेवा प्रदाता हैं तो आपको अपनी दुकान या मॉल का लाइसेन्स सर्टिफिकेट (जो कि राज्य सरकार, महानगर पालिका, या केंद्र सरकार) द्वारा जारी किया गया हो, अगर आप मेडिकल (डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ) से संबंधित है तो आपको अपनी वैध ID कार्ड, और मेडिकल सर्टिफिकेट Upload करना होगा. और एक फोटो (मोबाइल फोन से खींच सकते हैं) अपलोड करनी होगी. E-Pass के लिए आवेदन कैसे करें? दोस्तों E-Pass के आवेदन के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं. और पास भी आपको ऑनलाइन ही मिल जाएगा. तो चलिए शुरू करते हैंसबसे पहले आप Apply for E-Pass पर click करे. इसके बाद आपके सामने एक New वेबसाइट ओपन होगी इनवेस्ट इंडिया नाम से. नीचे दिए गए image की तरह उसका इंटरफेस होगा. आपको थोड़ा scroll करके नीचे की तरफ जाएंगे तो आपके सामने इंडिया से सभी states (राज्य) के नाम आ जाएंगे और सभी राज्यों के सामने Apply Now का button होगा कुछ इस प्रकार से. Image No.2 अब आप जिस राज्य के लिए E-Pass चाहते हैं उसके सामने लिखे Apply Here पर क्लिक करें. अब आपको उस राज्य की official website या पुलिस विभाग की official वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा. जैसे कि मैं महाराष्ट्र से हूं. और मुझे मुंबई से नवीं मुंबई तक के लिए पास चाहिए तो मैं अब Apply करूंगा. उस website के open होते ही आपके सामने दो option आयेंगे                            1. Apply for a new pass                                               2. Download Pass  तो अभी तक आपने Apply किया नहीं है तो आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने एक विंडो open होगी. उसमे लिखा होगा कि क्या आप अपने राज्य से बाहर जाना चाहते हैं. तो यदि आप अपने राज्य से बाहर जाना चाहते हैं तो Yes करें अन्यथा No कर दें.  अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा आपको इसे भरना है इसमे आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है जो आपसे पूछी जाएगी (नोट – जिस कॉलम में  * लगा हो उसे भरना जरूरी होता है) अब आप अपनी सारी जानकारी जैसे1.अपना पुलिस स्टेशन सिलेक्ट करें.2 अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, गाड़ी नंबर भरें, और गाड़ी प्रकार (4 व्हीलर or 2 व्हीलर) सिलेक्ट करें. 3. आपको कहा से जाना हैं जिला/राज्य सिलेक्ट करे, जिस राज्य या जिले में जाना है वह सिलेक्ट करें.4. अपना address डालें, आपके साथ और कोई और जाएगा तो कितने लोग हैं यह सिलेक्ट करें5. कब से कब के लिए पास चाहिए वह डेट सिलेक्ट करें.6. क्या आप containment zone में हैं ( यदि हाँ तो Yes अथवा No select करें)7. क्या आप जहां जा रहे हैं वहा से वापस भी आयेंगे (यदि हाँ तो Yes अथवा No select करें) Last में आप अपना फोटो और उपरोक्त बताये गये डॉक्यूमेंट (जो आपके पास मौजूद हो) उसे अपलोड करें. और Submit कर दे. अब आपका Application successfully submit हो चुका है, आपको एक टोकन No. मिलेगा use note करके रख लीजिए. फिर आपके Account का verification होगा अगर आपका application eligible होता है तो आपको तत्काल E-Pass उपलब्ध करा दिया जायेगा अपने E-Pass Application का Status check करें आशा करता हूं दोस्तों आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से पूरी तरह संतुष्ट होंगे. किसी प्रकार की कोई जानकारी या हेल्प चाहिए तो comments या Mail करें आपको तुरंत reply मिलेगा और ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए ईमेल ID से Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

Windows 11 Ko Kaise Update Kare | Window 11 को Update करने का Best तरीका

क्या आप भी अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Window 11 Software को Update करना चाहते है। तो आप सही जगह पर आये है। यहाँ मिलेगा आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Window 11 सॉफ्टवेयर को अपडेटका करने का बेस्ट तरीका। जिससे आपके लैपटॉप या कंप्यूटर को कोई प्रोब्लेम न हो। और आपका पहले के मुकाबले में ज्यादा अच्छा और सिक्योर हो जायेगा। दोस्तों आपके मन में कई तरह के सवाल आते होंगे की – विंडो अपडेट क्यों आता है? Windows 11 Ko Kaise Update Kare? इससे क्या फायदे है? और अगर हम अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को अपडेट न करे तो क्या होगा। तो आज यहाँ इन सब सवालों के जवाब ढूंढेंगे और साथ ही अपना Window 11 को Update करने का Best तरीका सीखेंगे।   नमस्कार दोस्तों मैं हु सूरज पांडेय और आप देख रहें है SKP Technical All Hindi Help , चलिए शुरू करते है। सबसे पहले हम यह जान लेते है की विंडो क्या है। दोस्तों दोस्तों पॉपुलर सॉफ्टवेयर विंडो 11 वर्ल्ड की नंबर वन सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का ही प्रोडक्ट है। और यह सॉफ्टवेयर आपके लैपटॉप और कंप्यूटर के अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम का काम करता है। उसका अलग अलग वर्शन होता है। जैसे इस समय विंडो 11 मोस्ट पॉपुलर और नई वर्शन है। दोस्तों माइक्रोसॉफ्ट अपने उपभोक्ताओं की समय समय पर नए फीचर्स प्रदान करने के लिए , और उनके लैपटॉप या कंप्यूटर के सुरक्षा कारणों की वजह से अपने विंडो सॉफ्टवेयर को अपडेट करता रहता है। इसलिए समय समय पर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर पर अपडेट आते रहते है। उन्हें अपडेट करते रहना बहुत आवश्यक होता है। प्रश्न – लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो अपडेट करने से क्या फायदा होता है? दोस्तों लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो अपडेट करने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आपके लैपटॉप या कंप्यूटर की सिक्योरिटी बढ़ जाती है। व अगर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में कोई प्रॉब्लम आ गयी है। जो सॉफ्टवेयर से सम्बंधित है। तब वह अपने आप सॉल्व हो जाती है। यदि आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में कोई वायरस गया है। या लैपटॉप या कंप्यूटर को किसी ने हैक किया है। तो यह सभी समस्यायें समाप्त हो जाती है। और आपका लैपटॉप या कंप्यूटर पूरी तरह सुरक्षित हो जाता है।   Top Best 10 Free Software For PC in Hindi 2023 | Free Software Computer or Laptop   प्रश्न – क्या विंडो को अपडेट करने से हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर का सारा डाटा डिलीट हो जायेगा? जी नहीं दोस्तों अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो सॉफ्टवेयर को अपडेट करते है। तो आपका कोई भी डाटा डिलीट नहीं होगा। वह पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। यदि आपसे कोई कहता है की विंडो अपडेट करने से आपके लैपटॉप या कंप्यूटर से आपका डाटा डिलीट हो जायेगा तो यह झूठ है। आप ऐसी अफवाह से सदैव बचने का प्रयास करे। प्रश्न – अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं करने से क्या होगा? दोस्तों अब आपके मन में सवाल आता होगा की अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं करने से क्या होगा। तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा की आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो सॉफ्टवेयर अपडेट तभी आता है। जब माइक्रोसॉफ्ट कोई एक्स्ट्रा फीचर्स आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के विंडो सॉफ्टवेयर में ऐड करता है। या उन्हें लगता है की आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो सॉफ्टवेयर में कोई ऐसी समस्या है जिसे आपका लैपटॉप सोल्व नहीं कर पा रहा है। ऐसी स्थिति में वह आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के विंडो सॉफ्टवेयर में उत्पन्न हुई समस्या का निवारण करके आपको अपडेट भेज देते है। फिर जब आप उसे अपडेट करते है। तब करने लग जाता है। लेकिन जब आप अपने अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं करते है। तो यह आपके अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए प्रोबलम उत्पन्न कर देगा। आपका अपने लैपटॉप या कंप्यूटर हैंग करने लगता है। और आपके अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में वायरस या हैक होने का खतरा बना रहता है। जिससे आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो सॉफ्टवेयर को अपडेट करके बच सकते है। प्रश्न – अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो सॉफ्टवेयर को अपडेट कैसे करें? दोस्तों अब आपका सारा डाउट क्लियर हो गया होगा अब आप यह जानना चाहेंगे कि अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो सॉफ्टवेयर को कैसे अपडेट करते है। तो सबसे पहले आपको अपने अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की बाएं साइड निचे सर्च बार में Setting टाइप कीजिये। और सेटिंग के ऑप्शन को ओपन कीजिये ( उदाहरण के लिए इमेज देखें )   इसके बाद अगले विंडो में आपको आपके लैपटॉप या कंप्यूटर की सभी सेटिंग दिखाई देंगी। आपको लास्ट में Update Security का एक ऑप्शन मिलेगा। आपको उसपर क्लिक करना है। वह आपके सामने एक नयी विंडो खुलेगी। और सामने आपको सबसे पहला ऑप्शन Window Update दिखाई देगा है। वहां पर सामने आपको Check for Updates पर क्लिक करना है। ( उदाहरण के लिए इमेज देखें ) फिर फिर वह चेकिंग करेगा अगर कोई अपडेट आया रहेगा। तब वह अपडेट Downloading होने लगेगा। और 100% डाउनलोड होने के बाद आटोमेटिक Restart होगा। और उसके बाद आपका विंडो अपडेट होने लगेगा। और कुछ समय के पश्चात अपडेट हो जायेगा। और आपका लैपटॉप या कंप्यूटर पुनः ओपन हो जायेगा। अब आप इसका प्रयोग कर पाएंगे। इसके अलावां आप Troubleshooter की मदद से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में आयी समस्या को आसानी से सुलझा सकते है। Troubleshoot आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में उत्पन्न हुई समस्या को खुद ही पकड़ लेता है। और उन्हें फिक्स कर देता है।   तो दोस्तों मैं आशा करता हु की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है कमैंट्स में जरूर बताइये। किसी भी प्रोलेम या अन्य जानकारी के लिए हमें मैं करे हम आपकी समस्या का समाधान अवश्य करेंगे। और ऐसे ही आर्टिकल रोजाना पाने के लिए हमारी वेबसाइट को जरूर सब्सक्राइब करे।  धन्यवाद

Ghar Baithe Online Loan Kaise Prapt Kare | लोन के लिए Apply करें, बिना किसी ब्याज दर के 4 घंटे में Approval – हिंदी

लोन कैसे लें? घर बैठे लोन कैसे लें? बिज़नेस लोन कैसे लें? लोन के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? दोस्तों क्या आपको भी है लोन (पर्सनल लोन, होम लोन, या बिज़नेस लोन) की। तो आपके लिए लाये हैं ऐसा ही टुटोरिअल जिसमे आप खुद ही घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दोस्तों आज का हमारा टॉपिक हैं की घर बैठे लोन कैसे लेते हैं। Ghar Baithe Online Loan Kaise Prapt Kare. दोस्तों आज के टाइम में लोन हर किसी की जरुरत बन गयी है। अगर आपको कोई बिज़नेस शुरू करना हैं। घर बनाना है या फिर किसी पर्सनल काम से लोन ले रहे हैं। तो आपको बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। और जल्दी काम भी नहीं होता हैं। और तमाम तरह के डॉक्यूमेंट इकठ्ठा करों उनको वेरीफाई करवाओ फिर उसके बाद कोई एक गारंटर की आवश्यकता होती है। यह सबमें बहुत समय और ऊर्जा नष्ट होती हैं। दोस्तों इसी प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए आपके लिए ऐसा टुटोरिअल लाये है जिसमे आप जानेंगे की घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कैसे करते हैं। और लोन के लिए Apply करें, बिना किसी ब्याज दर के 4 घंटे में Approval किस किस डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है? और किस किस बैंक से लोन सैक्शन हो सकता है? तो चलिए शूरु करते है. (Personal Loan Kaise le)   नमस्कार दोस्तों मैं हु Suraj Pandey और आप देख रहें हैं। SKP Technical आज का हमारा टॉपिक है की घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कैसे करें। उसके लिए जरुरी डॉक्यूमेंट और उनकी ब्याज दर आदि। तो चलिए शुरू करते हैं।  दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की कोरोना वायरस की वजह से काफी लोगो के व्यवसाय पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा हैं। और उस नुकसान को रिकवर करने के लिए उन्हें लोन की सख्त जरुरत है ताकि वह अपने बिज़नेस को फिर से पटरी पर ला सकें। दोस्तों इसकेलिए उन्हें बैंको के चक्कर लगाने पड़ते हैं जिसमे समय और ऊर्जा बर्बाद होती हैं। तो इसलिए आज आपके लिए लाएं हैं एक ऐसा टॉपिक जिसकी मदद से घर बैठे आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। तो दोस्तों लोन को एप्प्लय करने से पहले कुछ प्रश्न हैं जिनका होंना स्वाभाविक है। तो चलिए जान लेते हैं। प्रश्न – Online Loan क्या होता हैं ? दोस्तों बहुत सी बैंक और फाइनेंस कंपनी लोगो को घर बैठे ऑनलाइन लोन उपलब्ध करवाती है। ऑनलाइन लोन वह है जो आपके बैंक में किये गए लेन देन के आधार पर बने हुए क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है। इसमें आपको अपने डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन ही अपलोड करना होता हैं। और ऑनलाइन ही अप्रूवल मिलने के बाद आपके अकाउंट में लोन का अमाउंट क्रेडिट कर दिया जाता है। इसमें आपके लोन के लिए कोई गारंटर की जरुरत नहीं होती हैं। बल्कि आपके द्वारा किये गए लेन देन के आधार पर बना हुआ क्रेडिट स्कोर ही आपका गारंटर का काम करता है। तो चलिए जानते हैं? प्रश्न – क्रेडिट स्कोर क्या होता हैं ? दोस्तों ऑनलाइन लोन लेते समय सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है हमारा क्रेडिट स्कोर। दोस्तों अब जानते है की क्रेडिट स्कोर क्या होता हैं। दोस्तों क्रेडिट स्कोर वह होता है। जो RBI (रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ) द्वारा हमारे बैंक में (कोई भी बैंक हो) हमारे लेन देन के विवरण को देखते हुए जारी किया जाता है। मतलब जितना अच्छा आपका क्रेडिट स्कोर होगा आपको लोन मिलने में उतनी आसानी होगी। दोस्तों एक बात बहुत ही महत्वपूर्ण है। कि जब भी आप ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करते हैं तब तब आपके क्रेडिट स्कोर का प्रयोग होता है उसमें कमी होती है। इसलिए एक बार में ज्यादा अप्लाई न करें। प्रश्न – लोन कितने प्रकार का होता है? दोस्तों अब हम यह जानेंगे की लोन कितने प्रकार का होता है। दोस्तों लोन बहुत प्रकार का होता हैं। आपको किस प्रकार का लोन चाहिए उसे आप सेलेक्ट करके अप्लाई कर सकते है लोन के प्रकार – 1. Home Loan  2. Car Loan  3. Business Loan  4. Personal Loan  प्रश्न – ऑनलाइन लोन के लिए किस किस प्रकार के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती हैं? दोस्तों ऑनलाइन लोन के लिए आपको सभी डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन ही अपलोड करने पड़ते हैं। और ऑनलाइन लोन के लिए जो भी डाक्यूमेंट्स लगते है वह इस प्रकार है 1. आधार कार्ड  2. पैन कार्ड  3. लास्ट 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट (जो इंटरनेट बैंकिंग से निकला गया हो) 4. यदि आपको बिज़नेस लोन चाहिए तो 2 साल का ITR (Income Tax Retune) नोट – एक सामान्य व्यक्ति को लोन लेने के लिए सिर्फ यही डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है। किन्तु कुछ विशेष परिस्थिति में आपसे और भी कुछ डॉक्युमेंट मांगे जा सकते हैं।  प्रश्न – क्या ऑनलाइन लोन लेने में कोई रिस्क रहता है क्या? दोस्तों बहुत से लोगो के मन में शंका होती है की क्या ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करने पर कोई रिस्क रहता है तो  दोस्तों आपको बता दें की ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करने पर कोई भी प्रकार का रिस्क नहीं रहता है। आप अगर ऑथोराइज बैंक या फाइनेंशल कंपनी में अप्लाई करते हैं तो वह आपको कोई रिस्क नहीं रहता है आपके सारे डाक्यूमेंट्स आदि सभी 100% सेफ रहते हैं। हाँ आप चाहे तो अधिक जानकारी के लिए उनकी प्राइवेसी पालिसी और टर्म्स कंडीशन को पढ़ सकते है। online loan prapt kare प्रश्न – ऑनलाइन लोन के लिए कैसे अप्लाई करें? दोस्तों सारे सवालों के जवाब मिलने के बाद अब चलते है यह जानने की ऑनलाइन लोन के लिए कैसे अप्लाई करें। दोस्तों आप जिस भी बैंक का इंटरनेट बैंकिंग प्रयोग करते हैं। वहां जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। उदाहरण के लिए इमेज देखें। Personal Loan Kaise le इसके अलांवा दोस्तों आप किसी भी बैंक की वेबसाइट से लोन के लिए अप्लाई कर सकते निचे कुछ बैंक में लोन के अप्लाई ले लिए लिंक दिए गए हैं आप उन्हें फॉलो करते हुए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही नीचे कुछ एंड्राइड ऐप्प के लिंक दिया गया हैं। आप उन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके Rs.10000  से लोन के लिए अप्लाई 5 लाख तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। … Read more

Free Mein IPL 2021 Kaise Dekhe in Hindi | लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें फ्री में

Free Mein IPL 2021 Kaise Dekhe in Hindi | लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें फ्री में  दोस्तों आप सब जानते है की आईपीएल का १४ वां संस्करण 9 अप्रैल, 2021 से शुरू हो चूका है। BCCI के टाइम Schedule के अनुसार इसका आयोजन भारत के 6 अलग अलग शहरों में होगा। और इसका लाइव प्रसारण टेलीविज़न पर स्टार स्पोर्ट्स  और मोबाइल तथा स्मार्ट टीवी में Disney+ Hotstar पर होगा। इस बार BCCI और Disney+ Hotstar ने एक समझौता किया है। जिसमे आईपीएल को लाइव प्रसारित करने का अधिकार Disney+ Hotstar के पास होगा। और दोस्तों आईपीएल का आनंद तो हम सभी को लेना पसंद होता है। लेकिन हमारे सामने एक बहुत बड़ी समस्या आती है की Disney+ Hotstar पर जब हम आईपीएल को लाइव देखने की कोशिस करते है तब वहां पर हमसे प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने को बोलै जाता है। साधारण भाषा में कहें तो। 300-/ या 400-/ का रिचार्ज करने को बोलै जाता है। इसे फ्री में लाइव आईपीएल कैसे देखें। जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ।   Free Mein IPL 2021 Kaise Dekhe in Hindi दोस्तों नमस्कार मैं हु सूरज पांडेय और my सलूशन हिंदी में आप सभी का स्वागत है। आज हम जानेंगे की आप आईपीएल का सीजन २०२१ के १४ वे संस्करण को कैसे लाइव देख सकते है। बिना कोई पेमेंट किये वो भी लीगल तरीके से तो चलिए शुरू करते है।  IPL सीजन 2021 को लाइव कैसे देखें  दोस्तों IPL सीजन 2021 को लाइव देखने के लिए आज हम आपको टॉप ५ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आप फ्री में IPL सीजन 2021 को लाइव देख सकते है। इसमें आपको किसी प्रकार का एक्स्ट्रा पैक या सब्क्रिप्शन लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी।  Disney+ Hotstar पर लाइव आईपीएल कैसे देखें।  दोस्तों जैसा की आप सब जानते है की इस बार आईपीएल को लाइव प्रसारित करने का अधिकार Disney+ Hotstar के पास है। जो की एक प्रीमियम ऍप है यानि यहाँ पर आपको आईपीएल को लाइव देखने के लिए Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पैक लेना पड़ेगा और उसके लिए पैसे का भुगतान करना होगा लेकिन अगर आप जिओ , एयरटेल या VI यूजर है तो आप इसको फ्री में देख सकते है। आइये जानते है कैसे। दोस्तों आप लोग अपने फ़ोन में रिचार्ज तो करते ही होंगे तो आप अपने मोबाइल नंबर पर ( जिओ , एयरटेल या VI या कोई भी ऑपरेटर हो ) अनलिमिटेड पैक का रिचार्ज करके ३ महीने से लेकर एक वर्ष तक के लिए Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पैक फ्री में प्राप्त कर सकते है। आपको अलग अलग पैसे का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। सिंपल भाषा में कहे तो आप सिर्फ रिचार्ज यानि डाटा का पैसा देंगे Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पैक तो आपको फ्री मिलेगा। इस तरह आप Disney+ Hotstar पर सभी आईपीएल मैच को लाइव देख सकते है।  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Disney+ Hotstar को डाउनलोड कीजिये। 2. इसके बाद होने मोबाइल नंबर से sign in कीजिये।  3. अपनी भाषा हिंदी / इंग्लिश सेलेक्ट करें।  4. उसके बाद आपको फ्रंट पेज पर लाइव आईपीएल का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करके आप लाइव आईपीएल मैच देख सकते है।                                                     Download Hotstar Airtel टीवी पर लाइव आईपीएल कैसे देखें।  दोस्तों अगर आप एक एयरटेल यूजर है तो आप IPL सीजन 2021 को लाइव देख सकते है। इसके लिए आपके पास एयरटेल का सिम होना चाहिए। इसमें भी आपको अनलिमिटेड रिचार्ज पैक के साथ IPL सीजन 2021 को लाइव देखने की सुविधा मिलती है। Airtel टीवी पर लाइव आईपीएल देखने के नीचे दिए गए निम्नलिखित इंस्ट्रक्शन को फॉलो किजिये।  1. गूगल प्ले स्टोर से एयरटेल टीवी एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिये।  2. उसके बाद उसको open करके उसमे अपने एयरटेल के नंबर से लॉगिन कीजिये।  3. अपनी भाषा हिंदी / या Other इंग्लिश सेलेक्ट करें। 4. उसके बाद उसमे खेल सेक्शन में जाकर IPL सीजन 2021 के मैच को लाइव देख सकते है।                                                         Airtel TV App Thop TV में लाइव आईपीएल कैसे देखें – दोस्तों Thop TV आईपीएल देखने के लिए सबसे बेस्ट और शानदार एप्लीकेशन है। इसके 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है। इसका सबसे ज्यादा फायदा यह है की यह आपको 200 चैनल तक आपको फ्री में दिखता है। जिसमे आप स्टार स्पोर्ट्स जैसे चैनल भी देख सकते है जिसमे आईपीएल का लाइव प्रसारण होता है Thop TV में लाइव आईपीएल देखने के लिए आपको कोई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ता है। आप इसे प्ले स्टोर या डायरेक्ट गूगल से भी डाउनलोड कर सकते है। Thop TV में लाइव आईपीएल देखने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित इंस्ट्रक्शन को फॉलो किजिये।  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से या नीचे बने download के बटन पर क्लिक करके थोप टीवी अप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये।  2. इसके बाद उसको ओपन करके उसमे अकाउंट बनाइये या लॉगिन कीजिये। 3. अपनी भाषा हिंदी / या Other इंग्लिश सेलेक्ट करें। ( यह आपको 22 अलग अलग भाषा चुनने का ऑप्शन देता है ) 4. इसके बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके स्टार स्पोर्ट्स सर्च करके उसमे आईपीएल मैच देख सकते है बिना किसी ब्रेक के।                                                        Thoptv App Videobuddy में लाइव आईपीएल कैसे देखें – दोस्तों Videobuddy एप्लीकेशन में आन डिमांड शो दिखाए जाते है।  यह काफी कमाल की एप है। इसमें आईपीएल देखने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है बल्कि यह 100% फ्री एप्लीकेशन है। इसके साथ इस एप में मूवी , वेब सीरीज , सांग सुन और डाउनलोड कर सकते है। Videobuddy में लाइव आईपीएल देखने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Videobuddy एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये। और लाइव आईपीएल और अन्य फीचर्स … Read more

Apne Business Ko Google Par Kaise Dale | अपना बिज़नेस गूगल में कैसे डालें Google My Business 2023

दोस्तों क्या आपने हाल ही में कोई बिज़नेस शुरू किया है। Business Google Par Dale. और आप अपने शॉप या ऑफिस में ज्यादा ज्यादा से ग्राहक लाना चाहते है।  तो आपको थोड़ा मेहनत पड़ेगा।  दोस्तों कोई भी बिज़नेस हो अगर आप शुरू करेंगे तो उसमे परिश्रम करना ही पड़ेगा तभी आप सफल होने की उम्मीद कर सकते है।  दोस्तों आज कल आप जानते है की बिज़नेस को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का क्या महत्व है. लोग किसी भी चीज़ के बारे में जानना हो तो घर से बाद में निकलते है।  Google पर पहले सर्च करते है।  ताकि उन्हें उस चीज़ के बारे में पूरी जानकारी हो जाय ताकि वह उसके प्रयोग और सभी प्रकार की जानकारी ले सके. अगर आप कोई सर्विस प्रोवाइडर है जैसे ( रिपेयर सर्विस , लॉण्ड्री सर्विस ) और अन्य जरुरी सेवा प्रदाता है। तब आप उसे बढ़ाने के लिए अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लिस्टिंग और गूगल मैप में अपडेट करके अधिक से अधिक ग्राहक और रेटिंग उत्पन्न कर सकते है। अपना बिज़नेस गूगल में कैसे डालें? अपने बिज़नेस को गूगल में कैसे सबमिट करें? अपने बिज़नेस को गूगल सर्च इंजन में कैसे लाये? क्या है Online Business Listing? दोस्तों आइये पहले जानते है की ऑनलाइन लिस्टिंग क्या होती है।  दोस्तों जब हम कोई बिज़नेस स्टार्ट करते है। तो सबसे पहले हम अपने जिलाधिकारी या कलेक्टर से परमिशन लेते है। यानि इसके जरिये हम गवर्मेंट को बताते है की हमने यह बिज़नेस शुरू किया है।  तो उसी तरह उसके अपने बिज़नेस को ऑनलाइन जैसे (गूगल अथवा अन्य साइट पर दिखाने के लिए ) बारे में गूगल में अथवा अन्य वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करके उसको यह बताते है कि हमने यह बिज़नेस शुरू किया है।  तब गूगल हमारे बिज़नेस को ग्राहक की जरुरत के हिसाब से सर्च इंजन में प्रस्तुत करता है। उदाहरण के लिए नीचे दी गयी इमेज का अवलोकन करें। और साथ ही जहाँ आपकी शॉप या ऑफिस होगी वहां का लोकेशन अपडेट करके आप अपनी ऑफिस या शॉप की लोकेशन गूगल मैप में दिखा सकते है।  इससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपकी ऑफिस या शॉप पर विजिट करेंगे जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट होगा।   Top Best 10 Free Software For PC in 2022  How To Get Online Loan in 2022 Google My Business को Verify करने के 4 Best आसान तरीके 2022 में   क्या इसके लिए पैसा देना होगा ?                                                 दोस्तों अब हमारे मन में सबसे बड़ा सवाल यह आता है की गूगल इतनी सारी सुविधाएं दे रहा है तो क्या वो इसके लिए कोई पैसा लेता है और लेता भी है तो कितना लेता होगा? तो दोस्तों आप जान लीजिये की गूगल आपसे इसके लिए कोई पैसा नहीं लेता हैं। यानि आपको इसके लिए कोई भी किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना है। यह बिलकुल फ्री ऑफ़ कॉस्ट हैं। Google और किस किस वेबसाइट अथवा Search Engine में Listing कर सकते है? दोस्तों वैसे तो विश्व में तक़रीबन 206 सर्च इंजन है।  जिसमे गूगल नंबर वन पर है।  यानि आप गूगल में लिस्टिंग कर देते है आपकी लिस्टिंग सभी सर्च इंजन में दिखने की सम्भवना रहती है।  इसके अलावा आप ( फेसबुक , टविटर , इंस्टाग्राम ) आदि पर अपना ऑफिस के नाम से पेज बनाकर लिस्टिंग कर सकते हैं। Google में Listing करने के लिए किस किस चीज़ की आवश्यकता होती है?  क्या कोई डॉक्यूमेंट भी लगेगा? दोस्तों हमारे मन एक सवाल यह भी आता है की गूगल में लिस्टिंग करने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होगी। क्या कोई कागजात भी लगेगा। तो दोस्तों आपको गूगल आपसे लिस्टिंग के लिए किसी भी प्रकार का कोई कागज या कोई आईडी कार्ड की मांग नहीं करता है।  वह आपके एड्रेस को अपने पोस्टकार्ड के जरिये खुद ही वेरीफाई करता है।  वह आपके रजिस्टर्ड किये एड्रेस ओर एक पोस्ट कार्ड डाक के द्वारा भेजता है।  जिसमे पांच नंबर की OTP होती है।  जिसे आप अपने बिज़नेस अकाउंट में डालकर अपना एड्रेस वेरीफाई कर सकते हैं। इसके आपकी लिस्टिंग सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड हो जाएगी। Google My Business को Verify करने के 4 Best आसान तरीके 2022 में | How To Verify Google My Business in 2022 Google में आपकी Listing कैसे करें? दोस्तों आशा करता हूँ आपका सारा डाउट क्लियर हो गया होगा अब मैं आपको बताऊंगा की आप अपने बिज़नेस की लिस्टिंग गूगल में कैसे करेंगे? सबसे पहले आप  Google My Business  पर क्लिक कर दीजिये। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी।  क्योकि आपका पहले आपका कोई अकाउंट नहीं है इसलिए आप पहली नयी बार लिस्टिंग करेंगे। तो आप Manage Now पर कर दीजिये अब आपके सामने नयी विंडो खुलेगी जहाँ आपसे आपकी ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करने को कहा जायेगा। वहां आप अपना जीमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लीजिये। लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगा। क्योकि आप पहली बार लिस्टिंग कर रहे है इसलिए आप Add your Business to Google पर क्लिक दीजिये। अब आपके सामने एक नयी विंडो खुलेगी उसमे आपसे आपके बिज़नेस का नाम पूछा जाएगा। उसमे आप  का नाम डाल ( जो भी आपकी शॉप इस ऑफिस का नाम हो ) उसे डाल दीजिये। और Next बटन पर क्लिक कर दीजिये  ( उदाहरण के लिए इमेज देखिये ) Business Google Par Dale अगले विंडो में आपसे आपकी बिज़नेस की केटेगरी पूछी जाएगी तो आप अपनी बिज़नेस की केटेगरी डाल दीजिये। ( जैसे Television Repair ) और Next कर दीजिये ( उदाहरण के लिए इमेज देखिये ) अगले विंडो मे आपसे पूछा जायेगा की क्या ( क्या आप कोई ऐसा स्थान जोड़ना चाहते हैं जिसे ग्राहक स्टोर या कार्यालय की तरह देख सकते हैं? ) तो यदि आप चाहते  है की कस्टमर आपके ऑफिस या शॉप पर भी आये तो Yes कर दे अन्यथा No कर दीजिये। Next कर दीजिये  ( उदाहरण के लिए इमेज देखिये ) How To Earn Money Online in Hindi | घर बैठे पैसा कैसे कमाए? ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?, घर बैठे डेली कमाए Rs.500 से Rs.2000 | अब अगला पेज ओपन … Read more

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye : Affiliate Marketing क्या होता हैं?

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

जी हाँ दोस्तों आज मैं बात करने वाला हूँ इंडिया की टॉप टॉप 6 Affiliate Marketing प्रोवाइडर कम्पनीज़ जो आपको देती हैं घर बैठे Affiliate Marketing से अच्छा पैसा कमाने का मौका। दोस्तों Affiliate Marketing वह प्लेटफॉर्म जहाँ आप जुड़कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। और सबसे बड़ी बात यह दोस्तों की आपको यहाँ पर कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत भी नहीं हैं बस आप फ्री में ही जुड़ सकते हैं। और इसपर ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से काम कर सकते हैं। तो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा Affiliate Marketing होता हैं? Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye , और वो कौन सी बेस्ट कम्पनीज़ हैं जो देती हैं आपको बेस्ट कमीशन। तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं। Affiliate Marketing kya hai Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye : Affiliate Marketing क्या होता हैं?   नमस्कार दोस्तों मैं हु सूरज पांडेय और आप देख रहें हैं SKP Technical आपका बहुत बहुत स्वागत हैं हमारे पेज पर। जहाँ पर आपको मिलता है हर प्रॉब्लम का बेस्ट सोल्युशन। तो दोस्तों आज हम एफ्लीट मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं।  Affiliate Marketing Progrem क्या होता हैं ? दोस्तों सबसे पहले हम यह जानेंगे की Affiliate Marketing क्या होती हैं। दोस्तों Affiliate Marketing वह प्रोग्राम होता हैं जिसमे बड़ी बड़ी अपने प्रोडक्ट सेल करने के लिए लोगो से जुडते हैं।  इस प्रोग्राम के जरिये कंपनीस आपको अपना प्रोडक्ट सेल करने के लिए देती हैं जब आप उन प्रोडक्ट को सेल करते हैं तब वह आपको उस पर कुछ परसेंट कमीशन देती हैं यह कमीशन उस प्रोडक्ट की वैल्यू पर आधारित होता हैं। (जैसे आप एक हजार का फ़ोन सेल करते हैं। और उसपर दस प्रतिशत का कमीशन हैं तो आपको सौ रुपये मिलेंगे।) सभी प्रोडक्ट की अलग अलग वैल्यू होती हैं। और सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग कमीशन होता हैं. Affiliate Marketing kya hai कौन कौन सी कंपनी Affiliate Marketing Program’s कंपनी हैं? दोस्तों अब हम टॉप 6 एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम कंपनी के बारे में जानेंगे। नीचे सभी एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम कंपनी के नाम, उनकी कार्यप्रणाली , पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताई गयी हैं।  1. Amazon Associates – दोस्तों एफ्लीट मार्केटिंग में सबसे पहले नाम आता हैं Amazon का। दोस्तों आपने भी इसका नाम सुना होगा।  यहाँ पर पांच हजार से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर एफ्लीट मार्केटिंग सिस्टम के जरिये कमीशन प्रदान करती हैं। दोस्तों अगर आपके पास यूट्यूब चैनल या कोई ब्लॉग या वेबसाइट हैं तो वह पर आप इनके आकर्षक बैनर भी लगा सकते हैं। जिससे कोई विज़िटर अगर वह से कोई प्रोडक्ट परचेस करता हैं तब आपको इनकम होगी। Amazon एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ने के लिए ज्वाइन नाउ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Affiliate Marketing kya hai Join Now with Amazon   2. Flipkart – दोस्तों फ्लिपकार्ट बहुत ही फेमस और लोगो की बहुत ही पसंदीदा ई कॉमर्स कंपनी हैं। लोग यहाँ से सुई से लेकर हाथी तक की चीज़ें यही से खरीदते हैं। यह भी एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम ऑर्गनाइज करती है। आज फ्लिपकार्ट एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम से लाखों लोग जुड़कर पैसा कमा रहें हैं। यहाँ पर आपको सभी प्रोडक्ट पर हाई लेवल कमीशन दिया है। दोस्तों यहाँ पर भी अगर आपके पास यूट्यूब चैनल या कोई ब्लॉग या वेबसाइट हैं तो वह पर आप इनके द्वारा दिए गए आकर्षक बैनर भी लगा सकते हैं। जिससे कोई विज़िटर अगर वह से कोई प्रोडक्ट परचेस करता हैं तब आपको इनकम होगी। फ्लिपकार्ट एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ने के लिए ज्वाइन नाउ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Join Now with Flipkart 3. Godaddy – दोस्तों Godaddy का नाम तो सुना ही होगा। यह बहुत ही फेमस होस्टिंग और डोमेन प्रोवाइडर कंपनी हैं। जिससे लोग अपना बिज़नेस स्टार्ट करते हैं। आज के ज़माने में हर काम ऑनलाइन हो गया हैं। लोग अपना बिज़नेस ऑनलाइन शिफ्ट कर रहें हैं। दोस्तों आप इनके एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़कर काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं। इसकी एक खासियत यह है की इस सिस्टम आपको अपने एफ्लीट प्रोडक्ट को डिलीवर होने का वेट नहीं करना पड़ता हैं। जैसे ही कोई आपके द्वारा दिए गए एफ्लीट लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता हैं वैसे ही आपका कमीशन आपके डैशबोर्ड में दिख जायेगा। दोस्तों अगर आपका यूट्यूब चैनल या कोई ब्लॉग या वेबसाइट जो टेक्निकल से जुड़ा हो तो वहां पर आप इनका बैनर जरूर लगाए। जिससे आपके विज़िटर वह से आपके एफ्लीट प्रोडक्ट को परचेस करे तो आपको इनकम हो। Godaddy एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ने के लिए ज्वाइन नाउ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Join Now with Godaddy 4. Snapdeal – दोस्तों अगर आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक रहता हैं तो आप Snapdeal एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़कर काफी अच्छा कमिशन कमा सकते हैं। यह अपने सभी प्रोडक्ट पर काफी ज्यादा परसेंट कमीशन देता हैं। इसके बैनर आप वेबसाइट पर लगा सकते हैं और दिए गए लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करके इनकम कर सकते हैं। स्नैपडील पर लगभग सभी प्रोडक्ट्स पर एफ्लीट कमीशन मिलता हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप उनका कमीशन चार्ट देख सकते हैं। Snapdeal एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ने के लिए ज्वाइन नाउ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Join Now with Snapdeal 5. Jabong – दोस्तों जबोंग सबसे अलग कंपनी हैं। फ्रेंड्स आप जानते हैं की आजकल हर कोई कपडे का शौकीन होता हैं। इस पर कपडे और शूस और अन्य प्रोडक्ट्स मिलते है। दोस्तों आप जबोंग के जबोंग एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़कर अच्छी इनकम कर सकते हैं। इसके बैनर को वेबसाइट पर लगा सकते हैं।  और लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। आप तो जानते ही है की कपडे हर किसी की जरुरत होती है। अगर आप किसी के लिए या साथ ही आप खुद के लिए भी लेते हैं तो भी आपको इनकम होगी। यह कंपनी आपको पांच से दस परसेंट तक कमीशन तक कमीशन देती हैं। Jabong एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ने के लिए ज्वाइन नाउ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Join Now with Jabong 6. Make My Trip – दोस्तों यह एक पॉपुलर और सबसे एफ्लीट मार्केटिंग प्रोग्राम हैं। अगर आप टिकट बुकिंग ,होटल ,फ्लाइट टिकट , रिचार्ज , DTH रिचार्ज आदि … Read more

Pay On Delivery Not Available On Amazon in Hindi 2023 | Cash on delivery का ऑप्शन कैसे चालू करें

दोस्तों ऑनलाइन शॉपिंग तो आप सभी लोग करते होंगे। और जब से लॉक डाउन लगा है तब से सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग पर डिपेंड होकर रह गए है। लेकिन फ्रेंड्स अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अक्सर बहुत सारी समस्या आती है। उनमे से एक समस्या है Cash on delivery न मिलना। दोस्तों अक्सर लोग जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है तब अपने सामान को Cash on delivery मंगवाना पसंद करते है। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है जब उन्हें Cash on delivery का ऑप्शन मिलता ही नहीं। Cash on delivery का ऑप्शन कैसे चालू करें खासकर सबसे ज्यादा दिक्कत उन्हें आती है जिनके पास ऑनलाइन पेमंट करने का कोई ऑप्शन नहीं होता है। तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आया हु और आशा करूँगा की मेरे बताये हुए स्टेप को फॉलो करने के बाद आपको 99% Cash on delivery का ऑप्शन मिलेगा। तो चलिए जान लेते है पूरा समाधान क्या है। Pay On Delivery Not Available On Amazon in Hindi   Cash on Delivery का ऑप्शन कैसे चालू करें दोस्तों Cash on delivery का ऑप्शन न मिलने की समस्या ज्यादातर Amazon में आती है। और फ्लिपकार्ट में ज्यादातर आर्डर कैंसिल होने की प्रॉब्लम आती है। इसलिए हम अमेज़न और फ्लिपकार्ट दोनों पर Cash on delivery की प्रॉब्लम और उसका Solution बताऊंगा सबसे पहले जान लेते है की आपको Cash on delivery का ऑप्शन क्यों नहीं मिलता है। Flipkart में Cash on Delivery का ऑप्शन कैसे चालू करें | Cash on Delivery Not Available in Flipkart in Hindi Cash on delivery न मिलने का कुछ महत्वपूर्ण कारण  – 1- अच्छा और Genuine एड्रेस सेव न करना – Pay on delivery न मिलने का एक महत्वपूर्ण कारण यह भी है की , जब भी शॉपिंग करते है तब आप एड्रेस सही से सेव नहीं करते है। या आधा अधूरा सेव करते है तब भी आपको Cash on delivery न मिलने की सम्भावना कम हो जाती है क्योकि सही एड्रेस न सेव करना या आधा अधूरा एड्रेस सेव करना , डाउटफुल एड्रेस में चला जाता है। इससे भी आपको Pay on delivery नहीं मिलता है ,इसलिए एड्रेस को अच्छे से सेव करे। Amazon Me Pay on Delivery Kaise Kare 2- ओल्ड या प्रोडक्ट Cancelled अकाउंट प्रयोग करना  कुछ लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते समय काफी ओल्ड या ऐसा अकाउंट प्रयोग करते है जिसमे पहले से उनके बहुत सरे आर्डर कांसेल्लेड हुए रहते है। इसलिए ऐसे अकाउंट का क्रेडिट ख़राब रहता है इसलिए ऐसे अकाउंट में Cash on delivery का ऑप्शन नहीं मिलता है। अब आप सोच रहे होंगे की कंपनी के साथ क्रेडिट कैसे ख़राब होता है। तो मैं आपको बताना चाहूंगा की ,अमेज़न और फ्लिपकार्ट इंडिया की टॉप इ कॉमर्स कंपनी ही जो अपने कस्टमर की एक्टिविटी और व्यव्हार पर नज़र रखती है। इसलिए जब आप किसी अकाउंट से बहुत सारे आर्डर करे और बाद में लेने से इंकार कर दे या आधे रास्ते में कैंसिल कर दे तब कंपनी के साथ आपका क्रेडिट ख़राब होता है। और आपके अकाउंट में Cash on delivery का ऑप्शन ब्लॉक कर देती है , क्योंकि इससे उन्हें लगता है की यह व्यक्ति सिर्फ एक इंवाइल्ड यूजर है। इसे हमारे प्रोडक्ट में कोई रूचि नहीं है। यह सिर्फ कंपनी को परेशान करने के लिए आर्डर करता है बाद में कैंसिल कर देता है। फिर आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन बचता है ,वह इसलिए की ऑनलाइन पैमेंट करने के बाद आर्डर कैंसिल का चांस काम होता है।   3- रजिस्टर पिनकोड पर Cash on delivery का उपलब्ध न होना जैसा की आप जानते है की आजकल कोरोना वायरस की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग जैसे चीजों पर फोकस किया जा रहा है , इसलिए कंपनी ऐसे पिनकोड या ऐसे एड्रेस जो रेड जोन या कन्टेनमेंट एरिया में है। इसलिए पर Cash on delivery का ऑप्शन ब्लॉक किया है। इसकी कन्फर्मेशन के लिए आप पिनकोड और एड्रेस चेंज करके देख सकते है। How To Change Shipping Address on Amazon and Flipkart After Order in Hindi 2022 | Amazon Aur Flipkart Me Address Kaise Change Kare 4- Seller के द्वारा ब्लॉक किया गया  दोस्तों कुछ लोग बोलते है की मेरा एरिया रेड जोन या कन्टेनमेंट एरिया में भी नहीं है। और एड्रेस भी सही से सेव किया हु फिर भी मुझे Cash on delivery का ऑप्शन रहा है। तो दोस्तों यह एक इम्पोर्टेन्ट प्रश्न है – दोस्तों यदि आपने सब कुछ सही से किया है ( Genuine एड्रेस , ग्रीन एरिया , गुड अकाउंट ) फिर भी आपको Cash on delivery का ऑप्शन नहीं मिला तो दोस्तों ऐसा तब होता सेलर की तरफ से ऑप्शन ब्लॉक किया जाता है। जी हाँ दोस्तों जैसा की आप जानते है, की आजकल कोरोना वायरस का दौर चल रहा है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग और बचाव के लिए ऑनलाइन पेमेंट पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। जिससे इस वायरस से आप या डिलीवरी बॉय संक्रमित न हो सके। लेकिन दोस्तों यह सभी प्रोडक्ट पर लागु नहीं होता है। कुछ प्रोडक्ट पर ही रहता है। बाकि पर Cash on delivery है। इसकी कन्फर्मेशन के लिए आप अलग अलग प्रोडक्ट को चेक आउट करके देख सकते है।   तो दोस्तों यह थे वो कारण जिनकी वजह से हमें अक्सर Cash on delivery का ऑप्शन नहीं मिलता है। अब आइये जान लेते है की इसका सलूशन क्या है।    Pay On Delivery Not Available On Amazon in Hindi दोस्तों Cash on delivery की समस्या से बचने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना है। जो आपको नीचे निम्नलिखित रूप में दिए गए है।  1- दोस्तों सबसे पहले आपको एक अच्छा फ्रेश और Genuine अकाउंट का प्रयोग करना है। जिसमे १ से ज्यादा आर्डर कैंसिल न हुए हो। क्योकि यदि किसी अकाउंट में एक से ज्यादा आर्डर कैंसिल हुए हो तो उसमे Cash on delivery का ऑप्शन ब्लॉक कर दिया जाता है। क्योंकि इससे उन्हें लगता है की यह व्यक्ति सिर्फ एक इंवाइल्ड यूजर है। इसे हमारे प्रोडक्ट में कोई रूचि नहीं है। यह सिर्फ कंपनी को परेशान करने के लिए आर्डर करता है बाद में कैंसिल कर देता है। 2- दोस्तों Cash on delivery न मिलने का एक महत्वपूर्ण कारण … Read more

Digital Banking Kya hai in Hindi | अब घर बैठे करें बैंक से लेन देन डायरेक्ट अपने अकाउंट से

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं की डिजिटल बैंकिंग के बारे में। इसे हम कैसे इस्तेमाल करेंगे। यह हमारे लिए क्यों जरूरी है। दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की बदलते ज़माने के साथ साथ हर चीज़ नया नया रूप ले लेती हैं। पहले लोग बैंक में लाइन लगाकर अपना लेन देन व अन्य कार्य करते थे। लेकिन आज घर बैठे ही आधुनिक तकनिकी द्वारा उनका लगभग 90% काम हो जाता हैं। इससे ऊर्जा और समय की बचत होती हैं। आज भी हमारे देश में काफी लोग इन चीज़ से अनजान हैं। और वह उन साधनो का प्रयोग नहीं करते हैं। जिससे उनको छोटे से छोटे काम के लिए भी घंटो लाइन में लगना पड़ता हैं। इससे उनका समय और ऊर्जा बेकार जाती हैं। वह ज्वाइन तो करना चाहते हैं। लेकिन उनके मन में कई तरह का सवाल आता है की कहीं बैंक हैक हो गया तो? अकाउंट से पैसे गायब हो गए तो? अगर मोबाइल चोरी हो गया तो? तो दोस्तों आज हम Digital Banking Kya hai पर बात करेंगे और ( digital banking in hindi ) आपके मन में आये सभी सवालों का जवाब देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं। अब घर बैठे करें बैंक से लेन देन डायरेक्ट अपने अकाउंट से.   नमस्कार दोस्तों मैं हु Suraj Pandey आप देख रहें हैं. My Solution Hindi आज का हमारा टॉपिक है Digital Banking Kya hai, उनका प्रयोग, और उनकी सुरक्षा व्यस्था। तो चलिए शुरू करते हैं।  दोस्तों आज कल आधा इंडिया कैशलेस हो चूका हैं। कैशलेस का मतलब हम कही भी किसी भी दुकान , शॉपिंग मॉल , होटल , आदि जगह पर पैसे का भुगतान करते समय कैश पैसा न देकर डिजिटल पेमेंट अर्थात (G-pay , PhonePay , Bhim , Credit ,Debit Card) आदि का प्रयोग करते हैं। लगभग इंडिया के हर छोटे बड़े शहरों में इसका प्रयोग होने लगा हैं। हर छोटे बड़े दुकानदार के पास पेमेंट Qr कोड लगा रहता हैं। लेकिन आज भी कुछ लोग इसका प्रयोग नहीं करते हैं। उनके मन में अलग अलग तरह के सवाल और दर रहता हैं।  तो आज हम इसी पर बात करके  सवालों का समाधान करके आपको इसके प्रयोग का तरीका बताएँगे। तो चलिए शुरू करते हैं। प्रश्न – क्या है डिजिटल बैंकिंग? Digital Banking Kya hai दोस्तों आजकल पहले लोग पैसे का लेनदेन करने के लिए बैंक में जाते थे। लेकिन आजकल 90% काम घर बैठे Internet Banking , और Debit Credit Card की मदत से घर बैठे कर सकते हैं। सिर्फ यही नहीं आज कल दुकान ,होटल ,लॉज ,शॉपिंग मॉल ,आदि में Qr कोड की मदद से कैशलेस भुगतान (G-pay , PhonePay , Bhim , Credit ,Debit Card) की सहयता से ऑनलाइन हो जाता हैं। सिर्फ यही नहीं किसी भी राज्य व् किसी भी देश विदेश से घर बैठे ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं। प्रश्न – डिजिटल बैंकिंग के क्या क्या फायदे हैं? दोस्तों आइये अब जानते है कि डिजिटल बैंकिंग के प्रयोग के क्या क्या फायदे हैं. दोस्तों डिजिटल बैंकिंग के से तरह तरह के फायदे होते है जो निचे दिए लाइन से गए हैं। 1. आप घर बैठे ऑनलाइन राज्य या अन्य देश विदेश से डिजिटल भुगतान प्राप्त कर सकते है।  2. कही भी किसी भी दुकान , शॉपिंग मॉल , होटल , आदि जगह पर अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं  3. घर बैठे अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।  4. यदि आप कोई दुकानदार हैं तो आप अपने Qr कोड से ग्राहक के द्वारा पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं।  5. आप Internet Banking की मदद से अपने लिए Cheque Book और ATM Card अप्लाई कर सकते हैं। आपको बैंक नहीं जाना पड़ेगा।  प्रश्न –क्या इनका प्रयोग पूरी तरह सुरक्षित है? क्या इन्हे हैक किया जा सकता हैं? दोस्तों यह एक बहुत महत्वपूर्ण सवाल है जो कि हर किसी के मन में होता हैं। की क्या इनका प्रयोग पूरी तरह सुरक्षित है? क्या इन्हे हैक भी किया जा सकता हैं? तो दोस्तों इसका जवाब है की हाँ इसका प्रयोग पूरी तरह सुरक्षित है। और डिजिटल बैंकिंग सिस्टम को हैक कर पाना नामुमकिन हैं। डिजिटल पेमेंट का सिक्योरिटी सिस्टम 4 लेयरनेस होता हैं। जिसको हैक कर पाना नामुमकिन होता हैं। हाँ यदि हम इसके प्रयोग में लापरवाही करें तो हमारे पैसे को नुकसान पहुंच सकता है। हमें हमारे डिजिटल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए हमें कुछ इमपोर्टेन्ट टॉपिक पर ध्यान देना बहुत जरुरी होता हैं। डिजिटल बैंकिंग से जुड़ने से पहले निचे दिए गए कुछ इंस्ट्रक्शंस को ध्यान से पढ़ लीजिये। 1. कभी भी अपने डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपाइरी डेट ,CVV कोड तथा इंटरनेट बैंकिंग से जुडी यूजर आईडी और पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर न करें।  2. बैंक किसी व्यक्ति को कॉल करके कभी भी कोई कॉल करके उनसे उनके अकाउंट से जुडी कोई जानकारी नहीं पूछता हैं। अतः अगर आपको कभी कोइ कॉल आये और कॉल करने वाला आपसे आपके अकाउंट से जुडी जानकारी जैसे (डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपाइरी डेट ,CVV कोड तथा इंटरनेट बैंकिंग से जुडी यूजर आईडी पासवर्ड और OTP ) पूछता हैं। तो आप कुछ न बताये बल्कि अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाएं।  प्रश्न – डिजिटल बैंकिंग से कैसे जुड़े? दोस्तों डॉउट क्लियर होने के बाद अब हम जानेंगे की आप डिजिटल बैंकिंग से कैसे जुड़ सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। दोस्तों सबसे पहले आप अपने अपने फ़ोन में (Google Pay , PhonePay , Bhim ) आदि में से कोई भी एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर में आसानी से मिल जायेंगे। 1.Download Now Bhim App 2.Download Now Google Pay App 3.Download Now PhonePe App इनस्टॉल करने के बाद आप वो एप्लीकेशन ओपन करके उसमें रजिस्ट्रेशन कर लीजिये। अब उसमे आपको अपना बैंक ऐड करना है ( यह सिर्फ एक बार करना होता हैं ) तो अब आप Add Your Bank पर क्लिक कर दीजिये अब अगले पेज पर बहुत सारे बैंक के नाम आ जायेंगे उनमे से आप अपना बैंक सेलेक्ट कर लीजिये।   अब बैंक सेलेक्ट कर लेने के बाद आपसे अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करने को बोला जायेगा। (Note – डिजिटल बैंकिंग से जुड़ने के लिए आपका मोबाइल … Read more

Swift Code क्या है (What is Swift Code in Hindi) और किसी भी Bank का Swift Code कैसे पता करे?

what-is-swift-code-in-hindi

Swift Code क्या है (What is Swift Code in Hindi) और किसी भी Bank का Swift Code कैसे पता करे? किस किस बैंक में स्विफ्ट कोड होता है। और इसका वित्तीय संस्थानों में क्या महत्त्व है? दोस्तों स्विफ्ट कोड का पूरा नाम है Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication. जैसे हमें इंडिया के एक बैंक से किसी दूसरे बैंक में  पैसे ट्रांसफर करने के लिए IFSC कोड यानि इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड की आवश्यकता होती है उसी तरह जब आप देश के बाहर कोई लेन देन करते है तो आपको Swift Code की आवश्यकता होती है.और यह आपको आपका बैंक ही देता है। स्विफ्ट कोड की सुविधा हर बैंक के पास नहीं होती है। यह उन्ही के पास उपलब्ध होती। जिनका इंटरनेशनल लेवल पर लेन देन होता है। What is Swift Code in Hindi वित्तीय संस्थानों में क्या महत्त्व है? – दोस्तों स्विफ्ट कोड वित्तीय संस्थानों व बैंकों में महत्त्व बहुत बड़ा है। लेकिन इसका प्रयोग कभी कभी होता है। जैसे कोई अंतर्राष्ट्रीय लेन देन करना होता है। भारत में इसका प्रयोग ज्यादातर लोग गूगल अद्सेंसे से पेमेंट प्राप्त करने के लिए लेते है। और भारत व् अन्य देशों से होने वाले व्यापारिक व् गैर व्यापारिक लेन देन में भी स्विफ्ट कोड महत्वपूर्ण होता है। इसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है? – किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड बहुत ही आसानी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। स्विफ्ट कोड प्राप्त करने के २ तरीके है. What is Swift Code in Hindi 1. बैंक विजिट 2. ऑनलाइन  1. बैंक विजिट – आप अपने बैंक में कॉल करके या ब्रांच में जाकर ब्रांच मैनेजर से स्विफ्ट कोड की डिमांड कर सकते है। आपके बैंक का मैनेजर आपसे स्विफ्ट कोड को मांगने का कारन पूछ सकता है। आप उसे कारण बताकर स्विफ्ट कोड ले सकते है। 2. Online – दोस्तों आजकल इंटरनेट का जमाना है। हमें लगभग ७५% जानकारी इंटरनेट पर मिल जाती है। इसलिए आप इंटरनेट पर भी अपने बैंक का स्विफ्ट कोड आसानी से प्राप्त कर सकते है। ऑनलाइन अपने बैंक का स्विफ्ट कोड जानने के लिए नीचे Know your swift code के बटन पर क्लिक कीजिये और अपना बैंक , ब्रांच , सिटी , स्टेट सेलेक्ट करके सबमिट कर दीजिये आपके बैंक का स्विफ्ट कोड के साथ साथ समस्त जानकारी आपको दिख जाएगी।                                            Know Your Swift Code                                     उदाहरण के लिए इमेज का अवलोकन करें।    किस किस बैंक में स्विफ्ट कोड होता है? – दोस्तों अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की किस किस बैंक में स्विफ्ट कोड होता है? तो दोस्तों स्विफ्ट कोड सिस्टम की सुविधा भारत के लगभग सभी सरकारी व गैरसरकारी ( प्राइवेट ) बैंकों में है। लेकिन कुछ बैंक ऐसे है जो स्विफ्ट कोड सर्विस प्रोवाइड नहीं करते है। जैसे एयरटेल पेमेंट बैंक, Paytm पेमेंट बैंक इत्यादि। इसका कारण यह है की इन बैंकों का लेन देन और व्यापर सिर्फ भारत तक ही सीमित है। इसके लिए यह Banks अपने ग्राहकों को swift कोड की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाती है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की क्या आपका अकाउंट जिस बैंक में है उन बैंकों में स्विफ्ट कोड की सुविधा है तो दोस्तों निचे कॉलम में कुछ बैंक्स के नाम दिए गए है। जो अपने ग्राहकों को स्विफ्ट कोड सर्विस प्रोवाइड करते है। आप भी नीचे कॉलम में अपना बैंक का नाम चेक कर सकते है   Bank List – Allahabad Bank Ltd. Andhra Bank Ltd. Axis Bank Ltd. Bank of Bahrain and Kuwait Bank of Baroda – Corporate Banking Bank of Baroda – Retail Banking Bank of India Bank of Maharashtra Canara Bank Central Bank of India City Union Bank Corporation Bank Deutsche Bank Development Credit Bank Dhanlaxmi Bank Federal Bank HDFC Bank Ltd. ICICI Bank Ltd. IDBI Bank Indian Bank Indian Overseas Bank IndusInd Bank ING Vysya Bank Jammu and Kashmir Bank Karnataka Bank Ltd Karur Vysya Bank Kotak Bank Laxmi Vilas Bank Oriental Bank of Commerce Punjab National Bank – Corporate Banking Punjab National Bank – Retail Banking Punjab & Sind Bank RBL Bank Ltd. Shamrao Vitthal Co-operative Bank South Indian Bank State Bank of Bikaner & Jaipur State Bank of Hyderabad State Bank of India State Bank of Mysore State Bank of Patiala State Bank of Travancore Syndicate Bank Tamilnad Mercantile Bank Ltd. UCO Bank Union Bank of India United Bank of India Vijaya Bank Yes Bank Ltd   नोट यह सम्पूर्ण बैंकों की लिस्ट नहीं है। यदि आपका बैंक इनमे से नहीं है तो आप अपने बैंक का स्विफ्ट कोड और उसके बारे में इंटरनेट पर सर्च कर सकते है।    स्विफ्ट कोड और IFSC कोड में क्या अंतर होता है – दोस्तों अब आपके मन में सवाल आता होगा की स्विफ्ट कोड और IFSC कोड में क्या अंतर होता है। क्या ये दोनों एक सामान रूप से कार्य करते है या उनसे अलग है। तो दोस्तों आपको बता दें। स्विफ्ट कोड और IFSC कोड में काफी भिन्नता है जो आज आपको जरूर जानना चाहिए                          स्विफ्ट कोड और IFSC कोड में अंतर – 1. IFSC कोड से लेन देन का सीधा सम्बन्ध ग्राहक से होता है जबकि स्विफ्ट कोड से लेन देन का सीधा सम्बन्ध बैंक से होता है न की ग्राहक से। 2. IFSC कोड से लेन देन करने के बाद भुगतान सीधे ग्राहक के खाते में पहुँचता है जबकि स्विफ्ट कोड से लेन देन के बाद भुगतान पहले बैंक के पास आता है बाद में बैंक ग्राहक को सूचित करता है। और प्राप्त हुए भुगतान का कारण पूछता है। ( इसके लिए किसी किसी बैंक में ग्राहकों को कुछ formalities को भी पूरा करना पड़ता है ) ग्राहक द्वारा उचित कारण बताये जाने के बाद बैंक , प्राप्त हुए भुगतान को ग्राहक के बैंक कहते में ट्रांसफर कर देता है। 3. IFSC कोड का प्रयोग भारत में एक बैंक से दूसरे बैंक में लेन देन , … Read more