How To Complete Advertiser Identity Verification in Google Ads (2023) : Google Ads Advertiser Identity Verification कैसे Complete करें?
दोस्तों जब से Google Ads एक नयी पालिसी लाया है। तब से Google ने प्रत्येक व्यक्ति के Google Ads खाते में Advertiser Identity Verification और अनिवार्य कर दिया है। Google ने इसे Individual Account और Business Account दोनों के लिए अनिवार्य बताया है। Google का इस पालिसी के लेन का मकसद Google विज्ञापन के तहत दिखाए उत्पादों एवं सेवाओं की क्वालिटी और उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है। इसके सन्दर्भ में Google Ads का कहना है की Advertiser Identity Verification जरिये वह अपने प्लेटफॉर्म को स्वच्छ और भरोसेमंद बनाना चाहते है। और ऐसा इसलिए भी करना पड़ा क्योकि काफी समय से Google Ads में जाली, भ्रामक, विज्ञापन चलने लगे थे। और Online Google Ads की मदद से जालसाज और धोखेबाज अक्सर लोगो के साथ फ्रॉड करते थे। तो आज हम समझेंगे की Google Ads Advertiser Identity Verification कैसे Complete करें? यानि How To Complete Advertiser Identity Verification in Google Ads. तो चलिए शुरू करते है। Complete Advertiser Identity Verification : +919321164719 Advertiser Verification Google Ads in Hindi Google My Business को Verify करने के 4 Best आसान तरीके 2022 में | How To Verify Google My Business in 2022 Q. Google Ads Advertiser Identity Verification क्यों आता है। इससे क्या क्या फायदे है? दोस्तों Google Ads आपके विज्ञापन की गुणवत्ता को सुनिश्चित करना होता है। और साथ ही वह यह भी सुनिश्चित करता है की जो उत्पाद या सेवा, Google Ads के माध्यम से प्रमोट की जा रही है। वह वास्तव में ग्राहकों को मिल सकती है या नहीं। और साथ ही ग्राहकों को यह पता चले की विज्ञापनदाता, अधिकृत सेवा प्रदाता है या नहीं। और विज्ञापनदाता को Google में Identity Verification कम्पलीट करने का यह फायदा होता है। की विज्ञापनदाता को उसके नाम का एक बैज मिल जाता है। इससे ग्राहकों को पता चल जाता है की यह एक Verified विज्ञापनदाता के द्वारा दिया गया विज्ञापन है। और विज्ञापनदाता, एक अधिकृत सेवा प्रदाता है। आधार कार्ड में अपना नाम, नंबर और पता बदलें सिर्फ पांच मिनट में। How To Update Aadhar Card in Hindi 2022 Q. Google Ads Advertiser Identity Verification के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए होता है? गूगल ने Google Ads में Verification के लिए डाक्यूमेंट्स की एक लिस्ट निर्धारित की है। जो की Individual Account और Business Account के लिए अलग अलग है। 1. Registered अथवा Unregistered Individual Account के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किया गया निम्नलिखित दस्तावेज Google Ads में Advertiser Verification के लिए मान्य है। India Passport Driving License Voter ID PAN Card 2. Business Account के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किया गया निम्नलिखित दस्तावेज Google में Identity Verification के लिए मान्य है। Articles of Association Certificate of Incorporation GST Certificate Memorandum of Association Partnership Deed Registration Certificate Registration of Society Trust Deed VAT Certificate DUNS number Note: Organizations अपनी Corporate Identification Number (CIN) भी प्रदान कर सकते हैं। Apne Business Ko Google Par Kaise Dale | अपना बिज़नेस गूगल में कैसे डालें Google My Business नोट – यदि आप भारत के बहार किसी अन्य देश से Google Ads में Identity Verification करना चाहते है तो आपको वहां की सरकार द्वारा जारी किये गए दस्तावेज ( जो गूगल द्वारा स्वीकार्य हों ) संलग्न करना होगा। अपने देश की Location के हिसाब से गूगल द्वारा स्वीकार्य दस्तावेजों की लिस्ट यहाँ देखें। Q. Google Ads Advertiser Identity Verification कितने चरण ( Step ) में पूरा होता है? Individual Account में Google Ads में Identity Verification दो चरण ( 2 Step ) और Business Account में तीन चरण ( 3 Step ) में पूरा होता है। 1. About your Business 2. Your Identity Verification 3. Business Operations Verification Q. Google Ads Advertiser Identity Verification कैसे Complete करें? 1. सर्वप्रथम अपने Google Ads में Verification के लिए सबसे पहले अपने Google Ads कहते को लॉगिन करें। 2. अब ( About your Business ) ऑप्शन में अपने व्यापर की जानकारी दें। की आप कब और किसके लिए विज्ञापन चलते है। 3. अब दूसरे चरण में ( Your Identity Verification ) में आपको ( यदि Individual Account है तो आपका पैन कार्ड अथवा अन्य स्वीकार्य दस्तावेज और यदि Business Account है तो आपकी कंपनी का पैन कार्ड अथवा अन्य स्वीकार्य दस्तावेज को अपलोड करें। और अपने अधिकृत पते को भरें। 4. अब तीसरे चरण में ( Business Operations Verification ) को कम्पलीट करना होता है। यह एक अत्यंत दीर्घ प्रोसेस रहता है। इसके लिए मैं आपकी मदद के लिए एक वीडियो संलग्न कर रहा हूँ। आप उसे लाइव देखकर अपना Google Ads Business Operations Verification को कम्पलीट करें। आशा करता हूँ दोस्तों आपको यह वीडियो पसंद आया होगा। अगर आपका कोई प्रश्न है तो कमैंट्स में जरूर लिखें। आपको जरूर रिप्लाई मिलेगा। धन्यवाद।