Vaccination Certificate Kaise Download Karen | Vaccine Certificate कैसे डाउनलोड करें? How To Download Vaccine Certificate in Hindi : Web insights

Vaccination Certificate Kaise Download Karen | Vaccine Certificate कैसे डाउनलोड करें? How To Download Vaccine Certificate in Hindi

Vaccination आज के समय में कितना आवश्यक है। यह आप भली भांति जानते ही है। लेकिन जितना आवश्यक Vaccination की दोनों डोज लेना है। उतना ही आवश्यक Vaccination Certificate भी लेना है। क्योंकि अब किसी भी बड़े ऑफिस , जॉब , होटल , ट्रैन , विदेश यात्रा , जैसे महत्वपूर्ण जगहों और आवश्यक कार्यालयों में जाने के लिए आपका Dubble Vaccinated ( वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके ) होना आवश्यक है। जिसका प्रमाण के तौर पर आपके पास भारत सरकार द्वारा जारी किया गया Vaccination Certificate होना आवश्यक है। जो की वैक्सीन लेने के तुरंत बाद आपको मिलता है। यह दो तरीके से आपको मिलता है। एक है ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन। तो दोस्तों आज हम समझेंगे की आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से Vaccination Certificate कैसे डाउनलोड कर सकते है।



नमस्कार दोस्तों मैं आपका दोस्त सूरज पांडेय , MY SOLUTION HINDI के इस ब्लॉग पृष्ठ पर आप सभी का स्वागत करता हूँ। आज का हमारा टॉपिक है, Vaccination Certificate कैसे डाउनलोड करें? तो चलिए शुरू करते है।
दोस्तों अगर आपने Vaccination लगवा लिया है। ( चाहे पहला डोज हो या दूसरा ) लेकिन आपको अभी तक Vaccination Certificate नहीं मिला है। तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप घर बैठे Vaccination Certificate प्राप्त कर सकते है। वह भी बिलकुल फ्री में। इसका दो प्रमुख तरीका है।

1. ऑफलाइन –
2. ऑनलाइन –

1. ऑफलाइन

जब की Vaccination Center पर वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लेते है। तब आपको Vaccination के बाद एक सर्टिफिकेट मिलता है। जिसमे आपकी पूरी डिटेल्स रहती है। लेकिन यह कभी कभी नहीं मिलता है। अगर आपको नहीं मिलता है तो आप मांग भी कर सकते है। अगर ऑफलाइन सर्टिफिकेट नहीं उपलब्ध होता है। तब आपको ऑनलाइन डाउनलोड करने को बोला जाता है।

2. ऑनलाइन

जब की Vaccination Center पर वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लेते है। तब आपको सफल Vaccination के बाद ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी मिलता है। जिसे आप डाउनलोड कर सकते है। Vaccination Certificate को Download करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित Instrucations को फॉलो कीजिये।

Vaccination Certificate Download करने का पहला तरीका

  • सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर से Aarogya Setu एप को डाउनलोड कीजिये।
  • एप को Install करके Open कीजिये , Register पर क्लिक कीजिये , Terms & Conditions पर Agree कीजिये।
  • अपना फोन नंबर डालिये और OTP डालकर वेरीफाई कीजिये।
  • उसके बाद आपके सामने एक नई पेज आएगा। जिसमे आपसे कुछ डिटेल्स ( जैसे – आपका Gender , Full Name , Age , Profession , और अन्य डिटेल्स ) मांगी जाती है। जिसे एक एक करके आप बता सकते है। अगर कुछ न समझ आये तो स्किप कर सकते है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा। जिसमे आपके सामने कुछ ऑप्शन रहेंगे। आपको CoWIN के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद दूसरे नंबर पर Vaccination (Login / Register) पर क्लिक कीजिये।
  • अब आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है। और OTP डालकर वेरीफाई करना है। अब आपके सामने आपकी डिटेल्स आ जाएगी अब आपको सर्टिफिकेट के लोगो पर क्लिक कर देना है। और आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा।

उदाहरण के लिए नीचे दी गयी इमेज का अवलोकन करें।

Vaccination Certificate Download करने का दूसरा तरीका – 

दोस्तों ऑनलाइन Vaccination Certificate Download करने के लिए आप व्हाट्सएप्प की भी हेल्प ले सकते है। ( लेकिन इसके लिए आपका व्हाट्सप्प उसी नंबर पर बना होना आवश्यक है। जिस नंबर को आपने Vaccination Center पर दिया हुआ है। ) अब आप नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो कीजिये।
  • सबसे पहले आप  Mygov Helpdesk  पर क्लिक कीजिये। ( आपके व्हाट्सप्प पर Mygov Helpdesk का चैट खुल जायेगा। )
  • उसपे आप Hello लिखकर मैसेज कीजिये। आपको ऑटो रिप्लाई मिलेगा।
  • आपको Type करना है। (Covid Certificate)
  • उसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा। उस OTP को आपको व्हाट्सप्प पर भेजना है। फिर आपका Registerd Name आ जायेगा। आपको रिप्लाई में   1  टाइप कर देना है।
  • उसके बाद आपको रिप्लाई में आपका Vaccination Certificate आ जायेगा। जो की PDF फाइल में होगा। आप उसे Open करके देख सकते है।

उदाहरण के लिए नीचे दी गयी इमेज का अवलोकन करें।

Vaccination Certificate Download करने का तीसरा तरीका

  • सबसे पहले आप CoWIN की Official वेबसाइट पर अथवा  MYCoWIN  पर क्लिक कीजिये।
  • आपका Registerd मोबाइल नंबर से लॉगिन कीजिये। और OTP डालकर वेरीफाई कर दीजिये।
  • इसके बाद आपको आपका डिटेल्स दिख जायेगा। आप सर्टिफिकेट के लोगो पर क्लिक करके आपका Vaccination Certificate Download कर सकते है।

उदाहरण के लिए नीचे दी गयी इमेज का अवलोकन करें।

आशा करता हूँ दोस्तों , आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है। तो कमैंट्स में लिखिए , हम आपको रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

19 thoughts on “Vaccination Certificate Kaise Download Karen | Vaccine Certificate कैसे डाउनलोड करें? How To Download Vaccine Certificate in Hindi”

  1. Fantastic article! Your perspective on this topic is truly insightful. For those looking to explore this further, I found an excellent resource that complements your points: READ MORE. I’m eager to hear what others think about this!

  2. hey there and thank you for your information – I’ve certainly picked up something new
    from right here. I did however expertise some technical
    issues using this site, since I experienced to
    reload the site a lot of times previous to I could get it to load
    properly. I had been wondering if your web host is OK?

    Not that I’m complaining, but slow loading instances times will very frequently affect your placement in google and could damage your high quality score
    if advertising and marketing with Adwords. Well I am adding this RSS to
    my e-mail and can look out for much more of your respective fascinating content.
    Make sure you update this again soon.. Escape rooms

  3. Spot on with this write-up, I seriously think this site needs much more attention. I’ll probably be returning to read through more, thanks for the advice.

  4. I have to thank you for the efforts you have put in penning this website. I’m hoping to view the same high-grade blog posts by you later on as well. In truth, your creative writing abilities has motivated me to get my own, personal website now 😉

  5. Spot on with this write-up, I seriously think this web site needs far more attention. I’ll probably be returning to read through more, thanks for the advice.

  6. Spot on with this write-up, I truly think this web site needs a great deal more attention. I’ll probably be back again to read through more, thanks for the info.

  7. This is a great tip particularly to those new to the blogosphere. Simple but very precise information… Thank you for sharing this one. A must read article.

  8. This is the right webpage for anybody who hopes to understand this topic. You know a whole lot its almost hard to argue with you (not that I actually will need to…HaHa). You definitely put a new spin on a subject that’s been written about for ages. Wonderful stuff, just excellent.

Leave a Comment