Vaccination Certificate Kaise Download Karen | Vaccine Certificate कैसे डाउनलोड करें? How To Download Vaccine Certificate in Hindi : Web insights

Vaccination Certificate Kaise Download Karen | Vaccine Certificate कैसे डाउनलोड करें? How To Download Vaccine Certificate in Hindi

Vaccination आज के समय में कितना आवश्यक है। यह आप भली भांति जानते ही है। लेकिन जितना आवश्यक Vaccination की दोनों डोज लेना है। उतना ही आवश्यक Vaccination Certificate भी लेना है। क्योंकि अब किसी भी बड़े ऑफिस , जॉब , होटल , ट्रैन , विदेश यात्रा , जैसे महत्वपूर्ण जगहों और आवश्यक कार्यालयों में जाने के लिए आपका Dubble Vaccinated ( वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके ) होना आवश्यक है। जिसका प्रमाण के तौर पर आपके पास भारत सरकार द्वारा जारी किया गया Vaccination Certificate होना आवश्यक है। जो की वैक्सीन लेने के तुरंत बाद आपको मिलता है। यह दो तरीके से आपको मिलता है। एक है ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन। तो दोस्तों आज हम समझेंगे की आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से Vaccination Certificate कैसे डाउनलोड कर सकते है।



नमस्कार दोस्तों मैं आपका दोस्त सूरज पांडेय , MY SOLUTION HINDI के इस ब्लॉग पृष्ठ पर आप सभी का स्वागत करता हूँ। आज का हमारा टॉपिक है, Vaccination Certificate कैसे डाउनलोड करें? तो चलिए शुरू करते है।
दोस्तों अगर आपने Vaccination लगवा लिया है। ( चाहे पहला डोज हो या दूसरा ) लेकिन आपको अभी तक Vaccination Certificate नहीं मिला है। तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप घर बैठे Vaccination Certificate प्राप्त कर सकते है। वह भी बिलकुल फ्री में। इसका दो प्रमुख तरीका है।

1. ऑफलाइन –
2. ऑनलाइन –

1. ऑफलाइन

जब की Vaccination Center पर वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लेते है। तब आपको Vaccination के बाद एक सर्टिफिकेट मिलता है। जिसमे आपकी पूरी डिटेल्स रहती है। लेकिन यह कभी कभी नहीं मिलता है। अगर आपको नहीं मिलता है तो आप मांग भी कर सकते है। अगर ऑफलाइन सर्टिफिकेट नहीं उपलब्ध होता है। तब आपको ऑनलाइन डाउनलोड करने को बोला जाता है।

2. ऑनलाइन

जब की Vaccination Center पर वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लेते है। तब आपको सफल Vaccination के बाद ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी मिलता है। जिसे आप डाउनलोड कर सकते है। Vaccination Certificate को Download करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित Instrucations को फॉलो कीजिये।

Vaccination Certificate Download करने का पहला तरीका

  • सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर से Aarogya Setu एप को डाउनलोड कीजिये।
  • एप को Install करके Open कीजिये , Register पर क्लिक कीजिये , Terms & Conditions पर Agree कीजिये।
  • अपना फोन नंबर डालिये और OTP डालकर वेरीफाई कीजिये।
  • उसके बाद आपके सामने एक नई पेज आएगा। जिसमे आपसे कुछ डिटेल्स ( जैसे – आपका Gender , Full Name , Age , Profession , और अन्य डिटेल्स ) मांगी जाती है। जिसे एक एक करके आप बता सकते है। अगर कुछ न समझ आये तो स्किप कर सकते है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा। जिसमे आपके सामने कुछ ऑप्शन रहेंगे। आपको CoWIN के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद दूसरे नंबर पर Vaccination (Login / Register) पर क्लिक कीजिये।
  • अब आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है। और OTP डालकर वेरीफाई करना है। अब आपके सामने आपकी डिटेल्स आ जाएगी अब आपको सर्टिफिकेट के लोगो पर क्लिक कर देना है। और आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा।

उदाहरण के लिए नीचे दी गयी इमेज का अवलोकन करें।

Vaccination Certificate Download करने का दूसरा तरीका – 

दोस्तों ऑनलाइन Vaccination Certificate Download करने के लिए आप व्हाट्सएप्प की भी हेल्प ले सकते है। ( लेकिन इसके लिए आपका व्हाट्सप्प उसी नंबर पर बना होना आवश्यक है। जिस नंबर को आपने Vaccination Center पर दिया हुआ है। ) अब आप नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो कीजिये।
  • सबसे पहले आप  Mygov Helpdesk  पर क्लिक कीजिये। ( आपके व्हाट्सप्प पर Mygov Helpdesk का चैट खुल जायेगा। )
  • उसपे आप Hello लिखकर मैसेज कीजिये। आपको ऑटो रिप्लाई मिलेगा।
  • आपको Type करना है। (Covid Certificate)
  • उसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा। उस OTP को आपको व्हाट्सप्प पर भेजना है। फिर आपका Registerd Name आ जायेगा। आपको रिप्लाई में   1  टाइप कर देना है।
  • उसके बाद आपको रिप्लाई में आपका Vaccination Certificate आ जायेगा। जो की PDF फाइल में होगा। आप उसे Open करके देख सकते है।

उदाहरण के लिए नीचे दी गयी इमेज का अवलोकन करें।

Vaccination Certificate Download करने का तीसरा तरीका

  • सबसे पहले आप CoWIN की Official वेबसाइट पर अथवा  MYCoWIN  पर क्लिक कीजिये।
  • आपका Registerd मोबाइल नंबर से लॉगिन कीजिये। और OTP डालकर वेरीफाई कर दीजिये।
  • इसके बाद आपको आपका डिटेल्स दिख जायेगा। आप सर्टिफिकेट के लोगो पर क्लिक करके आपका Vaccination Certificate Download कर सकते है।

उदाहरण के लिए नीचे दी गयी इमेज का अवलोकन करें।

आशा करता हूँ दोस्तों , आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है। तो कमैंट्स में लिखिए , हम आपको रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

Leave a Comment