Technical Archives : My Solution Hindi - Online Internet Ki Jankari, Technical, Lifestyle, Job,

Top 10 Important Software for Laptop or Computer in 2023 [Hindi] PC Ke Liye 10 Best Software 2023 Mein

दोस्तों हम जब भी कोई Laptop or Computer लेते है। तब उसमे कुछ प्रायमरी सॉफ्टवेयर ( जैसे – वीडियो प्लेयर , कैमरा ,म्यूजिक प्लेयर आदि ) को छोड़कर अन्य कोई भी जरुरी सॉफ्टवेयर नहीं होता है। अगर बात करें तो लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए जो भी जरुरी सॉफ्टवेयर होते है। वह एक भी नहीं होते है। इसलिए हमें वह सॉफ्टवेयर इंटरनेट से डाउनलोड करने की जरुरत पड़ती है। दोस्तों ज्यादातर Laptop or Computer के 70% जरुरी सॉफ्टवेयर Paid होते है। यानि उनको प्रयोग करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते है। तो ऐसे में लोग यह समझ नहीं पाते है। की वह अपने Laptop or Computer के लिए कौन कौन से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें। कैसे और कहाँ से करें। तो दोस्तों आज हम समझेंगे की PC Ke Liye Best Free Software 2023 Mein कौन सा है। और उसे कहाँ से डाउनलोड करें। Top 10 Important Software for Laptop or Computer in 2023 Hindi, Download important softwares for pc   top-10-important-software-for-laptop-or-computer-in-2021 pc-ke-liye-10-best-software-2021-mein     दोस्तों नमस्कार – मेरा नाम है Suraj Pandey और My Solution Hindi के इस ब्लॉग पृष्ठ पर आपका बहुत बहुत स्वागत है। चलिए आज कुछ नया सीखते है। दोस्तों क्या आपने नया Laptop or Computer लिया है। या अपना पुराना Laptop or Computer को रिसेट किया है। और आपको अब कुछ जरुरी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने की जरुरत है। तो आज आपको हम Top 10 Important Free Software for Laptop or Computer in 2021 के बारे में बताएँगे और उसे डाउनलोड और इनस्टॉल करना सिखाएंगे।   Top 10 Important Free Software for Laptop or Computer in 2023?   1. एंटीवायरस ( Antivirus ) दोस्तों आपके Laptop or Computer में सबसे इम्पोर्टेन्ट सॉफ्टवेयर एंटीवायरस है। जो आपके Laptop or Computer के डाटा और उसे हैकिंग आदि से बांचता है। और कोई अनजान या खतरनाक Malware सॉफ्टवेयर से आपके Laptop or Computer के डाटा को सुरक्षित रखता है। आपको एंटीवायरस के लिए पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है। इसके लिए आप फ्री एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते है। नीचे कुछ अच्छे एंटीवायरस की लिस्ट दी गयी है।  जिसमे से आप किसी एक को डाउनलोड कर सकते है।   2. Google Chrome Browser दोस्तों बात करते है दूसरे जरुरी सॉफ्टवेयर की तो नाम आता है Google Chrome का। यह एक Web Browser इसका आपके Laptop or Computer में होना बहुत जरुरी है। इसमें आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च या डाउनलोड कर सकते है। इंटरनेट बैंकिंग चला सकते है। यह Google एक द्वारा बनाया है। इसे दुनिया का सबसे सुरक्षित Web Browser माना जाता है। आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।                                      Download Chrome     3. MS Office ( Microsoft Office ) दोस्तों डाक्यूमेंट्स बनाना , फोटो बनाना , पोस्टर बनाना , या Resume बनाना हो इन सभी के लिए MS Office की जरुरत पड़ती है। वैसे MS Office एक Paid सॉफ्टवेयर है। लेकिन बहुत से ऐसे सॉफ्टवेयर है जो MS Office के विकल्प है। यानि जो सर्विस के लिए  MS Office पैसा लेता है। वही सर्विस आपको यह सॉफ्टवेयर फ्री में प्रोवाइड करते है। तो आप उन्हें डाउनलोड कर सकते है। 4. VLC Media Player दोस्तों आप सभी वीडियो या ऑडियो तो सुनते ही होंगे। VLC Media Player आपके लैपटॉप में ऑडियो / वीडियो देखने के काम आता है। इसकी सबसे बड़े खासियत यह है की आप किसी भी भाषा में बनी वीडियो या मूवी को इसमें अपनी भाषा में देख सकते है। इसमें किसी भी वीडियो को म्यूजिक की तरह से प्ले सकते है। आप इसमें mp4 , avr. MPEG-4 और किसी भी resulation की वीडियो ऑडियो को प्ले कर सकते है। यह सॉफ्टवेयर 100% फ्री है। नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते है।                             Download VLC Media Player       5. Adobe Reader चाहे किसी भी PDF डाक्यूमेंट्स को पढ़ना हो या Edit करना हो। Adobe Reader हर जगह काम आता है। इसमें आप किसी भी pdf डॉक्युमेंट्स को ओपन कर सकते है। और उसे एडिट कर सकते है। यह फ्री सॉफ्टवेयर है। नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते है।   6. WinRAR दोस्तों अगर आपने कभी कोई सॉफ्टवेयर या इम्पोर्टेन्ट फाइल को इंटरनेट से डाउनलोड किया होगा। तो आपने देखा होगा की डाउनलोड हुई फाइल Zip या Win फाइल होती है। ( Zip या Win फाइल क्या होती है। यह हम आपको अगले आर्टिकल में समझायेंगे ) यानि एक सिक्योर फोल्डर में होती है। उस फाइल को प्रयोग करने से पहले हमें उसे Extract यानि बाहर निकलना पड़ता है। लेकिन किसी Zip या Win फाइल को Extract करने के लिए WinRAR नाम के एक सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है। WinRAR एक फ्री सॉफ्टवेयर है जो की सभी टाइप की फाइल को Extract कर सकता है। WinRAR सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए नीचे Download WinRAR पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। all important software for pc free download                                              Download WinRAR           7. FocusWriter Notepad अगर आपके पास लैपटॉप है। तो कुछ न कुछ लिखने की या नोट करने की जरुरत पड़ती है। इसके लिए लैपटॉप में एक अच्छा सा नोटपैड होना बहुत जरुरी है। दोस्तों FocusWriter  सॉफ्टवेयर है। जहाँ आप अनलिमिटेड वर्ड के कोई भी मैसेज , Essey  आदि लिख सकते है। यह आपको फ्री नोटबुक सर्विस उपलब्ध करवाता है। ( जैसे – अपने ब्लॉग पोस्ट को FocusWriter  सॉफ्टवेयर पर ही लिखता हु। बाद में पोस्ट करता हूँ। ) FocusWriter एक फ्री सॉफ्टवेयर है। जो आपको गूगल पर आसानी से मिल जाता है। आप चाहे तो नीचे Download FocusWriter पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।   8. Photoshop आज के समय में हम सभी को Photoshop या फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है। और यदि आप कोई क्रिएटर , यूटूबर , या ब्लॉगर … Read more

Top 5 Hidden Websites | 5 ऐसी छिपी हुई वेबसाइट, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।

दोस्तों इंटरनेट की दुनिया कितनी बड़ी है। यह शायद बड़े से बड़ा सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी नहीं जनता है। बहुत सी जानकारी, एप, और वेबसाइट्स, ऐसी है। जो इंटरनेट पर फ्री सर्विस उपलब्ध करवाती है। साथ ही आपको मनोरंजन का भरपूर मौका भी उपलब्ध करवाती है। लेकिन आप शायद उनके बारे में नहीं जानते होंगे। तो आज हम आपको Top 5 Hidden Websites यानि 5 ऐसी छिपी हुई वेबसाइट ( जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे ) के बारे में बताएँगे। और आपको इनके फीचर्स भी समझायेंगे।   नमस्कार दोस्तों मैं Suraj Pandey –  My Solution Hindi  के इस ब्लॉग पृष्ठ पर आप सभी का बहुत बहुत स्वागत करता हूँ। चलिए शुरू करते है और आज कुछ नया सीखते है। 1. MyFlixer दोस्तों MyFlixer.com पर आप नेटफ्लिक्स , और अमेज़न प्राइम की तरह फिल्मे , लाइव शो , नयी वेब सीरीज , सीरियल आदि फ्री में देख सकते है। आपको वह कोई भी किसी भी तरह का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन आदि नहीं लेना पड़ता है। बल्कि MyFlixer की सर्विस आपको लाइफटाइम के लिए मिलती है। Website –  2. Old Games Download दोस्तों Old Games Download या वेबसाइट आपको लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए पुराने से पुराना Game फ्री में उपलब्ध करवाती है। यदि किसी कोई भी PC गेम को इस वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई टास्क आदि को पूरा नहीं करना होता है। बस आप अकाउंट बनाकर इस वेबसाइट का आनंद ले सकते है। Website Kaise Banaye in Hindi | Professional Busines, Blog वेबसाइट बनायें 2023 में 3. Music Map आप सब लोग अपनी लाइफ में किसी न किसी कलाकार , एक्टर , या खिलाडी को पसंद करते होंगे। या उनके फैन होंगे। यदि आप किसी कलाकार , एक्टर , या खिलाडी को पसंद करते है। तो Music Map आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लाया है। Music Map वेबसाइट पर जाकर आप अपने पसंदीदा कलाकार , एक्टर , या खिलाडी का नाम लिख दीजिये। यह आपको उनके जैसे सभी कलाकार , एक्टर , या खिलाडीयों के नाम और उनकी डिटेल्स आपको दिखा देगी। तो है न कमाल का फीचर्स। 4. Temp Mail दोस्तों आप सभी को ईमेल आईडी हम सभी के पास होती है। लेकिन कभी कभी हमें किसी जगह पर ईमेल की जरुरत पड़ती है। लेकिन वहां हम अपना ओरिजिनल ईमेल प्रयोग नहीं करना चाहते है। बल्कि हमको एक Temporary ईमेल आईडी की जरुरत पड़ जाती है। ऐसे में Temp Mail आपके लिए सबसे खास व हेल्पफुल साबित होगा। Temp Mail पर आप कही भी ( चाहे Individual हो या Business ) प्रयोग करने के लिए Temporary ईमेल आईडी बना सकते है। और उसे कोई पहचान नहीं सकता है, कि यह असली ईमेल है नकली। और उसे ट्रैक भी नहीं किया जा सकता है। यह सर्विस आपको लाइफटाइम के लिए फ्री मिलती है। आपको कोई चार्ज नहीं पड़ता है। 5. Photopea दोस्तों फोटो की जरुरत हम सभी को पड़ती है। खासकर अगर आप कोई YouTuber या ब्लॉगर है। तो आपको अवश्य ही इसकी जरुरत पड़ेगी। दोस्तों Photopea एक ऐसी वेबसाइट है। जहाँ से आप फ्री में कोई भी फोटो को Edit कर सकते है। बिलकुल फोटोशॉप की तरह। इसमें आपको बस अकाउंट बनाना पड़ता है। और एक दिन में अनलिमिटेड फोटो को Edit कर सकते है। और उनको आकर्षक बना सकते है।   दोस्तों आशा करते है। यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। और आपने आज कुछ नया सीखा होगा , आज आपने क्या सीखा या जरूर बताइयेगा। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमैंट्स में लिखिए। आपको रिप्लाई मिलेगा। धन्यवाद।

LED TV में Software Install करने के 3 Best तरीके। How To Install Software in Any LED TV

LED TV में Software Install करने के 3 Best तरीके Introduction  –  दोस्तों आज के समय में Television हर किसी के घर में है। और बात करें Television के जनरेशन की तो लकड़ी के बने बॉक्स में ब्लैक एंड वाइट पिक्चर के साथ शुरुआत होने वाले टेलीविज़न की पीढ़ी दर पीढ़ी विकास होता गया। जो की आज स्मार्ट टीवी , Android टीवी , 4K टीवी , और Ultra 4K टीवी तक पहुँच गया है। दोस्तों टीवी का चाहे बॉक्स हो या स्मार्ट 4K सभी एक पार्ट्स कॉमन और बहुत महत्वपूर्ण होता है। और वह है – टीवी का सॉफ्टवेयर। सॉफ्टवेयर को आप टीवी की आत्मा बोल सकते है। दोस्तों आज LCD और LED टीवी में सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें। या फिर LCD और LED टीवी में Software Install कैसे करें। यह सवाल हर किसी के पास है। तो आज हम सीखेंगे LED TV में Software Install करने के 3 Best तरीके। जिसकी मदद से आप अपने टीवी में नया सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर पाएंगे। और अगर अपडेट आया है। तो अपडेट भी कर पाएंगे। तो चलिए आज का टुटोरिअल शुरू करते है। how-to-install-software-in-led-tv   Old Normal TV को स्मार्ट TV कैसे बनाये Click Here सॉफ्टवेयर क्या है? ( What is software? ) दोस्तों सॉफ्टवेयर एक प्रोग्राम होता है। जो अलग अलग हार्डवेयर सिस्टम के साथ मिलकर काम करता है। जैसे कंप्यूटर में विंडो सॉफ्टवेयर , मोबाइल में जावा सॉफ्टवेयर , और नार्मल या स्मार्ट LED टीवी में भी जावा सॉफ्टवेयर होता है। सॉफ्टवेयर को आप एक उदाहरण की मदद से समझ सकते है। जैसे – हार्डवेयर एक शरीर है। और सॉफ्टवेयर उसकी आत्मा है। सॉफ्टवेयर के बिना हार्डवेयर एक मृत शरीर के सामान है। इसलिए जैसे शरीर में कोई समस्या आने पर हम दवा लेते है। वैसे ही सॉफ्टवेयर में कोई समस्या ( जैसे वायरस , प्रोडक्ट का हैंग होना, स्लो चलना आदि ) आने पर उसका कंपनियां उसका समाधान करके आपको अपडेट भेज देती है। जिसे आपका सिस्टम अपडेट स्वयं कर सकता है। Software Install और Software अपडेट में क्या अंतर है। दोस्तों Software Install और Software अपडेट में कुछ भिन्नताएं ( Differences ) पाएं जाती है। जो नीचे लिस्ट में निम्लिखित है। सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किसी टीवी Manufacture टीवी में किया जाता है। जबकि Software अपडेट हमेशा एक्टिवेट टीवी में आता है। सॉफ्टवेयर इनस्टॉल मैनुअल होता है। इसके लिए दूसरे डिवाइस ( जैसे लैपटॉप या कंप्यूटर , पैन ड्राइव , VGA प्रोग्रामर या VGA एडॉप्टर ) की सहायता से होता है। जबकि सॉफ्टवेयर अपडेट करने में आपकी LED टीवी खुद सक्षम होती है। बस आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है। किसी भी टीवी में दोबारा सॉफ्टवेयर तभी इनस्टॉल किया जाता है। जब पहला सॉफ्टवेयर Corrupt हो जाता है। लेकिन सॉफ्टवेयर अपडेट की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। सॉफ्टवेयर अपडेट क्यों आता है। ( Why a software update comes ) दोस्तों LED टीवी सॉफ्टवेयर अक्सर अक्सर दो कारणों से आता है। जब आपकी टीवी में कोई प्रॉब्लम जैसे – ( जैसे – टीवी में वायरस आ जाना , प्रोडक्ट का हैंग होना, स्लो चलना , जरूर साइबर सुरक्षा आदि ) जैसी कोई समस्या आती है। तब कंपनी आटोमेटिक उस प्रॉब्लम को सॉल्व करके आपके टीवी में अपडेट भेज देती है। जिसे अपडेट कर लेने के बाद टीवी की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है। जब कंपनी कोई नया फीचर लांच करती है। तब भी वह आपकी टीवी में अपडेट भेज देती है। जिसे अपडेट कर लेने के बाद आपकी टीवी में वह फीचर्स आ जाते है। किसी भी टीवी में सॉफ्टवेयर कैसे अपडेट करें। ( How to update software in any TV ) दोस्तों किसी भी स्मार्ट टीवी में सॉफ्टवेयर अपडेट करना बहुत आसान है। फिर आपकी टीवी चाहे जिस भी कंपनी की हो। अपनी टीवी में सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए निम्नलिखित इंस्ट्रक्शन को फॉलो कीजिये। सबसे पहले अपनी LED स्मार्ट टीवी को पावर ( इलेक्ट्रिक बोर्ड ) से कनेक्ट कीजिये। और टीवी का रिमोट लेकर टीवी को ऑन कीजिये। बाद Home बटन Menu सेक्शन में में जाइये। वहां से Setting के ऑप्शन में जाइये। Setting के ऑप्शन में जाने के बाद आपको वहां About का ऑप्शन मिलेगा। उसपर क्लिक कीजिये। अब अगले विंडो में Check Software Update का ऑप्शन मिलेगा। उसपर क्लिक कीजिये। क्लिक करने के बाद ( यदि सॉफ्टवेयर अपडेट आया होगा ) तो वहां Download Software का ऑप्शन आ जायेगा। आपको Download Software के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। और सॉफ्टवेयर के Download होने तक आपको प्रतीक्षा करनी है। 100% डाउनलोड होने के बाद वहां Update Software का ऑप्शन आ जायेगा। आपको Update Software के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपका सॉफ्टवेयर अपडेट होने का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा। जिसमे कुछ समय लग सकता है। जैसे 15 मिनट से आधा घंटा। 100% अपडेट होने के बाद आपकी टीवी आटोमेटिक रीस्टार्ट होकर ऑन हो जाएगी। फिर आप उसे Use कर पाएंगे। उदाहरण के लिए इमेज का अवलोकन करें। किसी भी टीवी में सॉफ्टवेयर कैसे इनस्टॉल करें। ( How to install software in any TV ) दोस्तों आइये अब समझते है की। LED टीवी में सॉफ्टवेयर कैसे इनस्टॉल करें। इसके लिए आपको कुछ टूल्स जैसे ( एक लैपटॉप या कंप्यूटर , पैन ड्राइव , VGA प्रोग्रामर या VGA एडॉप्टर ) आदि की जरुरत पड़ती है। आप जिस टीवी में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना चाहते है। उसका सॉफ्टवेयर ( New Updated Version ) आपके पास। Bin फाइल में होना चाहिए। अगर आपके पास सॉफ्टवेयर नहीं है। तो नीचे दिए Download All Software के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये। और अपने टीवी के Motherboard का नंबर डालकर उसका सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लीजिये। क्योंकि डाउनलोड किया हुआ सॉफ्टवेयर हमेशा। . Zip या Rar फाइल में होता है। और टीवी में इनस्टॉल करने के लिए आपको चाहिए Bin फाइल में। इसलिए सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद ( WinRAR या WinZip ) सॉफ्टवेयर की मदद से Extract कीजिये। और Bin फाइल को कॉपी करके अलग Folder में रख लीजिये।           DOWNLOAD ALL LED LCD TV SOFTWARE उदाहरण के लिए इमेज का अवलोकन करें।   अब आपको चेक करना होगा की आपकी टीवी में सॉफ्टवेयर किस Methud से इनस्टॉल होगा। ( पैन ड्राइव से , VGA प्रोग्रामर से , या फिर VGA … Read more

Old Normal TV Ko Smart TV Kaise Banaye | Old Normal TV को स्मार्ट कैसे बनाये। TV को स्मार्ट बनाये [हिंदी]

Old Normal TV Ko Smart TV Kaise Banaye

TV को स्मार्ट कैसे बनाये। Old Normal TV Ko Smart TV Kaise Banaye। जी हाँ दोस्तों अगर आपके पास कोई ओल्ड मॉडल की LED LCD या प्लाज्मा में कुछ भी है लेकिन आप उसे स्मार्ट टीवी बनाना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है।  आपको मिलेगी पूरी जानकारी की आप अपनी टीवी को कैसे स्मार्ट बना सकते हैं। आपको आपको अपनी टीवी को स्मार्ट बनाने के लिए कुछ चीज़ों को की आवश्यकता होगी उन सबकी पूरी जानकारी आपको यहाँ पर मिलेगी। Old Normal TV Ko Smart TV Kaise Banaye तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं. नमस्कार दोस्तों मैं हूँ सूरज पांडेय आप देख रहें हैं SKP Technical आज हम बात करेंगे  की कैसे आप अपनी नार्मल टीवी को स्मार्ट बनाकर स्मार्ट का आनन्द ले सकते हैं चलिए शुरू करते हैं। प्रश्न – क्या होती है स्मार्ट टीवी ? दोस्तों जैसा की आप जानते है आजकल में बहुत सारी कंपनियों ने मार्किट में स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दी हैं।  जिसमे कई  फैसिलिटी मिलती हैं। जैसे की आप उसमे इंटरनेट चला सकते है मॉउस और कीबोर्ड अटैच कर सकते है। वह एक प्रकार से हाफ कंप्यूटर हो गया हैं। जिसमे आप काफी सारा काम कर सकते हैं. Old TV Ko Smart TV Kaise Banaye  प्रश्न – स्मार्ट टीवी और नार्मल टीवी में क्या अंतर हैं? दोस्तों आज हम जानेंगे कि स्मार्ट टीवी और नार्मल टीवी में क्या अंतर होता है? दोस्तों नार्मल टीवी वह होती है जिसमे आप सिर्फ सेटअप बॉक्स , DTH बॉक्स याप्रश्न पैन ड्राइव ,USB ड्राइव लगाकर चला सकते हैं लेकिन स्मार्ट टीवी में आप सेटअप बॉक्स के साथ पैन ड्राइव , इंटरनेट कनेक्ट करके YouTube , Wifi , चला  सकते हैं , ब्राऊज़िंग कर सकते हैं। प्ले स्टोर से कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं दोस्तों उदाहरण के लिए हम स्मार्ट और नार्मल टीवी की तुलना पुराने ज़माने के मोबाइल से करते हैं जैसे पहले के ज़माने में Nokia , Samsung और अन्य कंपनियों ने कीबोर्ड फ़ोन लॉन्च किया था बाद में कलर फूल फ़ोन लॉन्च किया।  फिर हार्ड टच फ़ोन लॉन्च लिए और अब मार्किट एंड्राइड जैसे फ़ोन आ गए हैं। जो की हाफ कम्पुयटर हैं उसी तरह बॉक्स टीवी आती थी पहले ब्लैक एंड व्हाइट। उसके बाद एलसीडी लॉन्च हुई जो थोड़ी कम मोती होती थी। उसके बाद मार्किट में LED ने पैर रखा जो की एलसीडी से काफी सस्ती हुआ करती हैं और पिक्चर क्वालिटी एलसीडी के मुकाबले काफी अच्छी होती हैं। दोस्तों अब आ गयी हैं स्मार्ट LED टीवी जिसमे की बिलकुल स्मार्ट फ़ोन की तरह ही फीचर  तभी। इसलिए कुछ को एंड्राइड टीवी भी कहा जाता है और उसमे कुछ अन्य फैसिलिटी भी दी गयी हैं। जैसे (3D , 4K , Ultra 4K) आदि प्रश्न – नार्मल टीवी को स्मार्ट  बनाने के बाद उसमे एक स्मार्ट टीवी के सभी फंक्शन मिलेंगे क्या? दोस्तों आप सबके मन सवाल होगा की नार्मल टीवी को स्मार्ट बनाने के बाद क्या एक नयी स्मार्ट टीवी जैसा सभी फीचर मिलेंगे या नहीं मिलेंगे। तो दोस्तों आपको बता दें की जब आप अपनी टीवी को स्मार्ट बनाते हैं तब आपको वो सभी फीचर मिलते हैं। जो एक नयी टीवी में मिलते हैं ( जैसे एंड्राइड प्लेस्टोर ) और अन्य फीचर। (नोट – दोस्तों कुछ फीचर ऐसे भी होते हैं जो हर टीवी में सपोर्टेड नहीं होते हैं। जैसे 3D सिस्टम। यह आपकी टीवी में तभी चलेगा जब आपकी टीवी 3D बनायीं होगी।)   प्रश्न – क्या टीवी को स्मार्ट बनाने के लिए उसको खोलना , तोडना या कुछ अल्ट्रेशन करना पड़ेगा? दोस्तों अब यह सवाल आता है की क्या टीवी को स्मार्ट बनाने के लिए उसको खोलना , फिटिंग तोडना या कुछ अल्ट्रेशन करना पड़ेगा। तो दोस्तों आप यह जान लीजिये की आपको टीवी स्मार्ट बनाने के लिए अपनी टीवी में कुछ भी (खोलना तोडना अल्ट्रेशन करना) करने की जरुरत हैं। आप उसके बिना ही उसे स्मार्ट बना सकते हैं। प्रश्न – क्या टीवी को स्मार्ट बनाने से कोई खतरा हैं। या स्मार्ट बनाते समय वह डेड हो सकती हैं? दोस्तों आपको बता दें की टीवी को स्मार्ट बनाने में कोई खतरा नहीं हैं। और उसके डेड होने का तो कोई भी चांस ही नहीं हैं बल्कि आपकी टीवी में एक अलग से फीचर जुड़ जाता है। जिसे आपकी टीवी और अच्छी हो जाती हैं। और कई सारे फीचर के साथ आप टीवी में इंटरनेट ,यूट्यूब जैसी चीज़ों का आनंद ले सकते हैं। प्रश्न – क्या टीवी के स्मार्ट बनने के बाद वो टीवी पहले के रिमोट से चलेगी। या अन्य रिमोट से? दोस्तों यह एक इम्पोर्टेन्ट सवाल आता हैं मन में की (क्या टीवी के स्मार्ट बनने के बाद वो टीवी पहले के रिमोट से चलेगी। या अन्य रिमोट से) दोस्तों आपको बता दें की आपकी टीवी तो आपके रिमोट से ही चलेगी लेकिन आपके टीवी में अलग से जो स्मार्ट का फंक्शन आएगा उसके लिए आपको एक दूसरे रिमोट की जरुरत पड़ेगी। वह रिमोट आपको आपके स्मार्ट फंक्शन के साथ ही मिलेगा। जिससे आपका स्मार्ट फंक्शन ऑपरेट होगा। साथ ही आप चाहेंगे तो आप कंप्यूटर माउस का भी प्रयोग कर सकते हैं। प्रश्न – क्या सभी प्रकार की नार्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बनाया जा सकता हैं? दोस्तों यह भी एक इम्पोर्टेन्ट सवाल आता हैं मन में की क्या सभी प्रकार की टीवी को स्मार्ट बनाया जा सकता हैं। तो दोस्तों आपको बता दें की आप सभी प्रकार की टीवी को स्मार्ट नहीं बना सकते है , सिर्फ उन्ही टीवी को स्मार्ट बना सकते हुई जिसमे (USB पोर्ट और HDMI पोर्ट) दिया गया हो। बॉक्स टीवी या ऐसी टीवी जिसमे USB पोर्ट और HDMI पोर्ट नहीं होगा उसे आप स्मार्ट नहीं बना सकते हैं।   प्रश्न – टीवी को स्मार्ट कैसे बनाये ? दोस्तों सारे डॉउट क्लियर होने के बाद अब हम जानेगे की अपनी नार्मल टीवी स्मार्ट टीवी कैसे बनाये। तो दोस्तों सबसे पहले आपको एक डिवाइस की जरुरत पड़ेगी। (जिसका नाम है Fire TV Stick) इसके साथ एक रिमोट भी रहता हैं। जो आपके टीवी के स्मार्ट फंक्शन को ऑपरेट करेगा। अगर आपके पास यह डिवाइस नहीं हैं तो आप इसे परचेस कर सकते हैं।  आप चाहें तो GET FIRE TV STICK … Read more

Professional Website Kaise Banaye | अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाये बिलकुल Free

Professional Website Kaise Banaye | अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाये बिलकुल फ्री दोस्तों क्या आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते है लेकिन अभी उतना बजट नहीं है की होस्टिंग के लिए पेमेंट कर सके।  तो दोस्तों मैं आज आपके लिए लेकर आया हु ऐसा प्लेटफार्म जहाँ से आपको कोई होस्टिंग खरीदने की जरुरत ही नहीं पड़ती बल्कि आपकी  खुद गूगल होस्ट करेगा। जी हाँ आप बिना कोई खर्च किये बना सकते है एक बेस्ट प्रोफेशनल वेबसाइट। जहा से आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते।  और एक बात दोस्तों यहाँ आपको थीम भी फ्री में मिलेगी और वह प्लेटफॉर्म है ब्लॉगर सहायता से। तो दोस्तों चलिए शुरू करते है।  Professional Website Kaise Banaye | अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाये बिलकुल फ्री, website kaise banaye in hindi   नमस्कार दोस्तों मैं सूरज पांडेय और आप देख रहे सकप टेक्निकल – तो चलिए शुरू करते है।   क्या है ब्लॉगर 2.0? दोस्तों जैसा की आप जानते हैं।  ब्लॉगर गूगल का ही प्रोडक्ट हैं।  यहाँ पर गूगल सभी प्रकार की वेबसाइट और ब्लोग्स को फ्री ऑफ़ कॉस्ट होस्ट करता है। इसके लिए आपको चार्ज नहीं देना पड़ता। था  ( पहले भी और अभी भी ) लेकिन उसी तरह है ब्लॉगर 2.0 दोस्तों यह भी गूगल का ही प्रोडक्ट है।  जहा आप अपने वेबसाइट को फ्री ऑफ़ कॉस्ट होस्ट  करवा सकते है।  लेकिन इसमे ब्लॉगर से कही ज्यादा फीचर दिए गए है।  जिसमे आप थीम भी फ्री मिलती है।  तो दोस्तों आज हम जान लेते है कि हम ब्लॉगर 2.0 पर अपनी वेबसाइट कैसे बनायेंगे। दोस्तों हमें ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए कस्टम डोमेन की आवश्यकता नहीं नहीं पड़ती है।  हाँ लेकिन जब कभी आप अपनी वेबसाइट को गूगल एडसेंस से कनेक्ट करना चाहेंगे तब आपको एक कस्टम डोमेन की आवश्यकता पड़ेगी।   ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए किस किस चीज़ की आवश्यकता पड़ेगी ?  दोस्तों ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए हमें कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ती है जैसे – एक लैपटॉप या एंड्राइड मोबाइल फ़ोन।  अगर लगाना चाहे तो कस्टम डोमेन ( जो की आप Godaddy या Bigrox  की साइट से खरीद सकते है) आदि। Professional Website Kaise Banaye. Website Kaise Banaye in Hindi | Professional Busines, Blog वेबसाइट बनायें 2023 में ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने से हमें क्या फायदा होगा ? दोस्तों ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट बनाने से आपको कई फायदे मिलेंगे जैसे की आपको – होस्टिंग  डोमेन जैसे खर्चो से बच जायेंगे।  और यह गूगल का प्रोडक्ट होने के नाते इसके हैक या सर्वर डाउन होने  खतरा बिलकुल नहीं होता , और आप गूगल एडसेंस से अपनी वेबसाइट लिंक करके इनकम भी कर सकते है। और अन्य कंपनियों के साथ Affiliate Marketing के जरिये उनसे समझौता करके आप उनके प्रोडक्ट Sell करके उनसे भी अनलिमिटेड इनकम कर सकते। ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाये ? दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में कोई एक ब्राउज़र ओपन कर लीजिये मैं आपको सजेस्ट करूँगा की क्रोम ब्राउज़र के लिए।   इस आर्टिकल पर दिए गए Create New Website पर क्लिक करे तो आपके सामने ब्लॉगर वेबसाइट ओपन हो गयी है अब आपको लाल बॉक्स में दिए गए क्रेट नई ब्लॉग पर क्लिक करें अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी।  यहाँ आपसे लॉगिन करने को कहा जायेगा।  अब यहाँ आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना है। और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।   अब नई पेज  खुलेगी जिसमे आपको कोई नाम डालकर अपनी प्रोफाइल डालकर कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा।  आप उसमे कोई भी नाम दाल सकते है। ( उदाहरण के लिए निचे फोटो देखे। ) अब आपको Continue to Blogger पर क्लिक कर देना है. Old Normal TV Ko Smart TV Kaise Banaye | Old Normal TV को स्मार्ट कैसे बनाये। TV को स्मार्ट बनाये [हिंदी] अब अगला पेज ओपन होगा आपका ब्लॉग्गिंग अकाउंट ओपन होगा क्योकि आपका पहले से कोई वेबसाइट नहीं है इसलिए आपसे क्रीट करने को कहा जायेगा आप Create New Blog पर क्लिक कर देंगे  है। अब अगली     में आप अपनी वेबसाइट का नाम और जो वेबसाइट का यूआरएल रखना चाहते है वह भर दीजिये (उदाहरण के लीजिये इमेज देखे )  साथ ही कोई एक थीम सेलेक्ट कर लीजिये। और Create Blog पर क्लिक कर दीजिये नेक्स्ट विंडो में आपसे डोमिन सर्च करने को कहा जाएगा।  अगर आपको गूगल से डोमेन लेना है तो वेबसाइट नाम डालकर सर्च करे अन्यथा कैंसिल कर दें।   अब आपकी वेबसाइट रेडी हो गयी है।  अभी तक हम ब्लॉगर में थे अब हम ब्लॉगर 2.0 में चलेंगे।  आप थोड़ा सा स्क्रॉल डाउन करके नीचे  आएंगे तो आपको वहां पर लाल कलर बॉक्स में बने Try the New Blogger पर क्लिक कर देंगे। आपको ब्लॉगर 2.0 की तरफ Redirect कर दिया जायेगा अब आप देख सकते है इसका इंटरफ़ेस सबसे अलग है और आपके फ़ोन या लैपटॉप में सबसे अलग दिखा  रहा है। अब आप यहाँ अपने मन मुताबिक सेटिंग कर सकते है , अपनी थीम्स को कस्टमाइज़ कर सकते है।  अपनी थीम का बैकग्राउंड चेंज सकते है।  साथ ही कलर भी चेंज कर सकते और लेआउट के ऑप्शन पर जकार सभी प्रकार के डिटेल्स के साथ वेबसाइट को सेटअप कर सकते है। website kaise banaye in hindi             Image-1   Image-2 तो दोस्तों आशा करता हु आपको मैं सही जानकारी दिया हु अगर मन में कोई प्रश्न है. तो आप तुरंत पूछिए कमैंट्स करिये मुझे मेल करिये आपको तुरंत जवाब मिलेगा और ऐसे ही टेक्निकल आर्टिकल्स और वीडियो के लिए निचे सब्सक्राइब के ऑप्शन पर जाकर अपनी ईमेल आईडी डालकर सब्सक्राइब कर लीजिए तै आपको डेली अपडेट होने वाले आर्टिकल की नोटिफिकेशन  मिल सके     –  धन्यवाद  website kaise banaye in hindi  

E Pass Ke Liye Kaise Apply Kare Online | Lockdown में घर बैठे E-Pass के लिए आवेदन करें, सिर्फ 5 मिनट में

E-Pass Apply Online in 5 Minute LOCKDOWN  की वजह से घर में बैठे हैं? और बहुत ही जरूरी काम है और घर से निकलना है लेकिन पास नहीं है जाने के तब क्या करें? नमस्कार दोस्तों मैं हूँ Suraj Pandey और आप देख रहे हैं SKP TECHNICAL दोस्तों आज हम सीखेंगे की घर बैठे अपने लैपटॉप या मोबाइल फोन से किस तरह हम E-Pass के लिए आवेदन कर सकते हैं. वह भी अपने घर मे बैठे हुए. तो चलिए शुरू करते हैं. क्या है E-Pass? दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि वैश्विक महामारी Corona (Covid-19) की वजह से सम्पूर्ण भारत में लॉक डाउन किया गया है यानी सभी प्रकार की गतिविधियों जैसे (ट्रेन, बस मेट्रो, शॉपिंग मॉल, होटल, लाज, शॉप आदि) पर अस्थाई रोक लगा दी गई है. ऐसी स्थिति में कोई भी व्यक्ति बिना वजह के घर से बाहर नहीं निकल सकता है. लेकिन कुछ विशेष लोगों को घर से निकलने की अनुमति है. जैसे (डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, सफाईकर्मी, आवश्यक सेवा प्रदाता, पुलिस, आर्मी) आदि अथवा जिनके पास राज्य व केंद्र की पुलिस विभाग से प्राप्त E-Pass है. सिर्फ उन्हें ही जाने की अनुमति होगी. E Pass Ke Liye Kaise Apply Kare E-Pass के लिए कौन कौन apply कर सकता है? दोस्तों E-Pass हर व्यक्ति के लिए नहीं है वह सिर्फ उनके लिए है जो डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, आवश्यक सेवा प्रदाता, सफाईकर्मी इत्यादि को मिलेगा. लेकिन अगर आपको कहीं बहुत अधिक जरूरी काम से बाहर जाना हैं तब आप भी E-Pass के लिए आवेदन कर सकते हैं. E-Pass के लिए आवेदन करने लिये कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्कता पड़ेगी? दोस्तों E-Pass आवेदन के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्कता होगी जैसे आपको आवश्यक सेवा प्रदाता हैं तो आपको अपनी दुकान या मॉल का लाइसेन्स सर्टिफिकेट (जो कि राज्य सरकार, महानगर पालिका, या केंद्र सरकार) द्वारा जारी किया गया हो, अगर आप मेडिकल (डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ) से संबंधित है तो आपको अपनी वैध ID कार्ड, और मेडिकल सर्टिफिकेट Upload करना होगा. और एक फोटो (मोबाइल फोन से खींच सकते हैं) अपलोड करनी होगी. E-Pass के लिए आवेदन कैसे करें? दोस्तों E-Pass के आवेदन के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं. और पास भी आपको ऑनलाइन ही मिल जाएगा. तो चलिए शुरू करते हैंसबसे पहले आप Apply for E-Pass पर click करे. इसके बाद आपके सामने एक New वेबसाइट ओपन होगी इनवेस्ट इंडिया नाम से. नीचे दिए गए image की तरह उसका इंटरफेस होगा. आपको थोड़ा scroll करके नीचे की तरफ जाएंगे तो आपके सामने इंडिया से सभी states (राज्य) के नाम आ जाएंगे और सभी राज्यों के सामने Apply Now का button होगा कुछ इस प्रकार से. Image No.2 अब आप जिस राज्य के लिए E-Pass चाहते हैं उसके सामने लिखे Apply Here पर क्लिक करें. अब आपको उस राज्य की official website या पुलिस विभाग की official वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा. जैसे कि मैं महाराष्ट्र से हूं. और मुझे मुंबई से नवीं मुंबई तक के लिए पास चाहिए तो मैं अब Apply करूंगा. उस website के open होते ही आपके सामने दो option आयेंगे                            1. Apply for a new pass                                               2. Download Pass  तो अभी तक आपने Apply किया नहीं है तो आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने एक विंडो open होगी. उसमे लिखा होगा कि क्या आप अपने राज्य से बाहर जाना चाहते हैं. तो यदि आप अपने राज्य से बाहर जाना चाहते हैं तो Yes करें अन्यथा No कर दें.  अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा आपको इसे भरना है इसमे आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है जो आपसे पूछी जाएगी (नोट – जिस कॉलम में  * लगा हो उसे भरना जरूरी होता है) अब आप अपनी सारी जानकारी जैसे1.अपना पुलिस स्टेशन सिलेक्ट करें.2 अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, गाड़ी नंबर भरें, और गाड़ी प्रकार (4 व्हीलर or 2 व्हीलर) सिलेक्ट करें. 3. आपको कहा से जाना हैं जिला/राज्य सिलेक्ट करे, जिस राज्य या जिले में जाना है वह सिलेक्ट करें.4. अपना address डालें, आपके साथ और कोई और जाएगा तो कितने लोग हैं यह सिलेक्ट करें5. कब से कब के लिए पास चाहिए वह डेट सिलेक्ट करें.6. क्या आप containment zone में हैं ( यदि हाँ तो Yes अथवा No select करें)7. क्या आप जहां जा रहे हैं वहा से वापस भी आयेंगे (यदि हाँ तो Yes अथवा No select करें) Last में आप अपना फोटो और उपरोक्त बताये गये डॉक्यूमेंट (जो आपके पास मौजूद हो) उसे अपलोड करें. और Submit कर दे. अब आपका Application successfully submit हो चुका है, आपको एक टोकन No. मिलेगा use note करके रख लीजिए. फिर आपके Account का verification होगा अगर आपका application eligible होता है तो आपको तत्काल E-Pass उपलब्ध करा दिया जायेगा अपने E-Pass Application का Status check करें आशा करता हूं दोस्तों आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से पूरी तरह संतुष्ट होंगे. किसी प्रकार की कोई जानकारी या हेल्प चाहिए तो comments या Mail करें आपको तुरंत reply मिलेगा और ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए ईमेल ID से Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi : Copyright Free Image Download Kaise Kare

copyright free image download kaise kare

दोस्तों फोटो ( Images ) उसकी जरूरत हम सभी को हमेशा ही पढ़ती रहती है। फिर चाहे फिर Commercial ( जैसे – YouTube वीडियो में , ब्लॉग / वेबसाइट में या फिर बिज़नेस में ) यूज करना हो या फिर नॉन कमर्शियल ( जैसे – फेसबुक पोस्ट , व्हाट्सप्प स्टेटस ) आदि के लिए प्रयोग करना हो। यदि आप नॉन कमर्शियल प्रयोग के लिए फोटो चाहते है तो आपको कोई भी , कही से भी डाउनलोड की हुई फोटो चलेगी। लेकिन अगर आप Commercial प्रयोग के लिए फोटो ( Image ) चाहते है। तो आज मैं आपको बताऊंगा | Copyright Free Image Download Kaise Kare, Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi Top 5 Best Copyright Free Images Provider Website in Hindi : Copyright Free Image Download Kaise Kare     तो उसके लिए आपको कॉपीराइट फ्री इमेज को लेना होगा। जिससे की भविष्य में आपको कोई परेशानी न आये। क्योकि अगर आप Commercial प्रयोग के लिए ऐसी फोटो का प्रयोग करेंगे जो कॉपीराइट फ्री नहीं है। या गूगल से डाउनलोड की गयी है। या किसी सोशल मीडिया हैंडल से कॉपी करके आपने प्रयोग किया है। तो ऐसे में आपके लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। वह इसलिए क्योंकि जिस इमेज का आप Commercial प्रयोग करेंगे कॉपीराइट फ्री नहीं है। तो उसका असली मालिक ( Author ) आपको कॉपीराइट स्ट्राइक अथवा Plagiarism ( साहित्यिक चोरी ) के आरोप में कम्प्लेन कर सकता है। इसलिए मैं हमेशा आपको सलाह दूंगा की आप हमेशा कॉपीराइट फ्री इमेज का ही प्रयोग करें। कॉपीराइट फ्री फोटो क्या होता है? ( What is copyright free photo ) दोस्तों कॉपीराइट को हम एक उदाहरण से समझ सकते है। जैसे आपने अपनी किसी स्थान विशेष ( जैसे समुद्र , जंगल , कोई पब्लिक प्लेस आदि ) की फोटो अपने कैमरे या मोबाइल से खींचकर रख लिया। अब आप उस फोटो के मालिक है। आप उसका प्रयोग चाहे जहाँ कर कर सकते है। चाहे Commercial या Non Commercial प्रयोग कर सकते है। किन्तु उसका प्रयोग कोई और व्यक्ति तब तक नहीं कर सकता है। जब तक आप उसे अनुमति नहीं दे देते है। यदि वह बिना अनुमति के आपकी उस फोटो का प्रयोग करता है। तब आप उसके विरुद्ध कानूनी करवाई कर सकते है। ( नोट – कॉपीराइट का अधिकार सिर्फ फोटो पर ही नहीं अन्य कंटेंट जैसे – वीडियो , लेख , वेबसाइट , Logo आदि पर भी लागू होता है। )N कॉपीराइट फ्री फोटो कहाँ से डाउनलोड करें ( Where to download copyright free photos ) दोस्तों – अब बात आती है। कॉपीराइट फ्री फोटो कहाँ से डाउनलोड करें? तो आज हम आपको Top 5 ऐसे वेबसाइट के बारें में बताएँगे। जहाँ से आप फ्री में Full HD / 4K और 100% कॉपीराइट फ्री फोटो डाउनलोड कर सकते है। और आप उसका Commercial या Non Commercial दोनों तरह से प्रयोग कर सकते है। और इसमें आपको किसी भी Author को क्रेडिट देने की भी आवश्यकता नहीं है। तो चलिए बिना समय गंवाए हुए शुरू करते है। Top 5 Best Copyright Free Images Provider Free Website 1. PIXABAY दोस्तों कॉपीराइट फ्री फोटो प्रोवाइड करने वाली वेबसाइटों में पहले नंबर पर PIXABAY का नाम आता है। यह 100% Genuine / Original फोटो वह भी HD / 4K Resolution में 100% कॉपीराइट फ्री। मैं अगर स्वयं की बात करू तो अपने YouTube चैनल और ब्लॉग के लिए सभी Photos यही से डाउनलोड करता हूँ। इसमें आपको 2.2 मिलियन से ज्यादा फोटो मिल जाती है। जिनका प्रयोग आप Commercial या Non Commercial दोनों तरह से कर सकते है। इसमें आपको सिर्फ कॉपीराइट फ्री फोटो ही नहीं बल्कि कॉपीराइट फ्री वीडियो फुटेज और म्यूजिक भी मिल जाता है जिसको आप फ्री में डाउनलोड करके प्रयोग कर सकते है। उसमे कोई दिक्कत नहीं आएगी। ( नोट – यहाँ पर आप HD Resolution की फोटो बिना अकाउंट बनाये डाउनलोड कर सकते है। लेकिन 4K Resolution की फोटो डाउनलोड करने के लिए अकाउंट बनाना अनिवार्य है )   Importent -:  दोस्तों आपको यह वेबसाइट भले ही आपको कॉपीराइट फ्री फोटो , वीडियो फुटेज , म्यूजिक उपलब्ध करवाती है। लेकिन इनके कुछ नियम भी है। जिसके पालन की अपेक्षा आपसे की जाती है। जिसका उल्लंघन पर आपके ऊपर कॉपीराइट एक्ट के तहत क़ानूनी करवाई और दंड का प्रावधान है। जिसमे हर्जाना के साथ-साथ कारावास भी हो सकता है। इनके नियम व् शर्तें कुछ इस प्रकार से है।   नियम व् शर्तें – आपको इनकी वेबसाइट से डाउनलोड किये हुए कंटेंट ( फोटो , वीडियो फुटेज , म्यूजिक ) को किसी अन्य प्लेटफार्म ( किसी अन्य फोटो प्रोवाइडर वेबसाइट पर ) पुनर्वितरित ( अपलोड ) या बेंचने की अनुमति नहीं है। पहचानने वाले लोगों को खराब रोशनी में या आक्रामक तरीके से चित्रित न करें।  किसी उत्पाद या सेवा के साथ भ्रामक संबंध बनाने के लिए पहचान योग्य ब्रांडों के साथ छवियों का उपयोग न करें। 2. PIXELS दोस्तों बात करें कॉपीराइट फ्री फोटो प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट के बारें में तो दूसरे नंबर पर PIXELS का नाम आता है। यहाँ आपको 1 मिलियन से ज्यादा कॉपीराइट और Royalty Free Images मिल जाती है। जिसका उपयोग आप Commercial या Non Commercial दोनों तरह से कर सकते है। आप जैसा चाहे , उस तरह से फोटो को एडिट कर सकते है। और जिस प्लेटफॉर्म पर चाहें अपलोड या लगा सकते है। यहाँ भी आपको Author को क्रेडिट देना जरुरी नहीं रहता है। लेकिन यदि आप चाहे तो मानवता या सराहना के लिए इमेज के Author को क्रेडिट दे सकते है।     ( नोट – यहाँ पर भी आप HD Resolution की फोटो बिना अकाउंट बनाये डाउनलोड कर सकते है। लेकिन 4K Resolution की फोटो डाउनलोड करने के लिए अकाउंट बनाना अनिवार्य है )  नियम व् शर्तें – आपको इस वेबसाइट से डाउनलोड की हुई किसी भी फोटो या वीडियो को बेचने का अधिकार नहीं है। जबतक आप उसे संशोधित ( Edit ) नहीं कर देते है। इमेजरी पर लोगों या ब्रांडों द्वारा अपने उत्पाद का समर्थन न करें। अन्य स्टॉक फ़ोटो या वॉलपेपर प्लेटफ़ॉर्म ( किसी अन्य फोटो प्रोवाइडर वेबसाइट पर ) पर फोटो और वीडियो को फिर से वितरित या बेचने का … Read more

Windows 11 में Screenshot लेने का सबसे आसान तरीका। How To Take Screenshot in Windows 11 in 2022 | Snipping Tool Kya Hai?

दोस्तों जैसा की आप सब जानते है। की माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 को ऑफिशियली लांच कर दिया है। जिसे आप आपने कंप्यूटर या लैपटॉप में मौजूद Windows 10 Version को Windows 11 में कन्वर्ट कर सकते है। दोस्तों जब भी कोई नया Version लांच होता है। तो उसमे थोड़े बहुत नए फीचर आते है। और कुछ फीचर को ऑपरेट करने का सिस्टम भी बदल जाता है। इसलिए अपडेट करने के बाद एक ऐसा ही सवाल आता है की, जैसे – Windows 11 Mein Screenshot Kaise Lete Hai. क्योंकि स्क्रीनशॉट का फीचर हमारे लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है। इसलिए आज हम जानेंगे Windows 11 Mein Screenshot Lene Ka Sabse Aasan Tarika और Snipping Tool Kya Hai? How To Take Screenshot in Windows 11 in 2022 इसके बारे में भी हम समझेंगे।   microsoft-windows-11-know-how-to-take-screenshot-in-windows-11-these-tips-and-tricks-help-you windows 11 में screenshot लेने का सबसे आसान तरीका। how-to take screenshot in windows 11 in 2021 नमस्कार दोस्तों मैं हु दोस्तों मैं हु सूरज पांडेय, MY SOLUTION HINDI के इस ब्लॉग पृष्ठ पर आप सभी का स्वागत करता हूँ। आज का हमारा टॉपिक है की लैपटॉप या कंप्यूटर में Windows 11 में स्क्रीनशार्ट कैसे लेते है। तो चलिए शुरू करते है। दोस्तों Windows 11 Mein Screenshot दो तरह से लिया जाता है। एक Half & Selected Area (पुरे स्क्रीन की जगह सिर्फ जरुरत की जगह की Screenshot लेना) और दूसरा तरीका है Full Area ( पुरे स्क्रीन की Screenshot लेना।) दोस्तों दोनों तरीके से Screenshot लेने का तरीका नीचे दिया गया है।   1. Half & Selected Area दोस्तो अगर आपको अपने Windows 11 Mein किसी भी पेज का Screenshot लेना है। लेकिन आपको पुरे पेज की नहीं बल्कि किसी एक हिस्से का Screenshot लेना है। इसके लिए आपको Snipping Tool की हेल्प लेनी होती है। यह Windows 10 में डाउनलोड करना पड़ता था। लेकिन Windows 11 में अपने आप डाउनलोड रहता है। Half & Selected Area का Screenshot लेने के लिए अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में सर्च के आइकॉन पर क्लिक करें और सर्च बार पर क्लिक करेें। और Snipping Tool टाइप करें। और Open पर क्लिक करें। अब Snipping Tool Open हो जायेगा। और और आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में आपके माऊस पॉइंटर पर ऐरो की जगह + का आइकॉन आ जायेगा अब आप स्क्रीन में जिस जगह और जितनी दूरी को टारगेट करके करके Screenshot ले सकते है। Download Snipping Tool उदाहरण के लिए नीचे दी गई इमेज का अवलोकन करें।   Windows 11 Mein Screenshot Lene Ka Sabse Aasan Tarika   2. Full Area Screenshot Full Area Screenshot लेने के लिए अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के Keyboard में Ctrl + PrtSc बटन को एक साथ प्रेस करें। अब आपका लिया हुआ स्क्रीनशॉट तुरंत आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के Pictures नाम के फोल्डर में Save हो जायेगा। आप जाकर चेक कर सकते है। इसके आप Alt + PrtSc बटन को एक साथ प्रेस करके स्क्रीनशोर्ट ले सकते है। और Ctrl + V को को एक साथ प्रेस करके Save कर सकते है। उदाहरण के लिए नीचे दी गई इमेज का अवलोकन करें।     मैं आशा करता हूँ दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। और आपको एक नयी जानकारी मिली होगी। यदि आपका कोई सवाल है। तो कमैंट्स में जरूर बताये। आपको जल्द से जल्द रिप्लाई मिलेगा। धन्यवाद।

How to Close Google Payments Profile for Permanently in 2023 (Hindi) Google Payment Account

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल को कौन नहीं जनता है। आज शायद ही कोई इंटरनेट यूजर होगा जो इंटरनेट चलता है। लेकिन गूगल या उससे जुडी सेवाओं का उपयोग न किया हो। लेकिन कभी कभी टेक्नोलॉजी या गूगल की सेवाएं लोगो के लिए प्रॉब्लम बन जाती है। जैसे – किसी अकाउंट का हैक होना, अकाउंट का सस्पेंडेड हो जाना आदि। ऐसे में गूगल की पालिसी के विपरीत होने के कारन वह उसे अनब्लॉक भी नहीं कर पता है। जिसके कारण यूजर को बहुत ही ज्यादा परेशानी हो जाती है। इसलिए आज हम इसी मुद्दे पर ही बात करने वाले है। की आप गूगल की ऑल सर्विस को परमानेंट कैसे डिलीट किया जाए। (How to Close Google Payments Profile for Permanently in 2023)   दोस्तों गूगल या उसकी सर्विस एकाउंट्स परमानेंटली डिलीट नहीं किया गया तो आप नया एकाउंट्स बना भी नहीं सकते है। इसके लिए यह आवश्यक है की आप नया एकाउंट्स बनाने से पहले यह सुनिश्चित करें की आपने ओल्ड अकाउंट की डिलीट किया है अथवा नहीं। उसके बाद ही नई एकाउंट्स को बनाये तो चलिए शुरू करते हैं। कुछ लोग समझते है की जो सर्विस वह प्रयोग कर रहे है यदि उसे डिलीट कर देते है। या Exit कर देते है हमेशा के लिए। तो उसकी समस्या सॉल्व हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं है। गूगल के पास उसके बाद भी आपका डाटा रहता है। जिससे जरिये वह आपको लाइफटाइम ट्रैक करता रहता है। यदि आप निलंबित होने के बाद दोबारा गूगल पर उसकी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आते है। तो वह आपको पुराने डाटा के जरिये पहचान लेगा। और आपके ऊपर वापस से निलंबन की कार्यवाही कर देगा। Google Payment Account या सर्विस को परमानेंटली कैसे डिलीट करें। दोस्तों गूगल Google Payment Account को हमेशा के लिए डिलीट करने से पहले कुछ जरुरी चीज़ों का ध्यान रखें। Google Payment Account को हमेशा के लिए डिलीट करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की आपके अकाउंट में गूगल की कोई ऐसी सेवा एक्टिव तो नहीं है जिससे आपको कोई लाभ मिलता हो। तो उसे अन्य अकाउंट पर ट्रांसफर कर लें। नहीं तो Google Payment Account के साथ साथ आपकी सर्विस भी डिलीट हो जाएगी।   Google Payment Account को हमेशा के लिए डिलीट करने का आसान तरीका। सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या फ़ोन में क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लें। उसमे उस Gmail आईडी को लॉगिन कर लें। जिसमें आपको Google Payment Account डिलीट करना है। ( मैं आपको रिकमेंड करूँगा की यह काम आप केवल अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर ही करें। ) अब आपको अपना जीमेल ओपन करना है। और लेफ्ट साइड में बने ईमेल आइकॉन पर क्लिक कर देना है। अब आपको Manage your Google Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।   उदाहरण के लिए नीचे दिए गयी फोटो / इमेज का अवलोकन करें। अब आप अपने गूगल अकाउंट में आ गए है। अब आपको आपके स्क्रीन के बांयें तरफ पांच ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से चौथा ऑप्शन Payments & subscriptions का होगा। आपको उसपर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे। आपको पहले ऑप्शन Manage Payment Methud पर आपको क्लिक कर देना है।   उदाहरण के लिए नीचे दिए गयी फोटो / इमेज का अवलोकन करें। अब आपकी स्क्रीन के दाएं तरफ लास्ट में Setting का ऑप्शन मिलेगा। उसपर आपको क्लिक करना है। अब आपके सामने पेमेंट प्रोफाइल की मैं सेटिंग ओपन हो जाएगी। आपको स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे तक आना है। वहां लास्ट में आपको Close payments profile का ऑप्शन मिलेगा। आपको उसपे क्लिक करना है।   उदाहरण के लिए नीचे दिए गयी फोटो / इमेज का अवलोकन करें। अब आपके सामने एक नई विंडो पॉपअप आएगा। जिसमे सुरक्षा कारणों से आपको लॉगिन करने को कहा जायेगा। आपको उसमे अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है। अब आपके सामने Closing your payments profile का एक विंडो पॉपअप आएगा। जिसमे आपको अपना Google Payment Account या सर्विस डिलीट करने का कारण बताने के लिए कहा जायेगा। आप स्वेच्छा से कोई भी विकल्प चुन सकते है। यदि आप चाहे तो Other का विकल्प भी चुन सकते है। ( नोट – विकल्प चुनना अनिवार्य होता है।     अब आपको नीचे Close payments profile के बटन पर क्लिक कर देना है। अब ऐसा करते ही आपकी पेमेंट प्रोफाइल हमेशा के लिए गूगल से डिलीट हो जाएगी। गूगल आपकी पेमेंट प्रोफाइल हमेशा के लिए गूगल से डिलीट होने की सुचना आपको आपके ईमेल आईडी पर भेज देगा। उदाहरण के लिए ऊपर दिए गयी फोटो / इमेज का अवलोकन करें।   नोट – अगर आपको लगता है की आपको आपकी पेमेंट प्रोफाइल हमेशा के लिए गूगल से गलती से डिलीट हुई है। और आप उसे वापस पाना चाहते है। तो Payments profile Close करने के 30 दिनों के भीतर गूगल से संपर्क करके वापस प्राप्त कर सकते है।   दोस्तों आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल है। तो आप नीचे कमैंट्स सेक्शन में लिख सकते है। आपको रिप्लाई जरूर मिलेगा। धन्यवाद।

How To Download Free LED LCD TV New Best Software in 2023 | LCD LED Update Software कैसे डाउनलोड करे?

दोस्तों क्या आप भी अपनी LED LCD या फिर स्मार्ट टीवी में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना चाह रहे है। लेकिन आप सोच रहे है की सॉफ्टवेयर कहाँ से लाया जाय। तो आज के इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की कैसे आप LED LCD या फिर स्मार्ट टीवी या किसी भी मॉडल की टीवी का सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है। वह भी बिलकुल फ्री में। दोस्तों कुछ कंपनी के ब्रांड्स अपने वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट्स के सॉफ्टवेयर को अपलोड रखते है। जिससे जरुरत पड़ने पर उन्हें डाउनलोड किया जा सके। लेकिन सभी के सॉफ्टवेयर आपको वह नहीं मिलते है। इसलिए आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे। की 2022 में LCD LED Update Software कैसे डाउनलोड करे ? LCD LED Update Software कैसे डाउनलोड करे? Download LED TV Software तो चलिए शुरू करते है। How To Download Free LED LCD TV New Software   LED LCD या फिर स्मार्ट टीवी का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने से पहले आपको अपने टीवी के Resolution जरूर चेक कर लेना है। उससे आपको पता लग जायेगा की आपकी टीवी में किस Resulation ( HD / Full HD / 4K ) का डिस्प्ले लगा हुआ है। यह आप अपने टीवी के मॉडल नंबर या डिस्प्ले के मॉडल नंबर से डाटा सीट निकलकर पता कर सकते है। LCD LED Update Software कैसे डाउनलोड करे? सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप/कंप्यूटर अथवा Mobile में Google Chrome Berowser को ओपन कर लेना है। और Soft4LED वेबसाइट को ओपन कर लेना है अथवा यहाँ क्लिक करें। अब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाएगी। आपको ऊपर तीसरे कॉलम ( TV Firmware ) से अपने अपनी Requirement के लिंक ओपन करना है। और यहाँ आपको बहुत LED LCD या फिर स्मार्ट टीवी के बहुत सरे सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने को मिल जायेंगे। आप जिस टाइप का सॉफ्टवेयर / Firmware चाहते है। उसे वहां से डाउनलोड कर सकते है। all led tv software free download नोट : अगर आपको अपनी जरुरत का सॉफ्टवेयर / Firmware नहीं मिल है। तब आप वेबसाइट के लेफ्ट साइड में सर्च के आइकॉन पर क्लिक कीजिये। और वहां पर अपने टीवी के मदरबोर्ड का नंबर सर्च करें। वहां आपको सॉफ्टवेयर मिल जायेगा। उसे डाउनलोड करके एक्सट्रेक्ट करके प्रयोग कर सकते है। दोस्तों आशा है यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है कोई कमैंट्स में जरूर लिखे आपको जवाब जरूर मिलेगा।